12. धातुएं और उनके यौगिक
|
101. काँसा मिश्रित धातु (Alloy) है-
(a) ताँबा एवं टिन का
(b) ताँबा एवं चाँदी का
(c) ताँबा एवं जस्ता का
(d) ताँबा एवं सीसा का
Ans:- (a)
102. सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है?
(a) ताँबा
(b) पारा
(c) प्लेटिनम
(d) ऐलुमिनियम
Ans:- (a)
103. मानव शरीर में ताँबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन-सी बीमारी होती है?
(a) सिडरोसिस
(b) रक्ताल्पता
(c) घेघा
(d) विल्सन बीमारी
Ans:- (d)
104. नीला थोथा (Blue Vitriol) का रासायनिक सूत्र है-
(a) Na2S2O3 .5H₂O
(b) Na₂CO₃ .10H2O
(c) Na₂SO₄ .10H₂O
(d) CuSO4 .5H₂O
Ans:- (d)
105. तूतिया का रासायनिक सूत्र है-
(a) CuS
(b) Cu(OH)2
(c) CuCl₂ .2H₂O
(d) CuSO4 .5H₂O
Ans:- (d)
106. ताँबा का शत्रु तत्व है-
(a) गंधक
(b) कार्बन
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
Ans:- (a)
107. नीला कसीस (Blue Vitriol) का रासायनिक नाम है-
(a) फेरस सल्फेट हेप्टाहाइड्रेट
(b) जिंक सल्फेट हेप्टाहाइड्रेट
(c) कॉपर सल्फेट पेन्टाहाइड्रेट
(d) सोडियम सल्फेट डेकाहाइड्रेट
Ans:- (c)
108. नीला थोथा है
(a) कॉपर सल्फेट
(b) कैल्सियम सल्फेट
(c) आयरन सल्फेट
(d) सोडियम सल्फेट
Ans:- (a)
109. वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
(a) कॉपर सल्फेट
(b) मैग्नीशियम सल्फेट
(c) जिंक सल्फेट
(d) नाइट्रिक अम्ल
Ans:- (a)
110. जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं?
(a) जस्ते की परत चढ़ाना
(b) मिश्रधातु बनाना
(c) वल्कनीकरण
(d) यशदीकरण
Ans:- (d)
111. धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है?
(a) नाइट्रोजन
(b) जस्ता
(c) कैल्सियम
(d) मैग्नीशियम
Ans:- (b)
112. निम्नलिखित में से कौन-सा एक धातु है?
(a) क्लोरीन
(b) जिंक
(c) निऑन
(d) आयोडीन
Ans:- (b)
113. फिलॉस्फर वुल क्या है?
(a) ZnO
(b) ZnCO3
(c) ZnS
(d) ZnSO4
Ans:- (a)
114. सफेद कसीस (White Vitriol) है-
(a) CuSO4 .5H₂O
(b) ZnSO4 .7H2O
(c) FeSO4 .7H2O
(d) MgSO4 .7H2O
Ans:- (b)
115. लिथोपोन (Lithopone) है-
(a) BaSO4 + ZnS
(b) BaS + ZnSO4
(c) BaSO3 + ZnSO4
(d) ZnSO3 + BaSO4
Ans:- (a)
116. लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उसपर लेपन किया जाता है-
(a) जिंक क्लोराइड का
(b) सोडियम क्लोराइड का
(c) अमोनियम क्लोराइड का
(d) सिल्वर ब्रोमाइड का
Ans:- (a)
117. कृंतकनाशी के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) जिंक कार्बोनेट
(b) जिंक क्लोराइड
(c) जिंक सल्फाइड
(d) जिंक फॉस्फाइड
Ans:- (d)
118. किस पदार्थ के लगाने से कटे स्थान से रक्त का बहना रूक जाता है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) पोटैशियम क्लोराइड
(c) अमोनियम क्लोराइड
(d) फेरिक क्लोराइड
Ans:- (d)
119. हरा थोथा या हरा कसीस किस रासायनिक पदार्थ का प्रचलित नाम है?
(a) कॉपर सल्फेट
(b) जिंक सल्फेट
(c) मैग्नीशियम सल्फेट
(d) फेरस सल्फेट
Ans:- (d)
120. निम्न में विद्युत् का सबसे अच्छा चालक है-
(a) लोहा
(b) सिलिकन
(c) कॉपर
(d) सिरामिक
Ans:- (c)
121. जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है?
(a) जिंक ब्लैंड
(b) कैलेमाइन
(c) जिंकाइट
(d) विलेमाइट
Ans:- (a)
122. राजस्थान स्थित जावर की खानें किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) अभ्रक
(d) जस्ता
Ans:- (d)
123. निम्नलिखित धातुओं में से लोहे पर किसकी परत चढ़ाना 'गैल्वनाइजिंग' (Galvanising) कहलाती है?
(a) जस्ता
(b) ताँबा
(c) कैडमियम
(d) टिन
Ans:- (a)
124. रंगने में काम आने वाला तीखा पदार्थ है-
(a) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(b) ऐलुमिनियम सल्फेट
(c) कैल्सियम कार्बोनेट
(d) जिंक फॉस्फेट
Ans:- (d)
125. धातु जो गर्म सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस देती है, है-
(a) Cu
(b) Fe
(c) Ag
(d) Zn
Ans:- (d)
126. चाँदी का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है?
(a) अर्जेण्टाइट
(b) नेटिव सिल्वर
(c) केरार्जीराइट
(d) कैलामिन
Ans:- (a)
127. किसके निष्कर्षण के लिए सायनाइड विधि प्रयुक्त की जाती है?
(a) चाँदी
(b) सोना
(c) ताँबा
(d) जस्ता
Ans:- (a)
128. निम्नलिखित में से कौन विद्युत् का सर्वोत्तम चालक है?
(a) माइका
(b) ताँबा
(c) स्वर्ण
(d) चाँदी
Ans:- (d)
129. पारे का साधारणतया तापमापी यन्त्रों में उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसकी विशेषता है-
(a) उच्च घनत्व
(b) कम द्रवता
(c) उच्च संचालन शक्ति
(d) उच्च विशिष्ट ऊष्मा
Ans:- (c)
130. सामान्य ट्यूबलाइट (प्रतिदीप्ति बल्ब) में कौन-सी गैस भरी रहती है?
(a) ऑर्गन के साथ सोडियम वेपर
(b) नियॉन के साथ सोडियम वेपर
(c) ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
(d) नियॉन के साथ मरकरी वेपर
Ans:- (c)
131. फ्लूरोसेन्ट ट्यूब में सर्वाधिक सामान्य रूप से प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है-
(a) सोडियम ऑक्साइड व ऑर्गन
(b) सोडियम वेपर व नियॉन
(c) मरकरी वेपर व ऑर्गन
(d) मरकरी ऑक्साइड व ऑर्गन
Ans:- (c)
132. सिन्दूर (Vermillion) का रासायनिक सूत्र है-
(a) HgS
(b) HgO
(c) Hg2Cl₂
(d) HgCl₂
Ans:- (a)
133. सिनेबार का रासायनिक सूत्र है-
(a) HgS
(b) PbS
(c) CuO
(d) MgSO4
Ans:- (a)
134. कैलोमल (Calomel) का रासायनिक सूत्र है-
(a) HgCl₂
(b) Hg2Cl2
(c) HgS
(d) HgSO4
Ans:- (b)
135. कोरोसिब सब्लीमेट (Corrosive Sublimate) का रासायनिक सूत्र है-
(a) HgCl₂
(b) Hg2Cl2
(c) HgS
(d) HgO
Ans:- (a)
136. औषधियों में 'मकर ध्वज' के रूप में प्रयुक्त होने वाले रसायन का रासायनिक सूत्र है-
(a) HgCl₂
(b) Hg2Cl2
(c) HgS
(d) HgSO4
Ans:- (c)
137. रासायनिक दृष्टिकोण से 'सिंदूर' है-
(a) कैल्सियम कार्बोनेट
(b) पोटेशियम नाइट्रेट
(c) पोटेशियम सल्फाइड
(d) मरकरी II सल्फाइड
Ans:- (d)
138. मरकरी (पारा) को किस धातु के पात्र में रखा जाता है?
(a) सिल्वर
(b) लेड
(c) लोहा
(d) जस्ता
Ans:- (c)
139. सीसा (Lead) का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है?
(a) गैलना
(b) सीरूसाइट
(c) सिनेबार
(d) हेमेटाइट
Ans:- (a)
140. वाहनों में पेट्रॉल के जलने से निम्न धातु वायु को प्रदूषित करती है-
(a) मरकरी
(b) कंडमियम
(c) लेड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (c)
141. संचायक बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है?
(a) ताँबा
(b) सीसा
(c) ऐलुमिनियम
(d) जस्ता
Ans:- (b)
142. रेड लेड (Red Lead) है-
(a) PbSO4
(b) PbO2
(c) Pb3O4
(d) PbCO3
Ans:- (c)
143. लेड पाइप पीने के जल को ले जाने के लिए उचित नहीं होते, क्योंकि-
(a) ये वायु मिश्रित पानी के साथ घुलकर विषैले लेड हाइड्रॉक्साइड को उत्पन्न करते हैं।
(b) इस पर लेड कार्बोनेट की मोटी परत जमने लगती है।
(c) ये वायु द्वारा संक्षारित होने लगते हैं।
(d) ये जल के साथ क्रिया करके लैंड ऑक्साइड बनाते हैं।
Ans:- (a)
144. गैलना का रासायनिक नाम है-
(a) लैंड सल्फेट
(b) लैड ऑक्साइड
(c) लैंड सल्फाइड
(d) कैल्सियम सल्फेट
Ans:- (c)
145. निम्नलिखित में से किसे 'भविष्य का धातु' कहते हैं?
(a) स्टील
(b) ताँबा
(c) लोहा
(d) टाइटेनियम
Ans:- (d)
146. कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है?
(a) मीनामाता रोग
(b) ब्लैक फुट रोग
(c) डिस्लेक्सिया
(d) इटाई-इटाई
Ans:- (d)
147. वायुयान निर्माण में निम्न में से कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है?
(a) क्रोमियम
(b) टाइटेनियम
(c) पैलेडियम
(d) सीसा
Ans:- (c)
148. निम्न में से कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होती है?
(a) सोडियम
(b) रेडियम
(c) गेलियम
(d) सिलिकॉन
Ans:- (c)
149. सफेद स्वर्ण (White Gold) के नाम से जाना जाता है-
(a) पेट्रोलियम
(b) प्लेटिनम
(c) चाँदी
(d) शुद्ध स्वर्ण
Ans:- (b)
150. 'एडम उत्प्रेरक' के नाम से जाना जाता है-
(a) प्लेटिनम
(b) निकेल
(c) पेलेडियम
(d) एलुमिना
Ans:- (a)
2 | 3 | 4 | .... |
0 Comments