18. मानव शरीर-क्रिया विज्ञान
|
51. मनुष्यों की सामान्य स्पंदन दर (पल्स रेट) क्या है?
(a) 2 बीट प्रति सेकण्ड
(b) 80-90 बीट प्रति सेकण्ड
(c) 70-80 बीट प्रति सेकण्ड
(d) 97 बीट प्रति सेकण्ड
Ans:- (c)
52. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans:- (c)
53. नाड़ी दर कहाँ से मापा जाता है?
(a) शिरा से
(b) धमनी से
(c) त्वचा से
(d) तंत्रिका से
Ans:- (b)
54. एक किशोरवय मनुष्य में सामान्य रक्त दाब कितना होता है?
(a) 120/80 mmHg
(b) 160/95 mmHg
(c) 130/90 mmHg
(d) 80/120 mmHg
Ans:- (a)
55. दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्त चाप -
(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
(c) ऊपर-नीचे होता रहता है
(d) एकसमान रहता है
Ans:- (a)
56. सामान्य जीवन काल में मनुष्य का हृदय लगभग कितनी बार धड़कता है?
(a) 1 अरब
(b) 2 अरब
(c) 3 अरब
(d) 4 अरब
Ans:- (b)
57. मानव शरीर में हृदय का कार्य है
(a) पम्पिंग स्टेशन की तरह
(b) शरीर को ऊर्जा देना
(c) तापक्रम बढ़ाना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
58. शरीर की विशालतम धमनी है-
(a) वेनाकेवा
(b) एऑर्टा
(c) केशिका
(d) निलय
Ans:- (b)
59. स्वस्थ मानव के शरीर में रक्त की कुल मात्रा कितनी होती है?
(a) शरीर के वजन का 10%
(b) शरीर के वजन का 25%
(c) शरीर के वजन का 7%
(d) शरीर के वजन का 5%
Ans:- (c)
60. एक वयस्क में रक्त का औसत आयतन होता है-
(a) 3-4 लीटर
(b) 4-5 लीटर
(c) 5-6 लीटर
(d) 6-7 लीटर
Ans:- (c)
61. मानव रुधिर का pH है-
(a) 7.2
(b) 7.8
(c) 6.6
(d) 7.4
Ans:- (d)
62. मानव शरीर में 'रूधिर बैंक' (Blood bank) का कार्य कौन करता है?
(a) तिल्ली/प्लीहा
(b) फेफड़ा
(c) हृदय
(d) यकृत
Ans:- (a)
63. मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है?
(a) 60-64%
(b) 70-75%
(c) 80-82%
(d) 91-92%
Ans:- (d)
64. रक्त में पायी जाने वाली धातु है-
(a) कैल्सियम
(b) जिंक
(c) सोडियम
(d) लोहा
Ans:- (d)
65. शरीर का कौन-सा अंग रक्त उत्पादन करता है?
(a) मस्तिष्क
(b) अस्थि मज्जा
(c) हृदय
(d) फेफड़ा
Ans:- (b)
66. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(a) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से मिल जाता है
(b) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से गुजरता है
(c) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से शुद्ध होता है
(d) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से बनता है
Ans:- (c)
67. मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं-
(a) डायलेसिस
(b) हीमोलेसिस
(c) ऑस्मोसिस
(d) पैरालेसिस
Ans:- (a)
68. रक्त में लाल रंग निम्न में से किसके कारण होता है?
(a) प्लाज्मा
(b) हीमाग्लोबिन
(c) RBC
(d) WBC
Ans:- (b)
69. हीमोग्लोबिन में होता है-
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) मैंगनीज
(d) जस्ता
Ans:- (b)
70. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है-
(a) ऑक्सीजन का परिवहन
(b) जीवाणुओं का नाश
(c) रक्ताल्पता का निवारण
(d) लौह का उपयोजन
Ans:- (a)
71. हीमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है?
(a) RBC
(b) WBC
(c) पट्टिकाणु
(d) जीवद्रव्य
Ans:- (a)
72. कौन-सी रक्त वाहिकाएँ साफ रक्त फेफड़ों से हृदय में ले जाती हैं?
(a) फुप्फुस धमनी
(b) हृद धमनी
(c) हृद शिरा
(d) फुप्फुस शिरा
Ans:- (d)
73. निम्नलिखित में से किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाया जाता है?
(a) लोहित कोशिकाएँ
(b) बिम्बाणु (थ्रोम्बोसाइट्स)
(c) लसीकाणु (लिम्फोसाइट्स)
(d) श्वेताणु (ल्यूकोसाइट्स)
Ans:- (a)
74. किसके मौजूदगी के कारण शरीर के भीतर रक्त जमता नहीं है?
(a) फाइब्रिन
(b) प्लाज्मा
(c) हीमोग्लोबिन
(d) हेपैरिन
Ans:- (d)
75. मानव शरीर का रक्त बैंक ……. कहलाता है।
(a) प्लीहा
(b) यकृत
(c) हृदय
(d) किडनी
Ans:- (a)
76. रूधिर के प्लाज्मा में निम्नलिखित में से किसके द्वारा एन्टीबॉडी निर्मित होती है?
(a) मोनोसाइट
(b) लिम्फोसाइट
(c) इयोसिनोफिल
(d) न्यूट्रोफिल
Ans:- (b)
77. लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) किस नाम से जानी जाती है?
(a) इरिथ्रोसाइट्स
(b) ल्यूकोसाइट्स
(c) थ्रोम्बोसाइट्स
(d) इयोसिनोफिल्स
Ans:- (a)
78. लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) कहाँ उत्पन्न होते हैं?
(a) तिल्ली
(b) वृक्क
(c) यकृत
(d) अस्थि मज्जा
Ans:- (d)
79. निम्न में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है?
(a) यकृत
(b) अस्थि-मज्जा
(c) प्लीहा
(d) परिशोधिका
Ans:- (c)
80. मनुष्य की लाल रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है?
(a) 120 दिन
(b) 150 दिन
(c) 180 दिन
(d) 190 दिन
Ans:- (a)
81. मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है?
(a) हृदय
(b) तिल्ली
(c) यकृत
(d) अस्थि मज्जा
Ans:- (d)
82. लाल रूधिर कणिकाओं का उत्पादन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?
(a) यकृत
(b) हार्मोन
(c) अस्थि मज्जा
(d) हृदय
Ans:- (c)
83. उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में RBC-
(a) का आकार बढ़ेगा
(b) का आकार घटेगा
(c) की संख्या बढ़ेगी
(d) की संख्या घटेगी
Ans:- (c)
84. सफेद रक्त कण (WBC) का मुख्य कार्य है-
(a) CO₂ ले जाना
(b) O₂ ले जाना
(c) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
85. मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त रूधिराणओं की कौन-सी किस्म अधिक होती है?
(a) इयोसिनोफिल्स
(b) बेसोफिल्स
(c) लिम्फोसाइट्स
(d) न्यूट्रोफिल्स
Ans:- (d)
86. जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रूधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है?
(a) RBC
(b) WBC
(c) पट्टिकाणु
(d) जीवद्रव्य
Ans:- (b)
87. रक्त समूह (Blood groups) के खोजकर्ता हैं-
(a) लैंडस्टीनर
(b) लीवाइन
(c) विएनर
(d) ल्यूवेनहॉक
Ans:- (a)
88. Rh फैक्टर का पता लगाया-
(a) ल्यूवेनहॉक ने
(b) विएनर ने
(c) लैण्डस्टीनर ने
(d) लैण्डस्टीनर तथा विएनर ने
Ans:- (d)
89. किस रूधिर वर्ग में एन्टीबॉडी नहीं पायी जाती है?
(a) A
(b) B
(c) AB
(d) O
Ans:- (c)
90. किस रूधिर वर्ग में दोनों एन्टीबॉडी पायी जाती है?
(a) A
(b) B
(c) AB
(d) O
Ans:- (d)
91. किस रूधिर वर्ग में कोई एन्टीजन नहीं पायी जाती है?
(a) A
(b) B
(c) AB
(d) O
Ans:- (d)
92. एन्टीजन (प्रतिजन) एक ऐसा पदार्थ है जो-
(a) शरीर के तापमान को कम करता है
(b) हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है
(c) प्रतिरक्षी के निर्माण को बढ़ावा देता है
(d) विष से बचाव के लिए प्रयोग किया जाता है
Ans:- (c)
93. एन्टीबॉडी का मुख्य कार्य किसके विरुद्ध होता है?
(a) प्रतिकूल वातावरणीय दशा के
(b) पोषक पदार्थों की कमी के
(c) विपत्ति के
(d) संक्रमण के
Ans:- (d)
94. Rh फैक्टर का नाम किससे सम्बन्धित है?
(a) भालू से
(b) बन्दर से
(c) मनुष्य से
(d) बिल्ली से
Ans:- (b)
95. Rh तत्व के अनुसार कौन-सी जोड़ी विवाह के लिए उपयुक्त नहीं है?
(a) Rh+ पुरुष तथा Rh- महिला
(b) Rh- पुरुष तथा Rh+ महिला
(c) Rh+ पुरुष तथा Rh+ महिला
(d) Rh- पुरुष तथा Rh- महिला
Ans:- (a)
96. संतानों की भ्रूणीय अवस्था में माता के गर्भाशय के अंदर ही रक्त का थक्का बनने से मृत्यु हो जाती है। इस रोग को 'इरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस' कहा जाता है। इसका कारण है-
(a) पिता का Rh+ तथा माता का Rh+ होना
(b) पिता का Rh- तथा माता का Rh+ होना
(c) पिता का Rh- तथा माता का Rh- होना
(d) पिता का Rh+ तथा माता का Rh- होना
Ans:- (d)
97. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्लड ग्रुप सर्वव्यापक गाह्यता रखता है?
(a) A
(b) B
(c) AB
(d) O
Ans:- (c)
98. AB रक्त वर्ग वाले व्यक्ति को सार्वत्रिक आदाता कहा जाता है, क्योंकि-
(a) उसके रक्त में प्रतिपिंड का अभाव होता है
(b) उसके रक्त में प्रतिजन का अभाव होता है
(c) उसके रक्त में प्रतिपिंड उपस्थित होता है
(d) उसके रक्त में प्रतिपिंड तथा प्रतिजन दोनों का अभाव होता है।
Ans:- (a)
99. मानव रक्ताधान के लिए कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) होता है?
(a) B+ समूह
(b) O समूह
(c) AB समूह
(d) A+ समूह
Ans:- (b)
100. रक्त समूह 'O' वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्तियों से रक्त ले सकता है?
(a) केवल A और B
(b) A, B और O
(c) O और AB
(d) केवल O
Ans:- (d)
1 | 2 | 3 | .... |
0 Comments