13. प्रमुख जीव वैज्ञानिक
|
1. प्राकृतिक वरणवाद (Natural Selection) से विशेष संबंध था-
(a) चार्ल्स डार्विन का
(b) रॉबर्ट हुक का
(c) डी ब्रीज का
(d) लैमार्क का
Ans:- (a)
2. आनुवंशिकता के नियम के जन्मदाता हैं-
(a) डार्विन
(b) वैलेस
(c) मेंडल
(d) लैमार्क
Ans:- (c)
3. DNA संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) ओचोआ
(b) कॉर्नबर्ग
(c) लैमार्क
(d) वीसमैन
Ans:- (b)
4. प्लवमान जीन के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) मेंडल
(b) मॉर्गन
(c) मैक्लिंटाक
(d) हर्ट्ज
Ans:- (c)
5. 'फिलॉसफिक जूलॉजी' के लेखक कौन है?
(a) मेंडल
(b) लैमार्क
(c) डार्विन
(d) डी ब्रीज
Ans:- (b)
6. जीवाणु (Bacteria) की खोज किसने की थी?
(a) लुई पाश्चर
(b) ल्यूवेनहॉक
(c) रॉबर्ट हुक
(d) टोरीसेली
Ans:- (b)
7. हरगोविन्द खुराना को किस क्षेत्र में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार मिला?
(a) जैव-रसायन विज्ञान
(b) चिकित्सा विज्ञान
(c) साहित्य
(d) अर्थशास्त्र
Ans:- (b)
8. निम्नलिखित में से किसने 'प्राकृतिक वरण' या 'सर्वोत्तम की उत्तरजीविता के सिद्धान्तों पर आधारित विकास का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था?
(a) लैमार्क
(b) डी. ब्रीज
(c) मेंडल
(d) डार्विन
Ans:- (d)
9. स्टेथोस्कोप का आविष्कार किसने किया था?
(a) जेनर ने
(b) लैनेक ने
(c) सेबीन ने
(d) पाश्चर ने
Ans:- (b)
10. एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस रोग से जुड़े हैं?
(a) विषूचिका
(b) आन्त्र ज्वर
(c) चेचक
(d) लकवा
Ans:- (c)
11. निम्नलिखित में से वह वैज्ञानिक कौन हैं, जिसने पहली बार रूधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी?
(a) ल्यूवेनहॉक
(b) हार्वे
(c) मेंडल
(d) रोनाल्ड रॉस
Ans:- (b)
12. हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था?
(a) विलियम हार्वे
(b) एफ० जी० हॉफकिन्स
(c) लुई पाश्चर
(d) क्रिश्चियन बर्नार्ड
Ans:- (d)
13. DNA की संरचना को सबसे पहले किसने रेखांकित किया?
(a) मेघनाथ साहा
(b) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
(c) वाटसन व क्रिक
(d) स्टीफन हॉकिंग
Ans:- (c)
14. 'विकास का सिद्धान्त' किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
(a) पाश्चर
(b) अरस्तू
(c) मेंडल
(d) डार्विन
Ans:- (d)
15. किसके द्वारा आनुवांशिकता के विज्ञान को 'आनुवांशिकी' कहा गया?
(a) मेंडल
(b) कॉरेन्स
(c) मुलर
(d) बेटसन
Ans:- (d)
16. सुमेलित नहीं है
(a) जोसेफ लिस्टर - कुष्ठ रोग का उपचार
(b) जोन्स ई. साल्क - पोलिया के विरुद्ध टीका
(c) एडवर्ड जेनर - चेचक के विरुद्ध टीकाकरण
(d) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग - पेनीसिलीन की खोज
Ans:- (a)
17. आधुनिक ऐन्टीसेप्टिक सर्जरी का जनक कौन है?
(a) लिस्टर
(b) जेनर
(c) पाश्चर
(d) हार्वे
Ans:- (a)
18. लुई पाश्चर ने किसकी खोज की?
(a) पोलियो टीका
(b) इंसुलिन
(c) रेबीज़रोधी टीका
(d) पेनिसिलिन
Ans:- (c)
19. प्रथम ऐन्टीबायटिक की खोज किसने की थी?
(a) डब्ल्यू. फ्लेमिंग
(b) सी. वॉक्स्मैन
(c) लुई पाश्चर
(d) ए. फ्लेमिंग
Ans:- (d)
20. 'पेनिसिलिन' की खोज किसने की थी?
(a) एडवर्ड जेनर
(b) ए. फ्लेमिंग
(c) इयान फ्लेमिंग
(d) लुई पाश्चर
Ans:- (b)
21. बायोलॉजी के जन्मदाता के रूप में कौन जाने जाते हैं?
(a) थियोफ्रेस्टस
(b) हक्सले
(c) लेमार्क
(d) अरस्तू
Ans:- (d)
22. किस वैज्ञानिक ने खोज की थी कि मलेरिया मच्छरों द्वारा होता है?
(a) रोनाल्ड रॉस
(b) सी. वी. रमन
(c) ए. फ्लेमिंग
(d) मैक्स प्लांक
Ans:- (a)
23. लेप्रॉसी बेसिलस का आविष्कार किया था-
(a) कोच ने
(b) हेन्सेन ने
(c) फ्लेमिंग ने
(d) हार्वे ने
Ans:- (b)
24. रक्त समूह का आविष्कारक है-
(a) लैण्डस्टीनर
(b) विलियम हार्वे
(c) रॉबर्ट कोच
(d) लुई पाश्चर
Ans:- (a)
25. मधुमेह के उपचार हेतु प्रयुक्त हॉर्मोन इन्सुलिन का आविष्कार किया था-
(a) एफ. जी. बैन्टिंग ने
(b) श्लाइडेन एवं श्वान ने
(c) ब्राउन ने
(d) हुक ने
Ans:- (a)
26. पुनरावर्तन सिद्धांत (Recapitulation theory) किसने प्रस्तुत किया था?
(a) मूलर
(b) वीसमैन
(c) अर्न्स्ट हैकेल
(d) मॉर्गन
Ans:- (c)
27. 'प्रतिरक्षण तकनीक' का विकास किसने किया था?
(a) लुई पाश्चर
(b) एडवर्ड जेनर
(c) जोसेफ लिस्टर
(d) रॉबर्ट कोच
Ans:- (b)
28. होम्योपैथी के संस्थापक कौन हैं?
(a) लैनेक
(b) डोमैक
(c) वॉक्समैन
(d) हाइनेमैन
Ans:- (d)
0 Comments