18. मानव शरीर-क्रिया विज्ञान


151. निम्नलिखित में से कौन एक ग्रन्थि नहीं है?

(a) थाइरॉइड

(b) जठर

(c) यकृत

(d) अग्न्याशय

Ans:- (b)


152. मानव शरीर की किस ग्रन्थि को 'मास्टर ग्रन्थिकहा जाता है?

(a) अग्न्याशय

(b) अवटु

(c) पीयूष

(d) प्लीहा

Ans:- (c)


153. मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी ग्रन्थि है-

(a) यकृत

(b) थाइरॉइड

(c) पिट्यूटरी

(d) लार ग्रन्थि

Ans:- (c)


154. मानव शरीर की सबसे महत्वपूर्ण ग्रन्थि है-

(a) थाइरॉइड

(b) पिट्यूटरी

(c) पैन्क्रियास

(d) यकृत

Ans:- (b)


155. पिट्यूटरी ग्रन्थि कहाँ स्थित होती है?

(a) मस्तिष्क

(b) अग्न्याशय

(c) गला

(d) किडनी

Ans:- (a)


156. गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है?

(a) सामेटोट्रोपीन

(b) ऑक्सीटोसीन

(c) इन्टरफेरॉन

(d) इन्सुलिन

Ans:- (b)


157. थाइरॉइड ग्रन्थि से थाइरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तजित करने वाला अन्तःस्रावी हार्मोन कौन-सा है?

(a) TSH

(b) FSH

(c) LTH

(d) ACTH

Ans:- (a)


158. वृद्धि हार्मोन (Growth hormone) कहाँ से स्रावित होता है?

(a) थाइरॉइड

(b) ऐड्रीनल

(c) जननांग

(d) पिट्यूटरी

Ans:- (d)


159. ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) हार्मोन स्रावित करने वाली ग्रन्थि है

(a) पीयूष

(b) पीनियल

(c) ऐड्रीनल

(d) अण्डाशय

Ans:- (a)


160. पीयूष ग्रन्थि के अत्यधिक हार्मोन स्राव से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) लम्बाई में अत्यधिक वृद्धि

(b) शरीर का असंतुलित विकास

(c) शरीर का टेढ़ा-मेढ़ा होना

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans:- (b)


161. एक विशिष्ट हॉर्मोन कोजिसकी कमी से गलगण्ड (गॉइटर) रोग हो सकता हैसंश्लेषित करने के लिए किस अंतःस्रावी (एंडोक्राइन) ग्रंथि को आयोडीन की आवश्यकता होती है?

(a) हाइपोथैलेमस

(b) पैंक्रियाज़

(c) थाइमस

(d) थाइरॉइड

Ans:- (d)


162. किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा होता है?

(a) अधिवृक्क ग्रन्थि

(b) अग्न्याशय ग्रन्थि

(c) यकृत

(d) अवटु ग्रन्थि

Ans:- (d)


163. निम्नलिखित में से किसको अन्तःस्रावी तंत्र का पेसमेकर कहा जाता है

(a) थाइरॉक्सिन 

(b) कैल्सिटोनिन

(c) इन्सुलिन

(d) एड्रीनेलिन

Ans:- (a)


164. पीनियल ग्रन्थि कहाँ स्थित होती है?

(a) यकृत

(b) मस्तिष्क

(c) गुर्दे

(d) गर्भाशय

Ans:- (b)


165. निम्नलिखित हार्मोन में से किसमें आयोडीन होता है?

(a) थाइरॉक्सिन

(b) टेस्टोस्टीरोन

(c) इन्सुलिन

(d) एड्रीनेलिन

Ans:- (a)


166. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अन्तःस्रावी ग्रन्थि पीयूष ग्रन्थि से स्वतंत्र कार्य कर सकती है?

(a) अवटु

(b) जनन ग्रन्थि

(c) अधिवृक्क

(d) परावटु

Ans:- (d)


167. शरीर में सबसे बड़ी अन्तःस्रावी ग्रंथि कौन सी है?

(a) थायराइड

(b) पैराथायराइड

(c) एड्रीनल

(d) पिट्यूटरी

Ans:- (a)


168. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि अश्रु (Tear) स्रावित करती है?

(a) लैक्रिमल

(b) पीयूष

(c) अवटु

(d) अग्न्याशय

Ans:- (a)


169. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि वृद्धावस्था में लुप्त हो जाती है?

(a) पीयूष

(b) थाइरॉइड

(c) पैराथाइरॉइड

(d) थाइमस

Ans:- (d)


170. मादा जनन हार्मोन है-

(a) एस्ट्रोजेन

(b) प्रोजेस्ट्रॉन

(c) रिलेक्सिन

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)


171. नर लैंगिक हार्मोन है-

(a) एड्रीनेलिन

(b) प्रोजेस्ट्रॉन

(c) टेस्टोस्टीरोन

(d) FSH

Ans:- (c)


172. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है?

(a) एस्ट्रोजेन

(b) एण्ड्रोजेन

(c) ऑक्सिन

(d) इन्सुलिन

Ans:- (a)


173. एस्ट्रोजेन (Estrogen) का स्राव होता है-

(a) कॉर्पस ल्यूटियम द्वारा

(b) कॉर्पस कैलोसम द्वारा

(c) लीडिग कोशिकाओं द्वारा

(d) ग्रैफियन पुटिकाओं द्वारा

Ans:- (d)


174. कौन-सा हार्मोन 'लड़ो-उड़ो हार्मोनकहलाता है?

(a) इन्सुलिन

(b) एड्रिनेलीन

(c) एस्ट्रोजेन

(d) आक्सिटोसिन

Ans:- (b)


175. मानव शरीर में रक्तचाप नियंत्रित होता है-

(a) अधिवृक्क ग्रंथि से

(b) थायराइड ग्रंथि से

(c) थाइमस से

(d) पीत पिण्ड से

Ans:- (a)


176. जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रन्थि से स्रावित होते हैं?

(a) एड्रीनल

(b) पिट्यूटरी

(c) थाइरॉइड

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (a)


177. मानव शरीर की कौन-सी ग्रन्थि एक साथ अन्तः स्रावी तथा बहिस्रावी दोनों की तरह कार्य करती है?

(a) अग्न्याशय

(b) यकृत

(c) पीयूष

(d) थाइरॉइड

Ans:- (a)


178. इन्सुलिन है एक प्रकार का-

(a) नमक

(b) हार्मोन

(c) एन्जाइम

(d) विटामिन

Ans:- (b)


179. 'थायरॉयड ग्रंथिका स्थान कहाँ है?

(a) यकृत

(b) गला

(c) काँख

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


180. निम्नलिखित में से किस कोशिका से इन्सुलिन स्रावित होता है?

(a) अल्फा कोशिका

(b) डेल्टा कोशिका

(c) तंत्रिका कोशिका

(d) बीटा कोशिका

Ans:- (d)


181. इन्सुलिन उत्पादित होता है-

(a) पीयूष ग्रंथि द्वारा

(b) पित्ताशय द्वारा

(c) आँत द्वारा

(d) पेनक्रियाज द्वारा

Ans:- (d)


182. इन्सुलिन की खोज किसने की?

(a) लाइनक ने

(b) बैंटिंग व बेस्ट ने

(c) जेनर ने

(d) वॉक्समैन ने

Ans:- (b)


183. लैंगरहेन्स की द्वीपिकाएँ जो इन्सुलिन का स्राव करते हैंस्थित होते हैं-

(a) तिल्ली

(b) मस्तिष्क

(c) अग्न्याशय

(d) यकृत

Ans:- (c)


184. कंकाल की मांसपेशियों की अनुमानित संख्या है-

(a) 206

(b) 200

(c) 500

(d) 700

Ans:- (d)


185. मनुष्य के शरीर की सर्वाधिक शक्तिशाली पेशी है-

(a) कलाई

(b) अंगुली

(c) जबड़ा

(d) पाँव

Ans:- (c)


186. निम्नलिखित में से किसकी पेशियों में स्वस्पंदन का गुण पाया जाता है?

(a) हृदय

(b) वृक्क

(c) यकृत

(d) आँत

Ans:- (a)


187. किस अम्ल के मांसपेशियों में जमा होने के कारण मनुष्य को थकान महसूस होती है?

(a) लैक्टिक अम्ल

(b) यूरिक अम्ल

(c) साइट्रिक अम्ल

(d) पाइरूविक अम्ल

Ans:- (a)


188. मानव शरीर के निम्नलिखित अंगों में से कॉर्निया किसका भाग है?

(a) कान

(b) नाक

(c) वृक्क

(d) आँख

Ans:- (d)


189. नेत्रदान में आँख का कौन-सा भाग प्रयुक्त किया जाता है?

(a) रेटिना

(b) कॉर्निया

(c) नेत्र लेंस

(d) सर्पूण आँख

Ans:- (b)


190. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण निम्न में से किस अंग द्वारा किया जाता है?

(a) कॉर्निया

(b) कोरॉयड

(c) रेटिना

(d) आइरिस

Ans:- (d)


191. आँख के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है?

(a) प्यूपिल

(b) कॉर्निया

(c) आइरिस

(d) रेटिना

Ans:- (d)


192. मानव नेत्र में उपस्थित रेटिना में रंगों में विभेद के लिए उपस्थित होते हैं-

(a) कोन्स

(b) रॉडस

(c) कॉर्निया

(d) कोरॉयड

Ans:- (a)


193. आइरिस (Iris) का क्या कार्य है?

(a) प्रतिबिम्ब बनाना

(b) नेत्र लेंस की सुरक्षा करना

(c) पुतली के आकार को नियंत्रित करना

(d) रेटिना पर बने उल्टे प्रतिबिम्ब को सीधा करना

Ans:- (c)


194. हृदय वंचित है-

(a) हृद् पेशी से

(b) अनैच्छिक पेशी से

(c) ऐच्छिक पेशी से

(d) चिकनी पेशी से

Ans:- (c)


195. मनुष्य में त्वचा किस स्थान पर सबसे अधिक मोटी होती है?

(a) तलुए पर

(b) हथेली पर

(c) नितम्बों पर

(d) सिर में

Ans:- (a)


196. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन है?

(a) मस्तिष्क

(b) हृदय

(c) चमड़ा

(d) यकृत

Ans:- (c)


197. मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है-

(a) मेलानिन

(b) रोडोप्सिन

(c) आइडॉप्सिन

(d) एन्थ्रोसाइनिन

Ans:- (a)


198. त्वचा की ऊपरी सतह कहलाती है-

(a) एपीडर्मिस

(b) प्रोटोडर्मिस

(c) डर्मिस

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


199. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है?

(a) अस्थि

(b) दल्तवल्क

(c) दन्तधातु

(d) नख

Ans:- (b)


200. कशेरूक जन्तु के शरीर का सर्वाधिक कठोर भाग होता है-

(a) कैरेटिन

(b) हड्डी

(c) इनैमिल

(d) खोपड़ी

Ans:- (c)




2 3 4 5