18. मानव शरीर-क्रिया विज्ञान


101. यदि एक पिता का रक्त वर्ग है और माता का रक्त वर्ग 'O' हो तो बताइए कि उनके पुत्र का कौन-सा रक्त वर्ग हो सकता है?

(a) B

(b) AB

(c) O

(d) B, AB अथवा O

Ans:- (c)


102. कोई प्रकार के रुधिर वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रुधिर वाले व्यक्ति को रुधिर दान कर सकता है?

(a) B या A

(b) AB या A

(c) A या O

(d) AB या B

Ans:- (d)


103. मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से दृप्ति की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते हैं?

(a) प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध में

(b) अनुमस्तिष्क (सेरेबेलम) में

(c) हाइपोथैलेमस में

(d) मेडुला ऑबलांगाटा में

Ans:- (c)


104. मानव मस्तिष्क में बुद्धि का केन्द्र है-

(a) सेरेबेलम

(b) सेरेब्रम

(c) मेडुला ऑबलांगाटा

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans:- (b)


105. सेरेब्रम किससे सम्बन्धित है?

(a) यकृत

(b) हृदय

(c) मस्तिष्क

(d) नाड़ी

Ans:- (c)


106. मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है-

(a) मस्तिष्कांका

(b) अनुमस्तिष्क

(c) प्रमस्तिष्क

(d) मध्य मस्तिष्क

Ans:- (c)


107. मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है?

(a) मस्तिष्क कोशिकाएँ

(b) पेशी कोशिकाएँ

(c) अस्थि कोशिकाएँ

(d) यकृत कोशिकाएँ

Ans:- (a)


108. तंत्रिका तंत्र की लघुत्तम संरचनात्मक तथा शरीर क्रियात्मक इकाई है-

(a) सेण्ट्रॉन

(b) डेण्ड्रॉन

(c) एक्सॉन

(d) न्यूरॉन

Ans:- (d)


109. मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका है-

(a) श्वेत रक्त कोशिका

(b) लाल रक्त कोशिका

(c) तंत्रिका कोशिका

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


110. मनुष्य में मेरूदण्ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है?

(a) 12

(b) 13

(c) 31

(d) 33

Ans:- (c)


111. प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है?

(a) प्रमस्तिष्क में

(b) अनुमस्तिष्क में

(c) कशेरूक रज्जू में

(d) तंत्रिका कोशिका में

Ans:- (c)


112. श्वसन की क्रिया सम्पन्न होती है

(a) माइटोकॉण्ड्रिया में

(b) हरित लवकों में

(c) राइबोसोम में

(d) लाइसोसोम में

Ans:- (a)


113. मनुष्य में श्वासोच्छवास में बाहर निकली वायु में O2 की मात्रा होती है-

(a) 14%

(b) 16%

(c) 20%

(d) 25%

Ans:- (b)


114. ग्लूकोस के पूर्ण ऑक्सीकरण के फलस्वरूप कितने अणु ATP का निर्माण होता है?

(a) 2

(b) 28

(c) 38

(d) 48

Ans:- (c)


115. मनुष्य एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है?

(a) 16-18

(b) 20-25

(c) 12-41

(d) 70-72

Ans:- (a)


116. भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन कोशिका के किस भाग में होता है?

(a) केन्द्रक

(b) लाइसोसोम

(c) राइबोसोम

(d) माइटोकॉण्ड्रिया

Ans:- (d)


117. ऑक्सीजन की उपस्थिति में सुक्रोज का CO2 एवं जल में ऊर्जा निर्मुक्त होने के साथ पूर्ण रूपान्तरण होने को कहते हैं-

(a) वायु श्वसन

(b) अवायु श्वसन

(c) ग्लाइकोलिसिस

(d) जल अपघटन

Ans:- (a)


118. हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में CO2 की मात्रा लगभग कितनी होती है?

(a) 4%

(b) 8%

(c) 12%

(d) 16%

Ans:- (a)


119. क्रेब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है?

(a) लैक्टिक अम्ल

(b) पाइरूविक अम्ल

(c) ग्लूकोज व ATP

(d) फ्यूमेरिक अम्ल

Ans:- (b)


120. अनॉक्सी श्वसन का अन्तिम उत्पाद होता है-

(a) CO₂ तथा जल 

(b) फ्यूमेरिक अम्ल

(c) लैक्टिक अम्ल

(d) पाइरूविक अम्ल

Ans:- (c)


121. मनुष्य के शरीर में मुख्य नाइट्रोजनीय अपशिष्ट कौन-सा होता है?

(a) यूरिया

(b) अमोनिया

(c) यूरिक अम्ल

(d) अमोनियम नाइट्रेट

Ans:- (a)


122. स्तनधारी इसमें यूरिया बनाते हैं-

(a) यकृत (लीवर)

(b) गुर्दे (वृक्क)

(c) प्लीहा (तिल्ली)

(d) मूत्राशय थैली

Ans:- (a)


123. मानव शरीर में सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि कौन सी है?

(a) अधिवृक्क ग्रंथि

(b) अवटु ग्रंथि

(c) पीयूष ग्रंथि

(d) अग्न्याशय

Ans:- (c)


124. मनुष्य में रूधिर छनता है-

(a) फेफड़े में

(b) बोमेन सम्पुट में

(c) कुण्डलित नलिका में

(d) मूत्रवाहिनी में

Ans:- (b)


125. मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है?

(a) पित्त

(b) लसीका

(c) कोलेस्ट्रोल

(d) यूरोक्रोम

Ans:- (d)


126. गुर्दे का कार्यात्मक यूनिट है-

(a) एक्सॉन

(b) न्यूरॉन

(c) नेफ्रॉन

(d) धमनी

Ans:- (c)


127. कृत्रिम गुर्दा निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?

(a) परासरण

(b) विसरण

(c) डायलिसिस

(d) सक्रिय परिवहन

Ans:- (c)


128. मानव शरीर में यूरिया की अधिकतम मात्रा किसमें पायी जाती है?

(a) रक्त में

(b) हृदय में

(c) मूत्र में

(d) पसीने में

Ans:- (c)


129. अपोहन (Dialysis) का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है?

(a) फेफड़े

(b) हृदय

(c) यकृत

(d) वृक्क

Ans:- (d)


130. स्वेदन निम्न में से किसके लिए महत्वपूर्ण है?

(a) शरीर का गंध निकालने के लिए

(b) सामान्य स्वास्थ्य सुधार के लिए

(c) त्वचा के रंध्र को खोलने के लिए

(d) शरीर के तापमान के विनियन्त्रित करने के लिए

Ans:- (d)


131. मानव वृक्क अश्मरी में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक है-

(a) यूरिक अम्छ

(b) कैल्सियम कार्बोनेट

(c) कैल्सियम ऑक्सलेट

(d) कैल्सियम सल्फेट

Ans:- (c)


132. 'हैनले का लूपका कार्य सम्बन्धित है-

(a) उत्सर्जन तंत्र से

(b) प्रजनन तंत्र से

(c) मूत्र जनन तंत्र से

(d) तंत्रिका तंत्र से

Ans:- (a)


133. सामान्यतः निषेचन होता है-

(a) डिम्बवाहिनी नली में

(b) गर्भाशय में

(c) ग्रीवा में

(d) आच्छद (योनि) में 

Ans:- (a)


134. गर्भाशय में विकसित हो रहे भ्रूण को किस संरचना द्वारा पोषण मिलता है?

(a) फैलोपियन ट्यूब द्वारा

(b) गर्भाशय द्वारा

(c) प्लेसेन्टा द्वारा

(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं

Ans:- (c)


135. गर्भाशय में मानव भ्रूण किस द्रव में तैरता रहता है?

(a) कोरियानिक द्रव

(b) आम्नियाटिक द्रव

(c) प्लेसेण्टल द्रव

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


136. दो युग्मकों के संयोजन को कहते हैं-

(a) निषेचन

(b) परिवर्द्धन

(c) पुनर्जनन

(d) परागम

Ans:- (a)


137. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) एक्स किरणें

(b) गामा किरणें

(c) अल्ट्रासाउण्ड

(d) अल्ट्रावायलेट किरणें

Ans:- (c)


138. भ्रूण के विकास के लिए निम्नलिखित में से किस अंग के द्वारा खाध की पूर्ति की जाती है?

(a) गर्भाशय

(b) बीजाण्डसन

(c) अण्डाशय

(d) अपरापोषिका

Ans:- (b)


139. मुख के द्वारा लेने वाले गर्भ निरोधक गोलियाँ निरोध करते हैं-

(a) अण्डोत्सर्जन का

(b) निषेचन का

(c) गर्भधारण का

(d) शुक्राणुओं के गर्भाशय में प्रवेश का

Ans:- (a)


140. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति 'टेस्ट ट्यूब बेबीकी परिघटना को सही रूप से निरूपित करती है?

(a) जब भ्रूण बनने की प्रत्येक प्रक्रिया टेस्ट ट्यूब में होती है

(b) जब भ्रूण का विकास टेस्ट-ट्यूब में होता है

(c) जब निषेचन बाह्य होता है और विकास आन्तरिक होता है

(d) जब निषेचन आंतरिक होता है और विकास बाह्य होता है

Ans:- (c)


141. बच्चों का लिंग निर्धारण किसके गुणसूत्र से होता है?

(a) पिता के

(b) माता के

(c) माता-पिता दोनों के

(d) किसी के द्वारा नहीं

Ans:- (a)


142. मनुष्य में गर्भकाल होता है-

(a) 6 महीने

(b) 7 महीने

(c) 8 महीने

(d) 9 महीने

Ans:- (d)


143. स्त्रियों की नसबंदी को कहा जाता है-

(a) वैसेक्टोमी

(b) ट्यूबेक्टोमी

(c) न्यूरेटोमी

(d) साइकेडेमी

Ans:- (b)


144. पुरुषों की नसबंदी को क्या कहा जाता है?

(a) वैसेक्टोमी

(b) ट्यूबेक्टोमी

(c) न्यूरेटोमी

(d) साइकेडेमी

Ans:- (a)


145. प्रथम परखनली शिशु का नाम था-

(a) आस्था

(b) इन्दिरा

(c) डॉली

(d) लुईस

Ans:- (d)


146. एम्नियोसेन्टोसिस एक तरीका हैजो बताता है-

(a) भ्रूण के लिंग को

(b) एमीनो एसिड के प्रकार को

(c) प्रोटीन में एमीनो एसिड के अनुक्रम को

(d) हार्मोन के प्रकार को

Ans:- (a)


147. मनुष्य के शरीर में पायी जाने वाली कौन-सी ग्रन्थि वाहिनी विहीन है?

(a) यकृत

(b) पसीने की ग्रन्थि

(c) अन्तःस्रावी ग्रन्थि

(d) गुर्दा

Ans:- (c)


148. वाहिनी विहीन ग्रन्थियों के स्रवण को कहते हैं-

(a) रस

(b) हार्मोन

(c) घोल

(d) उत्सर्जन

Ans:- (b)


149. इनमें से कौन अन्तःस्रावी ग्रन्थि नहीं है?

(a) एड्रीनल

(b) पिट्यूटरी

(c) थायरॉइड

(d) यकृत

Ans:- (d)


150. अन्तःस्रावी ग्रन्थियों को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) वृहद् ग्रन्थि

(b) सूक्ष्म ग्रन्थि

(c) वाहिनी विहीन ग्रन्थि

(d) अम्लीय ग्रन्थि

Ans:- (c)




2 3 4 5