4. आवृतबीजियों की वर्गिकी


1. निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी (Taxonomy) का जनक कहा जाता है?

(a) मेण्डल

(b) लीनियस

(c) खुराना

(d) एंग्लर

Ans:- (b)


2. 'सिस्टेमा नेचुरेपुस्तक किसने लिखी है?

(a) डार्विन

(b) लिनियस

(c) लैमार्क

(d) बूफॉन

Ans:- (b)


3. वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई है

(a) कुल

(b) गण (वर्ग)

(c) जाति

(d) जीनस

Ans:- (c)


4. आलू किस कुल से सम्बन्धित है?

(a) सोलेनेसी

(b) कम्पोजिटी

(c) ग्रैमिनी

(d) क्रूसीफेरी

Ans:- (a)


5. कपास सम्बन्धित है-

(a) क्रूसीफेरी

(b) कम्पोजिटी

(c) मालवेसी

(d) रेननकुलेसी

Ans:- (c)


6. बैगन किस कुल का पौधा है?

(a) क्रूसीफेरी

(b) कुकुरबीटेसी

(c) सोलेनेसी

(d) मालवेसी

Ans:- (c)


7. कपास के पौधे का वंशीय नाम (Generic name) है-

(a) क्रोटोलेरिया

(b) रैफेनस

(c) निकोटियाना

(d) गौसीपियम

Ans:- (d)


8. आम का वानस्पतिक नाम है-

(a) मूसा सेपियेण्टम

(b) डोकस कैरोटा

(c) मेन्जीफेरा इण्डिका

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


9. अनाज वाले पौधे किस कुल से सम्बन्धित हैं?

(a) मालवेसी

(b) सोलेनेसी

(c) ग्रेमिनी

(d) क्रूसीफेरी

Ans:- (c)


10. गेहूँ के पौधे का वानस्पतिक नाम है

(a) जिया मेज

(b) औरिजा सैटाइवा

(c) होर्डियम वुल्गेयर

(d) ट्रिटीकम एस्टीवम

Ans:- (d)


11. दलहनी पौधे सम्बन्धित हैं-

(a) कम्पोजिटी से

(b) सोलेनेसी ने

(c) लेग्यूमिनोसी से

(d) ग्रेमिनी से

Ans:- (c)


12. सबसे बड़ा कुल है-

(a) लिलियेसी

(b) सोलेनेसी

(c) कुकुरबिटेसी

(d) कम्पोजिटी

Ans:- (d)


13. मूंगफली (Ground nut) का वानस्पतिक नाम होता है-

(a) ग्लाइसीन मैक्स

(b) डोलीकोस लैवलैव

(c) एरैकिस हाइपोजिया

(d) फेसिओलस रेडियेटस

Ans:- (c)


14. चाय के पौधे का वानस्पतिक नाम है-

(a) साइनेन्सिस थिया

(b) साइनेन्सिस

(c) थिया साइनेन्सिस

(d) कौफिया अरैबिका

Ans:- (c)


15. तेल बीज (Oil seeds) वाली फसल किससे सम्बन्धित होती है?

(a) मालवेसी

(b) क्रूसीफेरी

(c) सोलेनेसी

(d) कम्पोजिटी

Ans:- (b)


16. मटर पौधा है-

(a) शाक

(b) पुष्प

(c) झाड़ी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


17. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है-

(a) यूकेलिप्टस

(b) लिकुआ

(c) देवदार

(d) पर्णांग

Ans:- (b)


18. एट्रोपा बेलाडोना के किस भाग से 'बेलाडोनाऔषधि प्राप्त की जाती है?

(a) पत्तियों से

(b) जड़ों से

(c) तनों से

(d) पौधे के सभी भागों से

Ans:- (a)


19. एफेड्रा पौधे का कौन-सा भाग 'एफेड्रिनऔषधि उत्पन्न करता है?

(a) जड़

(b) तना

(c) पत्ती

(d) पुष्प

Ans:- (b)


20. कपास के रेशे होते हैं-

(a) तने से निकाले गये तन्तु

(b) बीजों के अधिचर्मी रोम

(c) फलों के अधिचर्मी रोम

(d) जड़ों से निकाले गये तन्तु

Ans:- (b)


21. मोर्फीन (Morphine) निकाला जाता है-

(a) सिनकोना औफोसिनेलिस से

(b) पैपेवर सोम्नीफेरम से

(c) रोवोल्फिया सर्पेन्टाइना से

(d) एकोनिटम नैपेलस से

Ans:- (b)


22. केसर उत्पन्न होता है-

(a) हिबिस्कस के पुंकेसरों से

(b) इण्डिगोफेरा की जड़ों से

(c) क्रोकस के वर्तिका तथा वर्तिकाग्र से

(d) मूसा के दलों से

Ans:- (c)


23. भोजपत्र उत्पन्न होता है-

(a) सिनकोना की छाल से

(b) डलबर्जिया की छाल से

(c) बेटुला की छाल से

(d) पाइपर की पत्तियों से

Ans:- (c)


24. लौंग है-

(a) तने की गांठें

(b) जड़ की गांठें

(c) पत्तियाँ

(d) सूखे फूल

Ans:- (d)


25. फूलगोभी (Cauli flower) के पौधे का कौन सा भाग खाया जाता है?

(a) पत्तियाँ

(b) पुष्पक्रम

(c) जड़

(d) वानस्पतिक कलिका

Ans:- (b)


26. पौधे के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है?

(a) पुष्पों से

(b) बीजों से

(c) पत्तियों से

(d) फलों से

Ans:- (b)


27. कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला 'चिकोरी चूर्णप्राप्त होता है-

(a) जड़ों से

(b) पत्तियों से

(c) बीजों से

(d) तनों से

Ans:- (a)


28. अफीम प्राप्त किया जाता है-

(a) सूखी पत्तियों से

(b) जड़ों से

(c) बिना पके फल के लैटेक्स से

(d) पके फल के लैटेक्स से

Ans:- (c)


29. रेसर्पिन नामक औषधि प्राप्त होती है-

(a) फेरूला फीटिडा से

(b) राउवुल्फिया सर्पेण्टाइना से

(c) डिजीटेलिस पर्प्यूरिया से

(d) एट्रोपा बेलाडोना से

Ans:- (b)


30. कुनैन सिनकोना पादप के किस भाग में प्राकृतिक रूप से पायी जाती है?

(a) जड़

(b) फल

(c) बीज

(d) छाल

Ans:- (d)


31. वर्तिका और वर्तिकाग्र उपयोगी उत्पाद होते हैं-

(a) आसाफोइटिडा में

(b) केसर में

(c) फेनल में

(d) साइलियम में

Ans:- (b)


32. हल्दी (Turmeric) चूर्ण टर्मेरिक पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?

(a) शुष्क मूल से

(b) शुष्क बीजों से

(c) शुष्क प्रकन्द से

(d) शुष्क फलों से

Ans:- (c)


33. निम्न में से कौन एक मानव निर्मित धान्य है?

(a) हॉर्डियम वुल्गेयर

(b) ट्रिटिकेल

(c) जिया मेज

(d) ट्रिटिकम बुल्गेयर

Ans:- (b)


34. विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत है-

(a) नींबू

(b) सन्तरा

(c) आंवला

(d) मिर्च

Ans:- (c)


35. तम्बाकू की पत्तियों में होता है-

(a) कैप्साकिन

(b) कौल्चीसिन

(c) निकोटिन

(d) एस्पीरिन

Ans:- (c)


36. उच्च रक्त दाब को रोकने हेतु औषधि प्राप्त होती है-

(a) डिजीटेलिस की जाति से

(b) सिनकोना जाति से

(c) राउवुल्फिया जाति से

(d) पैपेवर जाति से

Ans:- (c)


37. भारत की प्रमुख धान्य फसल (Cereal Crop) है-

(a) चावल

(b) ज्वार

(c) गेहूँ

(d) मक्का

Ans:- (a)


38. दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?

(a) प्रोटीन

(b) कार्बोहाइड्रेट

(c) वसा

(d) सेल्यूलोज

Ans:- (a)


39. किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है?

(a) चना

(b) मटर

(c) सोयाबीन

(d) अरहर

Ans:- (c)


40. निम्न रेशों में से कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है?

(a) सन

(b) पटसन

(c) जूट

(d) कपास 

Ans:- (d)


41. सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया उपचार के लिए प्रयुक्त किया जाता था। जिस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित कियावह है-

(a) क्लोरोमाइसिटीन 

(b) क्लोरोक्विन

(c) टेट्रासाइक्लिन

(d) एम्पीसिलीन

Ans:- (b)


42. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?

(a) आलू

(b) सोरघम

(c) सूरजमुखी

(d) मटर

Ans:- (d)


43. इस पेड का छाल मसाले के रूप में प्रयोग की जाती है-

(a) दालचीनी

(b) लौंग

(c) नीम

(d) ताड़

Ans:- (a)


44. निम्नलिखित में से किसमें प्रोटीन का सबसे अधिक स्रोत पाया जाता है?

(a) उड़द

(b) चना

(c) मटर

(d) सोयाबीन

Ans:- (d)


45. तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है-

(a) नेटम से

(b) साइकस से

(c) देवदार से

(d) चीड़ से

Ans:- (d)


46. सामान्य प्रयोग में आनेवाला मसाला लौंग कहां से प्राप्त होता है?

(a) मूल से

(b) तने से

(c) फूल की कली से

(d) फल से

Ans:- (c)


47. हशीश पौधे से प्राप्त की जाती है। यह बताइए कि वह पौधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है?

(a) पत्तियों से

(b) तनों से

(c) पत्तियों और मादा पुष्पक्रम के निःस्राव से

(d) तने तथा नर पुष्पक्रम के निःस्राव से

Ans:- (d)


48. बाँस को किसमें वर्गीकृत किया जाता है?

(a) वृक्ष

(b) घास

(c) झाड़

(d) अपतृण

Ans:- (b)


49. धनिया में उपयोगी अंश होता है-

(a) मूल और पत्ते

(b) पत्ते और पुष्प

(c) पत्ते और सूखे फल

(d) पुष्प और सूखे फल

Ans:- (c)


50. जैव ईंधन किसके बीज से प्राप्त होता है?

(a) जामुन

(b) जकरांदा

(c) जैट्रोफा

(d) जूनीपर

Ans:- (c)


51. किस पादप को 'शाकीय भारतीय डॉक्टरकहते हैं?

(a) आंवला

(b) आम

(c) नीम

(d) तुलसी

Ans:- (a)


52. गाजर का रंग किसकी मौजूदगी के कारण ऐसा होता है?

(a) क्लोरोफिल

(b) फाइकोसायनिन

(c) फाइकोइरिथ्रिन

(d) कैरोटिन

Ans:- (d)


53. पपीते में पीले रंग का कारण है

(a) पैपेन

(b) लाइकोपिन

(c) कैरिकाजैन्थिन

(d) कैरोटीन

Ans:- (c)


54. मिर्च की तीक्ष्णत्ता का कारण है

(a) लाइकोपिन की उपस्थिति

(b) कैप्सैइसिन की उपस्थिति

(c) कैरोटीन की उपस्थिति

(d) ऐन्थोसायनिन की उपस्थिति

Ans:- (b)


55. क्रिकेट के बल्ले बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?

(a) सैलिक्स परप्युरिया

(b) सेड्रस देवदार

(c) मोरस एल्बा

(d) लिनन यूसीटेटिसोइमम

Ans:- (a)


56. फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाए जाने वाले नेत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं

(a) मृतोपजीवी

(b) पराश्रयी

(c) सहजीवी

(d) प्रोटोपघटनी

Ans:- (c)


57. पाँच जगत वर्गीकरण किसने किया था?

(a) व्हिट्टेकर

(b) हैकेल

(c) लिनियस

(d) कोपतैण्ड

Ans:- (a)


58. केसर मसाला (Saffron Spice) बनाने के लिए पौधे का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है?

(a) पत्ती

(b) पंखुड़ी

(c) बाह्य दल

(d) वर्तिकाग्र

Ans:- (d)


59. चन्दन के पेड़ को क्या माना जाता है-

(a) पूर्ण मूल परजीवी

(b) पूर्ण स्तम्भ परजीवी

(c) स्तम्भ परजीवी

(d) आंशिक मूल परजीवी

Ans:- (d)


60. दालें पादपों के इस कुल से प्राप्त होती है-

(a) लिलिऐसी

(b) साईकैडेसी

(c) लैग्यूमीनोसी

(d) कवक

Ans:- (c)


61. पत्ती के लालनारंगी और पीला रंग ……… के कारण होते हैं।

(a) लिग्निन

(b) कैरोटिनॉइड

(c) एल्डिहाइड

(d) टैनिन

Ans:- (b)


62. गेहूँजौनींबूराइनारंगी और बाजरा सम्बन्धित है-

(a) चार पादप परिवारों से

(b) एक ही पादप परिवार से

(c) तीन पादप परिवारों से

(d) दो पादप परिवारों से 

Ans:- (c)


63. वर्गीकरण की कैरोलस लिनियस प्रणाली है

(a) प्राकृतिक

(b) कृत्रिम

(c) द्विपद

(d) जातिवृत्तीय

Ans:- (c)