13. अधातुएं और उनके यौगिक
|
1. हाइड्रोजन की खोज किसके द्वारा की गई थी?
(a) चार्ल्स
(b) केवेन्डिश
(c) प्रीस्टले
(d) बॉयल
Ans:- (b)
2. किस तत्व को रसायन विज्ञान में अवारा तत्व की संज्ञा दी गई है?
(a) कार्बन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
Ans:- (d)
3. कौन-सा तत्व ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध है?
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) सिलिकॉन
Ans:- (b)
4. सामान्यतः निम्न में किसे 'भविष्य का ईधन' कहा जाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) मिथेन
(c) प्राकृतिक गैस
(d) इथेनॉल
Ans:- (a)
5. वह तत्व जो अम्लों का आवश्यक तात्विक घटक है-
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) हीलियम
Ans:- (b)
6. वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों एक समान होता है-
(a) हाइड्रोजन
(b) लिथियम
(c) ऑक्सीजन
(d) क्लोरीन
Ans:- (a)
7. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans:- (b)
8. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है?
(a) प्रोटियम
(b) ड्यूटीरियम
(c) ट्राइटियम
(d) ओजोन
Ans:- (d)
9. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है?
(a) प्रोटियम
(b) ड्यूटीरियम
(c) ट्राइटियम
(d) इट्रियम
Ans:- (d)
10. ट्राइटियम किसका समस्थानिक है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) फॉस्फोरस
(d) नाइट्रोजन
Ans:- (b)
11. हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर प्राप्त होता है-
(a) जल
(b) हाइड्रोजन क्लोराइड
(c) ऐल्कोहॉल
(d) ईथर
Ans:- (a)
12. वनस्पति घी के निर्माण में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन
(d) नियॉन
Ans:- (c)
13. खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा 'वनस्पति घी' में परिवर्तित किया जा सकता है?
(a) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(b) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(c) आसवन द्वारा
(d) उपचयन द्वारा
Ans:- (a)
14. निम्नलिखित में से हाइड्रोजन के बड़े खंडों को कौन अवशोषित करेगा?
(a) पैलेडियम का कोलॉइडी विलयन
(b) कोलॉइडी फेरिक हाइड्रॉक्साइड
(c) परिष्कृत विभाजित प्लेटिनम
(d) परिष्कृत विभाजित निकिल
Ans:- (a)
15. पैलेडियम तथा प्लैटिनम के समान धातुएँ विशेष परिस्थितियों में हाइड्रोजन का बहुत अधिक आयतन अवशोषित कर लेती है। धातु द्वारा अवशोषित हाइड्रोजन कहलाती है-
(a) अवशोषित हाइड्रोजन
(b) अधिधारित हाइड्रोजन
(c) क्रियाशील हाइड्रोजन
(d) परमाणवीय हाइड्रोजन
Ans:- (b)
16. जल एक उत्कृष्ट विलायक है, क्योंकि इसके अणु-
(a) हल्के भार वाले हैं
(b) उदासीन हैं
(c) अत्यधिक ध्रुवीय है
(d) अध्रुवीय है
Ans:- (c)
17. शुद्ध जल होता है-
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (c)
18. शुद्ध जल का pH मान होता है-
(a) 2
(b) 7
(c) 9
(d) 14
Ans:- (b)
19. जल का घनत्व किस तापमान पर सर्वाधिक होता है?
(a) 0°C
(b) 4°F
(c) 4K
(d) 4°C
Ans:- (d)
20. 0°C से 100°C तक गर्म करने पर पानी का घनत्व-
(a) 4°C तक बढ़ता है और फिर घटता है
(b) 4°C तक घटता है और फिर बढ़ता है
(c) तापमान बढ़ने के साथ-साथ बढ़ता है
(d) तापमान बढ़ने के साथ-साथ घटता है
Ans:- (a)
21. हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक किसके कारण है?
(a) ध्रुवीय सहसंयोजी आबंधन
(b) हाइड्रोजन आबंधन
(c) वाण्डरवाल्स आकर्षण
(d) द्विध्रुवी रोधन
Ans:- (b)
22. जल का रासायनिक सूत्र है-
(a) O2
(b) CO₂
(c) H₂O
(d) CH4
Ans:- (c)
23. विश्व के लगभग कितने प्रतिशत भू-भाग पर जल है?
(a) 71%
(b) 76%
(c) 66%
(d) 29%
Ans:- (a)
24. पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक-
(a) बढ़ जाएँगे
(b) घट जाएँगे
(c) क्रमशः बढ़ और घट जाएँगे
(d) क्रमशः घट और बढ़ जाएँगे
Ans:- (c)
25. ग्रामीण क्षेत्रों में जल का कीटाणुनाशन किया जाता है-
(a) सोडियम क्लोराइड द्वारा
(b) क्लोरीन द्वारा
(c) पोटैशियम परमैंगनेट द्वारा
(d) सोडियम सल्फेट द्वारा
Ans:- (b)
26. पोटैशियम परमैंगनेट जल को-
(a) कीटाणु रहित बना देता है
(b) स्वादिष्ट बनाता है
(c) पारदर्शक बनाता है
(d) दुर्गन्ध मुक्त बनाता है
Ans:- (a)
27. समुद्र का जल वर्षा के जल से अधिक लवण युक्त होता है, क्योंकि-
(a) नदियाँ अपने साथ लवण बहाकर लाती है।
(b) समुद्र के अन्दर लवण की चट्टानें हैं।
(c) समुद्र के आस-पास का वातावरण लवण युक्त होता है।
(d) समुद्र में रहने वाले जीव-जन्तु लवण उत्पन्न करते हैं।
Ans:- (a)
28. जल की अस्थायी कठोरता किसकी मौजूदगी के कारण होती है?
(a) कैल्सियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट
(b) कैल्सियम और मैग्नीशियम के सल्फेट
(c) कैल्सियम और मैग्नीशियम के नाइट्रेट
(d) कैल्सियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड
Ans:- (a)
29. जल में स्थायी कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण होती है?
(a) सोडियम और पोटैशियम के सल्फेट
(b) मैग्नीशियम और कैल्सियम के सल्फेट
(c) सोडियम और मैग्नीशियम के कार्बोनेट
(d) मैग्नीशियम और कैल्सियम के बाइकार्बोनेट
Ans:- (b)
30. केतली में पानी को उबालने पर उसकी आन्तरिक परत पर सफेद पदार्थ की एक परत जम जाती है-
(a) सोडियम क्लोराइड की
(b) कैल्सियम क्लोराइड की
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड की
(d) Ca व Mg के कार्बोनेट्स की
Ans:- (d)
31. एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है?
(a) न्यूट्रॉन की गति को कम करना
(b) न्यूट्रॉन की गति को बढ़ाना
(c) रिएक्टर को ठंडा करना
(d) नाभिकीय क्रिया को रोकना
Ans:- (a)
32. न्यूक्लियर रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग शीतलक के रूप में किया जाता है। भारी जल-
(a) खनिज समृद्ध जल होता है
(b) ओजोनीकृत जल होता है
(c) भारी धातु के खनिजों से युक्त जल होता है
(d) हाइड्रोजन के भारी आइसोटोप से युक्त जल होता है
Ans:- (d)
33. 'भारी पानी' (गुरु जल) का रासायनिक संघटन क्या होता है?
(a) H2O2
(b) H₂O
(c) HDO
(d) D₂O
Ans:- (d)
34. बालों के ब्लीचिंग में प्रयुक्त होता है-
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) ऑक्जैलिक अम्ल
(c) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(d) भारी जल
Ans:- (c)
35. पुराने तैल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के काम आता है-
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) ऑक्जैलिक अम्ल
(c) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(d) भारी जल
Ans:- (d)
36. कार्बन (Carbon) है एक-
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) यौगिक
Ans:- (b)
37. सभी जैव यौगिकों का अनिवार्य मूल तत्व है-
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) गन्धक
Ans:- (c)
38. कार्बन परमाणु में होते हैं-
(a) 6 e, 6 p तथा 12 n
(b) 6 e, 6 p तथा 6 n
(c) 6 e, 12 p तथा 6 n
(d) 12 e, 6 p तथा 6 n
Ans:- (b)
39. हाइड्रोजन के साथ सबसे अधिक यौगिक निम्नलिखित में से किस तत्व द्वारा बनाये जाते हैं?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन
(d) सिलिकॉन
Ans:- (c)
40. एक ही रासायनिक तत्व के विभिन्न प्रारूप को कहते हैं-
(a) ऋणायन
(b) धनायन
(c) बफर
(d) अपरूप
Ans:- (d)
41. वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपों में पाया जाता है, कहलाता है-
(a) बहुलीकरण
(b) समभारिक
(c) समस्थानिक
(d) अपरूपता
Ans:- (d)
42. हीरा और ग्रेफाइट किसके अपरूप हैं?
(a) सिलिकॉन
(b) सेलिनियान
(c) कार्बन
(d) टिन
Ans:- (c)
43. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है?
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) कोयला
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (d)
44. निम्न में से कौन मूल तत्व है?
(a) रेत
(b) हीरा
(c) संगमरमर
(d) शक्कर
Ans:- (b)
45. कार्बन का शुद्ध रूप क्या है?
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) चारकोल
(d) फुलेरिन
Ans:- (a)
46. निम्न में से सबसे सख्त कौन है?
(a) हीरा
(b) ग्लास
(c) क्वार्ट्ज
(d) प्लेटिनम
Ans:- (a)
47. हीरे के सम्बन्ध में कैरेट क्या होता है?
(a) शुद्धता
(b) भार
(c) द्रव्यमान
(d) घनत्व
Ans:- (b)
48. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बन का एक रूप नहीं है?
(a) काजल
(b) हेमाटाइट
(c) ग्रेफाइट
(d) चारकोल
Ans:- (b)
49. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा और विद्युत् का सुचालक है?
(a) हीरा
(b) एन्थ्रासाइट
(c) ग्रेनाइट
(d) ग्रेफाइट
Ans:- (d)
50. निम्नलिखित में से किसको पेंसिलों में प्रयुक्त किया जाता है?
(a) फॉस्फोरस
(b) चारकोल
(c) ग्रेफाइट
(d) गंधक
Ans:- (c)
BACK
|
1 | 2 | 3 | .... |
0 Comments