3. पादप-आकारिकी
|
1. मूलांकुर (Radicle) के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है-
(a) तन्तुमय मूल
(b) अपस्थानिक मूल
(c) अवस्तम्भ मूल
(d) मूसला जड़ें
Ans:- (b)
2. मूलांकुर (Radicle) से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती हैं-
(a) तन्तुमय मूल
(b) मूसला जड़ें
(c) श्वसन मूल
(d) अपस्थानिक मूल
Ans:- (b)
3. 'श्वसन मूल' मिलती है-
(a) पान में
(b) चेस्टनट में
(c) जूसिया में
(d) मक्का में
Ans:- (c)
4. उपरिरोही मूल मिलती है-
(a) टिनोस्पोरा में
(b) अमरबेल में
(c) आर्किड्स में
(d) भारतीय रबड़ में
Ans:- (c)
5. डहेलिया की जड़ें होती है-
(a) कन्दिल तथा पुलकित
(b) कुम्भीरूप
(c) स्वांगीकारी
(d) रेशेदार
Ans:- (a)
6. 'न्यूमेटाफोर्स' (श्वसन मूल) प्रायः मिलती है-
(a) शुष्कोद्भिदों में
(b) उपरिरोहियों में
(c) मैन्ग्रोव पादपों में
(d) जलोद्भिदों में
Ans:- (c)
7. आर्किड्स में विलामेन जड़ें होती है-
(a) सहारा देने के लिए
(b) कार्बोहाइड्रेट स्वांगीकरण के लिये
(c) नमी अवशोषित करने के लिए
(d) गैसों के विनिमय के लिये
Ans:- (c)
8. निम्नलिखित में कौन-सा एक जड़ नहीं है?
(a) आलू
(b) गाजर
(c) शकरकन्द
(d) मूली
Ans:- (a)
9. 'अवस्तम्भ मूल' (Still root) पायी जाती है-
(a) चावल में
(b) गन्ने में
(c) मूंगफली में
(d) चने में
Ans:- (b)
10. 'स्तम्भ मूल' (Prop root) होती है-
(a) मूसला जड़ें
(b) पुलकित जड़ें
(c) शाखान्वित जड़ें
(d) अपस्थानिक जड़ें
Ans:- (d)
11. जड़ें विकसित होती हैं-
(a) प्रांकुर से
(b) मूलांकुर से
(c) तने से
(d) पत्ती से
Ans:- (b)
12. 'गाजर' हैं एक-
(a) जड़
(b) तना
(c) पुष्प
(d) पुष्पक्रम
Ans:- (a)
13. निम्नलिखित में से कौन-सा/से पादपों का/के मुख्य अवशोषक अंग है/हैं?
(a) केवल जड़
(b) केवल पत्ती
(c) केवल जड़ और पत्ती
(d) जड़, पत्ती और बार्क
Ans:- (a)
14. बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़ें कहलाती हैं-
(a) वलयाकार मूल
(b) वायवीय मूल
(c) स्तम्भ मूल
(d) आरोही मूल
Ans:- (c)
15. निम्न जोड़ों में से कौन-सा गलत है?
(a) शंक्वाकार जड़ - प्याज
(b) तर्कुरूपी जड़ - मूली
(c) कुम्भीरूप जड़ - शलजम
(d) श्वसन मूल – मैन्ग्रुव पौधे
Ans:- (a)
16. 'श्वसन मूल' (Pneumatophores) पायी जाती है-
(a) हाइड्रिला में
(b) राइजोफोरा में
(c) सिंघाड़ा में
(d) एस्टरकेन्था में
Ans:- (b)
17. पान की लता में बनने वाली जड़ कौन-सी होती है?
(a) अवस्तम्भ जड़
(b) अनुलग्न जड़
(c) छायादार जड़
(d) आरोही जड़
Ans:- (d)
18. आलू का खाने योग्य भाग होता है
(a) जड़
(b) कलिका
(c) फल
(d) तना
Ans:- (d)
19. 'पर्णकाय स्तम्भ' (Phylloclade) एक रूपान्तरण है-
(a) जड़ का
(b) तना का
(c) पत्ती का
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (b)
20. नागफनी में प्रकाश संश्लेषी कार्य होता है-
(a) घनकन्द द्वारा
(b) पर्णकाय स्तम्भ द्वारा
(c) पर्णायित वृन्त द्वारा
(d) शल्ककन्द द्वारा
Ans:- (b)
21. निम्नलिखित में से कौन एक 'तना' है?
(a) आलू
(b) गाजर
(c) शकरकन्द
(d) मूली
Ans:- (a)
22. पत्तागोभी खाद्य पदार्थ का संग्रह कहाँ करता है?
(a) तना
(b) फल
(c) जड़
(d) पत्तियाँ
Ans:- (d)
23. आलू भूमिगत रूपान्तरित तना होता है, जिसे कहा जाता है-
(a) शल्ककन्द
(b) धनकन्द
(c) प्रकन्द
(d) कन्द
Ans:- (d)
24. निम्नलिखित में से क्या तने का रूपांतरण नहीं है?
(a) प्याज का बल्य
(b) अरबी का घनकंव
(c) शकरकंद का कंद
(d) आलू का कद
Ans:- (c)
25. निम्न में से कौन-सा 'तना' है?
(a) शलजम
(b) अदरक
(c) गाजर
(d) शकरकंद
Ans:- (b)
26. इनमें से कौन 'प्रकन्द' (Rhizome) का उदाहरण है?
(a) लहसून
(b) आलू
(c) अदरक
(d) जिमीकंद
Ans:- (c)
27. निम्नलिखित में से कौन-सा 'रूपान्तरित तना' है?
(a) गाजर
(b) शकरकन्द
(c) नारियल
(d) आलू
Ans:- (d)
28. अदरक तना है, जड़ नहीं, क्योंकि-
(a) यह खाद्य सामग्री को संगृहीत करता है
(b) इसमें नोड और इंटर्नोड होते हैं
(c) यह मिट्टी में क्षैतिज रूप से बढ़ता है
(d) इसमें क्लोरोफिल की कमी है
Ans:- (b)
29. निम्न में से किसकी पत्ती में पर्णदल प्रायः न्यूनीकृत होता है?
(a) जलोद्भिद
(b) समोद्भिव
(c) उपरिरोही
(d) शुष्कोद्भिद
Ans:- (d)
30. कैक्टस में 'शूल' (Spines) किसका रूपांतरण है?
(a) तना
(b) अनुपर्ण
(c) पत्ते
(d) कलियां
Ans:- (c)
31. घटपर्णी के निम्नलिखित भागों में से कौन-सा एक घट में रूपान्तरित होता है?
(a) स्तम्भ
(b) पत्ता
(c) अनुपर्ण
(d) पर्णवृन्त
Ans:- (b)
32. 'पुष्पों का अध्ययन' कहलाता है-
(a) एन्थोलॉजी
(b) एग्रेस्टोलॉजी
(c) फिनोलॉजी
(d) पालिनोलॉजी
Ans:- (a)
33. वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते हैं, कहलाते हैं-
(a) आर्किड्स
(b) जिम्नोस्पर्म
(c) क्रिप्टोगेम्स
(d) एन्जियोस्पर्म
Ans:- (c)
34. 'पूर्ण पुष्प' में पाया जाता है-
(a) पुमंग एवं जायांग
(b) बाह्यदल एवं दल
(c) सभी चारों चक्र
(d) दल, पुमंग एवं जायांग
Ans:- (c)
35. पुष्प के जनन चक्र हैं-
(a) पुमंग एवं जायांग
(b) बाह्य दलपुंज एवं दलपुंज
(c) दलपुंज एवं पुमंग
(d) बाह्य दलपुंज एवं जायांग
Ans:- (a)
36. निम्न में से कौन-सा एक उभयलिंगी फूलों के बारे में सही है?
(a) उनमें केवल अंडप होता है
(b) उनमें पुंकेसर और अण्डप दोनों होते हैं
(c) उनमें केवल पुंकेसर होता है
(d) उनमें या तो पुंकेसर या अंडप होता है
Ans:- (b)
37. कुरिंजी पुष्प के 12 वर्ष में एक बार खिलने का कारण है-
(a) प्रकाश अवधि
(b) अदीप्त अवधि
(c) फ्लोरिजन स्राव
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (c)
38. संसार का सबसे छोटा पुष्प है-
(a) रैफलीसिया
(b) कमल
(c) गुलाब
(d) वुल्फिया
Ans:- (d)
39. फूलगोभी में पौधे का उपयोगी भाग कौन-सा है?
(a) भूमिगत डंक
(b) जड़
(c) पत्ते
(d) ताजा पुष्प समूह
Ans:- (d)
40. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है?
(a) कमल
(b) सूर्यमुखी
(c) रेफ्लेशिया
(d) ग्लोरी लिली
Ans:- (c)
41. जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है-
(a) पुष्प
(b) पत्ती
(c) तना
(d) जड़
Ans:- (a)
42. परागकोष से वर्तिकाग्र तक पराग का स्थानांतरण कहलाता है
(a) पुष्पन
(b) परागण
(c) निषेचन
(d) अंकुरण
Ans:- (b)
43. 'एनीमोफिली' (Anemophily) परागण है-
(a) जन्तुओं द्वारा
(b) कीटों द्वारा
(c) वायु द्वारा
(d) जल द्वारा
Ans:- (c)
44. 'एण्टमोफिली' (Entomophily) परागण है-
(a) जन्तुओं द्वारा
(b) कीटों द्वारा
(c) वायु द्वारा
(d) जल द्वारा
Ans:- (b)
45. चमगादड़ों द्वारा परागण कहलाता है-
(a) एण्टोमोफिली
(b) एनीमोफिली
(c) ऑर्निथोफिली
(d) चिरेप्टरोफिली
Ans:- (d)
46. 'जूफिली' (Zoophily) परागण होता है-
(a) जन्तुओं द्वारा
(b) जल द्वारा
(c) वायु द्वारा
(d) कीट द्वारा
Ans:- (a)
47. जल द्वारा परागण कहलाता है-
(a) जूफिली
(b) हाइड्रोफिली
(c) एण्टमोफिली
(d) एनीमोफिली
Ans:- (b)
48. जो परागण बन्द पुष्पों में होता है, कहलाता है-
(a) क्लीस्टोगैमी
(b) एलोगैमी
(c) ऑटोगैमी
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (a)
49. पर-परागण लाभदायक होता है, क्योंकि इसके कारण होता है-
(a) नर संतान का निर्माण
(b) दुर्बल संतान
(c) अच्छी संतान
(d) बीजों का निर्माण
Ans:- (c)
50. वर्तिकाग्र (Style) सदैव खुरदरा एवं चिपचिपा होता है-
(a) जल परागित पुष्पों में
(b) कीट परागित पुष्पों में
(c) वायु परागित पुष्पों में
(d) सभी प्रकार के पुष्पों में
Ans:- (b)
BACK
|
1 | 2 | 3 | 4 |
0 Comments