5. पादप कार्यिकी
|
51. भूमि में अधिक गहराई पर बोए गए बीज प्रायः अंकुरित नहीं होते हैं, क्योंकि-
(a) इन्हें वायु नहीं मिल पाती है
(b) इन्हें नाइट्रोजन नहीं मिलती है
(c) ये महान दबाव के अन्तर्गत होते हैं
(d) इन्हें प्रकाश नहीं मिलता है
Ans:- (a)
52. कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र होता है-
(a) राइबोसोम
(b) माइटोकॉण्ड्रिया
(c) गॉल्जीकाय
(d) केन्द्रक
Ans:- (b)
53. ग्लाइकोलिसिस का अन्तिम उत्पाद होता है-
(a) ग्लूकोज
(b) पायरुविक अम्ल
(c) इथाइल अल्कोहल
(d) CO₂
Ans:- (b)
54. निम्न में से कौन-सा पादप हार्मोन है?
(a) इन्सुलिन
(b) साइटोकाइनिन
(c) इस्ट्रोजन
(d) थायरॉक्सिन
Ans:- (b)
55. 2, 4-D है-
(a) कीटनाशक
(b) विस्फोटक
(c) कवकनाशक
(d) खरपतवारनाशी
Ans:- (d)
56. हार्मोन के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) यह एक विशेष कार्बनिक यौगिक है जो लघु मात्रा में वृद्धि एवं उपापचयी क्रियाओं को प्रभावित एवं नियंत्रित करते हैं।
(b) इन्हें वृद्धि नियंत्रक पदार्थ भी कहते हैं।
(c) इसका प्रभाव विभिन्न सान्द्रता और विभिन्न अंगों पर अलग-अलग पड़ता है।
(d) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Ans:- (d)
57. इण्डोल ऐसीटिक अम्ल क्या है?
(a) एन्जाइम
(b) कवकनाशक
(c) एमीनो अम्ल
(d) ऑक्सिन
Ans:- (d)
58. ऑक्सिन से सम्बन्धित कौन-सा कथन सही है?
(a) इसके कारण पौधों में शीर्ष प्रमुखता हो जाती है।
(b) यह पत्तियों का विलगन रोकता है।
(c) यह खर-पतवार को नष्ट कर देता है।
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
59. किस पादप हार्मोन के छिड़काव से अनिषेक फल प्राप्त किये जा सकते हैं?
(a) ऑक्सिन
(b) साइटोकाइनिन
(c) जिबरेलिन
(d) एबसिसिक एसिड
Ans:- (a)
60. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्मोन पादप कोशिकाओं को इस प्रकार बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, जिससे पादप प्रकाश की ओर मुड़ा हुआ प्रतीत होता है?
(a) साइटोकाइनिन
(b) ऑक्सिन
(c) जिबरेलिन
(d) ऐब्सीसिक अम्ल
Ans:- (b)
61. कोशिका विभाजन में मदद करनेवाला पादप हार्मोन है-
(a) एबसिसिक एसिड
(b) जिबरेलिन
(c) साइटोकाइनिन
(d) ऑक्सिन
Ans:- (c)
62. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन बीजों को सुषुप्तावस्था में रखता है तथा पत्तियों के विलगन में मुख्य भूमिका निभाता है?
(a) ऑक्सिन
(b) जिबरेलिन
(c) साइटोकाइनिन
(d) एबसिसिक एसिड
Ans:- (d)
63. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक फल पकाने वाला हॉर्मोन है?
(a) काइनेटिन
(b) जिबरेलिन
(c) ऑक्सिन
(d) एथिलीन
Ans:- (d)
64. प्रकाशानुवर्ती संचलन किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
(a) एथिलीन
(b) ऑक्सिन
(c) जिबरेलिन
(d) साइटोकाइनिन
Ans:- (b)
65. पादप वृद्धि हार्मोन जिबरेलीन किससे निकाले जाते हैं?
(a) कवक
(b) जीवाणु
(c) शैवाल
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (a)
66. निम्न में से कौन एक खरपतवार मारक है?
(a) Ν.Α.Α.
(b) 2, 4-D
(c) Α.Β.Α.
(d) G.A.
Ans:- (b)
67. पादप वृद्धि अनुमापन के साथ किस भारतीय वैज्ञानिक का नाम जुड़ा है?
(a) एच० जी० खुराना
(b) सी० वी० रमन
(c) जे० सी० बोस
(d) मेघनाथ साहा
Ans:- (c)
68. निम्न में से किस पेड़ को अपनी वृद्धि के लिए सर्वाधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है?
(a) आम
(b) बबूल
(c) अमरूद
(d) यूक्लिप्टस
Ans:- (d)
69. ऑक्सेनोमीटर का प्रयोग करते हैं-
(a) प्रकाश संश्लेषण की दर मापने में
(b) वृद्धि के मापने में
(c) रसाकर्षण की दर मापने में
(d) ऊर्जा ह्यास की दर मापने में
Ans:- (b)
70. पौधों में वृद्धि होती है-
(a) जीवनपर्यन्त
(b) केवल निश्चित अवधि तक
(c) रुक-रुक कर जीवन भर
(d) पौधों में वृद्धि होती ही नहीं
Ans:- (a)
71. समय और आकार के सन्दर्भ में होने वाली वृद्धि को ग्राफ पर अंकित करने पर 'S' के आकार का वक्र बनता है, जिसे कहते हैं-
(a) सिग्माइड वक्र
(b) श्वसन वक्र
(c) परासरण वक्र
(d) उत्सर्जन वक्र
Ans:- (a)
72. पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है-
(a) सोडियम
(b) कैल्सियम
(c) नाइट्रोजन
(d) फॉस्फोरस
Ans:- (a)
73. पौधों की वृद्धि गतियां जो प्रकाश उद्दीपन के कारण होती है, उन्हें कहते हैं-
(a) जियोट्रॉपिज्म
(b) हेलियोट्रॉपिज्म
(c) हाइड्रोट्रॉपिज्म
(d) थिग्मोट्रॉपिज्म
Ans:- (b)
74. बाह्य उद्दीपनों द्वारा प्रेरित पादप गति कहलाती है-
(a) प्रेरित गति
(b) स्वायत्त गति
(c) कम्पानुकुंचन गति
(d) निशानुकुंचन गति
Ans:- (c)
75. छुइमुई की पत्ती में गति होती है-
(a) प्रकाशानुकुंचन
(b) कम्पानुकुंचन
(c) निशानानुकुंचन
(d) उपरिकुंचन
Ans:- (b)
76. स्पर्श करने पर छुइमुई पौधे की पत्तियां मुरझा जाती है, क्योंकि
(a) पर्ण उत्तक घायल हो जाते हैं
(b) पर्णाधार का स्फीति दाब बदल जाता है
(c) पौधों में तंत्रिका तंत्र होता है
(d) पत्तियां बड़ी कोमल होती है।
Ans:- (b)
77. सूर्य के प्रकाश की ओर बढ़ते हुए प्ररोह का मुड़ना कहलाता है-
(a) प्रकाशानुकुंचन
(b) दीप्तिकालिता
(c) हीलियोट्रॉपिज्म
(d) जलानुवर्तन
Ans:- (c)
78. किसी आधार के चारों ओर मटर के प्रतान का लिपटना एक अच्छा उदाहरण है-
(a) स्पर्शानुवर्तन का
(b) नैश गति का
(c) रसायनानुवर्तन का
(d) प्रकाशानुवर्तन का
Ans:- (a)
79. सनड्यू तथा वीनस फ्लाई ट्रेप कीटभक्षी पौधों में गति होती है
(a) कम्पानुकुंचनी गति
(b) स्पर्शानुकुंचनी गति
(c) निशानुकुंचनी गति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
80. जड़ें धनात्मक भूम्यानुवर्तन (Positive Geotropism) होती है
(a) सदैव
(b) अधिकांश
(c) कभी कभी
(d) कभी नहीं
Ans:- (b)
81. मृदा द्वारा जल के अवशोषण से संबंधित सिद्धांत क्या है?
(a) संघनन
(b) केशिका क्रिया
(c) अवशोषण का सिद्धांत
(d) चूषण क्रिया
Ans:- (b)
82. जिस रूप में पौधे नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं, वह है-
(a) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) नाइट्रेट
(c) अमोनिया
(d) नाइट्राइड
Ans:- (b)
83. पौधों में पत्ते के पृष्ठ पर पाये जाने वाले लघु छिद्रों का नाम है-
(a) गर्त
(b) रंध्र
(c) त्वचारोम
(d) जलरंध्र
Ans:- (b)
84. बौने पौधों को किसके अनुप्रयोग से लंबा किया जा सकता है?
(a) जिबरेलिन्स
(b) ऑक्सिन
(c) साइटोकिनिन
(d) डॉर्मिन
Ans:- (c)
85. पशुओं में हीमोग्लोबिन के सदृश पौधों में कौन सा अणु होता है?
(a) केरोटिन
(b) साइटोक्रोम
(c) सेलुलोज
(d) क्लोरोफिल
Ans:- (d)
1 | 2 | 3 | .... |
NEXT
|
0 Comments