17. जन्तु जगत का वर्गीकरण


151. पांडा भी उसी कुल का हैजिसका/की है-

(a) भालू

(b) बिल्ली

(c) कुत्ता

(d) खरगोश

Ans:- (a)


152. अधिकांश कीट (Insects) श्वसन कैसे करते हैं?

(a) त्वचा से

(b) वातक तंत्र से

(c) फेफड़ों से

(d) क्लोम से

Ans:- (b)


153. निम्नलिखित में से कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता?

(a) एकिड्ना

(b) कंगारू

(c) सेही

(d) व्हेल

Ans:- (a)


154. निम्नलिखित में से किस एक सर्प का भोज्य मुख्य रूप से अन्य सर्प है?

(a) करैत

(b) रसल पृदाकु

(c) रैटन सर्प

(d) नागराज

Ans:- (d)


155. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार के जीव में वह घटना पाई जाती हैजिसमें मादा मैथुनोपरान्त नर को मार देती है?

(a) ड्रैंगन फ्लाई

(b) मधुमक्खी

(c) मकड़ी

(d) पिट वाइपर 

Ans:- (c)


156. तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है?

(a) केकड़ा

(b) डॉगफिश

(c) गैंबुसिया

(d) घोंघा

Ans:- (c)


157. निम्नलिखित में से कौन सा एक कपि नहीं है?

(a) गिबन

(b) गोरिल्ला

(c) लंगूर

(d) ऑरेंग उटैन

Ans:- (c)


158. डुगोन्ग नामक समुद्री जीव जोकि विलोपन की कगार पर हैक्या है?

(a) उभयचर

(b) बोनी फिश

(c) शार्क

(d) स्तनधारी

Ans:- (d)


159. भारतीय वन्य जीवन के सन्दर्भ में उड्डयन वल्गुल निम्नलिखित में से क्या है?

(a) चमगादड़

(b) चील

(c) बलाक

(d) गिद्ध

Ans:- (a)


160. निम्नलिखित में से कौन-सा पशु मांसाहारी है?

(a) फल मक्खी

(b) घरेलू मक्खी

(c) मच्छड़

(d) घोंघा

Ans:- (c)


161. मधुमक्खी में पुंमधुप (Drone) होते हैं

(a) जननक्षम नर

(b) जननक्षम मादा

(c) अनुर्वर नर

(d) अनुर्वर मादा

Ans:- (a)


162. निम्न में से कौन-सा एक विलुप्त प्राणी है?

(a) यात्री कपोत

(b) पर्वतीय बटेर

(c) गुलाबी शीर्ष बत्तख

(d) आइबिस

Ans:- (a)


163. कपोत दुग्ध उत्पन्न करता है-

(a) फसल

(b) पक्षी

(c) स्तनधारी

(d) इनमें सभी

Ans:- (b)


164. कौन-सा भाग हाथी के गजदंत के रूप में बदलता है?

(a) रदनक

(b) अग्रचवर्णक

(c) दूसरा कृन्तक

(d) चवर्णक

Ans:- (c)


165. डार्विन फिचिंज का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है?

(a) मछलियों के लिए

(b) छिपकलियों के लिए

(c) पक्षियों के लिए

(d) उभयचरों के लिए

Ans:- (c)


166. निम्न में से किस युग्म का विवृत प्रकार का परिसंचरण तंत्र है?

(a) केंचुआ और जोंक

(b) आदमी और व्हेल

(c) कॉकरोच और सिल्वर फिश

(d) टेडपॉल लार्वा और मत्स्य

Ans:- (c)


167. निम्न में से कौन कीट नहीं है?

(a) तितली

(b) तिलचट्टा

(c) मच्छर

(d) मकड़ी

Ans:- (d)


168. विलोपन की कगार पर सर्वाधिक संकटापन्न एशिया का शीर्ष परभक्षी है-

(a) साइबेरियाई बाघ

(b) ढोल

(c) काला भालू

(d) एशियाई शेर

Ans:- (b)


169. इनमें से बेमेल कौन है?

(a) अंकुश कृमि

(b) नहरूवा

(c) फीता कृमि

(d) दाद कृमि

Ans:- (d)


170. निम्नलिखित में से किसके लिए मधुमक्खी प्रयोग में लायी जाती है?

(a) रेशम कीटपालन

(b) मधुमक्खी पालन

(c) उद्यान कृषि

(d) मछली पालन

Ans:- (b)


171. विभिन्न जातियों के एक्स सीटू संरक्षण के लिए निम्न में से कौन-सा उद्दिष्ट है?

(a) हरवेरियम

(b) शुक्राणु बैंक

(c) रुधिर बैंक

(d) जर्मप्लाज्म बैंक

Ans:- (d)


172. बायां महाधमनी चाप इनमें दिखायी देता है-

(a) जलस्थलचर

(b) स्तनपायी

(c) सरीसृप

(d) ऐवीज

Ans:- (b)


173. निम्नलिखित में से कौन-सा साँप जहरीला नहीं है?

(a) कोबरा

(b) वाइपर

(c) कोरल स्नेक

(d) अजगर

Ans:- (d)


174. निम्नलिखित में से कौन-सा एकभारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है?

(a) खारे पानी का मगर

(b) ऑलिव रिड्ले टर्टल (कूर्म)

(c) गंगा की डॉलफिन

(d) घड़ियाल

Ans:- (c)


175. मानव-सहश लघुतम कपि है-

(a) गिबन

(b) चिम्पैंजी

(c) गोरिला

(d) ऑरैन्गूटान

Ans:- (a)


176. इन जानवरों में से किसे जबड़े नहीं होते?

(a) ट्राईगोन

(b) मिक्साइन

(c) स्फिर्ना

(d) शार्क

Ans:- (b)




1 2 3 4
NEXT