12. धातुएं और उनके यौगिक 


251. निम्नलिखित मिश्रधातुओं में से किसे अमलगम कहते हैं?

(a) जस्ता-तांबा

(b) तांबा-टिन

(c) पारा-जस्ता

(d) सीसा-जस्ता

Ans:- (c)


252. किसी अमलगम का एक घटक सदा होता है-

(a) आयरन

(b) कॉपर

(c) जिंक

(d) मरकरी

Ans:- (d)


253. किस वैज्ञानिक ने पोलोनियम तत्व की खोज की?

(a) एफ. डब्ल्यू. ऑस्टन

(b) मेरी क्यूरी

(c) फ्रेडरिक जूलियट

(d) आइरीन क्यूरी

Ans:- (b)


254. सौर सेलों में प्रयुक्त होता है-

(a) सिलिकॉन

(b) टाइटेनियम

(c) सीजियम

(d) जस्ता

Ans:- (c)


255. एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारतवर्ष में बड़े भंडार पाए जाते हैं?

(a) प्लूटोनियम

(b) रेडियम

(c) थोरियम

(d) यूरेनियम

Ans:- (c)


256. 'चिली शीरा' (Chile saltpeter) किसका सामान्य नाम है?

(a) पोटैशियम नाइट्रेट

(b) सोडियम नाइट्रेट

(c) सोडियम नाइट्राइट

(d) पोटैशियम नाइट्राइट 

Ans:- (b)


257. मशाला (Mortar) एक मिश्रण होता हैजलबालू और

(a) बुझे हुए चूने का

(b) बिना बुझे चूने का

(c) चूना पत्थर का

(d) जिप्सम का

Ans:- (d)


258. फोटोग्राफी में निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक यौगिक प्रयोग किया जाता है?

(a) ऐलुमिनियम हाइड्राऑक्साइड

(b) सिल्वर ब्रोमाइड

(c) पोटैशियम नाइड्रेट

(d) सोडियम क्लोराइड

Ans:- (b)


259. स्टेनलेस स्टील में निम्नलिखित में से कौन-से तत्व सम्मिलित हैं?

(a) क्रोमियमनिकेल और लोहा

(b) निकेललोहा और कार्बन

(c) लोहाकार्बन और तांबा

(d) लोहाक्रोमियम और कार्बन

Ans:- (d)


260. जिंक सल्फेट का आमतौर पर प्रयोग किया जाता है-

(a) कवकनाशी के रूप में

(b) शाकनाशी के रूप में

(c) कृन्तकनाशी के रूप में

(d) गन्धहारक के रूप में

Ans:- (a)


261. बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर एक ऐलॉय है-

(a) कॉपरसिल्वर और निकेल का

(b) कॉपरजिंक और निकेल का

(c) कॉपरजिंक और ऐल्युमिनियम का

(d) कॉपरनिकेल और ऐल्युमिनियम का

Ans:- (b)


262. सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है?

(a) चूना-पत्थर और ग्रेफाइट

(b) चूना-पत्थर और मृत्तिका

(c) चॉक और ग्रेफाइट

(d) मृत्तिका और ग्रेफाइट

Ans:- (b)


263. बैकिंग सोडा के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) इसका प्रयोग सोडा अम्ल अग्निशामक में होता है

(b) यह भोजन पकाने की क्रिया को तीव्रतर करने के लिए मिलाया जाता है

(c) यह एक संक्षारी क्षारक है

(d) यह आमाशय में अम्ल के अधिक्य को निष्प्रभावी करता है 

Ans:- (c)


264. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन का अधिकतम प्रतिशत अंतर्विष्ट होता है?

(a) पिटवा लोहा

(b) उच्च वेग इस्पात

(c) ढलवां लोहा

(d) जंगरोधी इस्पात

Ans:- (a)


265. पीतल एक मिश्रधातु है जिसके अवयव हैं-

(a) ताँबा और जस्ता

(b) जस्ता और टिन

(c) ताँबा और टिन

(d) ताँबाटिन और जस्ता

Ans:- (a)


266. सोने को घोला जा सकता है-

(a) सल्फ्यूरिक एसिड में

(b) नाइट्रिक एसिड में

(c) सल्क्यूरिक एसिड तथा नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में

(d) नाइट्रिक एसिड तथा हाइड्रोक्लोरिक एसिड के मिश्रण में

Ans:- (d)


267. निम्नलिखित में से किस खनिज में ऑक्सीजन नहीं होती है?

(a) हेमाटाइट

(b) बॉक्साइट

(c) क्रायोलाइट

(d) कैल्साइट

Ans:- (c)


268. मुख शोधनों (Mouth wash) तथा टूथपेस्टों में निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक आमतौर पर प्रयोग किया जाता है?

(a) सुहागा

(b) शोरा

(c) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड

(d) सोडियम क्लोराइड 

Ans:- (a)


269. यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है?

(a) रेडियम

(b) थोरियम

(c) पोलोनियम

(d) सीसा

Ans:- (d)


270. पीतल किसकी मौजूदगी में निरंतर रहने से वायु में रंगहीन हो जाता है?

(a) ऐलुमिनियम फॉस्फाइड

(b) हाइड्रोजन सल्फाइड

(c) हाइड्रोजनित वेफर

(d) ऐलुमिनियम सल्फाइड

Ans:- (b)


271. काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है?

(a) पाइरेक्स काँच 

(b) फ्लिन्ट काँच

(c) क्वार्ट्ज काँच 

(d) रेशा काँच

Ans:- (d)


272. वर्ष 1945 में नागासाकी (जापान) में गिराए गए बमों में कौन-सा विस्फोटक प्रयुक्त किया गया था?

(a) सोडियम 

(b) पोटैशियम

(c) प्लूटोनियम 

(d) यूरेनियम 

Ans:- (c)




3 4 5 6
NEXT