13. अधातुएं और उनके यौगिक
|
251. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(a) प्रीस्टले
(b) रैम्जे
(c) शीले
(d) कैवेन्डिश
Ans:- (b)
252. हवाई जहाज के टायरों को चौड़ा करने में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) नाइट्रोजन
(d) निऑन
Ans:- (b)
253. हीलियम के नाभिक में होता है
(a) एक प्रोटॉन तथा दो न्यूट्रॉन
(b) केवल एक प्रोटॉन
(c) दो प्रोटॉन तथा दो न्यूट्रॉन
(d) केवल दो प्रोटॉन
Ans:- (c)
254. मौसम विज्ञान सम्बन्धी प्रेक्षण के लिए निम्नलिखित में से किसको गुब्बारों में भरने में उपयोग में लाया जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) CO₂
(c) मिथेन
(d) हीलियम
Ans:- (d)
255. साधारणतया द्रव ऊँचे तल से नीचे तल की ओर प्रवाहित होते हैं। निम्न में से कौन-सा द्रव ग्लास में रखने पर ऊपर की ओर चढ़ सकता है?
(a) जल
(b) द्रव नाइट्रोजन
(c) द्रव हीलियम
(d) पेट्रोल
Ans:- (c)
256. हीलियम को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?
(a) 6
(b) ৪
(c) 10
(d) 18
Ans:- (d)
257. गहरे समुद्र में गोताखोरी के समय गोताखोर ऑक्सीजन और कौन-सी गैस के मिश्रण का उपयोग करते हैं?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) आर्गन
(d) हीलियम
Ans:- (d)
258. वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है, क्योंकि-
(a) अपेक्षाकृत सस्ता है
(b) अपेक्षाकृत कम घना होता है
(c) अपेक्षाकृत अधिक उठाने की शक्ति रखता है
(d) वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है
Ans:- (d)
259. विज्ञापन साइनबोर्डों और सजावटी बत्तियों में आमतौर पर प्रयुक्त की जाने वाली गैस है-
(a) नाइट्रोजन
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन
(d) निऑन
Ans:- (d)
260. ट्यूब लाइट में सामान्यतः गैस भरी होती है-
(a) आर्गन + फॉस्फीन
(b) पारे की वाष्प + आर्गन
(c) आर्गन + मिथेन
(d) पारे की वाष्प + हीलियम
Ans:- (b)
261. विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त गैस है-
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) अक्रिय गैस
Ans:- (d)
262. एक विद्युत् बल्ब के जीवन को बढ़ाने के लिए सामान्यतः उसे किससे भरा जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) वायु
(c) आर्गन
(d) नाइट्रोजन
Ans:- (c)
263. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली अक्रिय गैस है-
(a) हीलियम
(b) नीऑन
(c) आर्गन
(d) क्रिप्टॉन
Ans:- (c)
264. निम्न में से कौन-सा अर्द्धचालक है?
(a) प्लास्टिक
(b) एलुमिनियम
(c) लकड़ी
(d) जर्मेनियम
Ans:- (d)
265. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नाइट्रोजनीय उर्वरक नहीं हैं?
(a) अमोनियम सल्फेट
(b) यूरिया
(c) अमोनियम नाइट्रेट
(d) सुपर फॉस्फेट
Ans:- (d)
266. शैम्पेन और सोडा में बुलबुले होते हैं-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
Ans:- (a)
267. H₂SO₄ का प्रयोग किस रूप में नहीं किया जा सकता?
(a) शुष्कन कारक
(b) निर्जलीकारक
(c) रोगाणुनाशी
(d) खाद्य परिरक्षण
Ans:- (c)
268. आटोमोबाइल द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) मिथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ओजोन गैस
Ans:- (a)
269. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) हीलियम
(d) नाइट्रोजन
Ans:- (a)
270. बारूद एक मिश्रण होता है-
(a) बालू और TNT का
(b) TNT और चारकोल का
(c) नाइटर, सल्फर और चारकोल का
(d) सल्फर, बालू और चारकोल का
Ans:- (c)
271. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है-
(a) ईंधन के रूप में
(b) स्नेहक के रूप में
(c) विमंदक के रूप में
(d) विद्युतरोधी के रूप में
Ans:- (c)
272. पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए निम्नलिखित गैसों में से किसे प्रयोग में लाया जाता है?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) क्लोरीन
(c) फ्लोरीन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (b)
273. पुरातत्वीय खोजों के काल निर्धारण के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) 92U235
(b) 6C14
(c) 1H³
(d) 8O18
Ans:- (b)
274. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है?
(a) कार्बन
(b) आयरन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
Ans:- (d)
275. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?
(a) हीलियम
(b) निऑन
(c) ऑर्गन
(d) ऑक्सीजन
Ans:- (a)
276. स्फटिक (Quartz) निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?
(a) चूना पत्थर का
(b) काँच का
(c) सिलिका का
(d) ऐलुमिना का
Ans:- (c)
277. वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है-
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) CO₂
Ans:- (c)
278. नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों के उत्पादक का मुख्य स्रोत है-
(a) अमोनिया
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) नाइट्रोजन
(d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
Ans:- (a)
279. जब शुष्क KNO3 में सान्द्र H₂SO₄ मिलाया जाता है, तो भूरा धुआँ निकलता है। यह धुआँ होता है-
(a) SO3 का
(b) SO₂ का
(c) NO₂ का
(d) N₂O का
Ans:- (c)
280. हास्य गैस का रासायनिक फार्मूला है-
(a) NO
(b) N₂O
(c) NO2
(d) N2O3
Ans:- (b)
281. निम्नलिखित में से कौन-सा सार्वजिक तापन (ग्लोबल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है?
(a) मिथेन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) जलवाष्प
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
282. निम्न में से कौन हरित गृह गैस है/हैं?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) मिथेन
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
283. तीन तत्व जिनका उपयोग रासायनिक उर्वरकों में सर्वाधिक होता है-
(a) नाइट्रोजन, सोडियम, सल्फर
(b) नाइट्रोजन, पोटैशियम, फॉस्फोरस
(c) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, सोडियम
(d) कैल्सियम, सोडियम, सल्फर
Ans:- (b)
284. सूखी बर्फ क्या है?
(a) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(b) द्रव कार्बन डाइऑक्साइड
(c) बर्फ के क्यूब और बुरादा
(d) बर्फ के क्यूब और नमक
Ans:- (a)
285. प्रदूषण युक्त वायुमंडल को निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्वच्छ किया जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) वर्षा
(c) नाइट्रोजन
(d) हवा
Ans:- (a)
286. भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
(b) कार्बन मोनोक्साइड और नाइट्रोजन
(c) कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
Ans:- (c)
287. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) मीथेन
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) क्लोरोफ्लूरो कार्बन
(d) हाइड्रोजन
Ans:- (d)
288. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व उत्कृष्ट गैस का उदाहरण है?
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) क्लोरीन
(d) हीलियम
Ans:- (d)
289. यीस्ट (Yeast) मिलाने पर गुंथे हुए आटे (आटे, पानी, इत्यादि का मिश्रण) के उठने का क्या कारण है?
(a) ताप में वृद्धि
(b) द्रव्य के परिमाण में वृद्धि
(c) यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि
(d) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन
Ans:- (d)
290. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आमतौर पर वायु प्रदूषक नहीं है?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) हाइड्रोकार्बन
Ans:- (b)
291. वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है-
(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन
(d) फ्लोरीन
Ans:- (c)
292. पौधे नाइट्रोजन को निम्नलिखित रूप में लेते हैं-
(a) नाइट्रेट्स
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) नाइट्राइट
(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड
Ans:- (a)
293. यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ समाप्त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगी?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) जलवाष्प
(d) ऑक्सीजन
Ans:- (d)
294. इनमें से कौन-सी गैस है जो इनर्ट गैस नहीं है?
(a) हीलियम
(b) नीयोन
(c) फ्रीऑन
(d) जीनोन
Ans:- (c)
3 | 4 | 5 | 6 |
NEXT
|
0 Comments