18. मानव शरीर-क्रिया विज्ञान
|
1. एक वयस्क मानव शरीर में हड्डियाँ होती है-
(a) 312
(b) 206
(c) 210
(d) 300
Ans:- (b)
2. नवजात शिशुओं में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी होती है?
(a) 208
(b) 206
(c) 300
(d) 350
Ans:- (c)
3. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है?
(a) 8
(b) 20
(c) 32
(d) 34
Ans:- (a)
4. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं?
(a) 12
(b) 10
(c) 14
(d) 15
Ans:- (a)
5. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है-
(a) जाँघ में
(b) जबड़े में
(c) भुजा में
(d) गर्दन में
Ans:- (b)
6. मानव शरीर के किस भाग में सबसे छोटी हड्डी होती है?
(a) कान
(b) घुटने
(c) अंगुली
(d) नाक
Ans:- (a)
7. मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है-
(a) स्टेपीस
(b) फिबुला
(c) टीबिया
(d) फीमर
Ans:- (d)
8. निम्नलिखित में से कौन मानव के पैर की हड्डी नहीं है?
(a) टीबिया
(b) ह्यूमरस
(c) फीमर
(d) फिबुला
Ans:- (b)
9. ह्यूमरस अस्थि कहाँ पायी जाती है?
(a) जांघ
(b) पिण्डली
(c) ऊपरी भुजा
(d) अग्र भुजा
Ans:- (c)
10. मानव शरीर में सबसे बड़ी हड्डी कौन-सी है?
(a) निहाई (Incus)
(b) रकाब (Stapies)
(c) कान की हड्डी
(d) जांघ की हड्डी
Ans:- (d)
11. टिविया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है?
(a) खोपड़ी
(b) टाँग
(c) भुजा
(d) मुँह
Ans:- (b)
12. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है?
(a) मेरूदण्ड
(b) जाँघ
(c) रिब केज
(d) भुजा
Ans:- (b)
13. निम्नलिखित में से कौन-सी हड्डी मानव कान का भाग नहीं है?
(a) स्थूणक
(b) रकाब
(c) ऊर्वस्थि
(d) ककुद
Ans:- (c)
14. वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती है?
(a) आयोडीन की कमी से
(b) लोहे की कमी से
(c) कैल्सियम की कमी से
(d) कोबाल्ट की कमी से
Ans:- (c)
15. अस्थि में कौन-सा लवण सर्वाधिक मात्रा में होता है?
(a) कैल्सियम फॉस्फेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) फेरिक नाइट्रेट
(d) मैग्नीशियम कार्बोनेट
Ans:- (a)
16. अस्थियों एवं पेशियों को आपस में जोड़ता है-
(a) लिगामेण्ट
(b) टेण्डन
(c) उपस्थि
(d) एक नई छोटी पेशी
Ans:- (b)
17. मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं?
(a) 4
(b) 12
(c) 20
(d) 28
Ans:- (c)
18. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?
(a) पैन्क्रियास
(b) बड़ी आँत
(c) छोटी आँत
(d) अमाशय
Ans:- (c)
19. मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्रारम्भ होती है?
(a) मलाशय
(b) अमाशय
(c) मुख
(d) पक्वाशय
Ans:- (c)
20. मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है?
(a) 16
(b) 18
(c) 22
(d) 32
Ans:- (d)
21. मुख में मण्ड (स्टार्च) का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है?
(a) एमाइलेज
(b) टायलिन
(c) पेप्सिन
(d) लाइपेज
Ans:- (b)
22. पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं है-
(a) यकृत
(b) पित्ताशय
(c) कॉर्निया
(d) आंत
Ans:- (c)
23. मानव शरीर में उस एन्जाइम का नाम बताएँ, जो कार्बोहाइड्रेट को तोड़ने में मदद करता है।
(a) पोटिएज
(b) लाइपेज
(c) पेप्टीडेज
(d) एमाइलेज
Ans:- (d)
24. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है-
(a) पेप्सिन
(b) ट्रिप्सिन
(c) रेनिन
(d) इरोप्सिन
Ans:- (c)
25. पाचन क्षेत्र में भोजन के साथ मिलने वाला पहला एंजाइम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) ट्रिप्सिन
(b) सेलुलोस
(c) पेप्सिन
(d) एमाइलेज
Ans:- (d)
26. लार में कौन-सा एन्जाइम पाया जाता है?
(a) रेनिन
(b) टायलिन
(c) टेनिन
(d) रेजिन
Ans:- (b)
27. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है?
(a) हवा
(b) पानी
(c) एन्जाइम
(d) खनिज
Ans:- (c)
28. लार किसके पाचन में सहायक होती है?
(a) प्रोटीन
(b) स्टार्च
(c) फाइबर
(d) वसा
Ans:- (b)
29. मनुष्य की मुख गुहा में निम्नलिखित में से किसका पाचन प्रारम्भ होता है?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (c)
30. मानव शरीर में भोजन का रक्त द्वारा अवशोषण कहाँ सर्वाधिक होता है?
(a) यकृत
(b) अमाशय
(c) छोटी आँत
(d) बड़ी आँत
Ans:- (c)
31. प्रोटीन का पाचन कहाँ से प्रारम्भ होता है?
(a) छोटी आँत
(b) मुख गुहा
(c) ग्रास नली
(d) उदर
Ans:- (d)
32. निम्नलिखित में से कौन-सी आहार नलिका है?
(a) बाल्य ग्रंथि
(b) कंठ नली
(c) महाधमनी
(d) ग्रॉस नली
Ans:- (d)
33. पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है?
(a) अमाशय
(b) अग्न्याशय
(c) वृक्क
(d) यकृत
Ans:- (d)
34. पेप्सिन (Pepsin) है एक-
(a) एन्जाइम
(b) हार्मोन
(c) विटामिन
(d) खनिज
Ans:- (a)
35. पेप्सिन बदल देता है-
(a) स्टार्च को शर्करा में
(b) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में
(c) प्रोटीन का एमीनो अम्ल में
(d) वसा को वसा अम्ल में
Ans:- (b)
36. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं?
(a) वसा
(b) ग्लूकोज
(c) एमीनो अम्छ
(d) शर्करा
Ans:- (c)
37. निम्नलिखित में से वह अंग कौन-सा है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजेन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है?
(a) आँत
(b) अमाशय
(c) अग्न्याशय
(d) यकृत
Ans:- (d)
38. पित्त निम्न में से किसके द्वारा पैदा किया जाता है?
(a) यकृत
(b) अमाशय
(c) अग्न्याशय
(d) ग्रहणी
Ans:- (a)
39. पित्त (Bile) जमा होता है-
(a) पित्ताशय में
(b) ग्रहणी में
(c) यकृत में
(d) प्लीहा में
Ans:- (a)
40. पित्त (Bile) का प्रमुख कार्य है-
(a) वसा का वसा अम्ल और ग्लिसरॉल में परिवर्तन
(b) वसा अम्ल एवं ग्लिसरॉल का वसा में परिवर्तन
(c) वसा का पायसीकरण (इमल्सीकरण)
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (c)
41. मानव शरीर के किस अंग को 'शरीर का रासायनिक कारखाना' कहा जा सकता है?
(a) फेफड़े
(b) यकृत
(c) गुर्दे
(d) पेट
Ans:- (b)
42. पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है?
(a) गुर्दा
(b) दिमाग
(c) फेफड़ा
(d) हृदय
Ans:- (d)
43. पेस मेकर का कार्य है-
(a) मूत्र बनने का नियमन
(b) पाचन क्रिया का नियमन
(c) दिल की धड़कन प्रारंभ करना
(d) श्वांस क्रिया प्रारम्भ करना
Ans:- (c)
44. गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है?
(a) गुर्दा
(b) मस्तिष्क
(c) हृदय
(d) फेफड़ा
Ans:- (c)
45. निम्नलिखित में से किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाब को 'रक्त दाव' (Blood pressure) कहते हैं?
(a) हृदय
(b) शिरा
(c) धमनी
(d) कोशिका
Ans:- (c)
46. सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है?
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) पहले घटता फिर बढ़ता है
(d) पहले जैसा रहता है
Ans:- (b)
47. रक्त चाप को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(a) ग्लूकोमीटर
(b) स्फिग्मोमेनोमीटर
(c) थर्मामीटर
(d) लैक्टोमीटर
Ans:- (b)
48. 'लव-डव' ध्वनि किसकी क्रिया के कारण उत्पन्न होती है?
(a) बड़ी आँत
(b) फेफड़े
(c) हृदय
(d) ग्रासनली
Ans:- (c)
49. सिस्टोलिक और डायस्टोलिक शब्द का उपयोग के संदर्भ में किया जाता है।
(a) आँखों की दृष्टि में समस्याओं का पता लगाना
(b) रक्त प्लेटलेट्स की गिनती
(c) रक्तचाप को मापना
(d) रक्त धमनियों का पता लगाना
Ans:- (c)
50. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धड़कने के लिए कितना समय लगता है?
(a) 1 सेकण्ड
(b) 1 मिनट
(c) 1.5 सेकण्ड
(d) 0.8 सेकण्ड
Ans:- (d)
BACK
|
1 | 2 | 3 | ..... |
0 Comments