2. पादप जगत का वर्गीकरण
|
51. एड्स का कारण है-
(a) T-4 लिम्फोसाइट्स की कमी
(b) उच्च रक्त दाब
(c) राइबोफ्लेविन की कमी
(d) जीवाणु संक्रमण
Ans:- (a)
52. H.I.V. द्वारा होने वाला रोग है-
(a) क्षय रोग
(b) आतशक
(c) कैंसर
(d) एड्स
Ans:- (d)
53. एड्स वायरस क्या होता है?
(a) एक सूची आर. एन. ए.
(b) दोहरी सूची आर. एम. ए.
(c) एक सूची डी. एन. ए.
(d) दोहरी सूची डी. एन. ए.
Ans:- (a)
54. एड्स का कारण है-
(a) बैक्टीरिया
(b) फफूंदी
(c) वायरस
(d) अमीबा
Ans:- (c)
55. 'इबोला' क्या है?
(a) कवक
(b) बैक्टीरिया
(c) प्रोटोजोआ
(d) वायरस
Ans:- (d)
56. A.I.D.S. फैलता है-
(a) हाथ मिलाने से
(b) श्वास सम्पर्क से
(c) कीटों से
(d) शारीरिक सम्पर्क से
Ans:- (d)
57. विषाणु में क्या होता है?
(a) प्रोटीन और लिपिड
(b) न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन
(c) लिपिड और कार्बोहाइड्रेट
(d) कार्बोहाइड्रेट और न्यूक्लिक एसिड
Ans:- (b)
58. सार्स (S.A.R.S.) क्या है?
(a) संगठन
(b) विषाणु जनित रोग
(c) युद्धपोत
(d) संचार प्रणाली
Ans:- (b)
59. खसरा निम्नलिखित संक्रमण के कारण होता है-
(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) कवक
(d) शैवाल
Ans:- (a)
60. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणु के कारण होता है?
(a) चेचक
(b) यक्ष्मा
(c) मलेरिया
(d) हैजा
Ans:- (a)
61. जन्तुओं में होने वाली 'फूट एण्ड माउथ' रोग किसके कारण उत्पन्न होती है?
(a) जीवाणु
(b) कवक
(c) प्रोटोजोआ
(d) विषाणु
Ans:- (d)
62. आलू में मोजैक रोग (Mosaic disease) का कारक तत्व है-
(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) फफूंदी
(d) शैवाल
Ans:- (a)
63. 'शैवाल विज्ञान' (Algology) किसका अध्ययन है?
(a) कवक
(b) लाइकेन
(c) जीवाणु
(d) शैवाल
Ans:- (d)
64. शैवालों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है?
(a) काइटिन
(b) सुबेरिन
(c) सेल्यूलोज
(d) क्यूटिन
Ans:- (c)
65. हाइड्रा की स्रावी कोशिकाओं में कौन सा सहजीवी शैवाल मिलता है?
(a) यूक्लोरेला
(b) नोस्टोक
(c) यूलोथ्रिक्स
(d) स्पाइरोगाइरा
Ans:- (a)
66. सरगासो (Sargasso) समुद्र का नाम पड़ा-
(a) कवकों के कारण
(b) आवृतबीजियों के कारण
(c) शैवालों के कारण
(d) ब्रायोफाइटा के कारण
Ans:- (c)
67. गलगण्ड रोग से बचा जा सकता है और कुछ समुद्री खरपतवार खाने से इसका इलाज होता है, क्योंकि इनमें प्रचुर मात्रा में होता है-
(a) सल्फर
(b) आयोडीन
(c) कैल्शियम
(d) फॉस्फोरस
Ans:- (b)
68. किस शैवाल से आयोडीन प्राप्त होती है?
(a) एक्टोकार्पस
(b) लैमिनेरिया
(c) ओडोगोनियम्
(d) यूलोथ्रिक्स
Ans:- (b)
69. केल्प (Kelp) प्राप्त होता है-
(a) समुद्री शैवालों से
(b) लाइकेन्स से
(c) शैवालों से
(d) जलीय शैवालों से
Ans:- (a)
70. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वपोषित है?
(a) तितली
(b) शैवाल
(c) मशरूम
(d) टिड्डा
Ans:- (b)
71. निम्नलिखित में से कौन सा एक जीव चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य करता है?
(a) नील हरित शैवाल
(b) राइजोबियम स्पीशिज
(c) कवक मूल कवक
(d) एजेटोबैक्टर
Ans:- (a)
72. अन्तरिक्ष कार्यक्रमों में ऑक्सीजन की आपूर्ति को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले एककोशिकीय शैवाल का नाम है-
(a) यूलोथ्रिक्स
(b) स्पाइरोगाइरा
(c) क्लोरेला
(d) ओडोगोनियम
Ans:- (c)
73. लाल सागर का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(a) मॉस
(b) शैवाल
(c) कवक
(d) जीवाणु
Ans:- (b)
74. ऐगार-ऐगार किससे तैयार होता है?
(a) शैवाल
(b) लाइकेन
(c) कवक
(d) ब्रायोफाइटा
Ans:- (a)
75. वनस्पति जगत के गैर-हरित विषमपोषित पौधे कौन से होते हैं?
(a) ऐल्गी
(b) फंजाई
(c) मॉसेस
(d) फर्न
Ans:- (b)
76. कवकों की कोशिका भित्ति (Cell wall) किसकी बनी होती है?
(a) लिपिड्स
(b) सेल्यूलोज
(c) प्रोटीन
(d) काइटिन व हेमीसेल्यूलोज
Ans:- (d)
77. कवकों द्वारा रिजर्व (संचित) भोज्य पदार्थ किस रूप में संचित होते हैं?
(a) ग्लाइकोजेन के रूप में
(b) तेलकायों के रूप में
(c) स्टार्च के रूप में
(d) अल्कोहल के रूप में
Ans:- (a)
78. सभी कवक सदैव होते हैं-
(a) परजीवी
(b) स्वपोषी
(c) विविधपोषी
(d) मृतोपजीवी
Ans:- (c)
79. माइकोराइजा सहजीवी सम्बन्ध होता है-
(a) शैवाल तथा ब्रायोफाइट्स के बीच
(b) कवकों तथा उच्च पौधों की जड़ों के बीच
(c) शैवालों तथा जिम्नोस्पर्म्स की जड़ों के बीच
(d) शैवाल तथा कवकों के बीच
Ans:- (b)
80. वृक्षों की छालों (Barks) पर उगने वाले कवक कहलाते हैं
(a) कोर्टीकोलस
(b) जूफिलस
(c) साक्सीकोलस
(d) कोप्रोफिलस
Ans:- (a)
81. गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते हैं-
(a) साक्सीकोलस
(b) टेरीकोलस
(c) कोर्टीकोलस
(d) कोप्रोफिलस
Ans:- (d)
82. निम्न में से किसमें क्लोरोफिल नहीं होता है?
(a) शैवाल
(b) ब्रायोफाइट्स
(c) टैरिडोफाइट्स
(d) कवक
Ans:- (d)
83. आलू का लेट ब्लाइट उत्पन्न होता है
(a) एल्ब्यूगो कैण्डिडा द्वारा
(b) फ्यूजेरियम मोनिलीफॉर्म द्वारा
(c) फाइटोप्थोरा इन्फेस्टेन्स द्वारा
(d) आल्टर्नेरिया सोलेनाई द्वारा
Ans:- (c)
84. डबल रोटी के निर्माण में काम आने वाला कबक है-
(a) राइजोपस स्टोलनीफर
(b) जाइगो सैकरोमाइसीज
(c) सैकरोमाइसीज सेरेविसी
(d) सैकरोमाइकोडिस लुडि्क्जाई
Ans:- (c)
85. पेनीसिलियम क्या है?
(a) विषाणु
(b) शैवाल
(c) कवक
(d) जीवाणु
Ans:- (c)
86. पेनिसिलीन की खोज किसने की थी?
(a) चार्ल्स गुडईयर
(b) माइकल फैराडे
(c) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(d) विलियम हार्वे
Ans:- (c)
87. अर्गोट (Ergot) किससे प्राप्त होता है?
(a) राइजोबियम
(b) क्लैवीसेप्स
(c) फाइटोमोनॉस
(d) एलब्यूगो
Ans:- (b)
88. औद्योगिक स्तर पर पेनीसीलिन प्राप्त किससे किया जाता है?
(a) पेनीसीलियम एक्सपेन्सम से
(b) पेनीसीलियम क्राइसोजेनम से
(c) पेनीसीलियम नोटेटम से
(d) पेनीसीलियम क्लैवीफॉर्म से
Ans:- (b)
89. जब गेहूं के गुंथे हुए आटे में यीस्ट कोशिकाएं मिलायी जाती है, तो डबल रोटी कोमल और छिद्रयुक्त हो जाती है क्योकि
(a) यीस्ट बेंजोइक अम्ल पैदा करता है।
(b) CO₂ का उत्पादन कर रोटी को स्पंजी बना देता है।
(c) यीस्ट कोमल होता है और आटा भी कोमल हो जाता है।
(d) यीस्ट एसीटिक अम्ल तथा एल्कोहल पैदा करता है जो रोटी को मुलायम बनाते हैं।
Ans:- (b)
90. यीस्ट में कायिक जनन होता है-
(a) मुकुलन द्वारा
(b) एकाइनीट्स द्वारा
(c) एप्लानोस्पोर्स द्वारा
(d) एस्कोस्पोर्स द्वारा
Ans:- (a)
91. निम्नलिखित में से कौन खाने योग्य कवक है?
(a) म्यूकर
(b) पेनीसीलियम
(c) एगैरिकस
(d) राइजोपस
Ans:- (c)
92. एल०एस०डी० (L.S.D.) किससे प्राप्त होता है?
(a) जीवाणु
(b) कवक
(c) 2, 4-D
(d) ऐल्कोहॉल
Ans:- (b)
93. विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविकी किससे उत्पन्न होते हैं?
(a) स्ट्रेप्टोनाइसिज
(b) एस्पर्जिलस
(c) पेनिसिलियम
(d) बैसिलस
Ans:- (a)
94. स्ट्रेप्टोमाइसिन को किसने पृथक किया?
(a) ल्यूवेनहॉक
(b) बर्कहोल्डर
(c) ए. फ्लेमिंग
(d) वाक्समैन
Ans:- (d)
95. टिक्का रोग (Tikka disease) किसमें होता है?
(a) चावल
(b) ज्वार
(c) गन्ना
(d) मूंगफली
Ans:- (d)
96. गन्ने में लाल सड़न रोग (Red rot disease) किसके द्वारा उत्पन्न होता है?
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) कवक
(d) निमेटोड
Ans:- (c)
97. सामान्य खाद्य छत्रक क्या होता है?
(a) कवकीय बीजाणुओं का पुंज
(b) कवक तन्तु (हाइफा) का प्रकार
(c) कस कर ठसाठस भरे कवक जाल
(d) अलैंगिक बीजाणु पैदा करने के लिए प्रयुक्त संरचना
Ans:- (c)
98. मशरूम क्या है?
(a) कवक
(b) पौधा
(c) पशु
(d) बैक्टीरिया
Ans:- (a)
99. प्रथम वियुक्त प्रतिजैविकी कौन-सा था?
(a) टेरामायसिन
(b) निओमायसिन
(c) पेनीसिलीन
(d) स्ट्रेप्टोमाइसिन
Ans:- (c)
100. 'एथलीट फुट' नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है?
(a) जीवाणु
(b) कवक
(c) प्रोटोजोआ
(d) निमेटोड
Ans:- (b)
1 | 2 | 3 | 4 |
0 Comments