12. धातुएं और उनके यौगिक 


201. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?

(a) सिल्वर आयोडाइड - हॉर्न सिल्वर

(b) सिल्वर क्लोराइड - कृत्रिम वर्षा

(c) जिंक फॉस्फाइड - चूहा विष

(d) जिंक सल्फाइड - फिलॉस्फर वूल

Ans:- (c)


202. चाँदी के बर्तन कुछ अवधि के बाद काले क्यों पड़ जाते हैं?

(a) चाँदी पर नाइट्रेट का लेप बन जाने के कारण

(b) चाँदी पर सल्फाइड का लेप बन जाने के कारण

(c) चाँदी पर क्लोराइड का लेप बन जाने के कारण

(d) चाँदी पर ऑक्साइड का लेप बन जाने के कारण

Ans:- (b)


203. हॉर्न सिल्वर है-

(a) AgCl

(b) AgBr

(c) AgNO3

(d) AgI

Ans:- (a)


204. सिल्वर नाइट्रेट को प्रायः रंगीन बोतलों में क्यों रखते हैं?

(a) यह वायु में ऑक्सीकृत हो जाता है।

(b) यह सफेद बोतलों में वाष्पीकृत हो जाता है।

(c) यह सूर्य के प्रकाश में विस्फोट करता है।

(d) यह सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाता है।

Ans:- (d)


205. लूनर कास्टिक का रासायनिक नाम है-

(a) सोडियम सल्फेट

(b) सिल्वर नाइट्रेट

(c) कैल्सियम कार्बोनेट

(d) मरक्यूरिक क्लोराइड

Ans:- (b)


206. फोटोग्राफी की प्लेट पर निम्नलिखित में से किसकी परत चढ़ाई जाती है?

(a) सिल्वर ऑक्साइड

(b) सिल्वर ब्रोमाइड

(c) सिल्वर क्लोराइड

(d) सिल्वर आयोडाइड

Ans:- (b)


207. कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?

(a) सोडियम आयोडाइड

(b) सिल्वर ब्रोमाइड

(c) इथाइल ब्रोमाइड

(d) सिल्वर आयोडाइड

Ans:- (d)


208. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती है?

(a) ऐलुमिनियम

(b) सोना

(c) लोहा

(d) सीसा

Ans:- (b)


209. सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्तर बनाये जाने योग्य धातु है-

(a) सोना

(b) सीसा

(c) ऐलुमिनियम

(d) चाँदी

Ans:- (a)


210. 'धातुओं का राजाक्या है?

(a) सोना

(b) चाँदी

(c) लोहा

(d) ऐलुमिनियम

Ans:- (a)


211. सोने का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है?

(a) सिल्वेनाइट

(b) केलावेराइट

(c) उपर्युक्त दोनों से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


212. सोना निम्नलिखित में से किस अम्ल में घुल जाता है?

(a) सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल

(b) सान्द्र नाइट्रिक अम्ल

(c) ग्लेशियल ऐसीटिक अम्ल

(d) अम्लराज

Ans:- (d)


213. सोना को कठोर बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है?

(a) लोहा

(b) निकेल

(c) ताँबा

(d) सीसा

Ans:- (c)


214. हॉलमार्क का चिह्न किन उत्पादों पर लगाया जाता है?

(a) खाद्य पदार्थ

(b) स्वर्णाभूषण

(c) पेट्रोलियम उत्पाद

(d) पर्यावरण मित्र उत्पाद

Ans:- (b)


215. बेवकूफों का सोना (Fool's Gold) के नाम से जाना जाता है-

(a) पायराइट्स को

(b) गैलना को

(c) फ्लूराइट्स को

(d) पायरोलुसाइट्स को

Ans:- (a)


216. शुद्ध सोना (Pure Gold) होता है-

(a) 18 कैरेट

(b) 20 कैरेट

(c) 22 कैरेट

(d) 24 कैरेट

Ans:- (d)


217. 18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्ध सोने का प्रतिशत कितना होता है?

(a) 7.5%

(b) 75%

(c) 50%

(d) 100%

Ans:- (b)


218. पारा का निष्कर्षण किया जाता है-

(a) गैलना से

(b) बॉक्साइट से

(c) सिनेबार से

(d) पाइरीलुसाइट से

Ans:- (c)


219. मीनामाता रोग किस कारण से होता है?

(a) पारा

(b) सीसा

(c) कैडमियम

(d) जस्ता

Ans:- (a)


220. क्विक सिल्वर (Quick Silver) के नाम से जाना जाता है-

(a) ऐलुमिनियम

(b) मरकरी

(c) प्लेटिनम

(d) पैलेडियम

Ans:- (b)


221. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु एक द्रव है?

(a) Ca

(b) Hg

(c) Na

(d) Mn

Ans:- (b)


222. निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक स्थायी तत्व है?

(a) ऑक्सीजन

(b) नाइट्रोजन

(c) रेडियम

(d) सीसा

Ans:- (d)


223. लेड ऑक्साइड (PbO) का व्यापारिक नाम हैं-

(a) लिथार्ज

(b) गैलना

(c) सिनेबार

(d) रूटाइल

Ans:- (a)


224. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु इस्पात के बराबर मजबूतकिन्तु भार में उसकी आधी होती है?

(a) प्लेटिनम

(b) टाइटेनियम

(c) ताँबा

(d) जस्ता

Ans:- (b)


225. इलेक्ट्रिक बल्ब में फिलामेंट बना होता है-

(a) टंगस्टन

(b) नाइक्रोम

(c) सीसा

(d) एलुमिनियम

Ans:- (a)


226. निम्नलिखित में से किस रेडियोधर्मी तत्व की किरणों का कैंसर के उपचार में प्रयोग किया जाता है?

(a) रेडियम

(b) स्ट्रॉन्शियम

(c) बेरियम

(d) कोबाल्ट

Ans:- (d)


227. धब्बारहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है-

(a) ऐलुमिनियम

(b) क्रोमियम

(c) टिन

(d) कार्बन

Ans:- (b)


228. वह वैज्ञानिक जिसने रेडियम की खोज की-

(a) बेंजामिन फ्रेंकलिन

(b) मैडम क्यूरी

(c) आइरीन क्यूरी

(d) जॉन डाल्टन

Ans:- (b)


229. कौन-सी धातु ट्रान्जिस्टरों का महत्वपूर्ण अंग है?

(a) जर्मेनियम

(b) ऑस्मियम

(c) रेडियम

(d) सीसा

Ans:- (a)


230. मोबाइल फोन बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन-सी एक धातु मुख्यतः उपयोग में लायी जाती है?

(a) ताम्र (कॉपर)

(b) जस्ता (जिंक)

(c) निकेल

(d) लीथियम

Ans:- (d)


231. आतिशबाजी में हरा रंग किसके क्लोराइड लवण के कारण दिखाई देता है?

(a) सोडियम

(b) बेरियम

(c) कैल्सियम

(d) स्ट्रोंशियम

Ans:- (b)


232. उर्वरकों के निर्माण में कौन-सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है?

(a) फ्लुओरीन

(b) पोटैशियम

(c) सीसा

(d) ऐलुमिनियम

Ans:- (b)


233. बारूद बनाने में निम्नलिखित में से किस एक का इस्तेमाल किया जाता है?

(a) मैग्नीशियम सल्फेट

(b) पोटैशियम नाइट्रेट

(c) सोडियम स्टिएरेट

(d) कैल्सियम सल्फेट

Ans:- (b)


234. प्याज-लहसून में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है?

(a) लीथियम

(b) सोडियम

(c) पोटैशियम

(d) क्लोरीन

Ans:- (c)


235. शुष्क सेल (Dry Cell) में विध्रुवक का कार्य करता है-

(a) सोडियम क्लोराइड

(b) सल्फ्यूरिक एसिड

(c) मैंगनीज डाइऑक्साइड

(d) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड

Ans:- (c)


236. निम्नलिखित में से किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते हैं?

(a) Zn  S

(b) K  Hg

(c) Sr व Ba

(d) Cr  Ni

Ans:- (c)


237. मोती की रासायनिक संरचना है-

(a) कैल्सियम कार्बोनेट

(b) कैल्सियम कार्बोनेट तथा मैग्नीशियम कार्बोनेट

(c) कैल्सियम क्लोराइड

(d) कैल्सियम सल्फेट

Ans:- (a)


238. निम्न में से कौन सीमेन्ट का मुख्य संघटक है?

(a) जिप्सम

(b) चूना पत्थर

(c) राख

(d) मटियार

Ans:- (b)


239. निम्न में से किस धातु को प्राप्त करने हेतु बॉक्साइट अयस्क है?

(a) लोहा

(b) ताँबा

(c) चाँदी

(d) ऐलुमिनियम

Ans:- (d)


240. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है-

(a) समृद्ध यूरेनियम

(b) थोरियम

(c) प्लूटोनियम

(d) टंग्स्टन

Ans:- (a)


241. फिटकरी (Alum) गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?

(a) अवशोषण

(b) अविशोषण

(c) स्कन्दन

(d) अपोहन

Ans:- (c)


242. गहरा जामूनी यौगिक पदार्थ जो ऐन्टीसेप्टिक एवं डिसइन्फेक्टेंट की तरह उपयोग होता है-

(a) पोटैशियम नाईट्रेट

(b) सोडियम थायोसल्फेट

(c) पोटैशियम परमैंगनेट

(d) कैल्सियम फॉस्फेट

Ans:- (c)


243. 'गन-पाउडरकिस मिश्रण से बनता है?

(a) पोटैशियम एवं सोडियम का नाईट्रेट

(b) पोटैशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट

(c) चारकोलसल्फर एवं पोटैशियम नाईट्रेट

(d) पोटैशियम सल्फेट एवं चारकोल

Ans:- (c)


244. निम्नलिखित धातु युग्मों में से किस एक में क्रमशः सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु है?

(a) लिथियम एवं पारा

(b) लिथियम एवं ऑस्मियम

(c) ऐलुमिनियम एवं ऑस्मियम

(d) ऐलुमिनियम एवं पारा

Ans:- (b)


245. शुष्क सेल (बैटरी) में निम्नलिखित में से किनका विद्युत अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है?

(a) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड

(b) सोडियम क्लोराइड और कैल्सियम क्लोराइड

(c) मैग्नीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड

(d) अमोनियम क्लोराइड और कैल्सियम क्लोराइड

Ans:- (a)


246. समृद्ध यूरेनियम होता है-

(a) विशेष खोल में रखी यूरेनियम की छड़ें

(b) प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है

(c) प्राकृतिक यूरेनियम और थोरियम का मिश्रण

(d) क्रोमियम की कोटिंग की हुई यूरेनियम की छड़ें

Ans:- (b)


247. निम्नलिखित में से किस एक में रजत नहीं होता?

(a) हॉर्न सिल्वर

(b) जर्मन सिल्वर

(c) रूबी सिल्वर

(d) लूनर कास्टिक

Ans:- (b)


248. निम्नलिखित में से कौन-सा एक यशद पुष्प कहलाता है?

(a) जिंक ब्रोमाइड

(b) जिंक नाइट्रेट

(c) जिंक ऑक्साइड

(d) जिंक क्लोराइड

Ans:- (c)


249. सोडियम बाइकार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है?

(a) बेकिंग सोडा

(b) सोडा ऐश

(c) सोडा लाइम

(d) बेकिंग पाउडर

Ans:- (a)


250. विद्युततापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता हैवह कौन-सी है?

(a) जर्मन सिल्वर

(b) सोल्डर

(c) मिश्रधातु इस्पात

(d) नाइक्रोम

Ans:- (d)




3 4 5 6