13. अधातुएं और उनके यौगिक
|
201. सल्फ्यूरिक अम्ल के औद्योगिक उत्पादन की विधि है
(a) लेड कक्ष विधि
(b) सम्पर्क विधि
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
202. निम्नलिखित में से कौन हैलोजन परिवार का सदस्य नहीं है?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) मोरफीन
(d) ब्रोमीन
Ans:- (c)
203. हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रियाशील है-
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
Ans:- (a)
204. हैलोजन तत्व है-
(a) Na, K, Rb, Cs, Fr
(b) F, Cl, Br, I, At
(c) Be, Mg, Ca, Sr, Ba
(d) He, Ne, Ar, Kr, Xe
Ans:- (b)
205. क्लोरीन की परमाणु संख्या है-
(a) 7
(b) 9
(c) 11
(d) 17
Ans:- (d)
206. निम्न में से किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते हैं?
(a) H2
(b) SO2
(c) N2
(d) Cl₂
Ans:- (d)
207. निम्नलिखित में से कौन सी गैस रंगीन होती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
Ans:- (b)
208. सर्वाधिक इस्तेमाल में आने वाले विरंजन अभिकर्मक क्या है?
(a) एल्कोहल
(b) क्लोरीन
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (b)
209. किस हैलोजन सदस्य का उपयोग कीटाणुनाशक के रूप में होता है?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
Ans:- (b)
210. तरल अवस्था में पायी जाने वाली अधातु है-
(a) ब्रोमीन
(b) नाइट्रोजन
(c) फ्लुओरीन
(d) क्लोरीन
Ans:- (a)
211. समुद्री खरपतवार निम्नलिखित में से किसका महत्वपूर्ण स्रोत है?
(a) गंधक का
(b) क्लोरीन का
(c) ब्रोमीन का
(d) आयोडीन का
Ans:- (d)
212. निम्नलिखित में से कौन सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में पाया जाता है?
(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन
(d) फ्लोरीन
Ans:- (c)
213. थॉयराइड के दूषित कार्यफलन को दूर करने के लिए आयोडीनीकृत नमक साधारणतया निम्नलिखित में से किस रूप में दिया जाता है?
(a) पोटैशियम आयोडेट
(b) सोडियम आयोडेट
(c) मैग्नीशियम आयोडेट
(d) पोटैशियम आयोडाइड
Ans:- (d)
214. हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल काँच की बोतल में नहीं रखा जाता है क्योंकि यह अभिक्रिया करता है-
(a) दृश्य प्रकाश से
(b) काँच की सोडियम ऑक्साइड से
(c) काँच की ऐलुमिनियम ऑक्साइड से
(d) काँच की सिलिकॉन डाइऑक्साइड से
Ans:- (d)
215. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है-
(a) गैलिक अम्ल
(b) पिक्रिक अम्ल
(c) म्यूरिएटिक अम्ल
(d) क्लोरिक अम्ल
Ans:- (c)
216. मानव अमाशय में पाया जाने वाला अम्ल है-
(a) HCl
(b) HBr
(c) HI
(d) HF
Ans:- (a)
217. ग्लास (कांच) किसमें घुलनशील होता है?
(a) H₂SO₄
(b) HCIO4
(c) HNO3
(d) HF
Ans:- (d)
218. भू-पर्पटी में सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है
(a) मैंगनीज
(b) क्लोरीन
(c) एस्टैटीन
(d) मैग्नीशियम
Ans:- (c)
219. अक्रिय गैसें अन्य तत्वों से अभिक्रिया नहीं करती है, क्योंकि-
(a) एक परमाणवीय है
(b) इनके परमाणुओं का आकार बहुत छोटा है
(c) यह अधिक मात्रा में नहीं पायी जाती है
(d) इनमें पूर्णतः युग्मित स्थायी कोश है
Ans:- (d)
220. किसी अक्रिय गैस के परमाणु की बाह्य कक्षा-
(a) में एक इलेक्ट्रॉन होता है।
(b) में दो इलेक्ट्रॉन होते हैं।
(c) पूर्ण होती है।
(d) में 8 इलेक्ट्रॉन होते हैं।
Ans:- (c)
221. वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती है?
(a) हीलियम
(b) नीऑन
(c) आर्गन
(d) रेडॉन
Ans:- (d)
222. कौन-सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है?
(a) हीलियम
(b) जीनॉन
(c) क्रिप्टॉन
(d) ऑर्गन
Ans:- (b)
223. हीलियम की खोज किसने की थी?
(a) हेनरी केवेन्डिश
(b) लोकेयर
(c) शीले व प्रीस्टले
(d) बर्जीलियस
Ans:- (b)
224. कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है
(a) हीलियम
(b) ऑर्गन
(c) क्रिप्टॉन
(d) रेडॉन
Ans:- (d)
225. हीरे की खनिजीय बनावट क्या है?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) निकिल
(d) जस्ता
Ans:- (a)
226. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है?
(a) जीवाश्म
(b) पौधे
(c) चट्टानें
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (a)
227. निम्नलिखित अधातु तत्व में धात्विक चमक होती है-
(a) सल्फर
(b) फॉस्फोरस
(c) आयोडीन
(d) बोरॉन
Ans:- (c)
228. ओजोन परत मुख्यतः जहाँ अवस्थित रहती है, वह है-
(a) ट्रोपोस्फीयर
(b) स्ट्रेटोस्फीयर
(c) मेसोस्फीयर
(d) आयनोस्फीयर
Ans:- (b)
229. निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की?
(a) हेनरिक हर्ट्ज
(b) एच० सी० यूरे
(c) जी० मेण्डल
(d) जोसेफ प्रीस्टले
Ans:- (b)
230. निम्नलिखित में से किस एक को स्ट्रेन्जर गैस भी कहते हैं?
(a) ऑर्गन
(b) नियॉन
(c) जीनॉन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
Ans:- (c)
231. तापीय विद्युत् केन्द्र का मुख्य गैसीय प्रदूषक है-
(a) H₂S
(b) NH3
(c) NO2
(d) SO2
Ans:- (d)
232. दियासलाई की नोक में होता है-
(a) फॉस्फोरस पैन्टॉक्साइड
(b) श्वेत फॉस्फोरस
(c) लाल फॉस्फोरस
(d) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
Ans:- (c)
233. हीरा और ग्रेफाइट होते हैं-
(a) अपरूप
(b) समाकृतिक
(c) आइसोमर
(d) आइसोबार
Ans:- (a)
234. वनस्पति तेल से डालडा या वनस्पति घी बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है?
(a) जल अपघटन
(b) ऑक्सीकरण
(c) हाइड्रोजनीकरण
(d) ओजोन अपघटन
Ans:- (c)
235. वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लायी जाती है?
(a) वियोजन
(b) अपचयन
(c) ऑक्सीकरण
(d) आयनन
Ans:- (b)
236. वायुमण्डल में हाइड्रोजन क्यों नहीं पायी जाती है?
(a) यह अतिज्वलनशील होती है
(b) यह सबसे हल्की गैस होती है
(c) पौधे इसका अवशोषण कर लेते हैं
(d) यह तुरन्त ऑक्सीजन के साथ मिलकर पानी बना देती है।
Ans:- (b)
237. यदि पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ठ का तापमान-
(a) वायुमण्डल में ऑक्सीजन की मात्रा पर निर्भर करेगा
(b) वर्तमान से अधिक हो जाएगा
(c) वर्तमान से कम हो जाएगा
(d) वही रहेगा
Ans:- (c)
238. निम्नलिखित में से प्रमुख ग्रीन हाऊस गैस कौन-सी है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(c) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(d) फ्रिऑन
Ans:- (a)
239. बैटरी में निम्न में से किस एक एसिड का प्रयोग किया जाता है?
(a) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(b) हाइड्रोफ्लुओरिक एसिड
(c) सल्फ्यूरिक एसिड
(d) सल्फ्यूरस एसिड
Ans:- (c)
240. जल का शुद्धतम रूप है-
(a) नल का जल
(b) वर्षा का जल
(c) भौम जल
(d) आसुत जल
Ans:- (b)
241. सामान्य अग्निशामक में कार्बन डाइऑक्साइड किसकी अभिक्रिया के कारण उत्पन्न होती है?
(a) सोडियम कार्बोनेट और तनु HCI
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट और तनु H₂SO₄
(c) चूना पत्थर और तनु H₂SO₄
(d) मार्बल पाउडर और तनु HCI
Ans:- (b)
242. आग बुझाने वाली गैस है-
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (d)
243. इलेक्ट्रिक बल्ब के निर्माण में किस काँच का उपयोग होता है?
(a) क्राउन काँच
(b) पायरेक्स काँच
(c) फ्लिन्ट काँच
(d) फाइबर काँच
Ans:- (c)
244. निम्नलिखित में से कौन-सी उत्कृष्ट गैस नहीं है?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) नियॉन
(d) ऑर्गन
Ans:- (a)
245. अधातुएँ सामान्यतः विद्युत की कुचालक होती है, परन्तु ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक है, क्योंकि-
(a) यह कार्बन का एक प्रतिरूप है
(b) इसमें शिथिलतः बद्ध इलेक्ट्रॉन होते हैं
(c) यह भंगुर है
(d) यह प्राथमिक ऑक्साइड बनाता है
Ans:- (c)
246. बीकन प्रकाश के रूप में प्रयुक्त निष्क्रिय गैस है-
(a) Kr
(b) Ar
(c) He
(d) Ne
Ans:- (d)
247. निम्नलिखित अम्लों में से कौन-सा खनिज अम्ल है?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) एस्कॉर्बिक अम्ल
(d) टार्टरिक अम्ल
Ans:- (b)
248. फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) विटामिन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
249. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव (Super cooled liquid) है?
(a) अमोनिया
(b) आइसक्रीम
(c) लकड़ी
(d) काँच
Ans:- (d)
250. उत्कृष्ट गैसें निष्क्रिय है, क्योंकि-
(a) उनका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास स्थायी होता है।
(b) उनका आयनन विभव अधिक होता है।
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
3 | 4 | 5 | 6 |
0 Comments