1. वनस्पति विज्ञान और उसकी शाखाएं
|
1. 'जीव-विज्ञान' (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) अरस्तू
(b) पुरकिन्जे
(c) वॉन मॉल
(d) डैमार्क तथा ट्रेविरेनस
Ans:- (d)
2. 'जीव विज्ञान के जनक' (Father of Biology) के नाम से जाने जाते हैं-
(a) अरस्तू
(b) डार्विन
(c) लैमार्क
(d) पुरकिन्जे
Ans:- (a)
3. 'जन्तु-विज्ञान (Zoology) के जनक' कहलाते हैं-
(a) डार्विन
(b) लैमार्क
(c) अरस्तू
(d) थियोफ्रेस्टस
Ans:- (c)
4. 'बॉटनी' (Botany) शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है?
(a) फ्रेंच
(b) लेटिन
(c) पुर्तगाली
(d) ग्रीक
Ans:- (d)
5. 'Historia Plantarum' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अरस्तू
(b) थियोफ्रेस्टस
(c) हिप्पोक्रेटस
(d) डार्विन
Ans:- (b)
6. 'Historia animalium' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अरस्तू
(b) डार्विन
(c) लैमार्क
(d) थियोफ्रेस्टस
Ans:- (a)
7. फाइकोलॉजी (Phycology) में किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) शैवाल का
(b) कवक का
(c) पारिस्थितिकी का
(d) विषाणु का
Ans:- (a)
8. पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है?
(a) कार्यिकी
(b) आनुवंशिकी
(c) पारिस्थितिकी
(d) वर्गिकी
Ans:- (c)
9. फूलों के संवर्द्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं?
(a) फीनोलॉजी
(b) फ्लोरीकल्चर
(c) एग्रोनॉमी
(d) बॉटनी
Ans:- (b)
10. जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है-
(a) अस्थियों का
(b) जीवाश्मों का
(c) प्राइमेट्स का
(d) पक्षियों का
Ans:- (b)
11. वनस्पति संवर्द्धन से सम्बन्धित विज्ञान की शाखा को कहते हैं-
(a) फ्लोरीकल्चर
(b) एग्रीकल्चर
(c) ओलेरीकल्चर
(d) हॉर्टीकल्चर
Ans:- (d)
12. जीवों एवं वातावरण की अन्तर अभिक्रिया से सम्बन्धित जीव-विज्ञान की शाखा कहलाती है-
(a) पादप भूगोल
(b) पारिस्थितिकी
(c) कार्यिकी
(d) आनुवंशिकी
Ans:- (b)
13. सिल्वीकल्चर वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें वर्णन होता है-
(a) शैवालों के संवर्द्धन का
(b) वन के विकास के
(c) सिलिसिफाइड पादपों का
(d) कवकों के संवर्द्धन का
Ans:- (b)
14. एग्रोस्टोलॉजी (Agrostology) में अध्ययन होता है-
(a) तेल बीजों का
(b) फसलों का
(c) घासों का
(d) फलों का
Ans:- (c)
15. पीडोलॉजी (Pedology) में अध्ययन किया जाता है-
(a) पादप रोगों का
(b) भूमि का
(c) प्रदूषण का
(d) चट्टानों का
Ans:- (b)
16. आनवंशिकता एवं विभिन्नता के बारे में जानकारी देनेवाली वनस्पति विज्ञान की शाखा को कहते हैं-
(a) भू-वनस्पति विज्ञान
(b) सेरीकल्चर
(c) आनुवंशिकी
(d) उद्दिकास
Ans:- (c)
17. फलों का अध्ययन कहलाता है-
(a) स्पर्मोलॉजी
(b) एन्थोलॉजी
(c) पीडोलॉजी
(d) पोमोलॉजी
Ans:- (d)
18. परागकणों (Polengrains) का अध्ययन कहलाता है-
(a) पोमोलॉजी
(b) पैलिनोलॉजी
(c) फाइकोलॉजी
(d) माइकोलॉजी
Ans:- (b)
19. संसार में पौधों के वितरण का अध्ययन कहलाता है-
(a) फाइटोजियोग्राफी
(b) वानिकी
(c) एक्सो-बायोलॉजी
(d) एथनोबॉटनी
Ans:- (a)
20. साग-सब्जी उत्पन्न करने वाले पौधों का अध्ययन कहलाता है-
(a) आलेरीकल्चर
(b) सेरीकल्चर
(c) सिल्वीकल्चर
(d) पिसीकल्चर
Ans:- (a)
21. पौधों की आन्तरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है-
(a) आकारिकी
(b) वर्गिकी
(c) शारीरिकी
(d) औतिकी
Ans:- (c)
22. पादप विज्ञान की शाखा 'कवक शास्त्र' में किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) फफूंद
(b) शब्दार्थ
(c) कीट
(d) पादप
Ans:- (a)
23. 'वृक्ष संवर्धन' किसका अध्ययन है?
(a) वृक्षों एवं वनस्पति की खेती
(b) पादप जीवन का विज्ञान
(c) बागवानी कला
(d) फसल उगाने की कला
Ans:- (a)
24. 'वनस्पति शास्त्र का जनक' कौन है?
(a) थियोफ्रास्टस
(b) लाइनस
(c) ट्रेविरेनस
(d) एल्डर
Ans:- (a)
25. 'चिकित्सा शास्त्र का जनक' किसे कहा जाता है?
(a) अरस्तू
(b) थियोफ्रेस्टस
(c) हिप्पोक्रेटस
(d) गैलन
Ans:- (c)
26. चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है?
(a) अरस्तू
(b) थियोफ्रेस्टस
(c) डार्विन
(d) हिप्पोक्रेटस
Ans:- (d)
27. वह विज्ञान जिसका सम्बन्ध जीवधारियों के अध्ययन से होता है कहलाती है-
(a) भौतिक विज्ञान
(b) गणित
(c) रसायन विज्ञान
(d) जीव विज्ञान
Ans:- (d)
28. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है-
(a) एन्थोलॉजी
(b) एग्रेस्टोलॉजी
(c) फिनोलॉजी
(d) पॉलिनोलॉजी
Ans:- (a)
29. वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसमें शैवालों का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है-
(a) सूक्ष्मजैविकी
(b) माइकोलॉजी
(c) फाइकोलॉजी
(d) वर्गिकी
Ans:- (c)
30. पौधों को नाम देने वाला विज्ञान कहलाता है-
(a) वर्गीकरण
(b) पहचान
(c) नामकरण
(d) वर्गिकी
Ans:- (d)
31. डेण्ड्रोलॉजी (Dendrology) का सम्बन्ध है-
(a) पुष्पों के अध्ययन से
(b) वृक्षों के अध्ययन से
(c) झाड़ियों के अध्ययन से
(d) पौधों के अध्ययन से
Ans:- (c)
32. स्पर्मोलॉजी (Spermology) में किसका अध्ययन होता है?
(a) बीज
(b) पत्ती
(c) फल
(d) परागकण
Ans:- (a)
33. वार्षिक वलयों (Annual rings) का अध्ययन कहलाता है-
(a) डेण्ड्रोलॉजी
(b) डेण्ड्रोक्रोनोलॉजी
(c) एग्रोनॉमी
(d) हॉर्टीकल्चर
Ans:- (b)
34. सजावटी वृक्ष तथा झाड़ियों के संवर्द्धन से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है—
(a) एग्रोनॉमी
(b) ओलेरीकल्चर
(c) आरबोरीकल्चर
(d) सिल्वीकल्चर
Ans:- (c)
35. जीवद्रव्य के पृथक्करण एवं संयोजन से सम्बन्धित वनस्पति विज्ञान की शाखा कहलाती है-
(a) एग्रीकल्चर
(b) हॉर्टीकल्चर
(c) टिशु कल्चर
(d) एक्वाकल्चर
Ans:- (c)
36. ……. काई की तरह के प्राचीन पौधों का अध्ययन है, जो नम, आर्द्र वातावरण में बढ़ता है।
(a) एथनोबॉटनी
(b) ब्रायोलॉजी
(c) पैलियोलॉजी
(d) डेंड्रोलॉजी
Ans:- (b)
37. कोशिका के वैज्ञानिक अध्ययन को कहा जाता है-
(a) टैक्सोनॉमी
(b) फिजियोलॉजी
(c) हिस्टोलॉजी
(d) साइटोलॉजी
Ans:- (d)
0 Comments