13. अधातुएं और उनके यौगिक
|
151. फॉस्फोरस का सबसे स्थायी अपरूप है-
(a) पीला फॉस्फोरस
(b) लाल फॉस्फोरस
(c) बैंगनी फॉस्फोरस
(d) काला फॉस्फोरस
Ans:- (b)
152. फॉस्फोरस का सबसे अधिक अभिक्रियाशील रूप है
(a) लाल फॉस्फोरस
(b) पीला या श्वेत फॉस्फोरस
(c) काला फॉस्फोरस
(d) बैंगनी फॉस्फोरस
Ans:- (b)
153. पीले फॉस्फोरस को सुरक्षित रखा जाता है-
(a) कैरोसिन तेल में
(b) जल में
(c) पेट्रोल में
(d) हवा में
Ans:- (b)
154. दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है-
(a) सफेद फॉस्फोरस
(b) लाल फॉस्फोरस
(c) सिलिकॉन
(d) सेलिनियम
Ans:- (b)
155. हड्डियों एवं दाँतों में लगभग 50% होता है-
(a) कैल्सियम फॉस्फेट
(b) कैल्सियम सिलिकेट
(c) कैल्सियम कार्बोनेट
(d) कैल्सियम फॉस्फोराइट
Ans:- (a)
156. फॉस्फोरस के अपरूपों में कौन स्फुरदीप्ति का गुण प्रदर्शित करता है?
(a) श्वेत फॉस्फोरस
(b) काला फॉस्फोरस
(c) लाल फॉस्फोरस
(d) सिन्दूरी फॉस्फोरस
Ans:- (a)
157. श्वेत फॉस्फोरस कास्टिक सोडा (NaOH) के गर्म तथा सान्द्र विलयन से अभिक्रिया करके बनाता है
(a) फॉस्जीन
(b) फॉस्फीन
(c) फॉस्फोरिक अम्ल
(d) फॉस्फोरस पेन्टॉक्साइड
Ans:- (b)
158. मानव अस्थि का मुख्य तत्व है-
(a) Ca
(b) P
(c) Fe
(d) Zn
Ans:- (b)
159. ऑक्सीजन गैस में जलती हुई संठी ले जाने पर वह-
(a) वह बुझ जाती है
(b) वह बुझ जाती है और गैस जलने लगती है
(c) वह तेजी से प्रज्ज्वलित हो जाती है
(d) वह और गैस दोनों जलते हैं।
Ans:- (c)
160. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन
(d) ऑक्सीजन
Ans:- (d)
161. निम्नलिखित में से किसके इस्तेमाल के फलस्वरूप वातावरण की ओजोन परत का क्षरण होता है?
(a) ग्रीन हाऊस गैस
(b) हाइड्रो फ्लोरो कार्बन
(c) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(d) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस
Ans:- (c)
162. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ओजोन परत के ह्रास के लिए उत्तरदायी है?
(a) नाइट्रस ऑक्साइड
(b) क्लोराफ्लुओरोकार्बन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनॉक्साइड
Ans:- (b)
163. सुपरसोनिक वायुयान समतापमण्डल में निम्नलिखित पदार्थ विसर्जित करते हैं?
(a) NOx
(b) SOx
(c) CO2
(d) H₂
Ans:- (a)
164. प्राकृतिक रबड़ को अधिक मजबूत तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें निम्नलिखित में से क्या मिलाया जाता है?
(a) सल्फर
(b) क्लोरीन
(c) फ्लोरीन
(d) ब्रोमीन
Ans:- (a)
165. उबलती हुई गन्धक को ठंडे जल में डालने पर प्राप्त होता है-
(a) प्रिज्मीय गन्धक
(b) दूधिया गन्धक
(c) एकनताक्ष गन्धक
(d) प्लास्टिक गन्धक
Ans:- (d)
166. वह कौन-सी गैस है जो स्वयं जलती है लेकिन जलाने में सहायक नहीं होती है तथा जो सड़े अण्डे जैसी गंध देती है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
Ans:- (d)
167. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन सल्फाइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
Ans:- (b)
168. पोटैशियम डाइक्रोमेट के अम्लीय घोल में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को प्रवाहित करने पर घोल का रंग हो जाता है-
(a) गुलाबी
(b) हरा
(c) नीला
(d) नारंगी
Ans:- (b)
169. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अम्लवर्षा के लिए उत्तरदायी है/हैं?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) प्रोपेन
(d) N₂O एवं SO₂
Ans:- (d)
170. निम्नलिखित में से किसके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में अम्ल वर्षा होती है?
(a) CO₂
(b) CO
(c) CH4
(d) SO2
Ans:- (d)
171. वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती है?
(a) CO₂
(b) SO₂
(c) CO
(d) NH3
Ans:- (b)
172. ज्वालामुखी पर्वतों से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) क्लोरीन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
Ans:- (d)
173. अम्लीय पोटैशियम डाइक्रोमेट के विलयन में सल्फर डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित करने पर विलयन का रंग हो जाता है-
(a) पीला
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) गुलाबी
Ans:- (b)
174. सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल कहलाता है-
(a) म्यूरेटिक अम्ल
(b) कैरो अम्ल
(c) ऑयल ऑफ विट्रिऑल
(d) ओलियम
Ans:- (c)
175. एक शुष्क सेल में निम्नलिखित में से किसका इलेक्ट्रोलाइट्स की तरह इस्तेमाल होता है?
(a) अमोनियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
(b) अमोनियम क्लोराइड एवं कैल्सियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
(d) सोडियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
Ans:- (c)
176. रसायनों का सम्राट् (King of Chemicals) कहलाता है-
(a) सल्फ्यूरस अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) नाइट्रस अम्ल
Ans:- (b)
177. कसीस का तेल (Oil of Vitriol) है-
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरस अम्ल
Ans:- (c)
178. निम्नलिखित विद्युत् अपघट्यों के विलयन में से किसको कार की बैटरी में प्रयोग किया जाता है?
(a) सोडियम सल्फेट
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) पोटैशियम नाइट्रेट
Ans:- (c)
179. बैटरियों में कौन-सा एसिड संग्रहित होता है?
(a) सल्फ्यूरिक एसिड
(b) नाइट्रिक एसिड
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(d) एसीटिक एसिड
Ans:- (a)
180. लेड संचायक बैटरी के आवेशित होने पर क्या होता है?
(a) SO₂ बनता है
(b) लेड सल्फेट की खपत होती है
(c) लेड बनता है
(d) सल्फ्यूरिक एसिड की खपत होती है
Ans:- (d)
181. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) 'मूल रसायन' माना जाता है?
(a) H₂CO₃
(b) HNO3
(c) H₂SO₄
(d) HCl
Ans:- (a)
182. तनु गन्धकाम्ल की जस्ते के साथ प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है-
(a) हाइड्रोजन
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) सल्फर ट्राइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
Ans:- (a)
183. अम्लीय वर्षा में निम्नलिखित में से क्या अधिकतम मात्रा में रहता है?
(a) HNO3
(b) HCI
(c) H₂SO₄
(d) H₂CO₃
Ans:- (c)
184. विद्युत केन्द्रों से उत्सर्जित कौन-सी गैस अम्लीय वर्षा का कारण बनती है?
(a) हीलियम
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
Ans:- (d)
185. कार्बन अथवा ग्रेफाइट शलाकाओं का प्रयोग परमाणु रिएक्टरों में नाभिकीय विखण्डन प्रक्रम द्वारा धारणीय नाभिकीय श्रृंखला अभिक्रिया के लिए विमन्दकों के रूप में किया जाता है। इस प्रक्रम में-
(a) न्यूट्रॉन शीघ्रता से बनते हैं
(b) प्रोटॉन शीघ्रता से बनते हैं
(c) न्यूट्रॉन धीरे-धीरे बनते हैं
(d) प्रोटॉन धीरे-धीरे बनते हैं
Ans:- (c)
186. चीनी पर सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर वह झुलस जाती है। इस प्रक्रिया में चीनी का-
(a) ऑक्सीकरण हो जाता है
(b) अवकरण हो जाता है
(c) निर्जलीकरण हो जाता है
(d) सल्फोनीकरण हो जाता है।
Ans:- (c)
187. कैरो अम्ल (Caro's acid) के नाम से जाना जाता है-
(a) H₂SO5
(b) H₂SO₄
(c) H2S2O7
(d) H2S2O8
Ans:- (a)
188. मार्शल अम्ल (Marshall's acid) के नाम से जाना जाता है-
(a) H₂SO5
(b) H₂S₂O7
(c) H₂S₂O8
(d) H₂SO₄
Ans:- (c)
189. कौन-सा हैलोजन तत्व जीनॉन के साथ मिलकर अधिकतम यौगिक बनाता है?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
Ans:- (a)
190. टेफ्लॉन (Teflon) में पाया जाने वाला हैलोजन है-
(a) क्लोरीन
(b) फ्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
Ans:- (b)
191. फॉस्फोरस का अणु सूत्र है-
(a) P₁
(b) P2
(c) P3
(d) P4
Ans:- (d)
192. वायुमंडल में कौन-सी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?
(a) ओजोन
(b) मिथेन
(c) नाइट्रोजन
(d) हीलियम
Ans:- (a)
193. ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है-
(a) इन्फ्रा रेड किरणों से
(b) अल्टावायलेट किरणों से
(c) X-किरणों से
(d) इनमें से कोई नही
Ans:- (b)
194. ओजोन गैस में किस तरह की गंध होती है?
(a) सड़े अंडे की तरह
(b) सड़े माँस की तरह
(c) सड़ी मछली की तरह
(d) सरसों तेल की तरह
Ans:- (c)
195. गंधक (सल्फर) का अणुसूत्र है-
(a) S
(b) S2
(c) S4
(d) S8
Ans:- (d)
196. गंधक के कितने परमाणु आपस में जुड़कर गंधक की वलय जैसी संरचना बनाते हैं?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 5
Ans:- (c)
197. ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्व है-
(a) गंधक
(b) कार्बन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
Ans:- (a)
198. रबड़ को सल्फर के साथ गर्म करके उसकी गुणवत्ता को बढ़ाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(a) वल्कनीकरण
(b) त्वरण
(c) सल्फोनेशन
(d) गैल्वोनाइजेशन
Ans:- (a)
199. रबड़ को वल्कनीकृत करने के लिए प्रयुक्त तत्व है-
(a) सल्फर
(b) ब्रोमीन
(c) सिलिकॉन
(d) फॉस्फोरस
Ans:- (a)
200. ओलियम (Oleum) है-
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) एसीटिक अम्ल
(c) साइट्रिक अम्ल
(d) सधूम्र सल्फ्यूरिक अम्ल
Ans:- (d)
3 | 4 | 5 | 6 |
0 Comments