17. जन्तु जगत का वर्गीकरण
|
1. मलेरिया परजीवी तथा अमीबा को किस श्रेणी में रखा जाता है?
(a) प्रोटोजोआ
(b) पोरीफेरा
(c) सीलेण्ट्रेटा
(d) ऐनीलिडा
Ans:- (a)
2. निम्नलिखित में से किसकी आकृति निश्चित नहीं होती है?
(a) पैरामीशियम
(b) यूग्लीना
(c) ट्रिपैनोसोमा
(d) अमीबा
Ans:- (d)
3. चप्पल की आकृति का जन्तु है-
(a) अमीबा
(b) पैरामीशियम
(c) ट्रिपैनोसोमा
(d) जियार्डिया
Ans:- (b)
4. अमीबा का प्रचलन अंग है-
(a) सीलिया
(b) फ्लैजिला
(c) कूटपाद
(d) टेन्टेकिल्स
Ans:- (c)
5. हरा प्रोटोजोआ के नाम से जाना जाता है-
(a) अमीबा
(b) पैरामीशियम
(c) लिशमैनिया
(d) यूग्लीना
Ans:- (d)
6. पौधा और जन्तुओं के बीच की योजक कड़ी के रूप में जाना जाता है-
(a) अमीबा
(b) यूग्लीना
(c) प्लाज्मोडियम
(d) पैरामीशियम
Ans:- (b)
7. मनुष्य के शरीर में एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका कहाँ पाया जाता है?
(a) आंत
(b) गला
(c) अमाशय
(d) फेफड़ा
Ans:- (a)
8. पेचिस या अमीबॉयसिस के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है-
(a) अमीबा
(b) एन्टअमीबा
(c) पैरामीशियम
(d) ट्रिपैनोसोमा
Ans:- (b)
9. मलेरिया बुखार पैदा करने वाला प्रोटोजोआ है-
(a) पैरामीशियम
(b) लिशमैनिया
(c) प्लाज्मोडियम
(d) एन्टअमीबा
Ans:- (c)
10. काला-अजार (Kala-Azar) उत्पन्न करने वाला प्रोटोजोआ है-
(a) एन्टअमीबा
(b) ट्रिपैनोसोमा
(c) ट्राइकोमोनास
(d) लिशमैनिया
Ans:- (d)
11. निद्रा रोग (Sleeping Sickness) पैदा करता है-
(a) ट्राइकोमोनास
(b) ट्रिपैनोसोमा
(c) लिशमैनिया
(d) प्लाज्मोडियम
Ans:- (b)
12. मनुष्य की आंत में रहने वाला एककोशीय अरोग-जनक परजीवी प्रोटोजोआ है-
(a) ई० कोलाई
(b) ई० हिस्टोलिटिका
(c) ई० जिन्जीवैलिस
(d) ट्रिपैनोसोमा
Ans:- (a)
13. अमीबा में कूटपाद महत्वपूर्ण होते हैं-
(a) भोजन ग्रहण करने के लिए
(b) केवल प्रचलन के लिए
(c) भोजन ग्रहण करने तथा प्रचलन के लिए
(d) केवल आक्रमण के लिए
Ans:- (c)
14. मच्छड़ में मलेरिया परजीवी का जीवन चक्र किसने खोजा?
(a) लुइस पाश्चर ने
(b) रोनाल्ड रॉस ने
(c) चार्ल्स डार्विन ने
(d) ग्रेगर मेण्डल ने
Ans:- (b)
15. जापान में उपहार स्वरूप भेंट किया जाता है-
(a) हाइलोनेमा
(b) टेथ्या
(c) यूप्लेक्टेला
(d) फीरोनीमा
Ans:- (c)
16. 'वीनस के फूलों की डलिया' के नाम से जाना जाता है-
(a) ल्यूकोसोलीनिया
(b) साइकॉन
(c) यूस्पंजिया
(d) यूप्लेक्टेला
Ans:- (d)
17. स्पंजों के शरीर पर पाये जाने वाले छोटे-छोटे छिद्र कहलाते हैं-
(a) ऑस्टिया
(b) अस्कुलम
(c) रेडुला
(d) सिलिया
Ans:- (a)
18. स्पंज के सिरे पर स्थित बड़ा छिद्र कहलाता है-
(a) ऑस्टिया
(b) अस्कुलम
(c) रेडुला
(d) ट्रेकिया
Ans:- (b)
19. सीलेन्ट्रेटा संघ को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) प्रोटोजोआ
(b) पोरीफेरा
(c) निडेरिया
(d) ऐनीलिडा
Ans:- (c)
20. निम्न में से किसमें रक्त नहीं होता है किन्तु श्वसन करता है?
(a) तिलचट्टा
(b) केंचुआ
(c) हाइड्रा
(d) कंगारू
Ans:- (c)
21. कोरल रीफ (प्रवाल भित्ति) का निर्माण किसके द्वारा होता है?
(a) प्रोटोजोआ
(b) सिलेण्ट्रेटा
(c) आर्थोपोडा
(d) पोरीफेरा
Ans:- (b)
22. हाइड्रा का प्रचलन अंग है-
(a) कूटपाद
(b) सीलिया
(c) टेन्टेकिल्स
(d) फ्लैजिला
Ans:- (c)
23. प्रवाल (Corals) क्या है?
(a) एक वन काष्ठ
(b) एक समुद्री जीव
(c) एक जड़ी बूटी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
24. 'जेली फिश' के नाम से जाना जाता है-
(a) हाइड्रा
(b) फाइसेलिया
(c) ऑरीलिया
(d) ऑबिलिया
Ans:- (c)
25. 'समुद्री एनीमोन' के नाम से जाना जाता है-
(a) हाइड्रा
(b) फाइसेलिया
(c) ऑरीलिया
(d) मैट्रीड्यिम
Ans:- (d)
26. 'Portuguese man of war' के नाम से जाना जाता है-
(a) फाइसेलिया
(b) हाइड्रा
(c) ऑरीलिया
(d) ऑबिलिया
Ans:- (a)
27. अमरत्व (Immortality) का गुण पाया जाता है-
(a) स्पंज
(b) हाइड्रा
(c) केंचुआ
(d) तिलचट्टा
Ans:- (b)
28. चिपटे कृमियों (Flat Worms) को किस संघ के अन्तर्गत रखा गया है?
(a) प्लेटीहेल्मिन्थीज
(b) निमैथेल्मिन्थीज
(c) ऐनीलिडा
(d) मोलस्का
Ans:- (a)
29. फीता कृमि (Tap Worm) किस संघ का एक महत्वपूर्ण प्राणी है?
(a) ऐनीलिडा
(b) एम्फीबिया
(c) मोलस्का
(d) प्लेटीहेल्मिन्थीज
Ans:- (d)
30. निम्न में से कौन मानव मात्र के लिए उपयोगी नहीं है?
(a) मधुमक्खी
(b) केंचुआ
(c) फीता कृमि
(d) रेशम कीट
Ans:- (c)
31. निम्न में से किसके अधपके मांस खाने से फीता कृमि मनुष्य की आँत में पहुँचता है?
(a) बकरी
(b) भेड़
(c) गाय
(d) सूअर
Ans:- (d)
32. गोल कृमि या सूत्र कृमि को किस संघ के अन्तर्गत रखा गया है?
(a) ऐनीलिडा
(b) निमैथेल्मिन्थीज
(c) प्लेटीहेल्मिन्यिज
(d) ऑर्थोपोडा
Ans:- (b)
33. एस्कैरिस द्वारा मनुष्य में कौन-सा रोग उत्पन्न होता है?
(a) टीनिआसिस
(b) ऐस्कैरिएसिस
(c) लीवर रॉट
(d) निद्रा रोग
Ans:- (b)
34. फाइलेरिया नामक रोग उत्पन्न होता है-
(a) ऐस्कैरिस द्वारा
(b) वुचेरिया बेनक्राफ्टी द्वारा
(c) प्लाज्मोडियम द्वारा
(d) टीनिया सोलियम द्वारा
Ans:- (b)
35. ऐस्कैरिस पाया जाता है-
(a) मनुष्य की आँत में
(b) सूअर की पेशियों में
(c) मनुष्य की देह गुहा में
(d) मनुष्य के रूधिर में
Ans:- (a)
36. फेरीटिमा पोस्थुमा (Pheretima posthuma) निम्न में से किसका वैज्ञानिक नाम है?
(a) जोंक
(b) नेरिस
(c) केंचुआ
(d) फीताकृमि
Ans:- (c)
37. केंचुआ में कौन-सा रक्त वर्णक उपस्थित होता है?
(a) हीमोसायनिन
(b) हीमाटिन
(c) हीमोग्लोबिन
(d) सायनिन
Ans:- (a)
38. केंचुआ कृषकों का परम मित्र होता है, क्योंकि-
(a) वायुमंडल में उपस्थित नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करता है
(b) जमीन को छिद्रयुक्त बनाकर मृदा में O₂ की मात्रा को बढ़ाता है
(c) कीटनाशक का कार्य करता है
(d) कवक नाशक का कार्य करता है
Ans:- (b)
39. केंचुए में कितनी आँखें होती है?
(a) एक
(b) दो
(c) बहुत
(d) कोई नेत्र नहीं
Ans:- (d)
40. केंचुआ किसानों को किस प्रकार लाभ पहुँचाता है?
(a) हानिकारक कीटों को नष्ट करके
(b) हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करके
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) भूमि को पोली करके
Ans:- (d)
41. कीटों में कितनी जोड़ी टांगें होती है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Ans:- (c)
42. कॉकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता है, क्योंकि उसका श्वसन अंग है-
(a) क्लोम
(b) वातक
(c) पुस्त-फुस्फुस
(d) फुस्फुस
Ans:- (b)
43. निम्नलिखित में से कौन-सा कीट उपयोगी नहीं है?
(a) रेशम कीट
(b) मधुमक्खी
(c) घरेलू मक्खी
(d) लेडी बर्ड
Ans:- (c)
44. मच्छड़ में लाल खून का उभर आना किस पर पोषण के कारण होता है?
(a) पौधे
(b) तिलचट्टे
(c) स्तनधारी
(d) केंचुआ
Ans:- (c)
45. लाह उत्पन्न होती है-
(a) पेड़ों की छाल से
(b) कीटों के मल पदार्थ से
(c) कीटों के शरीर के स्रवण से
(d) कीटों के अण्डाशय से
Ans:- (c)
46. रेशम का उत्पादन किससे होता है?
(a) रेशम कीट के अण्डे से
(b) रेशम कीट के प्यूपा से
(c) रेशम कीट के लार्वा से
(d) स्वयं कीट से
Ans:- (b)
47. घरेलू मक्खी का लार्वा कहलाता है-
(a) प्यूपा
(b) इमेंगो
(c) मेंगोट
(d) भेकशिशु
Ans:- (c)
48. बिच्छू का विष कहाँ पर होता है?
(a) पैरो में
(b) हाथ में
(c) मुँह में
(d) डंक में
Ans:- (d)
49. तितली की आँखें रात में क्यों चमकती है?
(a) विशेष लेंस के कारण
(b) जीन प्रभाव के कारण
(c) टेपिटम लुसिडम के कारण
(d) कोई स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं
Ans:- (c)
50. निद्रा रोग (Sleeping Sickness) फैलाती है-
(a) सी०सी० मक्खी
(b) सैण्ड फ्लाई
(c) खटमल
(d) जूँ (louse)
Ans:- (a)
BACK
|
1 | 2 | 3 | 4 |
0 Comments