19. स्वास्थ्य एवं पोषण


151. स्कर्वी रोग किसकी कमी से होता है?

(a) विटामिन B

(b) विटामिन A

(c) विटामिन D

(d) विटामिन C

Ans:- (d)


152. एनोस्मिया कहते हैं-

(a) स्वाद संवेदना की कमी को

(b) घ्राण संवेदना की कमी को

(c) स्पर्श संवेदना की कमी को

(d) ऊष्मा संवेदना की कमी को

Ans:- (b)


153. शरीर की कैलोरी आवश्यकता गर्मी की अपेक्षा सर्दियों में बढ़ जाती हैक्योंकि अधिक कैलोरी आवश्यक है-

(a) शरीर का ताप बनाये रखने के लिए

(b) अधिक प्रोटीनों को भंग करने के लिए

(c) शरीर में अधिक वसा बनाने के लिए

(d) गिरते बालों की क्षतिपूर्ति के लिए

Ans:- (a)


154. विटामिन प्रचुर होता है-

(a) सेम में

(b) चावल में

(c) गाजर में

(d) नींबू में

Ans:- (c)


155. राष्ट्रीय पोषण संस्थान एक अनुसंधान संस्थान है जो इस राज्य में स्थित है-

(a) आन्ध्र प्रदेश

(b) हिमाचल प्रदेश 

(c) मध्य प्रदेश

(d) उत्तर प्रदेश 

Ans:- (a)


156. गाय का दूध पीले-सफेद रंग का होता हैजिसका कारण उसमें निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति है?

(a) केसीन

(b) लैक्टोस

(c) केसीन के साथ-साथ कैरोटोन

(d) लैक्टोस के साथ साथ ब्यूटिरिक एसिड

Ans:- (c)


157. मनुष्य के उपयोग के लिए कार्बनिक भोजन को बेहतर क्यों माना जाता है?

(a) इसे खरीदना बहुत महंगा होता है।

(b) इसे रसायनों एवं सिंथोटिक कीटनाशकों का प्रयोग किए बिना उगाया जाता है

(c) इसे काँच के हाउस और वायुरुद्ध परिवेश में उगाया जाता है

(d) यह रसायनों और उर्वरकों पर निर्भर करता है?

Ans:- (b)


158. पौधों और जन्तुओं में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संचित होते हैं?

(a) क्रमशः सेलुलोस और ग्लूकोस

(b) क्रमशः स्टार्च और ग्लाइकीजेन

(c) क्रमशः स्टार्च और ग्लूकोस

(d) क्रमशः सेलुलोस और ग्लाइकोजेन

Ans:- (c)


159. दिल का दौरा किस कारण से होता है?

(a) हृदय पर जीवाणु का हमला

(b) हृदय गति का रुक जाना

(c) हृदय में रक्त आपूर्ति की कमी

(d) अज्ञात कारणों से हृदय में बाधा आना

Ans:- (c)


160. आयोडीन की कमी के कारण क्या होता है?

(a) अवटु अतिक्रियता

(b) घेंघा

(c) मिजेट

(d) मधुमेह

Ans:- (b)


161. 'मीनामाता रोगकिसके द्वारा पानी के प्रदूषण से फैलता है?

(a) लेड

(b) टिन

(c) मेथिल आइसोसायनेट

(d) पारद

Ans:- (d)


162. कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?

(a) विद्युत लेपन उद्योग

(b) कार्बनिक विलायक उद्योग

(c) पेन्ट विनिर्माण उद्योग

(d) कोयला खान

Ans:- (d)


163. दर्दनाक अस्थि रोग 'इटाई-इटाईका पहले कहाँ पता चला था?

(a) जापान

(b) भारत

(c) यू. एस. ए.

(d) चीन

Ans:- (a)


164. कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है?

(a) मीनामाता रोग

(b) ब्लैक फुट रोग 

(c) डिस्लेक्सिया

(d) इटाई-इटाई

Ans:- (d)


165. 'कालाजार' (Kalazar) का संचार किससे होता है?

(a) काली मक्खी 

(b) सिकता मक्खी 

(c) सेट्सी

(d) चिंचड़ी

Ans:- (b)


166. चेचक के लिए टीके का आविष्कार किसने किया था?

(a) सर फ्रेडरिक ग्रांट बैंटिंग

(b) सर एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग

(c) एडवर्ड जेनर

(d) लुई पाश्चर

Ans:- (c)


167. श्वेत फुस्फुस रोग पाया जाता है-

(a) कागज उद्योग के कर्मचारियों में

(b) सीमेंट उद्योग के कर्मचारियों में

(c) कपड़ा उद्योग के कर्मचारियों में

(d) पीड़कनाशी उद्योग के कर्मचारियों में

Ans:- (b)


168. AIDS विषाणु के लिए सबसे ज्यादा आजमाई गई दवा है

(a) जीडो वुडीन (AZT)

(b) माइकोनाजोल

(c) नोनाक्सिनॉल-9

(d) विराजोल

Ans:- (a)


169. किस सूक्ष्मजीव के द्वारा हेपटाइटिस की बीमारी होती है?

(a) वायरस

(b) प्रोटोजोआ

(c) बैक्टीरिया

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (a)


170. एस्बेस्टस के कारण होने वाला प्रमुख रोग है-

(a) एम्फेसेमा

(b) पक्षाघात

(c) प्रवाहिका

(d) पेचिश

Ans:- (a)


171. विटामिन-की कमी के कारण होता है-

(a) बालों का झड़ना

(b) पेचिश

(c) नाइट ब्लाइंडनेस

(d) कमजोरी

Ans:- (c)


172. निम्नलिखित में से कौन-सा स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है?

(a) आम

(b) पपीता

(c) आँवला

(d) बेर

Ans:- (c)


173. BMD परीक्षण किया जाता हैपहचान करने के लिए-

(a) डेंगू की

(b) मलेरिया की

(c) ऑस्टियोपोरोसिस की

(d) एड्स की

Ans:- (c)


174. एड्स (AIDS) होता है-

(a) जीवाणु से

(b) फफूंद से

(c) कृमि से

(d) विषाणु से

Ans:- (d)


175. मानव गुर्दे में पथरी निम्नलिखित में से किसकी वजह से बनती है?

(a) कैल्सियम एसीटेट

(b) कैल्सियम ऑक्जेलेट

(c) सोडियम एसीटेट

(d) सोडियम बेंजोएट

Ans:- (b)


176. सरल गलगण्ड (घेंघा) इनको प्रभावित करने वाली बीमारी है-

(a) मसूढ़े

(b) अश्रु ग्रन्थि

(c) यकृत

(d) थायराइड ग्रन्थि

Ans:- (d)


177. मलेरिया-परजीवी की निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था संक्रामक है?

(a) शाइजोज़ोआइट

(b) स्पोरोब्लास्ट

(c) ट्रोफोज़ोआइट

(d) स्पोरोज़ोआइट

Ans:- (d)


178. निम्न में से कौन-सा कवकीय रोग है?

(a) धवल रोग

(b) एकजिमा

(c) दाद

(d) हाथीपाँव

Ans:- (c)


179. छोटी माता (चिकन पॉक्स) पैदा की जाती है-

(a) डी. एन. ए. विषाणु द्वारा

(b) वैरिओला विषाणु द्वारा

(c) स्ट्रेप्टोकोकस द्वारा

(d) विब्रियो कोलेरी द्वारा 

Ans:- (a)


180. 'काली मौत' (Black death) किसे कहते हैं?

(a) कैंसर

(b) प्लेग

(c) एड्स

(d) मलेरिया

Ans:- (b)


181. डेंगू बुखार के कारण मानव शरीर में निम्नलिखित में से किसकी कमी हो जाती है?

(a) प्लेटलेट्स की

(b) हीमोग्लोबिन की

(c) शर्करा की

(d) जल की

Ans:- (a)


182. BMD परीक्षण का पूर्णरूप क्या है?

(a) बोन मैरो डेंसिटी

(b) बोन मिनरल डेंसिटी

(c) बोन मैरो डेफिसिएंसी

(d) बोन मैरो डिफरेन्शिएशन

Ans:- (b)


183. प्रचुरतम मात्रा में खाद्य प्रोटीन के दो ज्ञात स्रोत निम्नलिखित में से कौन से हैं?

(a) मांस और अण्डे

(b) कुछ शैवाल और अन्य सूक्ष्म जीव

(c) सोयाबीन और मूंगफली

(d) दूध और पत्तेदार सब्जियाँ

Ans:- (c)


184. विटामिन B2 का अन्य नाम है-

(a) थायमीन

(b) हीमोग्लोबिन

(c) राइबोफ्लेविन 

(d) डेक्सट्रोस

Ans:- (c)


185. एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरुष की दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है-

(a) 3000 Kcal 

(b) 2700 Kcal

(c) 4000 Kcal

(d) 6000 Kcal

Ans:- (c)


186. निम्न में से कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील है?

(a) विटामिन A

(b) विटामिन B

(c) विटामिन 

(d) विटामिन E

Ans:- (b)


187. निम्नलिखित में से कौन-सा जल-जनित रोग है?

(a) चेचक

(b) मलेरिया

(c) हैजा

(d) तपेदिक

Ans:- (c)


188. नवजात बच्चों के लिए सबसे आदर्श भोजन निम्नलिखित में से क्या हैं?

(a) पानी

(b) चीनी

(c) शहद

(d) दूध

Ans:- (d)


189. बहुऔषधि चिकित्सा (MDT) इसके संक्रमण के लिए है-

(a) कोढ़

(b) एड्स

(c) हैजा

(d) हैपेटाइटिस

Ans:- (b)


190. किस विटामिन की कमी के कारण स्वच्छ पटलमृदुता (केरेटो मेलेशिया) होता है?

(a) बी

(b) 

(c) डी

(d) सी

Ans:- (b)


191. बच्चों को किस रोग के प्रति प्रतिरक्षित करने के लिए डी० पी० टी० (DTP) को अंतःपेशीय रूप से दिया जाता है?

(a) मधुमेह

(b) कैंसर

(c) रेबीज

(d) काली खाँसी

Ans:- (d)


192. मलेरिया किसके द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक अंतरित किया जाता है?

(a) ऐडीस मच्छड़

(b) क्यूलेक्स मच्छड़

(c) एनोफिलीस मच्छड़

(d) ये सभी

Ans:- (c)


193. पीलिया रोग किसे प्रभावित करता है?

(a) हृदय

(b) यकृत

(c) प्लीहा

(d) पित्ताशय

Ans:- (b)


194. 'अधिरक्तस्रावहै-

(a) एक जीवाणु घटित रोग

(b) एक विषाणु घटित रोग

(c) एक प्रदूषण घटित रोग

(d) एक आनुवंशिक विकार

Ans:- (d)


195. HIV क्या है?

(a) रोग लक्षणों का संयोजन/मिश्रण

(b) परिवर्धन सूचकांक

(c) विषाणु रोग

(d) प्रति विषाणु

Ans:- (c)


196. कालाजार किससे संचारित होता है?

(a) सेटसि मक्खी

(b) घरेलू मक्खी

(c) एनाफिलीज मक्खी

(d) सिकता मक्खी

Ans:- (d)


197. एड्स देने वाले वायरस की पहचान किस वर्ष हुई थी?

(a) 1980

(b) 1981

(c) 1983

(d) 1986

Ans:- (b)


198. घातक मलेरिया फैलाने वाले मलेरिया परजीवी-

(a) प्लैज्मोडियम मलेरियाई होते हैं

(b) प्लैज्मोडियम फैल्सीपेरम होते हैं

(c) प्लैज्मोडियम वाइवैक्स होते हैं

(d) प्लैज्मोडियम ओवेल होते हैं

Ans:- (a)


199. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग केवल वंशानुगत संचारित है?

(a) मायोकार्डियल इन्फेक्शन

(b) डायबिटीज मेलीटस

(c) हीमोफिलिया

(d) कैंसर

Ans:- (c)


200. मलेरिया मादा एनाफिलीज से फैलता है। इसकी खोज सबसे पहले किसने की थी?

(a) रॉबर्ट कोच

(b) रोनाल्ड रॉस

(c) एडवर्ड जेनर

(d) लुई पाश्चर

Ans:- (b)


201. डाउन सिन्ड्रोम वाले व्यक्ति अपरिहार्य रूप से किससे ग्रस्त हो जाते हैं?

(a) तानिका शोध

(b) मस्तिष्काघात

(c) हंटिंग्टन रोग

(d) अल्जाइमर रोग

Ans:- (d)


202. बी० सी० जी० का टीका कितनी उम्र में लगाया जाता है?

(a) 2-3 वर्ष के भीतर

(b) 10 वर्ष में

(c) नवजात

(d) 15 दिन के भीतर

Ans:- (c)


203. रेबीज क्या है?

(a) कृमिजनित रोग

(b) विषाणुजनित रोग

(c) जीवाणुजनित रोग

(d) प्रोटोजोआजनित रोग

Ans:- (b) 


204. प्लेग किससे फैलता है?

(a) जीवाणु

(b) प्रोटोजोआ

(c) विषाणु

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (a)




1 2 3 4
NEXT