14. कार्बनिक रसायन 


201. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक बहुलक नहीं है?

(a) ऊन

(b) चमड़ा

(c) नाइलॉन

(d) रेशम

Ans:- (c)


202. निम्नलिखित कार्बनिक पदार्थों में से कौन-सा प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाता है?

(a) ग्लूकोस

(b) सेल्यूलोस

(c) फ्रक्टोस

(d) सुक्रोज

Ans:- (b)


203. निम्नलिखित में से कौन-सा एन्जाइम ग्लूकोज को इथेनॉल में परिवर्तन करने को प्रेरति करता है?

(a) जाइमेज

(b) इनवर्टेज

(c) माल्टेज

(d) डायस्टेज

Ans:- (a)


204. औषध में पीड़ानाशक के रूप में प्रयुक्त होने वाला मिश्र है-

(a) यूरोट्रोपिन

(b) क्लोरोफॉर्म

(c) एस्पिरिन

(d) एथिल एल्कोहॉल

Ans:- (c)


205. एक्रिलिन (Acrolein) है-

(a) प्लास्टिक

(b) फाइबर

(c) इलैस्टोमर

(d) रेजिन

Ans:- (b)


206. रबड़ किसका उत्पाद है?

(a) रेशा

(b) लैटेक्स

(c) राल

(d) गोंद

Ans:- (b)


207. उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्वरूप अन्धता आदि होती हैहानिकारक पदार्थ है-

(a) इथाइल ऐल्कोहॉल

(b) मिथाइल ऐल्कोहॉल

(c) एमिल ऐल्कोहॉल

(d) बेन्जिल ऐल्कोहॉल

Ans:- (b)


208. विकृतीकृत स्प्रिट (Denatured Spirit) मुख्यतः किस काम आती है?

(a) अच्छे ईधन के रूप में

(b) औषधि के रूप में

(c) वार्निश बनाने में विलायक के रूप में

(d) तेल बनाने के लिये कच्चे माल के रूप में

Ans:- (c)


209. पावर ऐल्कोहॉल (Power Alcohol) है-

(a) पीने योग्य इथाइल ऐल्कोहॉल

(b) परिशुद्ध इथाइल ऐल्कोहॉल

(c) ईंधन के रूप में प्रयुक्त इथाइल ऐल्कोहॉल

(d) परिशुद्ध मिथाइल ऐल्कोहॉल

Ans:- (c)


210. टिंचर आयोडीन है-

(a) आयोडीन का जलीय विलयन

(b) आयोडीन का ऐसीटिलीन के साथ विलयन

(c) आयोडीन का बेन्जीन के साथ विलयन

(d) आयोडीन का ऐल्कोहलिक विलयन

Ans:- (d)


211. विकृतिकृत अल्कोहॉल-

(a) अल्कोहॉल का एक रूप है

(b) पीने के लिए ठीक नहीं क्योंकि इसमें विषैले पदार्थ होते हैं

(c) ये रंगीन अपद्रव्य होते हैं

(d) का स्वाद मीठा होता है

Ans:- (b)


212. संशोधित स्पिरिट (Rectified spirit) होती है-

(a) मेथिलित स्पिरिट

(b) टिंक्चर आयोडीन

(c) 95% इथाइल एल्कोहॉल

(d) 100% इथाइल एल्केहॉल

Ans:- (c)


213. परिशुद्ध ऐल्कोहॉल (Absolute Alcohol) होता है-

(a) 90% इथाइल ऐल्कोहॉल

(b) 95.57% इथाइल ऐल्कोहॉल

(c) 98% इथाइल ऐल्कोहॉल

(d) 100% इथाइल ऐल्कोहॉल

Ans:- (d)


214. दाढ़ी बनाने के बाद चेहरे पर जो घोल लगाया जाता हैउससे चेहरे पर ठण्डक महसूस होती है। इस घोल में यह गुण किस यौगिक की उपस्थिति के कारण होती है?

(a) इथाइल ऐल्कोहॉल

(b) मिथाइल ऐल्कोहॉल

(c) सेलिसिलिक अम्ल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


215. किण्वन कैसी अभिक्रिया है?

(a) ऊष्माशोषी

(b) ऊष्माक्षेपी

(c) उत्क्रमणीय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


216. ऐल्कोहलिक खमीरन (Alcoholic Fermentation) का आखिरी उत्पाद क्या है?

(a) पाइरूविक एसिड

(b) ऐसीटल्डिहाइड

(c) इथाइल ऐल्कोहॉल

(d) फॉर्मिक एसिड

Ans:- (c)


217. शीत प्रधान देशों में ऑटोमोबाइल्स के रेडियेटर्स में एण्टीफ्रिज मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता है। इस मिश्रण में क्या-क्या होता है?

(a) पानी और इथाइल ऐल्कोहॉल

(b) पानी और ग्लिसरॉल

(c) पानी और इथिलीन ग्लाइकॉल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


218. फॉर्मेल्डिहाइड का 40% जलीय घोल कहलाता है-

(a) इथिलीन

(b) ऐसीटिलीन 

(c) पायरीन

(d) फॉर्मेलीन

Ans:- (d)


219. मूत्र रोगों में प्रयुक्त 'यूरोट्रोपीनबनायी जाती है-

(a) क्लोरोफॉर्म से

(b) नाइट्रोबेन्जीन से

(c) ऐसीटिक अम्ल से

(d) फॉर्मल्डिहाइड से

Ans:- (d)


220. यूरोट्रोपीन है-

(a) हेक्सामिथिलीन डाइऐमीन

(b) हेक्सामिथिलीन ट्राइऐमीन

(c) हेक्सामिथिलीन टेट्राऐमीन

(d) हेक्सामिथिलीन पेन्टाऐमीन

Ans:- (c)


221. ऐल्डॉल संघनन किसके बीच नहीं हो सकता है?

(a) दो भिन्न ऐल्डिहाइड

(b) एक ऐल्डिहाइड व एक ईस्टर

(c) दो भिन्न कीटोन्स

(d) एक ऐल्डिहाइड व एक कीटोन

Ans:- (b)


222. पायरोलिग्नियस अम्ल (Pyrolignious Acid) का अवयव है

(a) ऐसीटिक अम्ल

(b) मिथाइल ऐल्कोहॉल

(c) ऐसीटोन

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


223. काष्ठ से प्राप्त पाइरोलिग्नियस अम्ल में होता है-

(a) 10% एथेनॉल

(b) 10% फॉर्मल्डिहाइड

(c) 10% एसीटिक अम्ल

(d) 10% फार्मिक अम्ल 

Ans:- (c)


224. बायोडीजल के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया अपनायी जाती है?

(a) ट्रांसएमिनेशन

(b) अनुलेखन

(c) ट्रांसएस्टरीफिकेशन

(d) अनुवाद

Ans:- (c)


225. फॉर्मिक अम्ल किसके द्वारा उत्पादित किया जाता है?

(a) दीमक

(b) तिलचट्टा

(c) लाल चींटी

(d) मच्छड़

Ans:- (c)


226. चींटी या मधुमक्खी के काटने पर उसके डंक में निम्न द्रव्य पाया जाता है-

(a) फॉर्मिक अम्ल

(b) मेथेनॉल

(c) ग्लेशियल एसीटिक अम्ल

(d) ऑक्जेलिक अम्ल

Ans:- (a)


227. कपड़ों से जंग (Rust) के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है-

(a) मिट्टी का तेल

(b) चूना

(c) पेट्रोल

(d) ऑक्जैलिक अम्ल

Ans:- (d)


228. मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्रायः बनी होती है-

(a) कैल्सियम ऑक्जैलेट की

(b) सोडियम ऐसीटेट की

(c) मैग्नीशियम सल्फेट की

(d) कैल्सियम की

Ans:- (a)


229. डॉक्टरों की राय है कि गुर्दे एवं गॉल ब्लैडर की पथरी से पीड़ित व्यक्तियों को अधिक मात्रा में टमाटरअंडेदूध और गोभी आदि नहीं लेने चाहिए ताकि निम्नलिखित के क्रिस्टल न बन सके?

(a) कैल्सियम फॉस्फेट

(b) कैल्सियम ऑक्जैलेट

(c) कैल्सियम क्लोराइड

(d) कैल्सियम सल्फेट

Ans:- (b)


230. लाह (Lac) हैएक-

(a) प्राकृतिक अपरूप

(b) प्राकृतिक बहुलक

(c) कृत्रिम बहुलक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


231. कृत्रिम रेशम का निम्नलिखित नाम भी है-

(a) रेयॉन

(b) डेक्रॉन

(c) रेशा काँच

(d) नायलॉन

Ans:- (b)


232. फलों का मधुर स्वाद किसके कारण होता है?

(a) राइबोस

(b) लैक्टोस

(c) फ्रक्टोस

(d) माल्टोस

Ans:- (c)


233. एथिलीन डाइब्रोमाइड को पेट्रोल में मिलाने पर क्या होता है?

(a) यह ईधन की ऑक्टेन संख्या को बढ़ाता है

(b) यह लेड ऑक्साइड के विलोपन में सहायक होता है

(c) यह पेट्रोल में से सल्फर यौगिक को निकाल देता है

(d) यह टेट्राएथिल लेड के प्रतिस्थापन का काम करता है

Ans:- (b)




2 3 4 5
NEXT