17. जन्तु जगत का वर्गीकरण
|
51. मनुष्य में कालाजार (Kala Azar) रोग फैलाने वाला मच्छड़ है-
(a) पिस्सू
(b) जूँ
(c) खटमल
(d) सैण्ड फ्लाई
Ans:- (d)
52. कीट वर्ग के जन्तुओं का एक विशिष्ट लक्षण है-
(a) तीन जोड़ी पाद
(b) दो जोड़ी एन्टिनी
(c) एक जोड़ी एन्टिनी
(d) चार जोड़ी पाद
Ans:- (a)
53. मलेरिया रोग का कौन-सा वाहक (Vector) है?
(a) नर क्यूलेक्स
(b) नर एनोफिलिज
(c) मादा क्यूलेक्स
(d) मादा एनोफिलिज
Ans:- (d)
54. कटल फिश (Cuttle Fish) के नाम से जाना जाता है-
(a) लोलीगो
(b) सीपिया
(c) पाइला
(d) टेरिडो
Ans:- (b)
55. ऑक्टोपस (Octopus) है एक-
(a) संधिपाद
(b) शूलचर्मी
(c) हेमीकॉर्डा
(d) मृदुकवची
Ans:- (d)
56. डेविल फिश (Devil Fish) के नाम से जाना जाता है-
(a) पाइला
(b) सीपिया
(c) टेरिडो
(d) ऑक्टोपस
Ans:- (d)
57. ऑक्टोपस में भुजाओं (Arms) की संख्या कितनी होती है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
Ans:- (d)
58. एनेलिडा और मोलस्का के बीच की योजक कड़ी है-
(a) नियोप्लिना
(b) कीटोडर्मा
(c) डेन्टेलम
(d) यूनियो
Ans:- (a)
59. तारा मछली (Star fish) निम्नलिखित में से किस संघ का प्राणी है?
(a) मोलस्का
(b) मत्स्य
(c) ऑर्थोपोडा
(d) इकाइनोडर्मेटा
Ans:- (d)
60. अरस्तू का लालटेन (Aristotle lantern) है
(a) एक स्वच्छ जलीय इकाइनोडर्म प्राणी
(b) समुद्री अरचिन के आहार तंत्र में चबाने वाला यंत्र
(c) समुद्री स्टार के परिवहन तंत्र की छलनी डिम्ब
(d) ग्रीक देश का लालटेन समान रचना जो समुद्री लिली में सतुलाग होती है
Ans:- (b)
61. तारा मछली (Star fish) के नाम से जाना जाता है-
(a) ऐस्टीरिएस
(b) होलोथूरिया
(c) एण्टीडॉन
(d) समुद्री अर्चिन
Ans:- (a)
62. मछली की विशेष संरचना, जो उसे श्वांस लेने में मदद करती है-
(a) नथुना
(b) स्पेरिकल
(c) फेफड़ा
(d) गिल्स
Ans:- (d)
63. मछलियों के हृदय की विशेषता है-
(a) इससे केवल शुद्ध रक्त होता है
(b) इसमें केवल अशुद्ध रक्त होता है
(c) इसमें शुद्ध तथा अशुद्ध रक्त दोनों होता है
(d) इसमें रक्त होता ही नहीं है
Ans:- (b)
64. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव वास्तव में मछली है?
(a) स्टार फिश
(b) जेली फिश
(c) कटल फिश
(d) समुद्री घोड़ा
Ans:- (d)
65. निम्न में से कौन मछली नहीं है?
(a) स्टार फिश
(b) सॉ फिश
(c) पाइप फिश
(d) गिटार फिश
Ans:- (a)
66. समुद्री घोड़ा (Sea Horse) किस वर्ग का उदाहरण है?
(a) मत्स्य
(b) स्तनधारी
(c) सरीसृप
(d) मोलस्का
Ans:- (a)
67. निम्नलिखित में से कौन वास्तविक मछली है?
(a) फ्लाइंग फिश
(b) क्रे फिश
(c) कटल फिश
(d) सिल्वर फिश
Ans:- (a)
68. निम्न में से कौन एक मीन है?
(a) क्रे फिश
(b) कटल फिश
(c) फ्लाइंग फिश
(d) सिल्वर फिश
Ans:- (c)
69. संसार में किसकी जीव की संख्या सर्वाधिक है?
(a) मछली
(b) भृंग
(c) सरीसृप
(d) पक्षी
Ans:- (a)
70. सबसे विषैली मछली है-
(a) पाषाण मछली
(b) विद्युत् मछली
(c) आरा मछली
(d) समुद्री घोड़ा
Ans:- (a)
71. मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है?
(a) हिलसा
(b) लेबियो
(c) गेम्बूसिया
(d) मिस्टस
Ans:- (c)
72. जल से बाहर निकाले जाने पर मछलियाँ मर जाती है, क्योंकि-
(a) उन्हें ऑक्सीजन अधिक मात्रा में प्राप्त होती है
(b) उनका शारीरिक ताप बढ़ जाता है
(c) वे श्वांस नहीं ले पाती है
(d) वे जल में नहीं चल पाती है
Ans:- (c)
73. शार्क मछली में कितनी हड्डियाँ होती है?
(a) 100
(b) 0
(c) 200
(d) 300
Ans:- (b)
74. एम्फीबिया बनाता है-
(a) बहुत तेजी से चलने वाले नावों को
(b) केवल जल में रह सकने वाले पशुओं को
(c) केवल स्थल पर ही रह सकने वाले पशुओं को
(d) जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को
Ans:- (d)
75. केवल नर मेढ़क टरटराते हैं क्योंकि-
(a) मादा मेढ़क में वाक कोश नहीं होते हैं
(b) मादा मेढ़क में सुविकसित वाक कोश होते हैं, किन्तु वाक रज्जू इनमें स्थित नहीं होते हैं
(c) नर मेढ़कों में वाक रज्जुओं के तीन युग्म होते हैं, अतः ये तीन गुनी ध्वनि उत्पन्न कर सकते हैं
(d) नर मेढ़क अपनी ध्वनि को सुविकसित वाक कोशों की सहायता से आर्वार्धित कर सकते हैं।
Ans:- (a)
76. मेढ़क का लार्वा क्या कहलाता है?
(a) प्यूपा
(b) मेगोट
(c) कैटरपिलर
(d) टेडपॉल
Ans:- (d)
77. मेढ़क के हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans:- (b)
78. नर मेढ़क मादा मेढ़क की तुलना में ऊँची आवाज लगाता है, क्योंकि-
(a) वाक् कोष्ठ के कारण
(b) बड़े आकार के कारण
(c) बड़े ध्वनि बॉक्स के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
79. शीत रक्तीय प्राणी है-
(a) मछली
(b) मेढ़क
(c) छिपकली
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
80. मेढ़क पानी में या पानी के आस-पास पाया जाता है क्योंकि-
(a) यह अपना भोजन पानी से आसानी से लेता है
(b) यह त्वचा द्वारा श्वसन करता है
(c) इसके पश्च पादों में जाल होता है, जो तैरने में मदद करते हैं
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans:- (b)
81. निम्न तापक्रम पर किसी जन्तु की प्रसुप्ति (Dormancy) को कहते हैं-
(a) रिजनरेशन
(b) म्यूटेशन
(c) हाइबरनेशन
(d) एस्टिवेशन
Ans:- (c)
82. उच्च तापक्रम पर किसी जन्तु की प्रसुप्ति को कहते हैं-
(a) रिजनरेशन
(b) म्यूटेशन
(c) हाइबरनेशन
(d) एस्टिवेशन
Ans:- (d)
83. नृशंस प्राणी कौन-सा है?
(a) पेंग्विन
(b) ह्वेल
(c) ऑटर
(d) कछुआ
Ans:- (d)
84. निम्न में से किस जन्तु में अश्रुग्रन्थि (Tear gland) नहीं होती है?
(a) मनुष्य
(b) कुत्ता
(c) बैल
(d) घड़ियाल
Ans:- (d)
85. सांपों की विष ग्रंथियां किसके सदृश होती हैं?
(a) मछलियों के वैद्युत अंग
(b) किरणों के पुंज
(c) स्तनधारियों की वसा/तेल ग्रंथियां
(d) कशेरुकियों की लार-ग्रंथियां
Ans:- (c)
86. सबसे विषैला सर्प है-
(a) मूष सर्प
(b) पायथन
(c) करैत
(d) वृक्षीय सर्प
Ans:- (c)
87. निम्नलिखित में से कौन एक विषैला सर्प नहीं है?
(a) करैत
(b) पायथन
(c) समुद्री सर्प
(d) वाइपर
Ans:- (b)
88. घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप है-
(a) चेन वाइपर
(b) किंग कोबरा
(c) करैत
(d) सॉ स्केल्ड वाइपर
Ans:- (b)
89. पहला क्लोन पशु 'डॉली' कौन-सा पशु था?
(a) कुत्ता
(b) खरगोश
(c) बिल्ली
(d) भेड़
Ans:- (d)
90. कुछ रेगिस्तानी छिपकलियाँ अपने मल को शुष्क आकार में निष्कासित करती हैं? इससे किस प्रकार की मदद मिलती है?
(a) परभक्षियों के विरुद्ध बचाव की कार्रवाई
(b) जीवों को सीमित रखने का उपाय
(c) जीवों का पर्यावरण के अनुसार अनुकूलन
(d) खाद्य की कमी की समस्या निपटाना
Ans:- (c)
91. डायनोसॉर थे-
(a) सीनोजोइक सरीसृप
(b) मेसोजोइक पक्षी
(c) पैलियोजोइक एम्फीबिया
(d) मेसोजोइक सरीसृप
Ans:- (d)
92. विषैली छिपकली है-
(a) कैमीलियान
(b) ऐसिस्ट्रोडान
(c) हीलोडर्मा
(d) वैरेनस
Ans:- (c)
93. उड़न छिपकली है-
(a) ड्रेको (Draco)
(b) गैको
(c) हीलोडर्मा
(d) ऑफियोसॉरस
Ans:- (a)
94. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट (chameleon) रंग बदलती है?
(a) हीमोग्लोबिन
(b) वर्णकीलवक
(c) क्लोरोफिल
(d) वातरंध्र
Ans:- (b)
95. समुद्री सर्प को कहा जाता है-
(a) कटल फिश
(b) डेविल फिश
(c) हाइड्रो फिश
(d) सिल्वर फिश
Ans:- (c)
96. सर्प में मध्य कर्ण नहीं होता है। वे ध्वनि ग्रहण करते हैं-
(a) जीभ से
(b) मुँह से
(c) त्वचा से
(d) पैर से
Ans:- (c)
97. पक्षियों की हड्डियों होती है-
(a) ठोस
(b) मजबूत और ठोस
(c) वातिल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
98. निम्नलिखित में से कौन भारतीय 'पक्षी विज्ञान विशेषज्ञ' व्यक्ति था?
(a) डॉ० सलीम अली
(b) डॉ० जे० सी० बोस
(c) डॉ० हरगोविन्द खुराना
(d) डॉ० एम० एस० स्वामीनाथन
Ans:- (a)
99. पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी है
(a) ईमू
(b) शुतुर्मुर्ग
(c) एल्बट्रॉस
(d) साइबेरियन सारस
Ans:- (b)
100. सबसे छोटा पक्षी इनमें से कौन है?
(a) कबूतर
(b) तोता
(c) गुंजन पक्षी
(d) घरेलू गोरैया
Ans:- (c)
1 | 2 | 3 | 4 |
0 Comments