5. पादप कार्यिकी


1. परासरण की परिभाषा है-

(a) एक अर्द्धपारगम्य कला में होकर विलेय का प्रवाह

(b) कला के बगैर जल का प्रवाह

(c) अर्द्धपारगम्य कला में होकर कम से अधिक सान्द्रता की ओर विलायक (जल) का प्रवाह

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans:- (c)


2. अधिक लवण वाले विलयन में एक कोशिका को रखने पर वह सिकुड़ जाती हैक्योंकि-

(a) लवणीय जल कोशिका में प्रवेश करता है

(b) जल बाह्य परासरण द्वारा बाहर निकलता है

(c) कोशिका द्रव्य विघटित हो जाता है

(d) खनिज लवण कोशिका भित्ति को तोड़ देता है।

Ans:- (b)


3. यदि एक कोशिका आकार में न्यूनीकृत होती हैजब यह एक विलयन में सब रख दी जाती है। ऐसा विलयन होता है

(a) हाइपोटोनिक

(b) हाइपरटोनिक

(c) आइसोटोनिक

(d) संतृप्त

Ans:- (b)


4. एक कोशिका आयतन में बढ़ती हैजब यह रखी जाती है-

(a) एक समपरासरी विलयन में

(b) एक अतिपरासरी विलयन में

(c) एक अल्पपरासरी विलयन में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


5. बीज फूलते हैंजब जल में रखे जाते हैं-

(a) परासरण के कारण

(b) अंतःशोषण के कारण

(c) जलीय अपघटन के कारण

(d) जीवद्रव्यकुंचन के कारण

Ans:- (b)


6. लकड़ी के बने दरवाजों का वर्षा ऋतु में फूलना होता है-

(a) अंतः परासरण के कारण

(b) अंतःशोषण के कारण

(c) केशिकत्व के कारण

(d) विजीवद्रव्यकुंचन के कारण

Ans:- (b)


7. उर्वरकों का अतिरिक्त मात्रा में प्रयोग पौधों की मृत्यु का कारण बनता है-

(a) अन्तः परासरण के कारण

(b) बाह्य परासरण के कारण

(c) अन्तः शोषण के कारण

(d) स्फीति के कारण

Ans:- (b)


8. पौधों में जल का परिवहन होता है-

(a) कैम्बियम द्वारा

(b) फ्लोएम द्वारा

(c) जाइलम द्वारा

(d) बाह्य त्वचा द्वारा

Ans:- (c)


9. भूमि में पौधों की जड़ों के लिए उपलब्ध जल होता है-

(a) केशिका जल

(b) आर्द्रताग्राही जल

(c) गुरुत्वीय जल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


10. पौधों की वृद्धि के लिए कितने आवश्यक तत्वों की जरुरत होती है?

(a) 6

(b) 10

(c) 16

(d) 21

Ans:- (c)


11. धान का खैरा रोग या लघुपत रोग किस तत्व की कमी से होता है?

(a) जस्ता

(b) कॉपर

(c) कैल्सियम

(d) मैग्नीशियम

Ans:- (a)


12. फूलगोभी का विटेल रोग (Whip tail) किस तत्व की कमी से होता है?

(a) Zn

(b) Mo

(c) Cu

(d) Mg

Ans:- (b)


13. पत्तियों की हरिमहीनता किसकी कमी से होता है?

(a) Ca

(b) Mg

(c) Mo

(d) Cu

Ans:- (b)


14. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किसकी प्रक्रिया है?

(a) प्रकाश-श्वसन 

(b) जल-हानि

(c) खाद्य उत्पादन

(d) श्वसन

Ans:- (b)


15. जल बिन्दुओं के रूप में जल की हानि क्या कहलाती है?

(a) वाष्पीकरण

(b) स्रवण

(c) वाष्पोत्सर्जन 

(d) बिन्दुस्राव

Ans:- (d)


16. वाष्पोत्सर्जन में होता है-

(a) पत्तियों से कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकलती है।

(b) पत्तियों से पानी वाष्प के रूप में निकलता है।

(c) पत्तियों से पानी बूंद के रूप में निकलता है।

(d) पत्तियों से ऑक्सीजन निकलती है।

Ans:- (b)


17. वाष्पोत्सर्जनमापी यंत्र है-

(a) हाइग्रोमीटर

(b) क्रेस्कोमीटर

(c) क्लाइनोमीटर

(d) पोटोमीटर

Ans:- (d)


18. पौधे में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया किसमें होती है?

(a) जड़

(b) तना

(c) पत्ती

(d) पूरा पौधा

Ans:- (d)


19. वह दशा जिसमें वाष्पोत्सर्जन अधिक तेजी से होगाहोती है-

(a) वायु का निम्न वेग

(b) निम्न नमी व ऊँचा तापमान

(c) उच्च नमी

(d) भूमि में जल की अतिरिक्त मात्रा

Ans:- (b)


20. पत्तियों के दो मुख्य कार्य होते हैं-

(a) वाष्पोत्सर्जन व श्वसन

(b) श्वसन व पाचन

(c) प्रकाश संश्लेषण व श्वसन

(d) प्रकाश संश्लेषण व वाष्पोत्सर्जन

Ans:- (d)


21. पौधों में होनेवाली क्रियाओं में से एकजो इनका तापमान कम कर सकती हैहोती है

(a) प्रकाश संश्लेषण

(b) वाष्पोत्सर्जन

(c) जलीय अपघटन

(d) श्वसन

Ans:- (b)


22. किस क्रिया के फलस्वरूप पौधों में ऑक्सीजन का निकास एक कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण होता है?

(a) प्रकाश संश्लेषण

(b) वाष्पोत्सर्जन

(c) परासरण

(d) विसरण

Ans:- (a)


23. प्रकाश-संश्लेषण के लिए इसकी जरूरत होती है-

(a) जल

(b) पर्णहरित

(c) धूप

(d) इनमें सभी

Ans:- (d)


24. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में क्या बाहर निकलता है?

(a) हाइड्रोजन

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) ऑक्सीजन

(d) क्लोरीन

Ans:- (c)


25. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) प्रकाश संश्लेषण सूर्य के प्रकाश में होता है।

(b) प्रकाश संश्लेषण में CO2 का उपयोग होता है।

(c) प्रकाश संश्लेषण में O2 का उपयोग होता है।

(d) प्रकाश संश्लेषण में O2 बाहर निकलता है।

Ans:- (c)


26. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया का प्रथम चरण होता है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड का स्थायीकरण

(b) सूर्य के प्रकाश द्वारा क्लोरोफिल का उत्तेजन

(c) पानी से ऑक्सीजन का निकलना

(d) कार्बोहाइड्रेट का निर्माण

Ans:- (b)


27. प्रकाश संश्लेषण की दर सबसे अधिक होती है-

(a) बैंगनी रंग के प्रकाश में

(b) हरे रंग के प्रकाश में

(c) नीले रंग के प्रकाश में

(d) लाल रंग के प्रकाश में

Ans:- (d)


28. प्रकाश संश्लेषण की दर सबसे कम होती है-

(a) लाल रंग के प्रकाश में

(b) नीले रंग के प्रकाश में

(c) बैंगनी रंग के प्रकाश में

(d) हरे रंग के प्रकाश में

Ans:- (c)


29. हरे रंग का पदार्थ जो पौधों में प्रकाश संश्लेषण करता है वह निम्नलिखित में कौन है?

(a) क्लोरोफिल

(b) क्लोरोप्लास्ट

(c) क्लोरोफार्म

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (a)


30. प्रकाश संश्लेषण होता है-

(a) रात्रि में

(b) दिन और रात्रि में

(c) दिन में अथवा रात्रि में

(d) केवल दिन में

Ans:- (d)


31. प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है?

(a) O2

(b) CO

(c) N₂

(d) CO₂

Ans:- (d)


32. पौधे व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है-

(a) कार्बोहाइड्रोलिसिस

(b) मेटाबोलिक सिन्थेसिस

(c) फोटोसेन्सिटाइजेसन

(d) फोटोसिन्थेसिस

Ans:- (d)


33. क्लोरोफिल में कौन-सा पॉर्फिरिन होता है?

(a) मैग्नीशियम

(b) कैल्सियम

(c) लौह

(d) टिन

Ans:- (a)


34. सर्वाधिक प्रकाश-संश्लेषी क्रियाकलाप कहाँ चलता है?

(a) प्रकाश के नीले व लाल क्षेत्र में

(b) प्रकाश के हरे व पीले क्षेत्र में

(c) प्रकाश के नीले व नारंगी क्षेत्र में

(d) प्रकाश के बैगनी व नारंगी क्षेत्र में

Ans:- (a)


35. प्रकाश संश्लेषण का अन्तिम उत्पाद है-

(a) कार्बोहाइड्रेट

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) ऑक्सीजन

(d) जल

Ans:- (a)


36. निम्नांकित ऊर्जा रूपन्तरणों में से किसके द्वारा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सम्पादित होती है?

(a) प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा

(b) प्रकाश से ताप ऊर्जा

(c) ताप से जैव रासायनिक ऊर्जा

(d) ऊष्मा से गतिज ऊर्जा

Ans:- (a)


37. प्रकाश संश्लेषण में पर्णहरित की भूमिका है-

(a) जल का अवशोषण

(b) प्रकाश का अवशोषण

(c) CO₂ का अवशोषण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


38. प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते हैं?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) ऑक्सीजन

(c) नाइट्रोजन

(d) हाइड्रोजन

Ans:- (a)


39. प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती है?

(a) ऑक्सीजन

(b) नाइट्रोजन

(c) जलवाष्प

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Ans:- (a)


40. प्रकाश संश्लेषण के समय निकलने वाली गैस का क्या नाम है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) ऑक्सीजन

(c) नाइट्रोजन

(d) हाइड्रोजन

Ans:- (b)


41. ऑक्सीजनजो प्रकाश-संश्लेषण से उत्पन्न होती हैआती है-

(a) जल से

(b) कार्बन डाइऑक्साइड से

(c) क्लोरोफिल से

(d) फॉस्फोग्लिसरिक एसिड से

Ans:- (a)


42. प्रकाश-संश्लेषण होता है-

(a) न्यूक्लिअस में

(b) माइटोकॉण्ड्रिया में

(c) क्लोरोप्लास्ट में

(d) परऑक्सीसोम में

Ans:- (c)


43. प्रकाश संश्लेषण का प्रथम स्थिर यौगिक है-

(a) फॉस्फोग्लिसरिक अम्ल

(b) स्टार्च

(c) ग्लूकोज

(d) डाइफॉस्फोग्लिसरिक अम्ल

Ans:- (c)


44. ऐसी जैविक क्रिया जिसमें शर्करा तथा वसा का ऑक्सीकरण होता है तथा ऊर्जा मुक्त होती हैकहलाती है-

(a) श्वसन

(b) वाष्पोत्सर्जन

(c) प्रकाश संश्लेषण

(d) किण्वन

Ans:- (a)


45. श्वसन मापन का यंत्र कहलाता है-

(a) पोटोमीटर

(b) ओक्जेनोमीटर

(c) ऑटोमीटर

(d) रेस्पिरोमीटर

Ans:- (d)


46. कार्बन डाइऑक्साइड गैस मुक्त होती है-

(a) रसारोहण के अन्तर्गत

(b) वाष्पोत्सर्जन के अन्तर्गत

(c) प्रकाश संश्लेषण के अन्तर्गत

(d) श्वसन के अन्तर्गत

Ans:- (d)


47. रात्रि में वृक्षों के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती हैक्योंकि-

(a) ये रात्रि के समय CO₂ छोड़ते हैं

(b) ये रात्रि के समय O छोड़ते हैं

(c) ये रात्रि के समय CO₂ व O₂ छोड़ते हैं

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


48. ATP का अभिप्राय है-

(a) एडीनोसिन ट्राइफॉस्फेट

(b) एडेनिन ट्राइफॉस्फेट

(c) एडीनोसिन डाइफॉस्फेट

(d) एडीनोसिन टेट्राफॉस्फेट

Ans:- (a)


49. अनॉक्सी श्वसन में अन्तिम उत्पाद होता है-

(a) पाइरुविक अम्ल

(b) इथाइल अल्कोहल

(c) स्टार्च

(d) शर्करा

Ans:- (b)


50. ऑक्सी श्वसन का अन्तिम उत्पाद होता है-

(a) CO₂ तथा जल

(b) O2 तथा जल

(c) CO₂ तथा O₂

(d) इथाइल अल्कोहल

Ans:- (a)




BACK
1 2 3 4