10. पर्वत, पठार एवं मैदान
|
1. स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है?
(a) 26%
(b) 30%
(c) 33%
(d) 41%
Ans:- (a)
2. पर्वत की गणना किस श्रेणी के स्थल रूपों में की जाती है?
(a) प्रथम श्रेणी
(b) द्वितीय श्रेणी
(c) तृतीय श्रेणी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
3. पर्वतों पर विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?
(a) 1%
(b) 5%
(c) 9%
(d) 10%
Ans:- (a)
4. पर्वतों की उत्पत्ति से सम्बन्धित रेडियो सक्रियता सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) जॉली
(b) डेली
(c) डाना
(d) रीड
Ans:- (a)
5. पर्वत निर्माणक भूसन्नति सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) जेफ्रीज
(b) होम्स
(c) डेली
(d) कोबर
Ans:- (d)
6. विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना आज से लगभग कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी?
(a) 400
(b) 320
(c) 220
(d) 30
Ans:- (d)
7. नवीनतम पर्वतमाला है-
(a) सतपुड़ा
(b) अप्लेशियन
(c) रॉकीज
(d) यूराल
Ans:- (d)
8. हिमालय पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है?
(a) वलित पर्वत
(b) ज्वालामुखी पर्वत
(c) अवशिष्ट पर्वत
(d) ब्लॉक पर्वत
Ans:- (a)
9. एण्डीज पर्वत उदाहरण है-
(a) अवशिष्ट पर्वत का
(b) वलित पर्वत का
(c) भ्रंशोत्थ पर्वत का
(d) ज्वालामुखी पर्वत का
Ans:- (b)
10. अवशिष्ट पर्वत (Residual Mountain) का उदाहरण नहीं है?
(a) अरावली
(b) अप्लेशियन
(c) फ्यूजीयामा
(d) विन्ध्याचल
Ans:- (c)
11. निम्न में से कौन भ्रंशोत्य पर्वत (Block Mountain) है?
(a) वॉस्जेस
(b) ब्लैक फॉरेस्ट
(c) सियरा नेवादा
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
12. रॉकीज, एण्डीज, एटलस, आल्प्स, हिमालय आदि किस प्रकार के पर्वत हैं?
(a) वलित पर्वत
(b) अवशिष्ट पर्वत
(c) ब्लॉक पर्वत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
13. निम्न में से कौन विश्व के नवीन वलित पर्वत का उदाहरण प्रस्तुत करता है?
(a) अप्लेशियन
(b) अरावली
(c) आल्प्स
(d) यूराल
Ans:- (c)
14. निम्न में से कौन एक वलित पर्वत है?
(a) सह्याद्रि
(b) सतपुड़ा
(c) नीलगिरि
(d) हिमालय
Ans:- (d)
15. हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है?
(a) टेथिस
(b) शिवालिक
(c) इण्डोब्रह्मा
(d) गोदावरी
Ans:- (a)
16. दक्षिणी आल्प्स पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) द० अफ्रीका
(d) इण्डोनेशिया
Ans:- (b)
17. कौन-सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजक के रूप में जाना जाता है?
(a) हिमालय
(b) एण्डीज
(c) रॉकीज
(d) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
Ans:- (c)
18. विश्व में सबसे लंबी पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(a) आल्प्स
(b) रॉकीज
(c) एंडीज
(d) हिमालय
Ans:- (c)
19. ब्लैक हिल, ब्लू हिल तथा ग्रीन हिल नामक पहाड़ियाँ किस देश में स्थित हैं?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) सं० रा० अ०
(d) ब्राजील
Ans:- (c)
20. प्वाइंट पैड्रो अथवा पिंडरूटागाला निम्न में से किस देश का सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) पनामा
(c) श्रीलंका
(d) कम्बोडिया
Ans:- (c)
21. एण्डीज पर्वतमाला की सर्वोच्च चोटी है-
(a) एकांकागुआ
(b) ओजोस डेल सेलाडो
(c) चिम्बोरेजो
(d) हुएला
Ans:- (a)
22. अफ्रीका का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउण्ट किलिमंजारो अवस्थित है-
(a) केन्या में
(b) मलावी में
(c) तंजानिया में
(d) जाम्बिया में
Ans:- (c)
23. उत्तर अमेरिका की सर्वोच्च पर्वत चोटी है-
(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) माउण्ट एकांकागुआ
(c) माउण्ट एल्ब्रुस
(d) माउण्ट मैकिन्ले
Ans:- (d)
24. फ्रांस तथा स्पेन के बीच सीमा बनाने वाला पर्वत है-
(a) अपेनाइन्स
(b) आल्पस
(c) जुरा
(d) पैरिनीज
Ans:- (d)
25. यूरोप में आल्प्स, उत्तरी अमेरिका में रॉकीज तथा दक्षिण अमेरिका में एण्डीज किसका उदाहरण है?
(a) वलित पर्वत
(b) ब्लॉक पर्वत
(c) विच्छेदित पर्वत
(d) ज्वालामुखी पर्वत
Ans:- (a)
26. माउण्ट एवरेस्ट …….. देश में है।
(a) चीन
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) भूटान
Ans:- (c)
27. निम्न में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला विश्व में सबसे बड़ी है?
(a) हिमालय
(b) एण्डीज
(c) काकेशस
(d) अलास्का
Ans:- (b)
28. स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है?
(a) 26%
(b) 30%
(c) 33%
(d) 41%
Ans:- (c)
29. पठारी क्षेत्रों में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?
(a) 5%
(b) 9%
(c) 16%
(d) 26%
Ans:- (b)
30. पठारी क्षेत्रों में निम्न में से कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है?
(a) कोयला
(b) लौह अयस्क
(c) खनिज तेल
(d) मैंगनीज
Ans:- (c)
31. जो पठार चारों ओर से पर्वत मालाओं द्वारा घिरे होते हैं क्या कहलाते हैं?
(a) गिरिपद पठार
(b) तटीय पठार
(c) अन्तरापर्वतीय पठार
(d) वायव्य पठार
Ans:- (c)
32. पर्वतों के पदों (Foothills) अर्थात् किसी पर्वत के सहारे स्थित पठार को कहा जाता है-
(a) अन्तर्पर्वतीय पठार
(b) पर्वतपदीय पठार
(c) महाद्वीपीय पठार
(d) वायव्य पठार
Ans:- (b)
33. निम्नलिखित में से किस पठार को अन्तर्पर्वतीय पठार की श्रेणी में नहीं रखा जाता है?
(a) तिब्बत का पठार
(b) मैक्सिको का पठार
(c) बोलीविया का पठार
(d) छोटानागपुर का पठार
Ans:- (d)
34. अन्तर्पर्वतीय पठार का उदाहरण नहीं है-
(a) तिब्बत का पठार
(b) कोलम्बिया का पठार
(c) पेटागोनिया का पठार
(d) बोलीविया का पठार
Ans:- (c)
35. निम्नलिखित में से कौन एक पर्वतपदीय पठार है?
(a) तिब्बत का पठार
(b) पेटागोनिया का पठार
(c) ब्राजील का पठार
(d) बोलीविया का पठार
Ans:- (b)
36. मेसेटा का पठार निम्न में से किस देश में स्थित है?
(a) मैक्सिको
(b) ब्राजील
(c) स्पेन तथा पुर्तगाल
(d) उत्तर पूर्वी अफ्रीका
Ans:- (c)
37. टेलीग्राफिक पठार निम्न में से कहाँ स्थित है?
(a) उत्तरी प्रशान्त महासागर
(b) दक्षिणी प्रशान्त महासागर
(c) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(d) दक्षिणी हिन्द महासागर
Ans:- (c)
38. विश्व का सर्वाधिक ऊँचा पठार निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) बोलीविया का पठार
(b) कोलम्बिया का पठार
(c) तिब्बत का पठार
(d) कोलोरेडो का पठार
Ans:- (c)
39. पोटवार पठार निम्न में से किस देश में स्थित है?
(a) वियतनाम
(b) म्यान्मार
(c) भूटान
(d) पाकिस्तान
Ans:- (d)
40. लोयस पठार स्थित है-
(a) मलाया में
(b) थाईलैंड में
(c) चीन में
(d) कोरिया में
Ans:- (c)
41. तिब्बत का पठार निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(a) थियानशान तथा काराकोरम के मध्य
(b) थियानशान तथा अल्टाई टांग के मध्य
(c) हिमालय पर्वत तथा काराकोरम के मध्य
(d) हिमालय पर्वत तथा क्युनलून के मध्य
Ans:- (d)
42. लोयस का पठार है-
(a) हिमानीकृत
(b) जलकृत
(c) पवनकृत
(d) नदीकृत
Ans:- (c)
43. निम्नलिखित में से किसे 'विश्व की छत' कहा जाता है?
(a) काराकोरम
(b) क्यूनलून
(c) तियानशान
(d) पामीर
Ans:- (d)
44. तुर्की में अनातोलिया का पठार किन पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है?
(a) पोन्टिक तथा टॉरस
(b) एल्बुर्ज तथा जाग्रस
(c) काकेशस तथा एल्बुर्ज
(d) काकेशस तथा कार्पेथियन
Ans:- (a)
45. राँची का पट पठार निम्नलिखित में से क्या है?
(a) एक पेडीप्लेन
(b) एक उत्थित पेनीप्लेन
(c) एक संरचनात्मक मैदान
(d) पर्वतपदीय पठार
Ans:- (b)
46. बोलीविया के पठार पर निम्न में से किस धातु का सर्वाधिक उत्खनन किया जाता है?
(a) कोयला
(b) लिग्नाइट
(c) टिन
(d) बिटुमिनस
Ans:- (c)
47. स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता है?
(a) 26%
(b) 33%
(c) 41%
(d) 51%
Ans:- (c)
48. मैदान की गणना किस श्रेणी के स्थल रूपों में की जाती है?
(a) प्रथम श्रेणी
(b) द्वितीय श्रेणी
(c) तृतीय श्रेणी
(d) इनमें से किसी में नहीं
Ans:- (b)
49. विश्व में उत्पन्न होने वाली फसलों तथा खाद्य वस्तुओं का लगभग कितना प्रतिशत भाग मैदानों में उपजाया जाता है?
(a) 65%
(b) 70%
(c) 85%
(d) 95%
Ans:- (c)
50. विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत हिस्सा मैदानों में निवास करता है?
(a) 50%
(b) 65%
(c) 71%
(d) 90%
Ans:- (d)
51. निम्नलिखित में से किस स्थल रूप को 'सभ्यता का पालना' कहा जाता है?
(a) पर्वत
(b) पहाड़
(c) पठार
(d) मैदान
Ans:- (d)
52. उत्तरी पश्चिमी चीन का लोयस मैदान किस प्रकार के जमाव से बना है?
(a) लावा के जमाव से
(b) रेत व धूलकणों के जमाव से
(c) कांप मिट्टी के जमाव से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
53. पवन अपरदित मैदान में यत्र-तत्र पाये जाने वाले प्रतिरोधी चट्टानों के अवशेष टीलों को क्या कहा जाता है?
(a) मोनेडनॉक
(b) इन्सेलबर्ग
(c) ह्यूमस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
54. कार्स्ट मैदानों में यत्र-तत्र स्थित अवशिष्ट टीलों को क्या कहा जाता है?
(a) मोनोडनॉक
(b) इन्सेलबर्ग
(c) ह्यूम्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
55. नदी अपरक्षित मैदान अथवा सम्प्राय मैदान (Peneplain) में यत्र-तत्र पाये जाने वाले प्रतिरोधी चट्टानों के अवशेष को कहा जाता है-
(a) मोनेडनॉक
(b) इन्सेलबर्ग
(c) ह्यूम्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
56. सम्प्राय मैदान (Peneplain) का निर्माण किस क्रिया द्वारा होता है?
(a) हिम
(b) पवन
(c) नदी
(d) कार्स्ट
Ans:- (c)
57. पेडीप्लेन (Pediplain) मैदान का निर्माण किस क्रिया द्वारा होता है?
(a) हिम
(b) पवन
(c) नदी
(d) कार्स्ट
Ans:- (b)
58. निम्नलिखित में से किस देश में लोयस के मैदान नहीं पाए जाते हैं?
(a) न्यूजीलैंड
(b) यूक्रेन
(c) अर्जेण्टीना
(d) कम्बोडिया
Ans:- (d)
59. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन-सा जर्मनी में अवस्थित है?
(a) ब्लैक फॉरेस्ट
(b) एटलस
(c) पिरेनीज
(d) एपीनाइन्स
Ans:- (a)
60. पेनाइन (यूरोप) अप्लेशियन (अमेरिका) और अरावली (भारत) उदाहरण हैं-
(a) युवा पर्वत श्रृंखला के
(b) पुरानी पर्वत श्रृंखला के
(c) ब्लॉक पर्वत श्रृंखला के
(d) फोल्ड पर्वत श्रृंखला के
Ans:- (b)
61. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन राइन नदी के किनारे अवस्थित है?
(a) पैरेनीज
(b) एपीनाइन्स
(c) कारपेथियान
(d) ब्लैक फॉरेस्ट
Ans:- (d)
62. पर्वतों के उन प्राकृतिक अंतरालों को क्या कहा जाता है, जो मार्ग बन जाते हैं?
(a) शिखर
(b) टिब्बा
(c) पठार
(d) दर्रा
Ans:- (d)
63. कौन-सा सबसे ऊँचा पर्वत है?
(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) कंचनजंघा
(c) लाहोत्से
(d) मकालू
Ans:- (a)
0 Comments