13. अधातुएं और उसके यौगिक
|
101. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत का चालक है?
(a) रबड़
(b) शुद्ध जल
(c) लवण जल
(d) बेंजीन
Ans:- (c)
102. समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?
(a) आसवन द्वारा
(b) संघनन द्वारा
(c) वाष्पन द्वारा
(d) प्रभाजी आसवन द्वारा
Ans:- (a)
103. भारी जल का अणु भार है-
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24
Ans:- (b)
104. पानी में क्या होने पर उसे भारी पानी कहा जाता है?
(a) हाइड्रोजन का भारी समस्थानिक
(b) ऑक्सीजन का भारी समस्थानिक
(c) हाइड्रोजन परमाणुओं की अणु संख्या
(d) ऑक्सीजन परमाणुओं की अणु संख्या
Ans:- (a)
105. भारी जल एक प्रकार का-
(a) शीतलक है
(b) मन्दक है
(c) अयस्क है
(d) ईंधन है
Ans:- (b)
106. शुष्क सेल (Dry cell) की धनात्मक छड़ होती है-
(a) ताँबे की
(b) ग्रेफाइट की
(c) जस्ते की
(d) पीतल की
Ans:- (b)
107. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा स्नेहक है?
(a) हीरक चूर्ण
(b) ग्रेफाइट चूर्ण
(c) गलित कार्बन
(d) कार्बन और लौह की मिश्रधातु
Ans:- (b)
108. न्यूक्लियर रिएक्टर में प्रयोग किया जाने वाला विमंदक है-
(a) साधारण जल
(b) ग्रेफाइट
(c) यूरेनियम
(d) रेडियम
Ans:- (b)
109. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है?
(a) मानवों की आयु का
(b) पृथ्वी की आयु का
(c) चट्टानों की आयु का
(d) जीवाश्मों की आयु का
Ans:- (d)
110. कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है-
(a) काष्ठ चारकोल
(b) चीनी का चारकोल
(c) एनीमल चारकोल
(d) नारियल का चारकोल
Ans:- (c)
111. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी धातु नमक के तनु अम्ल (Hydrochloric acid) की क्रिया से हाइड्रोजन गैस नहीं देती है?
(a) Al
(b) Cu
(c) Fe
(d) Zn
Ans:- (b)
112. जब रक्त तप्त लोहे के ऊपर भाप गुजारी जाती है तो कौन-सी गैस प्राप्त होती है?
(a) ऑक्सीजन गैस
(b) प्रोड्यूशर गैस
(c) हाइड्रोजन गैस
(d) जल गैस
Ans:- (c)
113. आयतन के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है-
(a) 1 : 8
(b) 2 : 1
(c) 1 : 2
(d) 8 : 1
Ans:- (b)
114. भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है-
(a) 1 : 8
(b) 8 : 1
(c) 1 : 2
(d) 2 : 1
Ans:- (a)
115. रक्त तप्त कार्बन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है-
(a) जल गैस
(b) प्रोड्यूशर गैस
(c) एल. पी. जी.
(d) सी. एन. जी.
Ans:- (a)
116. वह तत्व जिसमें सर्वाधिक श्रृंखलन गुण दिखायी देता है-
(a) C
(b) Si
(c) Ge
(d) Pb
Ans:- (a)
117. प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा निम्न में से कौन-सी गैस उपयोग की जाती है?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) क्लोरीन
(d) अमोनिया
Ans:- (b)
118. रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि तब इससे-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है
(b) कार्बन मोनोक्साइड का मोचन होता है
(c) कम ऑक्सीजन का मोचन होता है
(d) अधिक ऑक्सीजन का मोचन होता है
Ans:- (a)
119. गैसों के निम्न समूहों में से कौन-सा 'हरित घर प्रभाव' में योगदान करता है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन
(b) अमोनिया और ओजोन
(c) कार्बन मोनोक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
(d) कार्बन टेट्राफ्लुओराइड और नाइट्रस ऑक्साइड
Ans:- (a)
120. ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) के लिए उत्तरदायी गैस है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन परऑक्साइड
Ans:- (a)
121. कृत्रिम गर्भाधान के लिए बैलों के वीर्य को रखा जाता है-
(a) द्रव अमोनिया में
(b) द्रव ऑक्सीजन में
(c) द्रव नाइट्रोजन में
(d) द्रव हाइड्रोजन में
Ans:- (c)
122. वायु का मुख्य संघटक है-
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
Ans:- (a)
123. फ्लैश बल्बों में किसके वायुमण्डल में मैग्नीशियम का तार रखा जाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) ओजोन
(d) नाइट्रोजन
Ans:- (d)
124. अम्ल वर्षा (Acid rain) इसके कारण होती है-
(a) SO₂ और NO₂
(b) NO2 और O₂
(c) CO और CO₂
(d) SO₂ और O₂
Ans:- (a)
125. अमोनिया में उपस्थित होता है-
(a) नाइट्रोजन व हाइड्रोजन
(b) हाइड्रोजन व ऑक्सीजन
(c) सल्फर व क्लोरीन
(d) नाइट्रोजन व सल्फर
Ans:- (a)
126. हैबर विधि द्वारा औद्योगिक पैमाने पर किसका उत्पादन किया जाता है?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) अमोनिया
(d) सोडियम कार्बोनेट
Ans:- (c)
127. हैबर विधि द्वारा अमोनिया के उत्पादन में किस उठप्रेरक (Catalyst) का उपयोग किया जाता है?
(a) लोहा
(b) प्लेटिनम
(c) निकेल
(d) एलुमिना
Ans:- (a)
128. अमोनिया का एक गुण कौन-सा है?
(a) यह जल में अविलेय होता है
(b) यह गंधरहित गैस है
(c) यह पीत गैस होती है
(d) इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है
Ans:- (d)
129. जल में आसानी से घुलनशील है-
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) अमोनिया
(d) आयोडीन
Ans:- (c)
130. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं?
(a) नियॉन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन
(d) फ्रिऑन
Ans:- (b)
131. अश्रु गैस (Tear gas) है-
(a) अमोनिया
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन कार्बाइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
Ans:- (a)
132. पीतल के बर्तन की कलई करते समय गरम बर्तन के सफाई के लिए प्रयोग किये जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआँ है-
(a) अमोनिया का
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड का
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
(d) अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
Ans:- (d)
133. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है-
(a) SO₂
(b) NO
(c) NH3
(d) CO
Ans:- (c)
134. पक्षियों की हड्डियों का पाउडर उर्वरक के रूप में काम में लाया जाता है, क्योंकि यह भरपूर होता है-
(a) नाइट्रोजन से
(b) फॉस्फोरस से
(c) सोडियम से
(d) पोटैशियम से
Ans:- (b)
135. युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) PH3
(b) PH4
(c) PCl3
(d) PCl5
Ans:- (a)
136. वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत लगभग कितना होता है?
(a) 21%
(b) 100%
(c) 1%
(d) 78%
Ans:- (a)
137. ऑक्सीजन की खोज किसने की?
(a) रदरफोर्ड
(b) कैवेन्डिश
(c) डेवी
(d) प्रीस्टले
Ans:- (d)
138. सबसे प्रचुर मात्रा में मिलने वाला तत्त्व क्या है?
(a) सिलिकॉन
(b) कैल्शियम
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
Ans:- (d)
139. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) CO₂
(b) CH4
(c) NO2
(d) O₂
Ans:- (d)
140. मानव को जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस कहाँ से आती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) जल
(c) धातुओं के ऑक्साइड
(d) भूमि से अवशोषित कार्बोनेट्स
Ans:- (b)
141. गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते हैं?
(a) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन तथा हीलियम
(d) ऑक्सीजन तथा आर्गन
Ans:- (c)
142. निम्नलिखित में से क्या जलने में सहायक होता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (a)
143. अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन निम्न गैसों का मिश्रण होता है-
(a) ऑक्सीजन एवं हीलियम
(b) नाइट्रोजन एवं आर्गन
(c) ऑक्सीजन एवं आर्गन
(d) ऑक्सीजन एवं CO₂
Ans:- (a)
144. ऑक्सीजन और ओजोन हैं-
(a) ऐलोट्रोप्स
(b) आइसोटोप्स
(c) आइसोमर्स
(d) आइसोबार्स
Ans:- (a)
145. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (a)
146. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है?
(a) ओजोन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (a)
147. हैबर विधि द्वारा अमोनिया के निर्माण के लिए उपयुक्त दशाएँ है-
(a) उच्च दाब व निम्न ताप
(b) उच्च दाब व उच्च ताप
(c) निम्न दाब व निम्न ताप
(d) निम्न दाब व उच्च ताप
Ans:- (a)
148. एक्वारेजिया आयतन में 1 : 3 के अनुपात में निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है?
(a) सान्द्र HNO3 और सान्द्र HCl
(b) सान्द्र HNO3 और सान्द्र H₂SO₄
(c) तनु HCI और तनु HNO3
(d) सान्द्र HCI और सान्द्र HNO3
Ans:- (a)
149. सोना किस अम्ल में घुल जाता है?
(a) नाइट्रिक अम्ल में
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल में
(d) अम्लराज में
Ans:- (d)
150. एक्वारेजिया सान्द्र HNO3 में किसको मिलाकर बनाया जाता है?
(a) सान्द्र H₂SO₄
(b) सान्द्र H₃PO₄
(c) सान्द्र HCl
(d) सान्द्र HBr
Ans:- (c)
2 | 3 | 4 | .... |
0 Comments