14. जन्तु ऊतक


1. हिस्टोलॉजी (Histology) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?

(a) मेयर

(b) श्लाइडेन

(c) रॉबर्ट हुक

(d) मैमन

Ans:- (a)


2. किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?

(a) एपिथीलियमी ऊतक

(b) पेशीय ऊतक

(c) संयोजी ऊतक

(d) तंत्रिकीय ऊतक

Ans:- (a)


3. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊतक घाव भरने में सहायक होता है?

(a) एपिथीलियमी ऊतक

(b) पेशीय ऊतक

(c) संयोजी ऊतक

(d) तंत्रिकीय ऊतक

Ans:- (a)


4. निम्नलिखित में से कौन एक शरीर को गर्म रखने हेतु उत्तरदायी है?

(a) स्वेद ग्रन्थियाँ

(b) संयोजी ऊतक

(c) वसामय ऊतक

(d) रोम

Ans:- (c)


5. सैबेसियस ग्रन्थियाँ पायी जाती है-

(a) स्तनियों की त्वचा के एपीडर्मिस में

(b) स्तनियों की त्वचा के डर्मिस में

(c) अमाशय की एपिथीलियम में

(d) आंत की एपिथीलियम में

Ans:- (b)


6. मनुष्प की त्वचा सबसे मोटी होती है-

(a) हथेली पर

(b) तलवे पर

(c) धड़ पर

(d) सिर पर

Ans:- (b)


7. लैक्राइमल ग्रन्थियाँ स्रावित करती है-

(a) सेबम

(b) म्यूकस

(c) आंसू

(d) पसीना

Ans:- (c)


8. वृद्धावस्था में त्वचा में झुरियाँ पड़ जाती हैइसका कारण है-

(a) त्वचा में रूधिर का संचारण कम होने के कारण

(b) उपचर्मीय स्तर में लचीलापन कम होने के कारण

(c) चर्म में वसा ऊतक की कमी के कारण

(d) त्वचा में मेलेनिन तथा मेलेनोसाइट्स की अधिकता के कारण

Ans:- (b)


9. मनुष्य के शरीर में सबसे लम्बी कोशिका होती है-

(a) हाथ की कोशिका

(b) पैर की कोशिका

(c) तंत्रिका कोशिका

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


10. तंत्रिका ऊतक की इकाई है-

(a) एक्सॉन

(b) न्यूरॉन

(c) गुच्छिका

(d) कोशिकाय

Ans:- (b)


11. संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में किसके द्वारा होता है?

(a) पेशीय ऊतक

(b) एपिथीलियमी ऊतक

(c) संयोजी ऊतक

(d) तंत्रिका ऊतक

Ans:- (d)


12. लिगामेन्ट एक रचना है जो जोड़ती है-

(a) अस्थियों को पेशियों से

(b) अस्थि को अस्थि से

(c) अस्थियों को तंत्रिका से

(d) पेशी को त्वचा से

Ans:- (b)


13. ऊँट का कूबड़ किस ऊतक का बना होता है?

(a) कंकालीय ऊतक का

(b) पेशीय ऊतक का

(c) उपस्थि ऊतक

(d) वसामय ऊतक का

Ans:- (d)


14. मोटापा निम्न में से किसकी अधिकता के कारण होता है?

(a) शर्करा

(b) वसा ऊतक

(c) सुक्रोज

(d) ग्लूकोज

Ans:- (b)


15. निम्नलिखित में से कौन 'ऊतकका उदाहरण है?

(a) मस्तिष्क

(b) रक्त

(c) यकृत

(d) अमाशय

Ans:- (b)


16. बायोप्सी (Biopsy) सम्बन्धित है-

(a) मृत्यु का कारण जानने के लिए शव विच्छेदन करने से

(b) बेहोशी की स्थिति में परीक्षण करने से

(c) परीक्षण के लिए ऊतकों को शरीर से अलग करने से

(d) हाइड्रोफोबिया का उपचार करने से

Ans:- (c)


17. मास्ट कोशिकाएँ (Mast Cells) पायी जाती है-

(a) संयोजी ऊतक में

(b) पेशी ऊतक में

(c) तंत्रिका ऊतक में

(d) रूधिर ऊतक में

Ans:- (a)


18. हैवरसियन तंत्र पाया जाता है-

(a) मत्स्यों की अस्थियों में

(b) पक्षियों की अस्थियों में

(c) स्तनियों की अस्थियों में

(d) सरीसृपों की अस्थियों में

Ans:- (c)


19. फेफड़ों को ढ़कने वाला आवरण कहलाता है-

(a) पेरीकार्डियम

(b) प्लूरा

(c) पेरीटोनियम

(d) सीरोसा

Ans:- (b)


20. दाँत मुख्य रूप से बने होते हैं-

(a) एनामिल के

(b) डेन्टाइन के

(c) मज्जा के

(d) ऑडोन्टोब्लास्ट्स के

Ans:- (b)


21. दाँत का शिखर किसका बना होता है?

(a) उपास्थि

(b) डेन्टीन

(c) एनामिल

(d) काइटिन

Ans:- (c)


22. नाभि रज्जु है-

(a) श्लेष्मल संयोजी ऊतक

(b) रेशेदार ऊतक

(c) प्रौढ़ संयोजी ऊतक

(d) भ्रूणीय संयोजी ऊतक

Ans:- (c)


23. किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते हैं-

(a) न्यूट्रोफीलिया

(b) नेफ्रॉसिस

(c) नेक्रॉसिस

(d) नियोप्लेसिया

Ans:- (a)


24. किस ऊतक के नखखुर और सींग बने होते हैं?

(a) क्यूटाइड के

(b) काइटिन के

(c) किरेटिन के

(d) ट्यूनिसिन के

Ans:- (c)


25. Rh कारक ने अपना यह नाम किस जानवर से लिया?

(a) बंदर

(b) ड्रेगन फ्लाई

(c) ड्रोसोफिला

(d) गोरिल्ला

Ans:- (a)


26. जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता है?

(a) कंकाल

(b) तंत्रिका

(c) संयोजी

(d) जनन

Ans:- (b)


27. प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है-

(a) 60%

(b) 70%

(c) 80%

(d) 90%

Ans:- (d)


28. रक्त होता है-

(a) एक संयोजी ऊतक

(b) एक उपकलित ऊतक

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (a)