2. पादप जगत का वर्गीकरण


101. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक सम्बन्ध को दर्शाता है?

(a) जैव उर्वरक

(b) कोरेलॉयड जड़ 

(c) लाइकेन

(d) माइकोराइजा

Ans:- (d)


102. एफ्ला विष किससे बनते हैं?

(a) कवक

(b) जीवाणु

(c) शैवाल

(d) विषाणु

Ans:- (a)


103. डबल रोटी के निर्माण में किस कवक का प्रयोग किया जाता है?

(a) ऐसीटोबेक्टर

(b) पेनीसिलियम

(c) सैकरोमाइसेस

(d) एस्परजिलस

Ans:- (c)


104. लाइकेन जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्ष हैवास्तव में किसके सहजीवी साहचर्य हैं?

(a) शैवाल और जीवाणु

(b) शैवाल और कवक

(c) जीवाणु और कवक

(d) कवक और मॉस

Ans:- (b)


105. निम्नलिखित में से क्या SO2 प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक है?

(a) ब्रायोफाइट

(b) लाइकेन

(c) टेरिडोफाइट

(d) शैवाल

Ans:- (b)


106. लिटमस किसमें से निकाला जाता है?

(a) हल्दी

(b) सिनकोना की छाल

(c) लाइकेन

(d) मशरूम

Ans:- (c)


107. लाइकेन में कवक और शैवाल के मध्य सहजीवी सम्बन्ध कहलाता है-

(a) हेलोटिज्म

(b) पारासिटिज्म

(c) सेपरोफीटिज्म

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


108. पेड़ों की छालों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है?

(a) कार्टिकोल्स

(b) सेक्सीकोल्स

(c) सेक्सटिलिस

(d) परमेलिया

Ans:- (a)


109. चट्टानी स्तरों पर लाइकेन विकास को क्या कहते हैं?

(a) कॉर्टीकोल्स

(b) सैक्सीकोल्स

(c) लिग्नीकोल्स

(d) टेरीकोल्स

Ans:- (b)


110. जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं?

(a) परमेलिया

(b) रोसेला

(c) इन्डोकार्पन

(d) क्लेडोनिया

Ans:- (c)


111. मिरगी (Epilepsi) की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त होती है?

(a) लेकोनेरा

(b) रोसेला

(c) लोबेरिया

(d) परमेलिया

Ans:- (d)


112. वनस्पति जगत में निम्नलिखित में से किसको जलस्थलचर (उभयचर) कहते हैं?

(a) शैवाल

(b) फंगस

(c) ब्रायोफाइटा

(d) टेरिडोफाइटा

Ans:- (c)


113. जड़ के स्थान पर मूलाभास (Rhizoids) पाया जाता है-

(a) एन्जियोस्पर्म में

(b) जिम्नोस्पर्म में

(c) ब्रायोफाइट्स में

(d) टेरिडोफाइट्स में

Ans:- (c)


114. ब्रायोफाइट्स में सम्मिलित हैं-

(a) लिवरवर्ट एवं फर्न

(b) मॉस एवं फर्न

(c) लिवरवर्ट एवं मॉस

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


115. बीजों की प्रकृति किसमें उत्पन्न हुई?

(a) शैवाल

(b) कवक

(c) ब्रायोफाइट्स

(d) टेरिडोफाइट्स

Ans:- (d)


116. जलीय फर्नजिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता हैवह है-

(a) साल्विनिया

(b) एजोला

(c) मार्सिलिया

(d) टेरिडियम

Ans:- (b)


117. पुनर्जीवन का गुण होने के कारण निम्न में से किसे मेजों पर सजावट के लिए रखते हैं?

(a) साइलोटम

(b) लाइकोपोडियम

(c) सिलेजिनेला

(d) सिरेटोप्टेरिस

Ans:- (c)


118. निम्नलिखित में से किसके बीजाणु दवा के रूप में प्रयोग किये जाते हैं?

(a) लाइकोपोडियम

(b) सिलेजिनेला

(c) साइलोटम

(d) इक्विसेटम

Ans:- (a)


119. निम्नलिखित में से किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है?

(a) क्लास्ट्रीडियम

(b) यूरिया

(c) एजोला

(d) खोई (Baggase)

Ans:- (c)


120. सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाये जाते हैं?

(a) मनुष्य में

(b) टेरिडोफाइट्स में

(c) हाथियों में

(d) एन्जियोस्पर्म में

Ans:- (b)


121. किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैंपरन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते है?

(a) ब्रायोफाइट्स

(b) टेरिडोफाइट्स

(c) एन्जियोस्पर्म

(d) जिम्नोस्पर्म

Ans:- (d)


122. संसार के सबसे लम्बे पौधे सम्बन्धित हैं-

(a) टेरिडोफाइट्स से

(b) द्विबीजपत्रियों से

(c) जिम्नोस्पर्म से

(d) एकबीजपत्रियों से

Ans:- (c)


123. 'जिम्नोस्पर्म का मेवाकिसे कहा जाता है?

(a) साइकस

(b) सिलैजिनेला

(c) चिलगोजा

(d) कोनिफर

Ans:- (c)


124. कोरेलॉइड (Coralloid) जड़ें पायी जाती हैं-

(a) चीड़ में

(b) लाइकोपोडियम में

(c) साइकस में

(d) ड्रायोप्टेरिस में

Ans:- (c)


125. सबसे बड़ा बीजाण्ड किसमें होता है?

(a) कोकस

(b) नीटम

(c) साइकस

(d) पाइनस

Ans:- (c)


126. चिलगोजा किससे प्राप्त होता है?

(a) साइकस

(b) पाइनस

(c) सिलेजीनेला

(d) सिकोइया

Ans:- (b)


127. साबूदाना (Sago) किससे बनाया जाता है?

(a) साइकस

(b) पाइनस

(c) सेड्रस

(d) जूनीपेरस

Ans:- (a)


128. दमा एवं खांसी के रोगों में काम आने वाली औषधि इफेड्रिन (Ephedrine) किससे प्राप्त की जाती है?

(a) साइकस

(b) जूनीपेरस

(c) इफेड्रा

(d) पाइनस

Ans:- (c)


129. कौन एक जीवित जीवाश्म (Living fossils) कहलाता है?

(a) ड्रायोप्टेरिस

(b) साइकस

(c) पाइनस

(d) जिन्कगो

Ans:- (d)


130. विषाणु (Virus) क्या है?

(a) कोशीय

(b) अकोशीय

(c) एककोशीय

(d) बहुकोशीय

Ans:- (b)


131. तेल प्रदूषण के नियंत्रण में प्रयुक्त होने वाला 'सुपर बगक्या है?

(a) कवक विकृति

(b) जीवाणु विकृति

(c) जल पिस्सु

(d) शैवाल विकृति

Ans:- (b)


132. निम्नलिखित में से कौन प्रदूषण संकेतक पौधा है?

(a) शैवाल

(b) कवक

(c) लाइकेन

(d) फर्न

Ans:- (c)


133. निम्नलिखित में से किसे जैविक खाद के रूप में प्रयुक्त किया जाता है?

(a) नीम

(b) एजोला

(c) यूरिया

(d) पोटैशियम

Ans:- (b)




1 2 3 4
NEXT