14. कार्बनिक रसायन 


151. बेकेलाइट फीनॉल तथा अन्य किसका बहुलक है?

(a) फॉर्मल्डिहाइड

(b) एसीटल्डिहाइड

(c) बेन्जल्डिहाइड

(d) सिनेल्डिहाइड

Ans:- (a)


152. मिथेन अणु की आकृति होती है-

(a) कोणीय

(b) समतलीय

(c) रैखिक

(d) समचतुष्फलकीय

Ans:- (d)


153. मिथेन अणु में कार्बन और हाइड्रोजन के बीच का बंधन कोण होता है-

(a) 105°

(b) 120°

(c) 180°

(d) 109°

Ans:- (d)


154. मिथेन के विषय में सही कथन है-

(a) दलदली स्थानों पर नीचे दबे हुए वनस्पति और जीव पदार्थों के जीवाणु विच्छेदन से इसकी उत्पत्ति होती है।

(b) यह संतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रेणी का प्रथम सदस्य है।

(c) इसे मार्श गैस भी कहते हैं।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)


155. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड

(c) मिथेन

(d) N₂ एवं O₂ का मिश्रण

Ans:- (c)


156. खदानों में अधिकांश विस्फोट होते हैं-

(a) ऑक्सीजन के साथ नाइट्रोजन के मिश्रण से

(b) ऐसीटिलीन के साथ ऑक्सीजन के मिश्रण से

(c) हवा के साथ मिथेन के मिश्रण से

(d) इथेन के साथ कार्बन डाइऑक्साइड के मिश्रण से

Ans:- (c)


157. सिगरेट लाइटर में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?

(a) ब्यूटेन

(b) मिथेन

(c) प्रोपेन

(d) रेडॉन

Ans:- (a)


158. सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली LPG गैस सिलिंडर में क्या भरकर गैस को गन्ध युक्त बनाया जाता हैताकि रिसाव की स्थिति में शीघ्र पता चल सके?

(a) ग्लाइकॉल

(b) ग्लिसरॉल

(c) मरकैप्टन

(d) ऐल्कोहॉल

Ans:- (c)


159. वेस्ट्रान (Westron) का रासायनिक नाम है-

(a) सोडियम ऐसीटेट

(b) ऐसीटिलीन टेट्राक्लोराइड

(c) क्लोराप्रीन

(d) सोडियम बाइकार्बोनेट

Ans:- (b)


160. कैल्सियम कार्बाइड (CaC₂) जल से उपचारित करने पर देता है

(a) मिथेन

(b) एथेन

(c) एथिलीन

(d) एसीटिलीन

Ans:- (d)


161. शल्य क्रिया ऑपरेशन में कौन-सा एक एनेस्थेटिक एजेंट नहीं है?

(a) नाइट्रस ऑक्साइड

(b) एसिटोन

(c) क्लोरोफॉर्म

(d) ईथर

Ans:- (b)


162. ऐल्कोहॉल में अवयवी तत्व होता है-

(a) N, H एवं O

(b) C, H एवं O

(c) O, C एवं N

(d) H, Cl एवं O

Ans:- (b)


163. निम्नलिखित में से किसको 'वुड-स्प्रीट' (Wood Spirit) भी कहा जाता है?

(a) मेथिल ऐल्कोहॉल

(b) एथिल ऐल्कोहॉल

(c) इथिलीन ग्लाइकाल

(d) ग्लिसरॉल

Ans:- (a)


164. मिथाइल ऐल्कोहॉल का रासायनिक सूत्र है-

(a) CH3OH

(b) C₂H5OH

(c) C₂H7OH

(d) C₂H10OH

Ans:- (a)


165. एण्टीफ्रिज (Antifreeze) एक मिश्रण है-

(a) ऐसीटिक अम्ल व जल का

(b) फॉर्मिक अम्ल व जल का

(c) मिथाइल ऐल्कोहॉल व जल का

(d) इथाइल ऐल्कोहॉल व जल का

Ans:- (c)


166. जल में विलेय है-

(a) इथाइल ऐल्कोहॉल

(b) क्लोरोफॉर्म

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) कार्बन टेट्राक्लोराइड

Ans:- (a)


167. शराब (Wine) में उपस्थित रहता है-

(a) इथाइल ऐल्कोहॉल

(b) मिथाइल ऐल्कोहॉल

(c) ऐसीटिक अम्ल

(d) क्लोरोफॉर्म

Ans:- (a)


168. ऐल्कोहलिक पेयों में होता है-

(a) ब्यूटाइल ऐल्कोहॉल

(b) मिथाइल ऐल्कोहॉल

(c) इथाइल ऐल्कोहॉल

(d) प्रोपाइल ऐल्कोहॉल

Ans:- (c)


169. अन्न ऐल्कोहॉल (Grain Alcohol) के नाम से जाना जाता है-

(a) मिथाइल ऐल्कोहॉल

(b) इथाइल ऐल्कोहॉल

(c) इथिलीन ग्लाइकॉल

(d) ग्लिसरॉल

Ans:- (b)


170. अधिक मात्रा में इथाइल ऐल्कोहॉल का सेवन करने पर बुरा प्रभाव पड़ता है-

(a) किडनी पर

(b) लीवर पर

(c) हृदय पर

(d) आंत पर

Ans:- (b)


171. किण्वन की क्रिया में कौन-सी गैस निकलती है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) सल्फर डाइऑक्साइड

(c) ऑक्सीजन

(d) हाइड्रोजन

Ans:- (a)


172. गैसोहॉल (Gasohol) गैसोलीन और निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है?

(a) इथाइल ऐल्कोहॉल

(b) मिथाइल ऐल्कोहॉल

(c) ब्यूटाइल ऐल्कोहॉल

(d) इथिलीन ग्लाइकॉल

Ans:- (a)


173. C₂H5OH निम्नलिखित में से किसका रासायनिक सूत्र है?

(a) इथाइल ऐल्कोहॉल

(b) क्लोरोफिल

(c) सिरका

(d) शक्कर

Ans:- (a)


174. मिथेनॉल किस नाम से जाना जाता है?

(a) रविंग ऐल्कोहॉल

(b) ग्रेन ऐल्कोहॉल

(c) वुड ऐल्कोहॉल

(d) विकृत ऐल्कोहॉल

Ans:- (c)


175. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है?

(a) किण्वन

(b) उठप्रेरण

(c) संयोजन

(d) विस्थापन

Ans:- (a)


176. इथिलीन की प्रतिक्रिया पोटैशियम परमैंगनेट के क्षारीय तथा ठंडे घोल से कराने पर प्राप्त होता है

(a) ऐसीटिक अम्ल

(b) फॉर्मिक अम्ल

(c) इथिलीन ग्लाइकॉल

(d) ग्लिसरॉल

Ans:- (c)


177. टेरिलीन बनायी जाती है टेट्राथैलिक अम्ल तथा निम्नलिखित की प्रतिक्रिया से-

(a) जाइलीन

(b) इथिलीन

(c) ऐसीटिलीन

(d) इथिलीन ग्लाइकॉल

Ans:- (d)


178. प्रयोगशाला में यूरिया का संश्लेषण सर्वप्रथम किसने किया?

(a) विलियमसन

(b) कोल्बे

(c) वोह्लर

(d) बर्थोलेट

Ans:- (c)


179. ऐरोमैटिक यौगिकों का जन्मदाता किसे कहा जाता है?

(a) मिथेन

(b) बेन्जीन

(c) फिनॉल

(d) ऐनिलीन

Ans:- (b)


180. निम्न में से कौन-सा पदार्थ खाने की वस्तुओं के परिरक्षण में प्रयुक्त होता है?

(a) साइट्रिक ऐसिड

(b) पोटैशियम क्लोराइड

(c) सोडियम बेन्जोएट

(d) सोडियम क्लोराइड 

Ans:- (c)


181. खाद्य-पदार्थों के परिरक्षण के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला रसायन है-

(a) सोडियम क्लोराइड

(b) कास्टिक सोडा

(c) सोडियम बेन्जोएट

(d) गंधक का अम्ल 

Ans:- (c)


182. फूड प्रोसेसिंग हेतु प्रयुक्त होता है?

(a) सोडियम कार्बोनेट

(b) ऐसीटिक अम्ल

(c) सोडियम नाइट्रेट

(d) बेन्जोइक अम्ल 

Ans:- (d)


183. निम्नलिखित में से किसके बहुलीकरण से PVC बनता है?

(a) प्रोटीन

(b) विनाइल क्लोराइड

(c) स्टाइरीन

(d) ऐसीटिलीन

Ans:- (b)


184. टेफ्लॉन नामक प्लास्टिक का निर्माण किस यौगिक के बहुलीकरण द्वारा होता है?

(a) इथिलीन

(b) ऐसीटिलीन

(c) बेन्जीन

(d) टेट्राफ्लोरो इथिलीन

Ans:- (d)


185. बरसाती (Rain Coats) किससे बनाया जाता है?

(a) पॉली इथिलीन

(b) पॉली स्टाइरीन

(c) पॉली कार्बोनेट्स

(d) पॉली क्लोरोथीन

Ans:- (c)


186. कौन-सा प्लास्टिक खाने के पदार्थ को पैक करने में प्रयोग किया जाता है?

(a) पॉली विनाइल क्लोराइड

(b) पॉली प्रोपीलिन

(c) पॉली इथिलीन

(d) टेट्राफ्लोरो इथेन

Ans:- (c)


187. टेलीफोन रिसीवर तथा रेडियो एवं टेलीविजन (TV) के कैबिनेट किस प्लास्टिक के बने होते हैं?

(a) टेफ्लॉन

(b) बैकेलाइट

(c) वीटल

(d) ग्लिपटल

Ans:- (b)


188. मोम (Wax) क्या है?

(a) एस्टर

(b) क्षार

(c) ऐल्डिहाइड

(d) लवण

Ans:- (c)


189. मानव निर्मित प्रथम कृत्रिम रेशा था-

(a) रेयॉन

(b) नायलॉन

(c) पॉलिस्टर

(d) टेरीकॉट

Ans:- (b)


190. हेक्सा मिथाइलीन डायमाइन और एडिपिक एसिड के संघनन से प्राप्त पॉलीमर क्या होता है?

(a) टॉलेन्स

(b) बेकेलाइट

(c) नाइलॉन 66

(d) टेरीलीन

Ans:- (c)


191. नायलॉन है एक-

(a) विनाइल बहुलक

(b) पॉलीएमाइड

(c) पॉलिएस्टर

(d) पॉलिसैकेराइड

Ans:- (b)


192. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है?

(a) आइसोप्रीन

(b) स्टाइरीन

(c) ब्यूटाडाइन

(d) एथिलीन

Ans:- (a)


193. रेयॉन के निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) कोयला

(b) पेट्रोलियम

(c) सेलुलोस

(d) प्लास्टिक

Ans:- (c)


194. प्राकृतिक रबड़ का वल्कनीकरण करने के लिये कौन-सी विधि प्रयुक्त होती है?

(a) गंधक के साथ गर्म करना

(b) कार्बन ब्लैक के साथ गर्म करना

(c) क्लोरीन गैस मिलाना

(d) डाइफेनिलऐमीन मिलाना

Ans:- (a)


195. निम्नलिखित में से यूरिया को उत्पादित करने के लिए कौन अभिक्रिया करता है?

(a) अमोनियम क्लोराइड कैल्सियम सल्फेट

(b) कार्बन डाइऑसाइड + अमोनिया

(c) एसीटिक अम्ल + अमोनिया

(d) मिथेन + कार्बन मोनोऑक्साइड

Ans:- (b)


196. कार्बोहाइड्रेट (कार्बोज) इसके यौगिक है-

(a) कार्बन और हाइड्रोजन

(b) कार्बनऑक्सीजन और हाइड्रोजन

(c) कार्बननाइट्रोजन और हाइड्रोजन

(d) कार्बन और नाइट्रोजन

Ans:- (b)


197. क्लोरीन को एथिलीन में मिलाने पर क्या प्राप्त होता है?

(a) एथिलिडीन क्लोराइड

(b) एथिलीन क्लोरोहाइड्रिन

(c) एथिल क्लोराइड

(d) एथिलीन क्लोराइड

Ans:- (d)


198. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विस्फोटक (Explosive) नहीं है?

(a) नाइट्रोक्लोरोफॉर्म

(b) टी. एन. जी.

(c) टी. एन. टी.

(d) पोटेशियम क्लोरेट

Ans:- (a)


199. निम्नलिखित में से किस विस्फोटक का नाम 'नोबेल तेलहै?

(a) टीएनजी

(b) टीएनपी

(c) टीएनए

(d) टीएनटी

Ans:- (a)


200. प्रेशर कुकरों का हैण्डल प्लास्टिक का बना होता हैक्योंकि इसको ऊष्मा का कुचालक बनाया जाना चाहिए। इसमें कौन-सा प्लास्टिक प्रयुक्त होता हैजोकि प्रथम मानव निर्मित प्लास्टिक है?

(a) पॉलिथीन

(b) टैरीलीन

(c) नायलॉन

(d) बेकेलाइट

Ans:- (d)




2 3 4 5