14. कार्बनिक रसायन
|
51. पेट्रोल में प्रयोग होने वाला सबसे अच्छा अपस्फोटनरोधी यौगिक हैं-
(a) सोडियम इथॉक्साइड
(b) जिंक इथाइल
(c) इथाइल मैग्नीशियम ब्रोमाइड
(d) लेड टेट्राइथाइल
Ans:- (d)
52. पेट्रोल स्टेशन पर बिकने वाला पेट्रोल मिश्रित गैसोलिन होता है। मिश्रित करने पर-
(a) पेट्रोल का अपस्फोटरोधी गुण बढ़ जाता है।
(b) पेट्रोल सस्ता हो जाता है।
(c) गंध कम हो जाती है।
(d) पेट्रोल के दहन पर निकलने वाला धुआं कम हो जाता है।
Ans:- (a)
53. क्लोरोफॉर्म का IUPAC नाम है-
(a) ट्राइक्लोरो मिथेन
(b) टेट्राक्लोरो मिथेन
(c) ट्राइक्लोरो इथेन
(d) हेक्साक्लोरो इथेन
Ans:- (a)
54. क्लोरल (Chloral) का IUPAC नाम है-
(a) इथेनॉल
(b) मोनोक्लोरो इथेनॉल
(c) डाइक्लोरो इथेनॉल
(d) ट्राइक्लोरो इथेनल
Ans:- (d)
55. मिथाइल ऐल्कोहॉल का समजात है-
(a) इथाइल ऐल्कोहॉल
(b) नॉर्मल प्रोपाइल ऐल्कोहॉल
(c) आइसो प्रोपाइल ऐल्कोहॉल
(d) फॉर्मल्डिहाइड
Ans:- (a)
56. सजातीय श्रेणी के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) किसी सजातीय श्रेणी के सभी सदस्यों को एक ही सामान्य सूत्र द्वारा व्यक्त किया जा सकता है।
(b) सजातीय श्रेणी का कोई भी सदस्य अपने से अगले तथा पिछले सदस्य के अणु सूत्र से -CH2 का अन्तर दिखलाता है।
(c) किसी सजातीयश्रेणी के सभी सदस्य समान रासायनिक गुण प्रदर्शित करते हैं।
(d) एक सजातीय श्रेणी के सदस्यों के भौतिक गुणों में क्रमिक परिवर्तन नहीं होता है।
Ans:- (d)
57. दूध को दही के रूप में खट्टा करना इसका एक उदाहरण है-
(a) साबुनीकरण
(b) पूयन
(c) किण्वन
(d) एस्टरीकरण
Ans:- (c)
58. किण्वन (Fermentation) का उदाहरण है-
(a) दूध का खट्टा होना
(b) गीले आटे का खट्टा होना
(c) गन्ने के रस से शराब का बनना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
59. बहुलीकरण (Polymerisation) के सन्दर्भ में असत्य कथन है-
(a) यह एक उत्क्रमणीय अभिक्रिया है।
(b) इसमें भिन्न-भिन्न प्रकार के अणु परस्पर संयोग करते हैं।
(c) बहुलक यौगिक का अणुभार आरम्भिक यौगिक के अणुभार का पूर्ण गुणक होता है।
(d) इसमें कार्बन परमाणु नया बंधन नहीं बनाते हैं।
Ans:- (b)
60. गैसोहोल जो मोटर गाड़ियों में ईंधन के रूप में प्रयुक्त होता है, मिश्रण है-
(a) मिथेन व ऐल्कोहॉल का
(b) पेट्रोल व ऐल्कोहॉल का
(c) हाइड्रोजन व ऐल्कोहॉल का
(d) प्राकृतिक गैस व ऐल्कोहॉल का
Ans:- (b)
61. भारी वाहनों में डीजल का उपयोग इसलिये किया जाता है-
(a) अधिक माइलेज और इंजन की सुरक्षा
(b) कम खर्च और ईंधन की बचत
(c) उच्च क्षमता और आर्थिक बचत
(d) पेट्रोल की अपेक्षा सस्ता होने के कारण
Ans:- (c)
62. गैसोलिन के नमूने की गुणवत्ता का पता कैसे लगता है?
(a) इसकी आयोडीन वैल्यू से
(b) इसके सीटेन नम्बर से
(c) इसके ऑक्टेन संख्या से
(d) इसके द्रव्यमान घनत्व से
Ans:- (c)
63. विमानन गैसोलिन में ग्लाइकॉल मिलाया जाता है, क्योंकि यह-
(a) पेट्रोल के वाष्पन को कम करता है
(b) पेट्रोल की दक्षता को बढ़ाता है
(c) पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
(d) पेट्रोल की खपत घटाता है
Ans:- (c)
64. पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम (wax) है-
(a) कार्नोबा मोम
(b) जोजोबा मोम
(c) पैराफिन मोम
(d) मधुमक्खी का मोम
Ans:- (c)
65. स्पर्मेटी मोम कहां से प्राप्त होता है?
(a) ताड़ के पत्तों से
(b) शहद के छत्तों से
(c) पेट्रोलियम से
(d) ह्वेल से
Ans:- (d)
66. व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है?
(a) पादप गोन्द
(b) कोलतार
(c) अर्ण मोम
(d) पेट्रोलियम
Ans:- (d)
67. पैराफिन (Paraffin) किसका उपोत्पाद है?
(a) पेट्रोलियम परिशोधन का
(b) कृषक अपशिष्टों के संसाधन का
(c) मधुमक्खी पालन में लगे कुटीर उद्योगों का
(d) चमड़ा उद्योग का
Ans:- (a)
68. पेट्रोल का मुख्य संघटक क्या है?
(a) पेन्टेन
(b) ऑक्टेन
(c) मिथेन
(d) हेक्सेन
Ans:- (b)
69. पेट्रोलियम में समांगी मिश्रण रहता है
(a) कार्बोनेट्स का
(b) कार्बोहाइड्रेट्स का
(c) हाइड्रोकार्बन का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
70. सभी एलीफैटिक यौगिकों का जन्मदाता माना जाता है-
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) बेन्जीन
(d) इथिलीन
Ans:- (a)
71. एल्युमिनियम कार्बाइड पर जल की प्रतिक्रिया से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) इथिलीन
(d) ऐसीटिलीन
Ans:- (a)
72. प्रयोगशाला में मिथेन गैस बनायी जाती है-
(a) सोडियम ऐसीटेट को सोडालाइम के साथ गर्म करके
(b) सोडियम प्रोपियानेट को सोडालाइम के साथ गर्म करके
(c) सोडियम बेंजोएट को सोडालाइम के साथ गर्म करके
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
73. निम्नलिखित में से किस गैस को 'मार्श गैस' के नाम से जाना जाता है?
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) इथिलीन
(d) ऐसीटिलीन
Ans:- (a)
74. सैप्टिक टैंक (Saptic Tank) से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्ख्यतः कौन-सी गैस होती है?
(a) मिथेन
(b) अमोनिया
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
Ans:- (a)
75. गोबर गैस का मुख्य अवयव क्या है?
(a) एथेन
(b) मिथेन
(c) प्रोपेन
(d) एसीटिलीन
Ans:- (b)
76. प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है-
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) ब्यूटेन
(d) हाइड्रोजन
Ans:- (a)
77. बायो गैस का मुख्य घटक है-
(a) हाइड्रोजन
(b) मिथेन
(c) ब्यूटेन
(d) एसीटिलीन
Ans:- (b)
78. निम्नलिखित में से कौन-सा एल.पी.जी का प्रमुख घटक है?
(a) मिथेन
(b) एथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन
Ans:- (d)
79. कच्छ स्थानों में वनस्पति के अपघटन के कारण उत्पन्न गैस है-
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) मिथेन
Ans:- (d)
80. प्रशीतक फ्रीऑन (Freon) है-
(a) कैल्सियम टेट्राक्लोराइड
(b) डाइफ्लुओरो डाइक्लोरो मिथेन
(c) फ्लुओस्पार और फेल्सपार
(d) हाइड्रोफ्लुओसिलिक एसिड
Ans:- (b)
81. प्राकृतिक गैस और बायोगैस दोनों में कौन-सी गैस होती है?
(a) मिथेन
(b) ब्यूटेन
(c) हाइड्रोजन
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड
Ans:- (a)
82. मिथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है-
(a) गेहूँ का खेत
(b) धान का खेत
(c) कपास का खेत
(d) मूंगफली का खेत
Ans:- (b)
83. इथिलीन अणु की आकृति होती है-
(a) समतलीय
(b) कोणीय
(c) रैखिक
(d) समचतुष्फलकीय
Ans:- (a)
84. इथिलीन के बहुलीकरण के फलस्वरूप जो प्लास्टिक प्राप्त होता है, वह है-
(a) टेफ्लॉन
(b) बैकेलाइट
(c) नाइलॉन
(d) पॉली इथिलीन
Ans:- (d)
85. इथिलीन सल्फर मोनोक्लोराइड के साथ प्रतिक्रिया कर कौन-सी विषैली गैस बनाता है?
(a) ल्यूसाइट
(b) मस्टर्ड गैस
(c) क्लोरोपिक्रिन
(d) सेरीन
Ans:- (b)
86. प्रथम विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से किस एक का रासायनिक 'आयुध के रूप में उपयोग किया गया था?
(a) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(b) हाइड्रोजन सायनाइड
(c) मस्टर्ड गैस
(d) भाप अंगार गैस
Ans:- (c)
87. एथाइन (Ethyne) एक उदाहरण है-
(a) त्रि-आबंध वाले यौगिक का
(b) उप सहसंथोजकता यौगिक का
(c) एकल आबंध वाले यौगिक का
(d) द्विआबंध वाले यौगिक का
Ans:- (a)
88. कैल्सियम कार्बाइड पर जल की प्रतिक्रिया द्वारा कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) इथिलीन
(d) ऐसीटिलीन
Ans:- (d)
89. निम्नलिखित ईंधनों में से कौन-सा एक गैस वेल्डिंग के प्रयोग में आता है?
(a) एल.पी.जी.
(b) एथिलीन
(c) मिथेन
(d) एसीटिलीन
Ans:- (d)
90. फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कौन-सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
(a) एथेन
(b) एसीटिलीन
(c) प्रोपेन
(d) मिथेन
Ans:- (b)
91. नारसिलेन के नाम से किस कार्बनिक यौगिक का प्रयोग शल्य चिकित्सा में निश्चेतक के रूप में होता है?
(a) ईथर
(b) क्लोरोफॉर्म
(c) इथेन
(d) ऐसीटिलीन
Ans:- (d)
92. युद्ध में प्रयोग की जाने विषैली गैस ल्यूसाइट बनायी जाती है-
(a) क्लोरीन से
(b) अमोनिया से
(c) ऐसीटिलीन से
(d) नाइट्रोबेन्जीन से
Ans:- (c)
93. क्लोरोफ्लुओरो कार्बन ज्यादातर कहाँ इस्तेमाल होता है?
(a) माइक्रो ओवनों में
(b) सौर्य हीटरों में
(c) धुलाई मशीनों में
(d) रेफ्रिजेरेटरों में
Ans:- (d)
94. निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य प्रशीतक घरेलू प्रशतित्रों के रूप में प्रयुक्त किया जाता है?
(a) निऑन
(b) ऑक्सीजन
(c) फ्रीऑन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (c)
95. प्रसिद्ध शीतलक फ्रिऑन वास्तव में है-
(a) कैल्सियम फ्लोराइड
(b) फ्लोरोस्पार
(c) हाइड्रोफोलिएसिक एसिड
(d) डाई क्लोरो डाई फ्लोरो मिथेन
Ans:- (d)
96. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ओजोन परत के हास के लिये उत्तरदायी है?
(a) नाइट्रस ऑक्साइड
(b) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनो ऑक्साइड
Ans:- (b)
97. ट्राइक्लोरो मिथेन निम्नलिखित में से किसका रासायनिक नाम है?
(a) नौसादर
(b) क्लोरोफॉर्म
(c) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(d) आयडोफॉर्म
Ans:- (b)
98. कार्बन टेट्राक्लोराइड को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) मार्श गैस
(b) मस्टर्ड गैस
(c) पायरीन
(d) पायरॉल
Ans:- (c)
99. बिजली से लगी आग बुझाने में प्रयुक्त होता है-
(a) पायरीन अग्निशामक
(b) झाग अग्निशामक
(c) जल अग्निशामक
(d) सोडा अम्ल अग्निशामक
Ans:- (a)
100. निम्नलिखित में से किस विलायक का प्रयोग कपड़ों की शुष्क धुलाई में किया जाता है?
(a) क्लोरोफॉर्म
(b) ऐसीटोन
(c) इथाइल ऐल्कोहॉल
(d) कार्बन टेट्राक्लोराइड
Ans:- (d)
1 | 2 | 3 | .... |
0 Comments