3. पादप-आकारिकी


51. घोंघे (Snail) द्वारा परागण कहलाता है-

(a) जूफिली

(b) एण्टमोफिली 

(c) चिरेप्टरोफिली

(d) मेलेकोफिली

Ans:- (d)


52. सुगन्धित पुष्पों में परागण किसके द्वारा होता है?

(a) वायु द्वारा

(b) जल द्वारा

(c) कीट द्वारा

(d) पक्षी द्वारा

Ans:- (c)


53. परागकण (Pollen grains) है-

(a) अपूर्ण विकसित भ्रूण

(b) अपूर्ण विकसित नर युग्मकोद्भिद

(c) बीजाणु मातृ कोशिका

(d) एक नर शुक्राणु कोशिका

Ans:- (b)


54. कीटो द्वारा परागित फूलों के परागकण होते हैं-

(a) चिकने और शुष्क

(b) रूक्ष और चिपचिपे

(c) रूक्ष और शुष्क

(d) बड़े और दिखने वाले

Ans:- (b)


55. निषेचन क्रिया है-

(a) एक नर युग्मक का अण्डाणु से संयोजन

(b) परागकणों का परागकोष से वर्तिकाग्र पर स्थानान्तरण

(c) नर युग्मकों का ध्रुवीय केन्द्रकों से संयोजन

(d) बीजाण्ड से बीज का निर्माण

Ans:- (a)


56. निषेचन के पश्चात् बीजों के बीजावरण विकसित होते हैं

(a) अध्यावरणों से 

(b) भ्रूणपोष से

(c) निभाग से

(d) बीजाण्ड से

Ans:- (a)


57. द्विनिषेचन (Double fertilization) मुख्य लक्षण है-

(a) ब्रायोफाइट्स का

(b) टेरिडोफाइट्स का

(c) जिम्नोस्पर्म्स का

(d) आवृतबीजियों का

Ans:- (d)


58. अनिषेकजनन (Parthenogenesis) होता है-

(a) हार्मोन्स के बिना फल का परिवर्धन

(b) बिना निषेचन के फल का परिवर्धन

(c) बिना निषेचन के अण्डाणु का परिवर्धन

(d) बिना निषेचन के भ्रूण का परिवर्धन

Ans:- (c)


59. बिना निषेचन के एक अण्डाशय के फल में विकसित होने को कहते हैं-

(a) सिनजिनेसिस 

(b) पार्थीनोकार्पी

(c) एपोस्पोरी

(d) एपोगैमी

Ans:- (b)


60. निम्नलिखित में से कौन-सा फल अनिषेकफलनीय है?

(a) केला

(b) सेब

(c) शहतूत

(d) स्ट्रॉबेरी

Ans:- (a)


61. गूदेदार थैलेमस किसमें खाने योग्य होता है?

(a) आम

(b) संतरा

(c) टमाटर

(d) सेब

Ans:- (d)


62. निम्न में से किस एक की खेती पौध का प्रतिरोपण करके की जाती है?

(a) मक्का

(b) सोरघम

(c) प्याज

(d) सोयाबीन

Ans:- (c)


63. एक सत्य फल (True fruit) परिवर्धित होता है-

(a) अण्डाशय से 

(b) पुष्पासन से

(c) दलों से

(d) आशय से

Ans:- (a)


64. आभासी फल का उदाहरण है-

(a) सेव

(b) अमरूद

(c) आम

(d) टमाटर

Ans:- (a)


65. नारियल तथा आम के फल होते हैं

(a) पोम

(b) बेरी

(c) डूप

(d) पीपो

Ans:- (c)


66. पके हुए आम का खाने योग्य आकारिकीय भाग होता है-

(a) बाह्य फलभित्ति

(b) मध्य फलभित्ति

(c) अन्तः फलभित्ति

(d) फलभित्ति

Ans:- (b)


67. नारियल का खाने योग्य भाग होता है-

(a) फलभित्ति

(b) भ्रूणपोष

(c) पूर्ण बीज

(d) बीजावरण

Ans:- (b)


68. लीची फल का खाने योग्य भाग होता है-

(a) मांसल पुष्पासन 

(b) एरिल

(c) मध्य फलभित्ति

(d) बीजपत्र

Ans:- (b)


69. सेब एवं नाशपाती में खाने योग्य भाग होता है-

(a) बाह्य फलभित्ति

(b) मध्य फलभित्ति

(c) अन्तः फलभित्ति

(d) मांसल पुष्पासन

Ans:- (d)


70. फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता हैवह है-

(a) डूप

(b) एकबीजी बेरी

(c) नट

(d) हेस्परिडियम

Ans:- (c)


71. बीजरहित फल प्राप्त किया जा सकता है-

(a) विकरों (enzymes) के व्यवहार द्वारा

(b) हार्मोन्स के व्यवहार द्वारा

(c) पादपों को 70°C पर रखकर

(d) पादपों को चमकदार प्रकाश में रखकर

Ans:- (b)


72. अनन्नास (Pineapple) किस प्रकार का फल है?

(a) सिलिक्या

(b) सोरोसिस

(c) साइकोनस

(d) समारा

Ans:- (c)


73. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?

(a) आम बेरी

(b) टमाटर पोम

(c) सेब - डूप

(d) केला - बेरी

Ans:- (d)


74. किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है?

(a) आलू

(b) गाजर

(c) मूंगफली

(d) प्याज

Ans:- (c)


75. नाशपाती (Pear) का कौन-सा भाग खाया जाता है?

(a) गूदेदार पुष्पासन

(b) बीजाणु

(c) दोनों

(d) फली

Ans:- (a)


76. किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है?

(a) ईख

(b) मूंगफली

(c) बादाम

(d) साइकस

Ans:- (d)


77. बीज (Seeds) विकसित होता है-

(a) स्त्रीकेसरों से 

(b) बीजाण्डों से

(c) अण्डाशयों से 

(d) परागकोषों से

Ans:- (b)


78. भ्रूण किसमें मिलता है?

(a) फूल

(b) पर्ण

(c) बीज

(d) कली

Ans:- (c)


79. आर्किड (Orchid) के बीज होते हैं—

(a) हल्के तथा शुष्क

(b) छोटे तथा चिपकने वाले

(c) अधिक बड़े एवं भारी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


80. सामान्यतः अंकुरण के लिये किसकी आवश्यकता नहीं होती है?

(a) प्रकाश

(b) जल

(c) हवा

(d) ताप

Ans:- (a)


81. सजीवप्रजक (Viviparous) अंकुरण किसमें पाया जाता है?

(a) अनन्नास में

(b) राइजोफोरा में

(c) राइजोक्लोनियम में

(d) राइजोबियम में

Ans:- (b)


82. अधोभूमिक अंकुरण (Hypogeal germination) पाया जाता है-

(a) कद्दू

(b) मक्का

(c) राइजोफोरा

(d) सेम में

Ans:- (b)


83. भूम्पोरिक अंकुरण (Epigeal germination) पाया जाता है-

(a) मक्का में

(b) गेहूँ में

(c) मटर में

(d) अरण्डी में

Ans:- (d)


84. पौधों में पितृस्थ अंकुरण (Vivipary) का अभिप्राय है-

(a) निषेचित बीज को भूमि में दबाने के पश्चात् फल का परिवर्धन

(b) तने में बनी खोलरों में संग्रहीत मिट्टी में बीजों का अंकुरण

(c) जनक वृक्ष पर लगे हुए फल के भीतर बीजों का अंकुरण

(d) अनेक बीजों का संगठन

Ans:- (c)


85. घटपर्णी (Pitcher plant) के निम्नलिखित भागों में से कौन-सा एक घट में रूपान्तरित होता है?

(a) स्तम्भ

(b) पत्ता

(c) अनुपर्ण

(d) पर्णवृन्त

Ans:- (b)


86. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कीटाहारी पादप है?

(a) पैशन फ्लावर पादप

(b) घटपर्णी

(c) रात की रानी (नाइट क्वीन)

(d) फ्लेम ऑफ द फॉरेस्ट 

Ans:- (b)


87. संसार में सबसे तेज बढ़ने वाला पौधा है

(a) बांस

(b) चावल

(c) मनीप्लाण्ट

(d) टीक

Ans:- (a)


88. विश्व में सबसे लम्बा पौधा कौन-सा है?

(a) यूकेलिप्टस

(b) टेरोकार्पस

(c) पॉलीएल्थिया

(d) टेक्टोना

Ans:- (a)


89. तना (स्तम्भ) होता हैप्रायः-

(a) धनात्मकतः प्रकाशानुवर्ती

(b) ऋणात्मकतः प्रकाशानुवर्ती

(c) ऋणात्मकतः जियोट्रॉपिक

(d) धनात्मकतः एक्रोट्रॉपिक

Ans:- (a)


90. किस पादप में तना संचयन तथा चिरकालिकता के कार्य करता है?

(a) शकरकंद

(b) प्याज़

(c) हल्दी

(d) टमाटर

Ans:- (c)




1 2 3 4
NEXT