13. अधातुएं और उनके यौगिक 


51. हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके किस गुण पर निर्भर करता है?

(a) उच्च मूल्य

(b) अपवर्तनांक 

(c) अति कठोरता 

(d) कुचालकता

Ans:- (b)


52. कार्बोरेन्डम निमनलिखित में से किसका दूसरा नाम है?

(a) कैल्सियम कार्बोइड

(b) कैल्सियम ऑक्साइड

(c) सिलिकॉन कार्बाइड

(d) सिलिकॉन ऑक्साइड

Ans:- (c)


53. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत अंश कार्बन का होता है?

(a) बिटुमिनस

(b) लिग्नाइट

(c) पीट

(d) एन्थ्रासाइट

Ans:- (d)


54. निम्नलिखित में से किसको भूरा कोयला कहा जाता है?

(a) एन्थ्रासाइट

(b) बिटुमिनस

(c) कोक

(d) लिग्नाइट

Ans:- (d)


55. मुलायम कोयला के नाम से जाना जाता है-

(a) पीट

(b) लिग्नाइट

(c) एन्थ्रासाइट

(d) बिटुमिनस

Ans:- (d)


56. कोयला निर्माण की प्रारम्भिक अवस्था है-

(a) पीट

(b) लिग्नाइट

(c) बिटुमिनस

(d) एन्थ्रासाइट

Ans:- (a)


57. सामान्य किस्म का कोयला है-

(a) एन्थ्रासाइट

(b) लिग्नाइट

(c) बिटुमिनस

(d) पीट

Ans:- (c)


58. उच्च कोटि का कोयला है-

(a) पीट

(b) लिग्नाइट

(c) एन्थ्रासाइट

(d) बिटुमिनस

Ans:- (c)


59. निम्नलिखित में से कौन-सी किस्म कोयले की किस्म नहीं है?

(a) बिटुमनी

(b) लिग्नाइट

(c) पीट

(d) डोलोमाइट

Ans:- (d)


60. निम्नलिखित में से कौन वायु प्रदूषक सर्वाधिक हानिकारक है?

(a) ओजोन

(b) हाइड्रोजन सल्फाइड

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) कार्बन मोनोक्साइड

Ans:- (d)


61. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) कार्बन मोनोक्साइड

(c) मार्श गैस

(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड

Ans:- (b)


62. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) कार्बन मोनोक्साइड

(c) सल्फर डाइऑक्साइड

(d) हाइड्रोकार्बन

Ans:- (b)


63. कार्बन मोनोक्साइड विषाक्तता निम्नलिखित में से किसको मुख्यतः प्रभावित करती है?

(a) पाचन क्रिया को

(b) लिवर की कार्यशीलता को

(c) किडनी की कार्यशीलता को

(d) रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को

Ans:- (d)


64. नीली ज्वाला के साथ जलने वाली गैस है-

(a) हाइड्रोजन

(b) नाइट्रोजन

(c) कार्बन मोनोक्साइड

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Ans:- (c)


65. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में घुल जाता है?

(a) पैन (PAN)

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) कार्बन मोनोक्साइड

(d) ओजोन

Ans:- (c)


66. वातावरण की वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा होती है-

(a) 0.003%

(b) 0.03%

(c) 0.13%

(d) 30%

Ans:- (b)


67. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी प्रकाश संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है?

(a) कार्बन मोनोक्साइड

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) नाइट्रोजन

(d) ऑक्सीजन

Ans:- (b)


68. मुख्य विधि जिसके द्वारा वातावरण में CO2 गैस कम होती हैवह है-

(a) उत्प्रेरकता

(b) इलेक्ट्रोलिसिस

(c) संकलन

(d) प्रकाश-संश्लेषण

Ans:- (d)


69. कार्बन डाइऑक्साइड गैस जल से अभिक्रिया करके बनाती है-

(a) कार्बोलिक अम्ल

(b) कार्बोनिक अम्ल

(c) कार्बोमिक अम्ल

(d) सल्फ्यूरस अम्ल

Ans:- (b)


70. आग बुझाने के लिए प्रयुक्त गैस है-

(a) निऑन

(b) नाइट्रोजन

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) कार्बन मोनोक्साइड

Ans:- (c)


71. किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) नाइट्रोजन

(c) ऑक्सीजन

(d) सल्फर डाईऑक्साइड

Ans:- (a)


72. बीयर को भण्डारित करने से पहले उसमें कौन-सी गैस मिलायी जाती है?

(a) Cl₂

(b) O2

(c) CO₂

(d) SO2

Ans:- (c)


73. मृदु पेयों में दाब के अन्तर्गत निम्नलिखित गैसों में से कौन उपस्थित रहता है?

(a) CO₂

(b) CO

(c) N₂O

(d) N₂

Ans:- (a)


74. सोडा वाटर में प्रयुक्त गैस है-

(a) O3

(b) NH3

(c) CO₂

(d) SO₂

Ans:- (c)


75. 'सूखी बर्फकिसका ठोस रूप है?

(a) CO₂

(b) पानी

(c) नाइट्रोजन

(d) वायु

Ans:- (a)


76. गेहूँ के आटे में यीस्ट मिलाकर डबल रोटी बनाने से वह स्पंजी तथा कोमल हो जाती हैक्योंकि-

(a) यीस्ट कोमल होने के कारण आटे को कोमल बना देती है।

(b) उत्पन्न CO2 रोटी को स्पंजी बना देती है।

(c) यीस्ट प्रोटीन का क्षय कर देता है।

(d) यीस्ट एसीटिक अम्ल का निर्माण करता है।

Ans:- (b)


77. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है?

(a) सिलिकॉन

(b) सीरियम

(c) ऐस्टैटीन

(d) वैनेडियम

Ans:- (a)


78. ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है-

(a) ऐलुमिनियम

(b) सिलिकॉन

(c) ताँबा

(d) चाँदी

Ans:- (b)


79. सिलिकॉन क्या है?

(a) चालक

(b) अर्द्धचालक

(c) विद्युतरोधक

(d) कुचालक

Ans:- (b)


80. कृत्रिम हीरा के नाम से जाना जाता है-

(a) सिलिकॉन टेट्राक्लोराइड

(b) सोडियम सिलिकेट

(c) सिलिकॉन हाइड्राइड

(d) सिलिकॉन कार्बाइड

Ans:- (d)


81. क्वार्टज (Quartz) किससे बनता है?

(a) कैल्सियम सल्फेट से

(b) कैल्सियम सिलिकेट से

(c) सोडियम सल्फेट से

(d) सोडियम सिलिकेट से 

Ans:- (b)


82. कांच क्या है?

(a) अतिशीतित तरल

(b) क्रिस्टलाइन ठोस

(c) तरल क्रिस्टल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


83. विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है?

(a) सिलिका

(b) सोडियम बोरेट

(c) कैल्सियम सिलिकेट

(d) सोडियम सिलिकेट

Ans:- (a)


84. सिलिका जेल से भरी एक छोटी थैली गोलियों की अथवा चूर्ण रूप की औषधि की बोतलों में अक्सर पायी जाती है क्योंकि सिलिका जेल-

(a) जीवाणुओं को नष्ट करती है।

(b) कीटाणुओं और जीवाणुओं को नष्ट करती है।

(c) बोतल में उपस्थित सभी गैसों को सोख लेती है।

(d) नमी सोखती है।

Ans:- (d)


85. प्रतिशतता के आधार पर वायुमण्डल में सर्वाधिक पाई जाने वाली गैस कौन-सी है?

(a) नाइट्रोजन

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) हाइड्रोजन

(d) ऑक्सीजन

Ans:- (a)


86. नाइट्रोजन गैस है-

(a) हवा से भारी

(b) हवा से हल्की

(c) हवा के बराबर

(d) सभी असत्य है

Ans:- (b)


87. जलती हुई सीक को नाइट्रोजन से भरे जार में ले जाने पर यह-

(a) और तेज जलती है

(b) अपरिवर्तित रहती है

(c) बुझ जाती है

(d) धीमे जलती है

Ans:- (c)


88. विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त की जाने वाली गैस है-

(a) नाइट्रोजन

(b) हाइड्रोजन

(c) ऑक्सीजन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


89. नाइट्रोजन के खोजकर्ता हैं-

(a) चैडविक

(b) रदरफोर्ड

(c) कैवेन्डिश

(d) रैमजे

Ans:- (b)


90. क्रायोजेनिक द्रव है-

(a) द्रव नाइट्रोजन

(b) द्रव अमोनिया

(c) शुष्क बर्फ

(d) द्रव SO₂

Ans:- (a)


91. बढ़ते हुए पौधों को निम्नलिखित में से किस तत्व की सबसे अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है?

(a) कैल्सियम

(b) नाइट्रोजन

(c) लौह

(d) फॉस्फोरस

Ans:- (b)


92. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हवा में सबसे अधिक मात्रा में होती है?

(a) CO₂

(b) नाइट्रोजन

(c) आर्गन

(d) ऑक्सीजन

Ans:- (b)


93. नाइट्रोजन का विस्फोटक यौगिक है-

(a) NCl3

(b) N₂O5

(c) NH3

(d) NF3

Ans:- (a)


94. निम्नलिखित में से किस उर्वरक में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है?

(a) यूरिया

(b) अमोनियम नाइट्रेट

(c) अमोनियम सल्फेट

(d) कैल्सियम नाइट्रेट

Ans:- (a)


95. आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?

(a) N₂O

(b) NO

(c) NO₂

(d) N2O5

Ans:- (b)


96. प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा एक गैस उत्पन्न होता है?

(a) हाइड्रोजन

(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(c) ओजोन

(d) मिथेन

Ans:- (b)


97. तड़ित के कारण निम्न में से कौन-सी प्रतिक्रिया होती है?

(a) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन मिलकर पानी बनाती है जो वर्षा बन जाती है।

(b) पानी का ठोस रूप वाष्प अवस्था में बदल जाता है।

(c) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन की प्रतिक्रिया से नाइट्रोजन के ऑक्साइड बनते हैं।

(d) नाइट्रोजन और हाइड्रोजन तेजी से प्रतिक्रिया करके अमोनिया बनाती है।

Ans:- (c)


98. एक सामान्य वायुमण्डलीय गैसीय प्रदूषक को उस समय बहुत उपयोगी पाया गया है जब वह शरीर की कोशिकाओं में उत्पन्न होता है। इससे हृदय रोग की चिकित्सा होती है और इससे आश्चर्यजनक ड्रग वियाग्रा विकसित हुआ है। इसकी खोज पर वैज्ञानिकों को 1998 का औषधि विज्ञान में नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। यह कौन-सी गैस है?

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड

(b) नाइट्रस ऑक्साइड

(c) नाइट्रिक ऑक्साइड

(d) सल्फर डाइऑक्साइड

Ans:- (c)


99. हास्य गैस है-

(a) नाइट्रिक ऑक्साइड

(b) नाइट्रस ऑक्साइड

(c) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड

(d) नाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड

Ans:- (b)


100. किस कारण से स्टोन कैंसर होता है?

(a) अम्ल वर्षा

(b) विश्वव्यापी तापन

(c) रेडियोधर्मिता

(d) जीवाण्विक क्रिया

Ans:- (a)




1 2 3 ....