9. कोशिका विज्ञान


1. 'सेल' (Cell) नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था?

(a) फ्लेमिंग

(b) ल्यूवेनहॉक

(c) रॉबर्ट हुक

(d) ब्राउन

Ans:- (c)


2. कौन-सी रचना जन्तु कोशिका को वनस्पति कोशिका से विभेदित करती है?

(a) राइबोसोम

(b) माइटोकॉण्ड्रिया

(c) सेण्ट्रोमियर

(d) सेण्ट्रिओल

Ans:- (d)


3. कोशिका में राइबोसोम की अनुपस्थिति में कौन-सा कार्य सम्पादित नहीं होगा?

(a) श्वसन

(b) उत्सर्जन

(c) प्रोटीन संश्लेषण

(d) कार्बोहाइड्रेट संश्लेषण

Ans:- (c)


4. यदि माइटोकॉण्ड्रिया काम करना बन्द कर दे तो कोशिका में कौन सा कार्य नहीं होगा?

(a) भोजन का अवकरण

(b) भोजन का ऑक्सीकरण

(c) भोजन का पाचन

(d) भोजन का अवशोषण

Ans:- (b)


5. कोशिका का ऊर्जा गृह (Power house) किसको कहा जाता है?

(a) गॉल्जीकाय

(b) न्यूक्लिओलस

(c) माइटोकॉण्ड्रिया

(d) राइबोसोम

Ans:- (c)


6. निम्नलिखित में कौन सबसे बड़ा कोशिकांग है?

(a) गुणसूत्र

(b) माइटोकॉण्ड्रिया

(c) प्लास्टिङ

(d) गॉल्जीकाय

Ans:- (c)


7. कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण कहां होता है?

(a) गॉल्जीकाय में

(b) राइबोसोम में

(c) माइटोकॉण्ड्रिया में

(d) सेण्ट्रोसोम में

Ans:- (b)


8. पादप कोशिकाओं का सबसे बाहरी आवरण कहलाता है-

(a) कोशिका झिल्ली

(b) कोशिका भित्ति

(c) टोनोप्लास्ट

(d) अंतःप्रद्रव्यी जालिका

Ans:- (b)


9. कोशिका को एक निश्चित रूप प्रदान करती है-

(a) कोशिका झिल्ली

(b) कोशिका भित्ति

(c) केन्द्रिका

(d) गॉल्जीकाय

Ans:- (b)


10. कोशिका द्रव्य में उपस्थित महीनशाखितझिल्लीदार और अनियमित नलिकाओं का घना जाल कहलाता है-

(a) गॉल्जीकाय

(b) माइटोकॉण्ड्रिया

(c) राइबोसोम

(d) अंतःप्रद्रव्यी जालिका

Ans:- (d)


11. प्रोटीन निर्माण का सक्रिय स्थल है-

(a) लाइसोसोम

(b) राइबोसोम

(c) माइटोकॉण्ड्रिया

(d) गॉल्जीकाय

Ans:- (b)


12. कौन-सा कोशिकांग केवल पादप कोशिका में पाया जाता है?

(a) कोशिका भित्ति

(b) लवक

(c) रिक्तिकाएं

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)


13. कोशिकीय श्वसन का सक्रिय स्थल है-

(a) गॉल्जीकाय

(b) माइटोकॉण्ड्रिया

(c) राइबोसोम

(d) लाइसोसोम

Ans:- (b)


14. अवर्णीलवक (Leucoplast) मुख्यतः पाए जाते हैं-

(a) जड़ों की कोशिकाओं में

(b) तनों की कोशिकाओं में

(c) पत्तियों की कोशिकाओं में

(d) फूलों की कोशिकाओं में

Ans:- (a)


15. फूलों और बीजों को विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंग प्रदान करता है-

(a) ल्यूकोप्लास्ट

(b) क्रोमोप्लास्ट

(c) क्लोरोप्लास्ट

(d) टोनोप्लास्ट

Ans:- (b)


16. पत्तियों को हरा रंग प्रदान करता है-

(a) क्रोमोप्लास्ट

(b) क्लोरोप्लास्ट 

(c) ल्यूकोप्लास्ट

(d) टोनोप्लास्ट

Ans:- (b)


17. कोशिका की आत्महत्या की थैली कहलाता है-

(a) लाइसोसोम

(b) राइबोसोम

(c) न्यूक्लिओसोम 

(d) गॉल्जीकाय 

Ans:- (a)


18. लाइसोसोम में पाया जाने वाला वह एन्जाइम जिनमें जीवद्रव्य को घुला देने या नष्ट कर देने की क्षमता होती हैकहलाता है-

(a) सेल सैप

(b) साइटोप्लाज्म

(c) न्यूक्लिओप्लाज्म

(d) हाइड्रोलाइटिक एन्जाइम

Ans:- (d)


19. 80% से अधिक सेल (कोशिका) में पाया जाने वाला पदार्थ है-

(a) प्रोटीन

(b) चर्बी

(c) खनिज

(d) जल

Ans:- (d)


20. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता है?

(a) क्लोरोप्लास्ट

(b) कोशिका भित्ति 

(c) कोशिका कला

(d) केन्द्रक

Ans:- (b)


21. गॉल्जीकाय का प्रमुख कार्य है-

(a) श्वसन

(b) कोशिका विभाजन शुरू करना

(c) पाचक रस उत्पन्न करना

(d) स्रावी

Ans:- (d)


22. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग DNA रखता है?

(a) माइटोकॉण्ड्रिया 

(b) गॉल्जीकाय

(c) लाइसोसोम

(d) सेन्ट्रिओल

Ans:- (d)


23. कौन सा कोशिकांग प्रोटीन संश्लेषण में प्रमुख भूमिका निभाता है?

(a) लाइसोसोम एवं सेन्ट्रोसोम

(b) एण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम एवं राइबोसोम

(c) गॉल्जी उपकरण एवं माइटोकॉण्ड्रिया

(d) लाइसोसोम एवं माइटोकॉण्ड्रिया

Ans:- (b)


24. 'प्रोग्रैम्ड सेल डेथका कोशिकीय एवं आणविक नियंत्रण क्या कहलाता है?

(a) एपोप्टोसिस

(b) एजिंग

(c) डिजेनरेशन

(d) निक्रोसिस

Ans:- (b)


25. कौन-सा अंगक प्रायः जन्तु कोशिका में उपस्थित नहीं होता है?

(a) लवक

(b) गॉल्जीकाय

(c) माइटोकॉण्ड्रिया

(d) अन्तः प्रद्रव्य जालक

Ans:- (a)


26. लाइसोसोम्स कार्य करते हैं-

(a) प्रोटीन संश्लेषण में

(b) प्रोसेसिंग तथा पैकेजिंग में

(c) अन्तःकोशिकीय पाचन में

(d) वसा संश्लेषण में

Ans:- (c)


27. कोशिका भित्ति (Cell wall) होती है-

(a) पारगम्य

(b) अर्द्धपारगम्य

(c) चयनात्मक पारगम्य

(d) अपारगम्य

Ans:- (a)


28. माइटोकॉण्ड्रिया का भीतरी वलन कहलाता है-

(a) क्रिस्टी

(b) ऑक्सीसोम्स

(c) मैट्रिक्स

(d) माइक्रोसोम्स

Ans:- (a)


29. माइटोकॉण्ड्रिया किसमें अनुपस्थित होता है?

(a) यीस्ट

(b) कवक

(c) जीवाणु

(d) हरे शैवाल

Ans:- (c)


30. जीवद्रव्य (Protoplasm) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?

(a) डार्विन

(b) पुरकिंजे

(c) जॉन रे

(d) हैचिंसन

Ans:- (b)


31. 'जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार हैयह किसका कथन है?

(a) हेनरी

(b) लैमार्क

(c) हक्सले

(d) ट्रेविरेनस

Ans:- (c)


32. डी. एन. ए. के द्विहेलिक्स प्रारूप को पहली बार किसने प्रस्तावित किया था?

(a) वाटसन तथा क्रिक ने

(b) फिशर तथा हालडानी ने

(c) लामार्क तथा डार्विन ने

(d) ह्यूगो डी ब्रीज ने 

Ans:- (a)


33. न्यूक्लियस (Nucleus) की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?

(a) ल्यूवेनहॉक

(b) श्वान

(c) हॉफमिस्टर

(d) ब्राउन

Ans:- (d)


34. कोशिका की क्रियात्मक गतिविधियां नियंत्रित होती है

(a) केन्द्रिका द्वारा

(b) माइटोकॉण्ड्रिया द्वारा

(c) जीवद्रव्य द्वारा

(d) केन्द्रक द्वारा

Ans:- (d)


35. गुणसूत्र (Chromosome) शब्द प्रदान किया-

(a) हॉफमिस्टर

(b) वाल्डेयर

(c) सुटन

(d) वैगनर

Ans:- (b)


36. अंतःप्रद्रव्य जालक (E. R.) की खोज की-

(a) सुटन ने

(b) पोर्टर ने

(c) वाटसन ने

(d) राबर्ट्स ने

Ans:- (b)


37. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी की खोज की-

(a) नॉल तथा रस्का ने

(b) श्लाइडेन तथा श्वान ने

(c) फ्लेमिंग तथा ब्राउन ने

(d) वाटसन तथा क्रिक ने

Ans:- (a)


38. वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है?

(a) जीवाणुओं में

(b) हरे शैवालों में

(c) कवकों में

(d) लाइकेनों में

Ans:- (a)


39. सर्वाधिक संख्या (2n) में गुणसूत्र पाये जाते हैं-

(a) गन्ना में

(b) आलू में

(c) मनुष्य में

(d) ओफियोग्लोसस में

Ans:- (d)


40. कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव्य कहलाता है। यह किससे बना होता है?

(a) केवल कोशिकाद्रव्य

(b) कोशिकद्रव्य और केन्द्रकद्रव्य

(c) केवल केन्द्रकद्रव्य

(d) कोशिकाद्रव्यकेन्द्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग

Ans:- (d)


41. कोशिकीय व आण्विक जीव विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित है?

(a) मुम्बई

(b) कोलकाता

(c) बेंगलुरू

(d) हैदराबाद

Ans:- (d)


42. निम्नलिखित में सबसे छोटी कोशिका है-

(a) माइकोप्लाज्मा

(b) अमीबा

(c) श्वेत रक्त कणिका

(d) लाल रक्त कणिका

Ans:- (a)


43. कोशिका के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से सम्बन्धित होते हैं

(b) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं

(c) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है

(d) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएँ विद्यमान हैं

Ans:- (d)


44. निम्नलिखित कोशिका अंगकों में कौन-सा एक अर्द्धपारगम्य है?

(a) कोशिका झिल्ली

(b) प्लाज्मा झिल्ली

(c) कोशिका भित्ति

(d) केन्द्रक

Ans:- (a)


45. निम्नलिखित पोषकों में से कौन-सा एक पौधों की कोशिका भित्ति का एक संरचनात्मक घटक है?

(a) मैंगनीज

(b) पोटैशियम

(c) फॉस्फोरस

(d) कैल्सियम

Ans:- (a)


46. न्यूक्लियस के बाहर DNA कहाँ मिलता है?

(a) गोल्जीकाय

(b) राइबोसोम

(c) माइटोकॉन्ड्रिया

(d) अंतर्द्रव्यी जालिका

Ans:- (c)


47. कोशिका कला वरणात्मकतः पारगम्य होती हैक्योंकि

(a) यह वरणित जैव अणुओं से बनी होती है

(b) यह उच्चतर सांद्रता वाले क्षेत्र से निम्नतर सांद्रता वाले क्षेत्र की ओर कुछ पदार्थों का अभिगमन नहीं होने देती

(c) जैव अणुओं का संचलन केवल विशिष्ट सांद्रता पर होता है

(d) यह कुछ अणुओं के अंदर या बाहर की ओर संचलन को कोशिका में से होने देती हैजबकि अन्य अणुओं के संचलन को रोक दिया जाता है

Ans:- (d)




+-