10. पारिस्थितिकी


51. 'रेड डाटा बुकमें किसका विवरण दिया गया है?

(a) केवल विलुप्त जीव-जन्तु

(b) संकटापन्न पादप और जीव-जन्तु

(c) जीवाश्म पादप

(d) केवल संकटापन्न पादप

Ans:- (b)


52. रेड डाटा बुक उन जातियों के बारे में जानाकारी देती हैजो-

(a) लुप्त है

(b) संकटापन्न है

(c) खतरनाक है

(d) विरली है

Ans:- (b)


53. इनमें से कौन-सा जैव विविधता के लिए खतरा है?

(a) भंगुर पारितंत्र जैसे-मैन्ग्रूव और नम भूमि

(b) हिमालय में अगम्य आवास

(c) प्राकृतिक आवासों और वनस्पति का विनाश तथा झूम खेती

(d) आरक्षित जीवमंडल बनाना

Ans:- (c)


54. भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का कौन-सा एक प्रमुख कारण है?

(a) वनोन्मूलन

(b) मरुस्थलीकरण

(c) बाढ़ एवं अकाल

(d) वर्षा की परिवर्तनता

Ans:- (a)


55. ताल पारिस्थितिक तंत्र की स्थिरता निर्भर करती है-

(a) सूक्ष्मजीवों और मछलियों पर

(b) सूक्ष्मजीवों और प्राणिप्लवकों पर

(c) मछलियों और सरीसृपों पर

(d) उत्पादकों और उपभोक्ताओं पर

Ans:- (d)


56. प्रकृति के संतुलन को तय करने वाला मुख्य कारक है-

(a) मानव गतिविधियाँ

(b) रेबिट और आवास

(c) पर्यावरणीय परिस्थितियाँ

(d) खाद्य की उपलब्धता

Ans:- (a)


57. निम्न में से किसे 'वैश्विक विरासत का वनमाना जाता है?

(a) ओडिशा में नंदन कानन

(b) असम में काजीरंगा

(c) पश्चिम बंगाल में सुन्दर वन

(d) पश्चिम बंगाल में भारतीय वनस्पति उद्यानशिवपुर

Ans:- (c)


58. वह वर्णक जो वनस्पति को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता हैकौन-सा है?

(a) क्लोरोफिल

(b) कैरोटिनाइड

(c) फाइकोसायनिन 

(d) प्लास्टिड

Ans:- (c)


59. सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है?

(a) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन

(b) शीतोष्ण कटिबंधीय वन

(c) शंकुधारी वन

(d) उत्तर ध्रुवीय वन 

Ans:- (a)


60. काजीरंगा किस लिए जाना जाता है?

(a) गैंडा के लिए

(b) बाघ के लिए

(c) पक्षी के लिए

(d) शेर के लिए

Ans:- (a)


61. पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं?

(a) रासायनिक चक्र

(b) जैव भूरासायनिक चक्र

(c) भूवैज्ञानिक चक्र

(d) भूरासायनिक चक्र 

Ans:- (b)


62. चिपको आन्दोलन मूल रूप से किसके विरुद्ध था?

(a) जल प्रदूषण के

(b) सांस्कृतिक प्रदूषण के

(c) वन कटाई के

(d) ध्वनि प्रदूषण के

Ans:- (c)


63. 'इकोमार्कउन भारतीय उत्पादों को दिया जाता हैजो-

(a) शुद्ध एवं मिलावट रहित हो

(b) आर्थिक दृष्टि से व्यवहार्य हो

(c) पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हो

(d) प्रोटीन समृद्ध हो 

Ans:- (c)


64. वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों के बढ़ते बाहुल्य के कारण निम्नलिखित प्रभावित हुए हैंसिवाय-

(a) भूमण्डलीय गर्मी

(b) समतापमंडल में ओजोन की परत व अवक्षय

(c) ऑक्सीजन निषेचन प्रभाव

(d) कार्बन डाइऑक्साइड निषेचन प्रभाव

Ans:- (c)


65. ओजोन इतनी सांद्रता (संकेन्द्रण) पर गंभीर फुफ्फुसीय शोफ उत्पन्न करके मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करता है-

(a) 0.2 ppm

(b) 0.3 ppm

(c) 3.0 ppm.

(d) 9.0 ppm

Ans:- (d)


66. विश्व का सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला जल पादप है-

(a) वाटर चेस्टनट

(b) अमेजनी जलनलिनी

(c) जल हायासिन्थ

(d) यूट्रिक्यूलेरिया

Ans:- (c)


67. निम्नलिखित में से किस कार्य से पारिस्थितिक सन्तुलन बिगड़ता है?

(a) लकड़ी काटना

(b) सामाजिक वानिकी

(c) वन-महोत्सव

(d) वनरोपण

Ans:- (a)


68. यदि विश्व के सभी पादप मर जाते हैंतो सभी पशु भी इनकी कमी के कारण मर जायेंगें-

(a) आश्रय स्थान 

(b) शीतल वायु

(c) भोजन

(d) ऑक्सीजन

Ans:- (d)


69. जब पादप विविधता को प्राकृतिक आवास में संक्षारित किया जाता हैतो इस संरक्षण को कहते हैं-

(a) स्थान-रहित

(b) स्व-स्थाने

(c) जीवे

(d) पात्रे

Ans:- (b)


70. अत्यधिक वनोन्मूलन का सबसे अधिक खतरनाक प्रभाव है-

(a) जंगली जानवरों के निवास स्थलों का नाश

(b) मृदा अपरदन

(c) वन सम्पत्ति की क्षति

(d) अनेक मूल्यवान पादपों की क्षति

Ans:- (b)


71. चारण आहार श्रृंखला के आधार तल में जीव होते हैं-

(a) उत्पादक

(b) शाकाहारी

(c) मांसाहारी

(d) अपघटक

Ans:- (a)


72. पर्यावरणीय आयोजन के साथ मूलतः सम्बन्धित संगठन है-

(a) CSIR

(b) NEERI

(c) CIFRI

(d) ICAR

Ans:- (b)


73. मैंग्रोव वनों पर वैश्विक तापन का क्या प्रभाव होगा?

(a) वे अधिक प्रचुरता से पैदा होंगे

(b) मैंग्रोव के विशाल क्षेत्र जलमग्न हो जायेंगें

(c) कार्बन सिंक्स के रूप में उनकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो जायेगी

(d) उपर्युक्त और दोनों

Ans:- (b)


74. भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत कौन-सा है?

(a) कोयला

(b) खनिज-तेल एवं गैस

(c) जल-विद्युत

(d) परमाणु ऊर्जा

Ans:- (c)


75. धारणीय विकास जिनके उपयोग के संदर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदनशीलता का विषय है?

(a) प्राकृतिक संसाधन

(b) सामाजिक संसाधन

(c) औद्योगिक संसाधन

(d) भौतिक संसाधन 

Ans:- (a)


76. दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रान्ति क्षेत्र कहलाता है-

(a) इकोटाइप

(b) इकेड

(c) इकोस्फीयर

(d) इकोटोन

Ans:- (d)


77. एक मनुष्य के जीवन को पूर्णरूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं?

(a) जीवजात

(b) पारिस्थितिकीय पदछाप

(c) जीवोम

(d) निकेत

Ans:- (b)


78. निम्न में से कौन एक प्रवाल विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारक है?

(a) सागरीय प्रदूषण

(b) सागरों की लवणता में वृद्धि

(c) सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि

(d) रोगों एवं महामारियों का फैलना

Ans:- (c)


79. पारिस्थितिकीय निकाय के रूप में आर्द्र भूमि निम्नलिखित में से किस हेतु उपयोगी है?

(a) पोषक पुनर्प्राप्ति एवं चक्रण हेतु

(b) पौधो द्वारा अवशोषण के माध्यम से भारी धातुओं को अवमुक्त करने हेतु

(c) तलछट रोक कर नदियों का गादीकरण कम करने हेतु

(d) उपर्युक्त सभी हेतु

Ans:- (d)


80. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) हिमालयी पर्यावरण एवं विकास का गोविन्द बल्लभ पंत संस्थान – अल्मोड़ा 

(b) भारतीय वन्य प्राणी संस्थान  देहरादून 

(c) भारतीय वन प्रबंधन संस्थान – कोलकाता 

(d) पारिस्थितिकीय विज्ञानों का केंद्र – बंगलुरु 

Ans:- (c)


81. निम्नलिखित में से किस देश में विश्व के तापमानों पर आँकड़े इकट्ठा करने के लिए वैश्विक वायुमंडल चौकसी स्टेशन स्थापित नहीं किया गया है?

(a) अल्जीरिया

(b) ब्राजील में

(c) केन्या में

(d) भारत में

Ans:- (d)


82. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) जैवमण्डलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह एकदिशीय होता है

(b) जैवमण्डलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह चक्रीय होता है

(c) प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र में बढ़ते पोषण स्तर के साथ ऊर्जा का सापेक्षिक क्षय घटता जाता है

(d) प्रगामी बढ़ते पोषण स्तरों के साथ प्रजातियाँ सुलभ ऊर्जा का उपभोग करने में कम दक्ष होती है

Ans:- (a)


83. निम्नलिखित में से कौन-सी हरित गृह गैस नहीं है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) मिथेन

(c) नाइट्रस ऑक्साइड

(d) नाइट्रोजन

Ans:- (d)


84. निम्नलिखित में से कौन पारिस्थितिक तंत्र के विषय में सही नहीं है?

(a) यह अजैविक एवं जैविक दोनों संघटको से युक्त होता है

(b) इसकी अपनी स्वयं की उत्पादकता होती है

(c) यह एक बन्द तंत्र होता है

(d) यह प्राकृतिक संसाधन तंत्र होता है

Ans:- (c)


85. खाद्य-श्रृंखला (फूड चेन) में मानव है-

(a) एक निर्माता

(b) केवल प्राथमिक उपभोक्ता

(c) केवल द्वितीयक उपभोक्ता

(d) प्राथमिक तथा द्वितीयक उपभोक्ता

Ans:- (d)


86. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं?

(a) घासगेहूँ तथा आम

(b) घासबकरी तथा मानव

(c) बकरीगाय तथा हाथी

(d) घासमछली तथा बकरी

Ans:- (b)


87. 'पारिस्थितिकी विज्ञान केंद्रकहाँ स्थित है?

(a) नई दिल्ली

(b) इलाहाबाद

(c) करनाल

(d) बेंगलुरु

Ans:- (d)


88. 'विश्व पर्यावरण दिवसकिस दिन मनाया जाता है?

(a) 7 अप्रैल

(b) 6 अगस्त

(c) 5 जून

(d) 16 जून

Ans:- (c)


89. प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस किस वर्ष मनाया गया था?

(a) 1973 ई.

(b) 1972 ई.

(c) 1980 ई.

(d) 1974 ई.

Ans:- (a)


90. घटती उत्पादनशीलता के क्रम में पारिस्थितिक तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है?

(a) मैंग्रोवसागरघास मैदानझील

(b) सागरझीलघास मैदानमैंग्रोव

(c) मैंग्रोवघास मैदानझीलसागर

(d) सागरमैंग्रोवझीलघास मैदान

Ans:- (c)




1 2 3 4
NEXT