12. जन्तु विज्ञान की शाखाएँ
|
1. मानव त्वचा का अध्ययन करने वाली विज्ञान की शाखा कहलाती है-
(a) फीजियोलॉजी
(b) एनाटॉमी
(c) बायोकेमिस्ट्री
(d) डर्मेटोलॉजी
Ans:- (d)
2. अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है?
(a) ओरोलॉजी
(b) ऑस्टियोलॉजी
(c) सेरेमोलॉजी
(d) जियोलॉजी
Ans:- (b)
3. जीवों के संक्रमण के विरुद्ध प्रतिरोध का अध्ययन किया जाता है-
(a) हीमोलॉजी
(b) इम्यूनोलॉजी
(c) क्रिप्टोलॉजी
(d) पैथोलॉजी
Ans:- (b)
4. पैलीओन्टोलॉजी के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) मस्तिष्क
(b) पादप
(c) प्राइमेट्स
(d) जीवाश्म
Ans:- (d)
5. कीड़ों के अध्ययन को कहते हैं-
(a) एन्थ्रोपोलॉजी
(b) एण्टोमोलॉजी
(c) ओण्टोलॉजी
(d) इक्थियोलॉजी
Ans:- (b)
6. तितलियों का अध्ययन कहलाता है-
(a) इक्थियोलॉजी
(b) नियोण्टोलॉजी
(c) लैपीडेटेरियोलॉजी
(d) पोलीनोलॉजी
Ans:- (c)
7. मछलियों से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है-
(a) लैपीडेटेरियोलॉजी
(b) सीक्रोटोलॉजी
(c) इक्थियोलॉजी
(d) क्रिप्टोलॉजी
Ans:- (c)
8. ऑर्निथोलॉजी (Ornithology) में किसका अध्ययन होता है?
(a) पक्षी
(b) स्तनधारी
(c) चमगादड़
(d) मछली
Ans:- (a)
9. हिस्टोलॉजी (Histology) किससे सम्बन्धित है?
(a) ऊतक
(b) विषाणु
(c) जीवद्रव्य
(d) कोशिका
Ans:- (a)
10. घाव (Wound) का अध्ययन क्या कहलाता है?
(a) कालोलॉजी
(b) ओंकोलॉजी
(c) ट्रोमेटोलॉजी
(d) डर्मेटोलॉजी
Ans:- (c)
11. कैंसर (Cancer) सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है-
(a) न्यूरोलॉजी
(b) ऑरगेनोलॉजी
(c) ओंकोलॉजी
(d) सीरोलॉजी
Ans:- (c)
12. मोलस्का समुदाय के जन्तुओं के कवच का अध्ययन कहलाता है
(a) इकोलॉजी
(b) कॉन्कोलॉजी
(c) पोरोलॉजी
(d) मैलेकोलॉजी
Ans:- (b)
13. वंशागति के नियमों के अध्ययन को कहते हैं-
(a) वर्गीकरण विज्ञान
(b) कोशिका विज्ञान
(c) आनुवांशिकी
(d) पारिस्थितिकी
Ans:- (c)
14. मनुष्य के वातावरण को सुधारने से नस्ल सुधारना कहलाता है-
(a) यूजेनिक्स
(b) यूथेनिक्स
(c) जीवाश्म विज्ञान
(d) उद्विकास
Ans:- (b)
15. नलिकाविहीन ग्रन्थियों का अध्ययन करने वाली जन्तु-विज्ञान की शाखा को कहते हैं-
(a) एम्ब्रियोलॉजी
(b) एण्डोक्राइनोलॉजी
(c) इकोलॉजी
(d) यूथेनिक्स
Ans:- (b)
16. उस विज्ञान को जो आनुवंशिकता के नियमों द्वारा मानव जाति की उन्नति का अध्ययन करता है, कहते हैं-
(a) एम्ब्रियोलॉजी
(b) एण्डोक्राइनोलॉजी
(c) यूजेनिक्स
(d) यूथेनिक्स
Ans:- (c)
17. कीटों से सम्बन्धित जीव विज्ञान की शाखा कहलाती है-
(a) इन्टैमोलॉजी
(b) ऑर्निथोलॉजी
(c) मैमोलॉजी
(d) इक्थियोलॉजी
Ans:- (a)
18. मछलियों तथा उनसे संबंधित उद्योगों का अध्ययन कहलाता है-
(a) हैलमिन्थोलॉजी
(b) प्रोटोजुलॉजी
(c) इक्थियोलॉजी
(d) मैमोलॉजी
Ans:- (c)
19. जन्तु विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत जन्तु की बाह्य आकृति एवं बाह्य संरचना का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है-
(a) फिजियोलॉजी
(b) एम्ब्रियोलॉजी
(c) मॉर्फोलॉजी
(d) इक्थियोलॉजी
Ans:- (c)
20. जन्तु विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत आनुवंशिक लक्षणों तथा उसकी वंशागति का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है-
(a) इकोलॉजी
(b) साइटोलॉजी
(c) जिओलॉजी
(d) जेनेटिक्स
Ans:- (d)
21. जन्तु तथा उसके आस-पास के वातावरण सम्बन्धी अध्ययन को कहते हैं-
(a) पारिस्थितिकी
(b) परजीवी विज्ञान
(c) जन्तु भूगोल
(d) आनुवंशिकी
Ans:- (a)
22. मांसपेशियों का अध्ययन करते हैं
(a) माइकोलॉजी में
(b) मॉयोलॉजी में
(c) मैस्टोलॉजी में
(d) नेफ्रोलॉजी में
Ans:- (b)
23. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है-
(a) जीवाश्म विज्ञान
(b) कार्टोग्राफी
(c) जियोग्राफी
(d) डेमोग्राफी
Ans:- (d)
24. मधुमक्खियों का पालना कहलाता है
(a) एपीकल्चर
(b) सेरीकल्चर
(c) हॉर्टीकल्चर
(d) पीसीकल्चर
Ans:- (a)
25. रेशम पालन कहलाता है-
(a) एपीकल्चर
(b) सेरीकल्चर
(c) पीसीकल्चर
(d) हॉर्टीकल्चर
Ans:- (b)
26. ऊतकों की रचना के अध्ययन से सम्बद्ध विज्ञान कहलाता है-
(a) साइटोलॉजी
(b) मायोलॉजी
(c) हिस्टोलॉजी
(d) एनाटॉमी
Ans:- (c)
27. विज्ञान की शाखा न्यूरोलॉजी से कौन-सा अंग का अध्ययन किया जाता है?
(a) स्नायु तंत्र
(b) सीना
(c) आँखों
(d) निपुल्स
Ans:- (a)
28. जेरेन्टोलॉजी निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से सम्बन्धित है?
(a) शिशु
(b) महिलाएँ
(c) त्वचा
(d) वृद्ध
Ans:- (d)
29. पीडियाट्रिक्स निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से सम्बन्धित है?
(a) अस्थि रोग
(b) हृदय रोग
(c) शिशु रोग
(d) नेत्र रोग
Ans:- (c)
30. टिश्यू कल्चर का अध्ययन किसके लिए उपयोगी है?
(a) जीव-जन्तुओं के लिए
(b) पौधों के लिए
(c) कीड़े-मकोड़ों के लिए
(d) आनुवंशिकी के लिए
Ans:- (d)
31. ओनकॉलोजी (oncology) किनका अध्ययन है?
(a) पक्षियाँ
(b) कैंसर
(c) स्तनपायी
(d) भूमि
Ans:- (b)
32. जेनेटिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) आनुवंशिकता एवं गुणसूत्र
(b) मांसपेशियों का अध्ययन
(c) निद्रा का अध्ययन
(d) कोशिका
Ans:- (a)
33. आनुवंशिकी किससे सम्बन्धित है?
(a) आनुवंशिकता
(b) रक्त चाप
(c) पाचन तंत्र
(d) श्वसन तंत्र
Ans:- (a)
34. जनसंख्या के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(a) टारपीडोलॉजी
(b) जियोग्राफी
(c) डेमोग्राफी
(d) टीलिओलॉजी
Ans:- (c)
35. रक्त में एण्टीबॉडी एवं एण्टीजन के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(a) हिस्टोलॉजी
(b) गाइनीकोलॉजी
(c) सीरोलॉजी
(d) बायोलॉजी
Ans:- (c)
36. पारिस्थितिक विज्ञान 'इकोलॉजी' का किससे सम्बन्ध है?
(a) चिड़ियाँ
(b) कोशिका संरचना
(c) शरीर संरचना और वातावरण
(d) तन्तु
Ans:- (c)
37. 'ऐरेनियोलॉजी' किसका अध्ययन है?
(a) माहूं का अध्ययन
(b) मकड़ों का अध्ययन
(c) मक्खीपालन
(d) बरुथी का अध्ययन
Ans:- (b)
0 Comments