17. जन्तु जगत का वर्गीकरण


101. शब्दिनी (syrynx) किसमें वाक् यंत्र है?

(a) उभयचर

(b) सरीसृप

(c) पक्षी

(d) स्तनी

Ans:- (c)


102. न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला उड्डयनहीन पक्षी है-

(a) शुतुरमुर्ग

(b) एल्वेट्रास

(c) किवी

(d) पेंग्विन

Ans:- (c)


103. आर्कियोप्टेरिक्स है-

(a) जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी

(b) जुरैसिक काल का सरीसृप

(c) ट्राइएसिक काल का सरीसृप

(d) ट्राइएसिड तथा जुरैसिक दोनों कालों का सरीसृप

Ans:- (a)


104. पेंगुइन चिड़िया कहाँ पायी जाती है?

(a) अफ्रीका

(b) दक्षिण अमेरिका

(c) अण्टार्कटिका

(d) उत्तरी अमेरिका

Ans:- (c)


105. सबसे बड़ा उड़ने में असमर्थ पक्षी जो सबसे तेज गति से दौड़ सकता हैवह है-

(a) पेंग्विन

(b) किवी

(c) ऑस्ट्रिच

(d) एमू

Ans:- (c)


106. वह विलुप्त पक्षी जिसके चोंच में दाँत थाहै-

(a) आर्कियाप्टेरिक्स

(b) डोडो

(c) किवी

(d) पेलिकन

Ans:- (a)


107. आर्कियोप्टेरिक्स किसके बीच की योजक कड़ी था?

(a) सरीसृप तथा स्तनियों के

(b) पक्षी तथा स्तनियों के

(c) सरीसृप तथा पक्षियों के

(d) उभयचर तथा सरीसृपों के

Ans:- (c)


108. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है-

(a) मोर

(b) तोता

(c) कबूतर

(d) कोयल

Ans:- (a)


109. पावो क्रिस्टेशस किसका वैज्ञानिक नाम है?

(a) बाघ

(b) मेढ़क

(c) मनुष्य

(d) मोर

Ans:- (d)


110. निम्नलिखित में से किस पक्षी के दाँत थे?

(a) शुतुरमुर्ग

(b) आर्कियोप्टेरिक्स 

(c) पेंग्विन

(d) तोता

Ans:- (b)


111. वह एकमात्र पक्षी जो पीछे की ओर उड़ता है-

(a) गोरैया

(b) कोयल

(c) साइबेरियन सारस

(d) गुंजन पक्षी

Ans:- (d)


112. घरेलू छिपकली चिकनी दीवार पर किसकी उपस्थिति के कारण चढ़ जाती है?

(a) मुख पर चूषक

(b) अंगुलियों पर नखर

(c) अँगुलियों पर चिपकने वाले लैमिलीयुक्त गद्दियाँ

(d) प्राणी की चिपकने वाली अधर सतह

Ans:- (c)


113. वह पक्षी जो अपने शत्रु से बचाव के लिए अपना सिर रेत में अन्दर कर लेता है-

(a) सेंड पाइपर

(b) एमू

(c) शुतुरमुर्ग

(d) किवी

Ans:- (c)


114. स्तनधारी वर्ग (Mammalia) का विशिष्ट लक्षण है

(a) स्तन ग्रन्थियाँ

(b) स्वेद ग्रन्थियाँ

(c) चार कोष्ठीय हृदय

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)


115. ब्लबर क्या होता है-

(a) रबड़ के पौधे से निकलने वाला दुधिया स्राव

(b) सघन वसा की परत

(c) किसी एक्वैटिक पौधे द्वारा कीटों को फंसाने की युक्ति

(d) चावल के पौधों का फंगल संक्रमण

Ans:- (b)


116. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राणी स्तनधारी नहीं है?

(a) मछली

(b) चमगादड़

(c) व्हेल

(d) मनुष्य

Ans:- (a)


117. डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं-

(a) मत्स्य में

(b) उभयचर में

(c) सरीसृप में

(d) स्तनी में

Ans:- (d)


118. व्हेल स्तनधारी हैक्योंकि इसमें-

(a) फेफड़े, 4 वेष्मीय हृदय व कशेरूक दण्ड होते हैं

(b) दुग्ध ग्रंथियाँजरायुज व बाल होते हैं

(c) क्लोम और जरायुज होते हैं

(d) 4 वेष्मीय हृदय व फेफड़े होते हैं

Ans:- (b)


119. निम्न में से विशालतम स्तनधारी कौन-सा है?

(a) हाथी

(b) व्हेल

(c) डाइनोसोर

(d) गैंडा

Ans:- (b)


120. भारत का राष्ट्रीय स्तनी है-

(a) गाय

(b) मयूर

(c) सिंह

(d) बाघ

Ans:- (d)


121. स्तनी के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Ans:- (c)


122. केन्द्रक विहीन लाल रूधिराणु (RBC) किसमें होते हैं?

(a) सरीसृप

(b) पक्षी

(c) एम्फीबिया

(d) स्तनी

Ans:- (d)


123. व्हेल के हृदय में कितने चैम्बर होते हैं?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 1

Ans:- (c)


124. होमो सेपियन्स (Homo sapiens) किसका वैज्ञानिक नाम है?

(a) लैमूर

(b) आधुनिक मानव

(c) उपमानव

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


125. बिल्ली की आँखें रात में क्यों चमकती है?

(a) विशेष लेंस के कारण

(b) टेपिटम लुसिडम के कारण

(c) जीन प्रभाव के कारण

(d) स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं

Ans:- (b)


126. लक्ष्य निर्धारण हेतु राडार तंत्र किसमें पाया जाता है?

(a) चूहा

(b) चमगादड़

(c) बिल्ली

(d) खरगोश

Ans:- (b)


127. अंधेरे में चमगादड़ उड़ने में समर्थ हैक्योंकि उसके मुख से उत्पन्न होती है-

(a) अल्ट्रावायलट तरंगे

(b) ध्वनि तरंगें

(c) अल्ट्रासोनिक तरंगे

(d) इन्फ्रारेड तरंगें

Ans:- (c)


128. मानव का जैविक नाम है-

(a) होमो इरेक्टस

(b) होमो निएण्डरथैलिस

(c) होमो हैबिलिस

(d) होमो सेपियंस

Ans:- (d)


129. मनुष्य में सर्वप्रथम किस जन्तु को पालतू बनाया?

(a) कुत्ता

(b) बकरी

(c) बिल्ली

(d) गाय

Ans:- (a)


130. स्तनधारी प्राणियों में भ्रूण गर्भ में माँ से प्राप्त करता है-

(a) CO₂, खनिज लवण तथा ग्लूकोज

(b) खनिज लवणयूरिया तथा ग्लूकोज

(c) खनिज लवणग्लूकोज तथा ऑक्सीजन

(d) CO₂, ऑक्सीजन तथा ग्लूकोज

Ans:- (c)


131. निम्न में से कौन-सा अंडज स्तनी है?

(a) कंगारू

(b) मोनोट्रीम

(c) चमगादड़

(d) व्हेल

Ans:- (b)


132. निम्न में से अण्डा देने वाला स्तनधारी कौन-सा है?

(a) चमगादड़

(b) पर्णिल चींटीखोर

(c) व्हेल

(d) कंटीला चींटीखोर

Ans:- (d)


133. निम्नलिखित में से नियततापी प्राणी कौन-सा है?

(a) शार्क

(b) साँप

(c) चमगादड़

(d) छिपकली

Ans:- (c)


134. वह स्तनधारी जो खतरे के संकेत के समय गेंद के समान हो जाता है-

(a) छछूंदर

(b) कंटक चूहा 

(c) सेही

(d) अपोसम

Ans:- (b)


135. स्तनपायी के उत्सर्जनीय उत्पाद मूत्र में अधिकता में पाये जाते हैं-

(a) अधर पश्व

(b) गुद पश्व

(c) यूरिक अम्छ

(d) अमोनिया

Ans:- (c)


136. निम्न में से कौन नियततापी प्राणी है?

(a) व्हेल

(b) व्हेल शॉर्क

(c) एलाइटीज

(d) ड्रेको

Ans:- (a)


137. निम्न में से कौन-सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है?

(a) मछली

(b) कबूतर

(c) मेढ़क

(d) तिलचट्टा

Ans:- (c)


138. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सबसे बड़ा बंदर है?

(a) स्पाइडर बंदर

(b) बैबून

(c) गोरिल्ला

(d) हाउलर बंदर

Ans:- (b)


139. अनियततापी प्राणी कौन है?

(a) वे प्राणी जिनके रुधिर में हीमोग्लोबिन नहीं होता

(b) वे प्राणी जो खूँखार नहीं होते

(c) वे प्राणी जिनका शारीरिक तापमान स्थिर रहता है

(d) वे प्राणी जिनका शारीरिक तापमान वातावरण के तापमान के अनुरूप बदलता रहता है

Ans:- (d)


140. हरित ग्रन्थियाँ सम्बन्धित हैं-

(a) जनन से

(b) उत्सर्जन से

(c) श्वसन से

(d) पाचन से

Ans:- (b)


141. कूटक (Keel) किसमें नहीं पाया जाता है?

(a) कुक्कुट

(b) शुतुरमुर्ग

(c) बत्तख

(d) मोर

Ans:- (b)


142. डायनोसॉरस थे-

(a) स्तनपायी जो लुप्त हो गए

(b) विशाल शाकाहारी जन्तुजिन्होंने हिपोपाटामस जाति को जन्म दिया

(c) अण्डा देने वाले स्तनपायी

(d) सरीसृप जो लुप्त हो गए

Ans:- (d)


143. रक्त में प्रति स्कंदक पदार्थ कौन-सा है?

(a) फाइब्रिनोजेन

(b) हेपैरिन

(c) थ्राम्बिन

(d) ग्लोबिन

Ans:- (b)


144. आर्कियोप्टेरिक्स किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है?

(a) उभयचर व पक्षी

(b) पक्षी व स्तनधारी

(c) सरीसृप व स्तनधारी

(d) सरीसृप व पक्षी

Ans:- (d)


145. निम्न में से कौन-से जानवर का संबंध मोलस्का से है?

(a) हाइला

(b) हैलियोटिस

(c) हाइड्रा

(d) खरगोश

Ans:- (b)


146. मैमथ पूर्वज हैं

(a) कुत्ते का

(b) घोड़े का

(c) ऊँट का

(d) हाथी का

Ans:- (d)


147. 'फेरोमोन्ससामान्यतः उत्पन्न किया जाता है-

(a) साँपों द्वारा

(b) पक्षियों द्वारा

(c) चमगादड़ों द्वारा

(d) कीटों द्वारा

Ans:- (d)


148. भारत की सबसे बड़ी मछली है

(a) स्टोन फिश

(b) व्हेल शार्क

(c) मार्लिन

(d) हिलसा

Ans:- (b)


149. निम्नलिखित प्राइमेटों में आधुनिक मानव का निकटतम संबंधी कौन है?

(a) औरंगभूटन

(b) गोरिल्ला

(c) गिबन

(d) लंगूर

Ans:- (b)


150. निम्नलिखित में से कौन कीट नहीं है?

(a) खटमल

(b) मकड़ी

(c) घरेलू मक्खी

(d) मच्छड़

Ans:- (b)




1 2 3 4