18. मानव शरीर-क्रिया विज्ञान
|
201. मानव शरीर का कौन-सा अंग पुनरूद्भवन को प्रदर्शित करता है?
(a) प्लीहा
(b) वृक्क
(c) मस्तिष्क
(d) यकृत
Ans:- (d)
202. मानव शरीर के कौन से अंग का प्रत्यारोपण नहीं किया जा सकता है?
(a) गुर्दा
(b) हृदय
(c) फेफड़ा
(d) मस्तिष्क
Ans:- (d)
203. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अवशेषी अंग नहीं है?
(a) डायफ्राम
(b) सेण्ट्रिओल
(c) एपेण्डिक्स
(d) मोलर दाँत
Ans:- (a)
204. मनुष्य की आँसू में कौन-सा एन्जाइम होता है, जिससे जीवाणु मर जाते हैं?
(a) एमाइलेज
(b) यूरिऐज
(c) लाइसोजाइम
(d) टायलिन
Ans:- (c)
205. किसी प्राणी के शरीर के समस्त भार का अधिकांश भाग होता है-
(a) जल
(b) रूधिर
(c) अस्थि
(d) ऊतक
Ans:- (a)
206. किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती हैं और फिर उसे छोड़ती है?
(a) सक्रिय परिवहन
(b) विसरण
(c) विसरण और सक्रिय परिवहन
(d) परासरण
Ans:- (d)
207. मानव शरीर में अनिवार्य एमीनों अम्लों की संख्या होती है-
(a) 15
(b) 20
(c) 30
(d) 40
Ans:- (b)
208. मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु होती है?
(a) ताँबा
(b) चाँदी
(c) सोना
(d) लोहा
Ans:- (a)
209. एक वयस्क पुरुष के लिए सामान्य हीमोग्लोबिन मात्रा प्रति 100 ml रक्त है
(a) 11.5 gm
(b) 12.5 gm
(c) 13.5 gm
(d) 14.5 gm
Ans:- (d)
210. मानव शरीर का सामान्य तापमान होता है-
(a) 40.5°C
(b) 36.9°C
(c) 98.4°C
(d) 82.4°C
Ans:- (b)
211. किस शारीरिक प्रक्रम से प्रोथ्रोम्बिन का संबंध है?
(a) उत्सर्जन
(b) रक्त जमाव
(c) प्रजनन
(d) वृद्धि
Ans:- (b)
212. निम्न में से कौन-सा मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है?
(a) रक्त में जल की मात्रा का नियंत्रण
(b) रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
(c) यूरिया को छानकर बाहर करना
(d) कई हार्मोनों का स्रवण करना
Ans:- (b)
213. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) सभी धमनियाँ ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती हैं
(b) सभी शिराएँ ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती हैं
(c) फुस्फुस धमनी के अलावा बाकी सभी धमनियाँ ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती है
(d) फुस्फुस धमनी के अलावा बाकी सभी धमनी ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती है
Ans:- (c)
214. कंडरा (Tendon) जोड़ता है-
(a) हड्डी से हड्डी को
(b) पेशी को हड्डी से
(c) हड्डी को पेशी से
(d) पेशी से पेशी को
Ans:- (b)
215. मानव शरीर में कौन ग्रंथि ऐसी है, जिसका संबंध शरीर की उत्तेजना से है?
(a) अवटु ग्रंथि
(b) अग्न्याशय
(c) अधिवृक्क ग्रंथि
(d) पीयूष ग्रंथि
Ans:- (c)
216. आदमी के कण्ठ के किस भाग को अवटु उद्धर्ध (ऐडम्स ऐपल) कहा जाता है?
(a) श्वसनी
(b) थाइरॉइड उपास्थि
(c) क्रिकोइड उपास्थि
(d) कण्ठ
Ans:- (b)
217. मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
(a) 1350
(b) 1230
(c) 1100
(d) 1500
Ans:- (a)
218. मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि है-
(a) अन्तःप्रकोष्ठिका
(b) प्रगंडिका
(c) उरु अस्थि
(d) अंतर्जंघिका
Ans:- (c)
219. मुख्यतः इसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर उच्च वायुमंडलीय दाब के अन्तर्गत भी बिना कुचला रहता है?
(a) मजबूत कंकालीय प्रणाली
(b) कोशिकाओं में तरल
(c) दृढ इच्छाशक्ति
(d) दृढ़ पेशी विन्यास
Ans:- (b)
220. सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है-
(a) 98.4°F
(b) 98°F
(c) 98.8°F
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (d)
221. आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है?
(a) फिल्म
(b) लेंस
(c) शटर
(d) आवरण
Ans:- (a)
222. रक्त जमने में किस तत्व की मुख्य भूमिका होती है?
(a) Mg
(b) Ca
(c) Fe
(d) Cu
Ans:- (b)
223. मनुष्य में सामान्य निरन्न (fasting) रुधिर शर्करा स्तर प्रति 100 ml रुधिर होती है-
(a) 20-50 mg
(b) 50-70 mg
(c) 80-100 mg
(d) 120-140 mg
Ans:- (c)
224. अधिक ऊँचाई पर मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ-
(a) आकार में बड़ी हो जाएँगी
(b) आकार में छोटी हो जाएँगी
(c) संख्या में बढ़ जाएगी
(d) संख्या में घट जाएगी
Ans:- (c)
225. मानव रुधिर में कोलेस्ट्रोल का सामान्य स्तर है-
(a) 80-120 mg
(b) 120-140 mg
(c) 140-180 mg
(d) 180-200 mg
Ans:- (c)
226. यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए, तो उसका रक्त दाब-
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) उतना ही रहेगा
(d) पुरुषों में बढ़ेगी और महिलाओं में घटेगा
Ans:- (a)
227. मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाएँ बनती हैं?
(a) यकृत
(b) दीर्घ अस्थि
(c) अग्न्याशय
(d) तिल्ली
Ans:- (b)
228. मधुसूदनी (Insulin) अन्तःस्राव एक-
(a) ग्लाइकोलिपिड है
(b) वसीय अम्ल है
(c) पेप्टाइड है
(d) स्टेरॉल है
Ans:- (c)
229. मानव शरीर में पैरों की हड्डियाँ हैं
(a) ह्यूमरस एवं उरु अस्थि
(b) फिबुला एवं टिबिया
(c) फिबुला एवं ऊष्मा
(d) टिबिया एवं बहि प्रकोष्ठिता
Ans:- (b)
230. गर्भाशय (womb) के लिए वैकल्पिक शब्द क्या है?
(a) यूटरस
(b) यूरेटर
(c) वजाइना
(d) वल्वा
Ans:- (a)
231. हीमोग्लोबिन की अधिकतम बंधुता होती है-
(a) ऑक्सीजन के लिए
(b) कार्बन डाइऑक्साइड के लिए,
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड के लिए
(d) नाइट्रोजन के लिए
Ans:- (a)
232. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि सेक्स हार्मोन का स्राव करती है?
(a) एड्रिनल ग्रंथि
(b) थायराइड ग्रंथि
(c) पिट्यूटरी ग्रंथि
(d) सेबेसियस ग्रंथि
Ans:- (a)
233. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन, जठर के बारे सही नहीं है?
(a) जठर एक अस्थायी आशय के रूप में काम करता है
(b) जठर खाद्य को आमाशय रस के साथ मिश्रित कर देता है
(c) जठर आमाशय रस में लाइपेज और एमाइलेज स्त्रावित करता है
(d) जठर के खाली होने की दर खाद्य के प्रकार पर निर्भर करती है
Ans:- (d)
234. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टेरॉल उत्पन्न करता है?
(a) आँत
(b) यकृत
(c) फुस्फुस
(d) वृक्क
Ans:- (b)
235. EEG का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है?
(a) हृदय
(b) फेफड़े
(c) मस्तिष्क
(d) मांसपेंशियाँ
Ans:- (c)
236. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक हृदय की ध्वनि के सन्दर्भ में सही है?
(a) हृदय की ध्वनियाँ हृदय के अंदर आंतरिक रुधिर बहाव के कारण होती है
(b) हृदय की ध्वनियों हृदय के बाहर बाह्य रुधिर बहाव के कारण होती है
(c) हृदय की ध्वनियाँ हृदय के वाल्वों के खुलने और बन्द होने के कारण होती है
(d) सामान्य ध्वनियाँ 'मर्मरा' कहलाती हैं
Ans:- (c)
237. मानव त्वचा का रंग बनता है
(a) हीमोग्लोबिन से
(b) इन्सुलिन से
(c) एड्रिनेलिन से
(d) मेलानिन से
Ans:- (d)
238. यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे का O, तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा-
(a) A या B
(b) A या B या O
(c) A या AB चा O
(d) A, B, AB या O
Ans:- (a)
239. निम्नलिखित में से किस एक जीव में पसलियों की संख्या सबसे अधिक 24 है?
(a) मगर
(b) सौंप
(c) मत्स्य
(d) मानव
Ans:- (d)
240. स्तनपायियों में स्वेद ग्रन्थियाँ मूलतः सम्बन्धित है-
(a) अतिरिक्त लवणों को निकालने से
(b) नाइट्रोजनी अपशिष्टों के उत्सर्जन से
(c) ताप नियमन से
(d) यौन आकर्षण से
Ans:- (c)
241. मानव हृदय में कक्षा की संख्या है
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच
Ans:- (a)
242. सर्वग्राही कौन से रुधिर वर्ग का होता है?
(a) AB
(b) O
(c) B
(d) A
Ans:- (a)
243. इनमें से रक्त दाब का मापक यंत्र कौन-सा है?
(a) स्फेरोमीटर
(b) अनिमोमीटर
(c) स्फिग्मोमेनीमीटर
(d) एमीटर
Ans:- (c)
244. आयोडीन युक्त हार्मोन है-
(a) थायरॉक्सिन
(b) इन्सुलिन
(c) एड्रिनेलिन
(d) टेस्टोस्टीरोन
Ans:- (a)
245. मानव के श्वेत रक्त कणों (WBC) का व्यास होता है, लगभग-
(a) 0.007 mm
(b) 0.0007 mm
(c) 0.07 mm
(d) 0.7 mm
Ans:- (a)
246. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है-
(a) ऑक्सीजन का परिवहन
(b) जीवाणु को नष्ट करना
(c) रक्ताल्पता को रोकना
(d) लौह का उपयोग
Ans:- (a)
247. जब वृक्क कार्य करना बंद कर दे तो निम्न में कौन-सा पदार्थ जमा होता है?
(a) शरीर में वसा
(b) रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ
(c) रक्त में शर्करा
(d) शरीर में प्रोटीन
Ans:- (b)
248. जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब-
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) उतना ही रहता है
(d) बदलता रहता है
Ans:- (a)
249. मानव शरीर में पुच्छ, कौन-सी संरचना में संलग्न होता है?
(a) वृहदान्त्र
(b) क्षुद्रान्त्र
(c) पित्ताशय
(d) आमाशय
Ans:- (a)
250. मानव शरीर में क्षुद्रान्त्र के तीन संरचनात्मक भागों की लम्बाई का कौन-सा सही हासवान क्रम है?
(a) मध्यान्त्र – ग्रहणी – शेषान्त्र
(b) शेषान्त्र – ग्रहणी – मध्यान्त्र
(c) मध्यान्त्र – शेषान्त्र – ग्रहणी
(d) शेषान्त्र – मध्यान्त्र – ग्रहणी
Ans:- (d)
251. मानव शरीर में निम्नलिखित हॉर्मोनों में से कौन-सा रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है?
(a) ग्लूकैगॉन
(b) वृद्धिकर हॉर्मोन
(c) परावटु हॉर्मोन
(d) थायरॉक्सिन
Ans:- (c)
252. मानव में शरीर के निम्नलिखित भागों में से किस एक में शुक्राणु डिम्ब को निषेचित (Fertilize) करता है?
(a) गर्भाशय ग्रीवा
(b) गर्भाशय का ऊपरी भाग
(c) गर्भाशय का निचला भाग
(d) डिम्बवाहिनी नली
Ans:- (d)
253. मानव मस्तिष्क के निम्नलिखित भागों में से कौन-सा एक निगरण और उल्टी का नियमन केन्द्र है?
(a) अनुमस्तिष्क
(b) प्रमस्तिष्क
(c) मेडुला ऑब्लांगेटा
(d) पोन्स
Ans:- (c)
254. निम्नलिखित में से किस एक की उत्पत्ति, यकृत का कार्य है?
(a) लाइपेज
(b) यूरिया
(c) श्लेष्मा
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Ans:- (b)
255. मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचक एन्जाइम नहीं है?
(a) ट्रिप्सिन
(b) गैस्ट्रिन
(c) टॉयलिन
(d) पेप्सिन
Ans:- (b)
256. श्वसन का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग से किया जाता है?
(a) अधःश्चेतक
(b) अनुमस्तिष्क
(c) मेडुला ऑब्लांगेटा
(d) घ्राण पालि
Ans:- (c)
257. हमारे शरीर में मस्तिष्क का कौन-सा भाग संवेगात्मक क्रियाओं को नियंत्रित करता है?
(a) हाइपोथैलेमस
(b) तानिका
(c) थैलेमस
(d) प्रमस्तिष्क
Ans:- (a)
258. मस्तिष्क जिम्मेदार है-
(a) सोचने के लिए
(b) हृदय गति नियंत्रण के लिए
(c) शरीर के संतुलन के लिए
(d) उपर्युक्त तीनों के लिए
Ans:- (d)
259. हार्मोन का उदाहरण है-
(a) ऑक्सीटोसिन
(b) रेनिन
(c) पेपरीन
(d) साइटोसीन
Ans:- (a)
260. निम्नलिखित में से कौन-सा एन्टीडाइयूरेटिक हॉर्मोन है?
(a) वैसोप्रेसिन
(b) ऑक्सीटोसिन
(c) ए. सी. टी. एच.
(d) कॉर्टिसोन
Ans:- (a)
2 | 3 | 4 | 5 |
NEXT
|
0 Comments