15. आनुवंशिकी
|
1. आनुवंशिकता के जनक कहे जाते हैं-
(a) लैमार्क
(b) डार्विन
(c) मेण्डल
(d) खुराना
Ans:- (c)
2. आनुवंशिकी इकाईयाँ है-
(a) क्रोमोसोम
(b) राइबोसोम
(c) जीन
(d) लाइसोसोम
Ans:- (c)
3. आनुवंशिक यूनिट अर्थात जीन होते हैं-
(a) केन्द्रकीय झिल्ली में
(b) गुणसूत्रों में
(c) लाइसोसोम में
(d) कोशिका कला में
Ans:- (b)
4. जीन है-
(a) यकृत का एक भाग
(b) RNA का एक भाग
(c) क्रोमोसोम का एक भाग
(d) DNA का एक भाग
Ans:- (d)
5. सर्वप्रथम प्रयोगशाला में 'जीन' का संश्लेषण करने वाले वैज्ञानिक हैं-
(a) मेण्डल
(b) डार्विन
(c) वाटसन
(d) खुराना
Ans:- (d)
6. 'एक जीन-एक एन्जाइम' सिद्धान्त प्रतिपादित किया था-
(a) वाटसन व क्रिक ने
(b) हरगोविन्द खुराना ने
(c) बीडल व टैटम ने
(d) मॉर्गन ने
Ans:- (c)
7. 'जीन' को व्यक्त किया जा सकता है-
(a) आनुवंशिकता की इकाई
(b) DNA का एक भाग
(c) उत्परिवर्तन की इकाई
(d) उपर्युक्त सभी तरह से
Ans:- (d)
8. जीन का वर्तमान नाम देने वाले वैज्ञानिक हैं-
(a) हेल्डन
(b) मेण्डल
(c) गाल्टन
(d) जोहान्सन
Ans:- (d)
9. कोशिका में पाया जाने वाला आनुवंशिक पदार्थ है-
(a) DNA
(b) RNA
(c) प्रोटीन
(d) कार्बोहाइड्रेट
Ans:- (a)
10. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया था-
(a) मिलर ने
(b) खुराना ने
(c) डी ब्रीज ने
(d) कैल्विन ने
Ans:- (b)
11. DNA का डबल हेलिक्स मॉडल (Double Helix Model) किसने दिया?
(a) ल्यूवेनहॉक
(b) साल्क
(c) वाटसन व क्रिक
(d) डाल्टन
Ans:- (c)
12. माता-पिता के गुण उनकी संतानों में किसके द्वारा स्थानान्तरित होते हैं?
(a) रक्त द्वारा
(b) हार्मोन द्वारा
(c) गुणसूत्र द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
13. किस कारण एक माता-पिता की सभी सन्तानें एक समान नहीं होती है?
(a) आनुवंशिक विभिन्नता
(b) वातावरण की विभिन्नता
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
14. मनुष्य में द्विगुणित क्रोमोसोम की संख्या होती है-
(a) 23
(b) 24
(c) 46
(d) 48
Ans:- (a)
15. पुरुष में पुरुषत्व के लिए कौन-सा गुणसूत्री संयोजन उत्तरदायी है?
(a) XO
(b) XXX
(c) XX
(d) XY
Ans:- (d)
16. एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?
(a) 40
(b) 44
(c) 45
(d) 46
Ans:- (d)
17. मनुष्य में नर का गुणसूत्र सम्मिश्रण होता है-
(a) XX
(b) XY
(c) XXY
(d) XYY
Ans:- (b)
18. नवजात शिशु के लिंग का निर्धारण किससे वंशागत हुए गुणसूत्र द्वारा किया जा सकता है?
(a) माता
(b) पिता
(c) माता की माता
(d) पिता का पिता
Ans:- (b)
19. एक सामान्य मानव शुक्राणु में ऑटोसोम की संख्या कितनी होती है?
(a) 20 जोड़ी
(b) 21 जोड़ी
(c) 22 जोड़ी
(d) 23 जोड़ी
Ans:- (c)
20. मनुष्य में कौन से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होगा?
(a) पुरुष का X व स्त्री का X
(b) पुरुष का X व स्त्री का Y
(c) पुरुष का Y व स्त्री का X
(d) पुरुष का Y व स्त्री का Y
Ans:- (c)
21. निम्नलिखित में कौन एक लिंग सहलग्न रोग है?
(a) कुष्ठ
(b) क्षय रोग
(c) वर्णान्धता
(d) ल्यूकीमिया
Ans:- (c)
22. लाल-हरी वर्णान्धता होने का कारण है-
(a) अधिक मदिरापान
(b) X-गुणसूत्रों की वंशागति
(c) Y-गुणसूत्रों की वंशागति
(d) विटामिन E की कमी
Ans:- (b)
23. हीमोफिलिया में-
(a) हीमोलिसिस होता है
(b) रक्त का थक्का नहीं बनता है
(c) RBC चिपक जाते हैं
(d) WBC कोशिका भक्षी हो जाते हैं
Ans:- (b)
24. मनुष्य में लाल-हरी वर्णांधता को जाना जाता है-
(a) प्रोटोनोपिया के रूप में
(b) ड्यूटेरानोपिया के रूप में
(c) उपर्युक्त दोनों के रूप में
(d) मारफेन्स सिन्ड्रोम के रूप में
Ans:- (c)
25. एक वर्णान्ध पुरुष का विवाह दूसरे वर्णान्ध पुरुष के सामान्य पुत्री से हुआ हो तो सन्तानों में क्या होगा?
(a) सभी पुत्रियों वर्णान्ध
(b) सभी पुत्र वर्णान्ध
(c) आधे पुत्र वर्णान्ध
(d) कोई भी पुत्री वर्णान्ध नहीं
Ans:- (c)
26. एक वर्णान्ध पुरुष व सामान्य महिला की सन्तानों में पुत्रों के वर्णान्ध होने की संभावना है-
(a) 50%
(b) 33%
(c) 25%
(d) 0%
Ans:- (d)
27. शिशु का पितृत्व स्थापित करने के लिए निम्नलिखित में से किस एक तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
(a) प्रोटीन विश्लेषण
(b) गुणसूत्र गणन
(c) DNA फिंगर प्रिंटिंग
(d) DNA का मात्रात्मक विश्लेषण
Ans:- (c)
28. 'जीन' शब्द किसने बनाया था?
(a) डी० ब्रीज
(b) डब्ल्यू एल० जोहान्सन
(c) जी० मेण्डल
(d) टी० एच० मॉर्गन
Ans:- (b)
29. वर्णान्धता वाले व्यक्ति को लाल रंग दिखायी देगा-
(a) पीला
(b) नीला
(c) हरा
(d) बैंगनी
Ans:- (c)
30. एक वर्षांध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है। वर्णान्धता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके-
(a) पुत्रों में
(b) पुत्रियों में
(c) पुत्रों के पुत्रों में
(d) पुत्रियों के पुत्रों में
Ans:- (d)
31. निम्नलिखित में से कौन-सी व्याधि आनुवंशिक है?
(a) हीमोफीलिया
(b) ट्यूबरकुलोसिस
(c) कैंसर
(d) पेचिस
Ans:- (a)
32. DNA अंगुलि-छाप तकनीक का उपयोग किसके संसूचन के लिए किया जाता है?
(a) अलज़ाइमर रोग
(b) विवादित जनकता
(c) एड्स
(d) पीत ज्वर
Ans:- (b)
33. गुणसूत्र में होते हैं-
(a) DNA और लिपिक
(b) RNA और एमिनो एसिड
(c) DNA और प्रोटीन
(d) RNA और शुगर
Ans:- (c)
34. DNA अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है?
(a) माता-पिता
(b) बलात्कारी
(c) चोर
(d) इनमें सभी
Ans:- (d)
35. 'जिनेटिक्स' निम्नलिखित में से किसका अध्ययन है?
(a) मेंडल का नियम
(b) आनुवंशिकता और विचरण
(c) DNA संरचना
(d) जैव विकास
Ans:- (b)
36. लैंगिक जनन से आनुवंशिक विचरण कैसे होता है?
(a) जीन के सम्मिश्रण से
(b) क्रोमोसोम में बदलाव से
(c) जीन के मिश्रण से
(d) उपयुक्त सभी
Ans:- (d)
37. जीन के भीतर अनुक्रम-आधार परिवर्तन कहलाता है-
(a) प्रजनन
(b) प्रतिरुपण
(c) उत्परिवर्तन
(d) संयोजन
Ans:- (c)
38. टर्नर संलक्षण वाले क्रोमोसोम का विवरण क्या है?
(a) 44A + XO
(b) 44A + XXX
(c) 44A + XXY
(d) 44A + XYY
Ans:- (a)
0 Comments