12. धातुएं और उनके यौगिक
|
151. निम्नांकित में कौन कठोरतम धातु है?
(a) सोना
(b) लोहा
(c) प्लेटिनम
(d) टंगस्टन
Ans:- (c)
152. निम्नलिखित में कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेन्ट के रूप में प्रयुक्त होती है?
(a) लोहा
(b) मॉलिडेनम
(c) चाँदी
(d) टंगस्टन
Ans:- (d)
153. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है?
(a) कार्बोरेण्डम
(b) टंगस्टन
(c) कास्ट आयरन
(d) नाइक्रोम
Ans:- (b)
154. निम्नलिखित में कौन-सा तापक तत्व विद्युत् प्रेस में प्रयुक्त होता है?
(a) ताँबा का तार
(b) नाइक्रोम का तार
(c) सीसा का तार
(d) लोहे का तार
Ans:- (b)
155. राजस्थान स्थित 'डेगाना' किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) चूना पत्थर
(b) संगमरमर
(c) प्लेटिनम
(d) टंगस्टन
Ans:- (d)
156. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक इतना कम है कि वह हाथ में ही पिघल जाती है?
(a) सोडियम
(b) गैलियम
(c) पोटैशियम
(d) मैग्नीशियम
Ans:- (b)
157. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है?
(a) ताँबा
(b) जर्मेनियम
(c) ग्रेफाइट
(d) चाँदी
Ans:- (b)
158. नाभिकीय रिएक्टरों में न्यूट्रॉन नियन्त्रक के रूप में क्या प्रयोग किया जाता है?
(a) भारी जल
(b) ग्रेफाइट
(c) कैडमियम या बोरॉन
(d) ऐलुमिनियम
Ans:- (c)
159. निम्नलिखित में कौन-सा तत्त्व स्टील में संरक्षण प्रतिरोध उत्पन्न करता है?
(a) टंगस्टन
(b) क्रोमियम
(c) निकेल
(d) मैग्नीशियम
Ans:- (c)
160. स्टील में कठोरता प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से किसकी मात्रा बढ़ायी जाती है?
(a) कार्बन
(b) मैंगनीज
(c) क्रोमियम
(d) सिलिकॉन
Ans:- (b)
161. प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में भी पाया जाता है-
(a) सोना
(c) ताँबा
(b) चाँदी
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
162. नाभिकीय रिएक्टर में ईंधन का काम करता है?
(a) कोयला
(b) यूरेनियम
(c) रेडियम
(d) डीजल
Ans:- (b)
163. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किस तत्त्व का प्रयोग किया जाता है?
(a) यूरेनियम
(b) एण्टीमनी
(c) लेन्थेनम
(d) कोबाल्ट
Ans:- (a)
164. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु है-
(a) ताँबा
(b) यूरेनियम
(c) ऐलुमिनियम
(d) चाँदी
Ans:- (b)
165: 'येलो केक' नामक जिस वस्तु की सीमा पार तस्करी की जाती है, वह है-
(a) हेरोइन का अपरिष्कृत रूप
(b) यूरेनियम ऑक्साइड
(c) कोकेन का अपरिष्कृत रूप
(d) अशोधित सोना
Ans:- (b)
166. मोनाजाइट बालू में निम्न में से कौन-सा खनिज पाया जाता है?
(a) पोटैशियम
(b) यूरेनियम
(c) थोरियम
(d) सोडियम
Ans:- (c)
167. नागासाकी पर संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा गिराये गये परमाणु बम में किसका प्रयोग किया गया था?
(a) प्लूटोनियम
(b) यूरेनियम
(c) थोरियम
(d) रेडियम
Ans:- (a)
168. स्वर्ण की शुद्धता कैरेट में व्यक्त की जाती है। स्वर्ण का शुद्धतम रूप होता है-
(a) 24 कैरट
(b) 99.6 कैरट
(c) 91.6 कैरट
(d) 22 कैरट
Ans:- (a)
169. कठोर स्टील में होता है-
(a) 2 से 5% कार्बन
(b) 0.5 से 1.5% कार्बन
(c) 0.1 से 0.4% कार्बन
(d) 0.01 से 0.04% कार्बन
Ans:- (b)
170. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं होता?
(a) कॉपर
(b) निकेल
(c) सिल्वर
(d) जिंक
Ans:- (c)
171. माणिक्य और नीलम किसके ऑक्साइड हैं?
(a) कॉपर
(b) टिन
(c) आयरन
(d) ऐल्युमिनियम
Ans:- (d)
172. उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है?
(a) फ्लुओरीन
(b) पोटैशियम
(c) सीसा
(d) एलुमिनियम
Ans:- (b)
173. ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-सा रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है?
(a) आयरन ऑक्साइड
(b) सोडियम हाइड्राक्साइड
(c) सिल्वर आयोडाइड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
174. निम्न में से कौन-सा लौह-अयस्क है?
(a) बॉक्साइट
(b) मैग्नेटाइट
(c) लिग्नाइट
(d) नाइट्राइट
Ans:- (b)
175. किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
(a) तांबा
(b) टंगस्टन
(c) नाइक्रोम
(d) जस्ता
Ans:- (c)
176. लेड पेंसिल में लेड का प्रतिशत कितना होता है?
(a) 0
(b) 100
(c) 77
(d) 65
Ans:- (a)
177. पोर्टलैंड सीमेंट में निम्नलिखित में से कौन-सा एक चूना (CaO), सिलिका (SiO₂) एलुमिना (Al₂O₃) और फेरिक ऑक्साइड (Fe₂O₃) की मात्रा का सही अनुक्रम है-
(a) CaO > SiO₂ > Al2O3 > Fe2O3
(b) SiO2 > CaO > Fe₂O₃ > ALO3
(c) Al₂O₃ > SiO2 > CaO > Fe2O3
(d) Fe₂O₃ > Al2O3 > SiO₂ > CaO
Ans:- (a)
178. निम्नलिखित धातुओं में से सर्वाधिक हीन चालक कौन-सा है?
(a) लोहा
(b) सीसा
(c) सिल्वर
(d) स्वर्ण
Ans:- (b)
179. पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने में मदद मिलती है-
(a) सीमेंट का सामर्थ्य बढ़ाने में
(b) सीमेंट के शीघ्र जमने में
(c) सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने में
(d) सीमेंट की लागत कम करने में
Ans:- (c)
180. सोडा क्षार (धोने का सोडा) किसका नाम है?
(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(b) निर्जल सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम बाइकार्बोनेट
(d) हाइड्रेटेड सोडियम कार्बोनेट
Ans:- (d)
181. निम्नलिखित में से कौन-सी मिश्रधातु नहीं है?
(a) स्टील
(b) पीतल
(c) ब्रॉन्ज
(d) ताँबा
Ans:- (d)
182. निम्नलिखित में से किस रेडियोधर्मी तत्व के भारतवर्ष में बड़े भंडार पाये जाते हैं?
(a) रेडियम
(b) थोरियम
(c) प्लूटोनियम
(d) यूरेनियम
Ans:- (b)
183. फ्यूज तार किससे बनती है?
(a) टिन और तांबे की मिश्रधातु
(b) टिन और सीसा की मिश्रधातु
(c) टिन और एल्युमीनियम की मिश्रधातु
(d) निकिल और क्रोमियम की मिश्रधातु
Ans:- (b)
184. किस धातु से बनाया गया मिश्रधातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पूर्जे बनाने के काम में लिया जाता है?
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) ऐलुमिनियम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
185. स्वचालित वाहन निर्वातक का सर्वाधिक अविषालु धातु प्रदूषक है-
(a) कॉपर
(b) लेड
(c) कैडमियम
(d) मरकरी
Ans:- (b)
186. पीतल में कौन-कौन-सी धातुएँ होती हैं?
(a) तांबा एवं लोहा
(b) जस्ता एवं लोहा
(c) तांबा एवं जस्ता
(d) निकेल एवं जस्ता
Ans:- (c)
187. इलेक्ट्रॉनिक सर्किटों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले 'टांके' (Solder) में होते हैं-
(a) सीसा और टिन
(b) टिन और लोहा
(c) तांबा और सीसा
(d) सीसा और ऐलुमिनियम
Ans:- (a)
188. धातुएँ सुचालक होती हैं, क्योंकि-
(a) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं
(b) उनके अणु एक-दूसरे से सटे रहते हैं
(c) उनके अणु मुक्त रूप से टकराते रहते हैं
(d) उनका पृष्ठ परावर्ती होता है
Ans:- (a)
189. निम्नलिखित में से कौन-सा कमरे के तापमान पर द्रव रूप में है?
(a) लिथियम
(b) सोडियम
(c) फ्रेंसियम
(d) सीरियम
Ans:- (c)
190. चुम्बक बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा मिश्र धातु का प्रयोग किया जाता है?
(a) ड्यूरेलुमिन
(b) स्टेनलेस स्टील
(c) एल्निको
(d) मैग्नेलियम
Ans:- (c)
191. निम्नलिखित में से कौन क्लोरोफिल का घटक नहीं है?
(a) हाइड्रोजन
(b) मैग्नीशियम
(c) कार्बन
(d) कैल्सियम
Ans:- (d)
192. कांच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है?
(a) कोबाल्ट ऑक्साइड
(b) क्यूप्रिक ऑक्साइड
(c) फेरस ऑक्साइड
(d) निकेल ऑक्साइड
Ans:- (a)
193. निम्नलिखित में से सर्वोत्तम ऊष्मा सुचालक है-
(a) ऐल्कोहॉल
(b) पारद
(c) ईथर
(d) पानी
Ans:- (b)
194. कौन-सा तत्व सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया था?
(a) नेप्च्यूनियम
(b) प्लूटोनियम
(c) फ्रेंसियम
(d) टेक्नीशियम
Ans:- (b)
195. माणिक का लाल रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है?
(a) क्रोमियम ऑक्साइड
(b) कैल्सियम ऑक्साइड
(c) लौह ऑक्साइड
(d) जिंक ऑक्साइड
Ans:- (a)
196. काँच होता है-
(a) अतितृप्त ठोस
(b) अतिशीतित द्रव
(c) अतिशीतित गैस
(d) अतितप्त द्रव
Ans:- (b)
197. निम्नलिखित में से किसे यशद पुष्प कहते हैं?
(a) जिंक क्लोराइड
(b) जिंक ऑक्साइड
(c) जिंक नाइट्रेट
(d) जिंक ब्रोमाइड
Ans:- (b)
198. पाइरेक्स काँच को अधिक सामर्थ्य बनाने के लिए निम्न में से क्या उत्तरदायी है?
(a) पोटैशियम कार्बोनेट
(b) लेड ऑक्साइड
(c) बोरेक्स
(d) फेरिक ऑक्साइड
Ans:- (c)
199. फोटोक्रोमेटिक काँच में किसकी उपस्थिति के कारण काला रंग (गहरा रंग) होने का गुणधर्म होता है?
(a) रजत ब्रोमाइड
(b) रजत ऑक्साइड
(c) रजत नाइट्रेट
(d) रजत क्लोराइड
Ans:- (d)
200. निम्नलिखित में से किस धातु में कॉपर सल्फेट विलियन/घोल से तांबे (Copper) का निक्षेप हो जाता है।
(a) स्वर्ण
(b) प्लैटिनम
(c) पारद
(d) लौह
Ans:- (d)
3 | 4 | 5 | 6 |
0 Comments