12. धातुएं और उनके यौगिक
|
51. वायुयान और रॉकेट बनाने के लिए कौन-सी धातु प्रयोग की जाती है?
(a) सीसा
(b) ऐलुमिनियम
(c) निकल
(d) तांबा
Ans:- (b)
52. सामान्य फिटकरी है
(a) K₂SO₄ . Al2 (SO4)3 . 24H₂O
(b) K₂SO₄ . Al2(SO4)3 . 21H2O
(c) K₂SO₄ . Al2(SO4)3 . 18H2O
(d) K₂SO₄ . Fe2(SO4)3 . 24H2O
Ans:- (a)
53. निम्नलिखित में संगमरमर है-
(a) CaCO3
(b) CaSO4
(c) MgCO3
(d) CaHCO3
Ans:- (a)
54. क्विक लाइम (Quick lime) का रासायनिक सूत्र है-
(a) CaO
(b) Ca(OH)2
(c) CaCO3
(d) CaCl₂
Ans:- (a)
55. विरंजक चूर्ण है-
(a) CaOCl
(b) CaOCl₂
(c) CaOCl3
(d) CaOCl4
Ans:- (b)
56. डोलोमाइट (Dolomite) का रासायनिक सूत्र है-
(a) CaCO3
(b) CaSO4
(c) MgCO3
(d) CaCO3 . MgCO3
Ans:- (d)
57. विषम पद बताइए-
(a) मार्बल
(b) चॉक
(c) चूना-पत्थर
(d) बुझा चूना
Ans:- (d)
58. 'प्लास्टर ऑफ पेरिस' का रासायनिक नाम है-
(a) कैल्सियम क्लोराइड
(b) कैल्सियम नाइट्रेट
(c) कैल्सियम सल्फेट हाइड्रेट
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
59. प्लास्टर ऑफ पेरिस किससे बनता है?
(a) संगमरमर
(b) बॉक्साइट
(c) चूना पत्थर
(d) जिप्सम
Ans:- (d)
60. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है-
(a) कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(d) कैल्सियम कार्बोनेट
Ans:- (a)
61. डॉक्टर, चित्रकार, शिल्पकार आदि के द्वारा उपयोग किये जाने वाले कैल्सियम सल्फेट का लोकप्रिय नाम है-
(a) लाइम ऑफ सोडा
(b) पोटैशियम परमैंगनेट
(c) जिप्सम
(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस
Ans:- (d)
62. एस्बेस्टॉस किससे बनती है?
(a) कैल्सियम और मैग्नीशियम
(b) तांबा जिंक और मैंगनीज
(c) सीसा और लोहा
(d) कैल्सियम और जिंक
Ans:- (a)
63. ब्लीचिंग पाउडर निम्नलिखित में से किसे गुजारकर तैयार किया जाता है?
(a) बुझे चूने पर से क्लोरीन
(b) बुझे चूने पर से ऑक्सीजन
(c) बुझे चूने पर से CO₂
(d) बिना बुझे चूने पर से क्लोरीन
Ans:- (a)
64. विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा कथन असत्य है?
(a) यह जल में अधिक विलेय होता है।
(b) यह हल्के पीले रंग का चूर्ण है।
(c) यह एक ऑक्सीकारक है।
(d) तनु अम्छ की प्रतिक्रिया से यह क्लोरीन निष्कासित करता है।
Ans:- (a)
65. ब्लीचिंग फाउडर को अधिक दिनों तक खुला छोड़ देने से इसकी सक्रियता घट जाती है। ऐसा किस कारण से होता है?
(a) CO2 से प्रतिक्रिया करके Cl2 मुक्त करने के कारण
(b) CO₂ से प्रतिक्रिया करके O₂ मुक्त करने के कारण
(c) CO2 से प्रतिक्रिया करके CH4 मुक्त करने के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
66. लोहा प्रचुर मात्रा में पाया जाता है-
(a) दूध में
(b) अण्डे में
(c) रसदार फलों में
(d) हरी सब्जियों में
Ans:- (d)
67. निम्नलिखित में से कौन लौहे का एक अयस्क है?
(a) हेमाटाइट
(b) बॉक्साइट
(c) सिनेबार
(d) लाइमस्टोन
Ans:- (a)
68. निम्नलिखित में से किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है?
(a) चूने का पत्थर
(b) पिच ब्लैंड
(c) मोनाजाइट रेत
(d) हेमेटाइट
Ans:- (d)
69. हीमोग्लोबीन में उपस्थित होता है-
(a) लोहा
(b) कॉपर
(c) निकेल
(d) कोबाल्ट
Ans:- (a)
70. निम्नलिखित में से किससे टेप रिकार्डर की टेप लेपित रहती है?
(a) नीला थोथा
(b) फेरोमेगनेटिक चूर्ण
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) पारा
Ans:- (b)
71. निम्नांकित में किस धातु की अधिक मात्रा की उपस्थिति के कारण मनुष्य को सिडरोसिस नामक बीमारी हो जाती है?
(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) सोडियम
(d) पोटैशियम
Ans:- (a)
72. पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन सा है?
(a) लौह
(b) ऐलुमिनियम
(c) तांबा
(d) जस्ता
Ans:- (a)
73. लोहे में जंग लगने में बना पदार्थ है-
(a) फेरिक ऑक्साइड
(b) कैल्सियम क्लोराइड
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) फेरिक एवं फेरस ऑक्साइड
Ans:- (d)
74. लौह धातु के जंग लगने के लिए वायु में ……… दोनों की आवश्यकता होती है।
(a) ऑक्सीजन और ग्रीस
(b) ऑक्सीजन और नमी
(c) जल और पेंट
(d) कार्बन डाइऑक्साइड और नमी
Ans:- (b)
75. जंग (Rust) का रासायनिक संघटन है-
(a) FeO
(b) Fe2O3
(c) Fe2O3 . xH₂O
(d) Fe3O4 . xH₂O
Ans:- (c)
76. जंग लगने पर लोहे का भार-
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(d) परिवर्तित होता है
Ans:- (a)
77. लोहे की सतह पर लगाया जाने वाला पेन्ट लोहे को जंग लगने से बचाता है, क्योंकि वह-
(a) लोहे से रासायनिक क्रिया करता है।
(b) कार्बन डाइऑक्साइड को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है।
(c) लोहे की रासायनिक अभिक्रिया की गति में परिवर्तन ला देता है।
(d) ऑक्सीजन और नमी को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है।
Ans:- (d)
78. लोहा का शुद्ध रूप क्या है?
(a) कच्चा लोहा
(b) पिटवां लोहा
(c) ढलवां लोहा
(d) स्टील
Ans:- (b)
79. लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है?
(a) रांगा
(b) मैंगनीज
(c) कैडमियम
(d) निकेल
Ans:- (d)
80. स्टेनलेस स्टील तैयार करने के लिए लौह के साथ कौन-सी महत्वपूर्ण धातु उपयोग में लायी जाती है?
(a) ऐलुमिनियम
(b) क्रोमियम
(c) टिन
(d) कार्बन
Ans:- (b)
81. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है-
(a) कार्बन की मात्रा
(b) मैंगनीज की मात्रा
(c) सिलिकॉन की मात्रा
(d) क्रोमियम की मात्रा
Ans:- (b)
82. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्यास्थ है?
(a) रबड़
(b) इस्पात
(c) काँच
(d) प्लास्टिक
Ans:- (b)
83. यशदलेपन में लोहे पर किसकी परत चढ़ायी जाती है?
(a) ताँबा
(b) जस्ता
(c) टिन
(d) निकल
Ans:- (b)
84. हरा कसीस (Green Vitriol) का रासायनिक सूत्र है-
(a) CaSO4.2H₂O
(b) CuSO4.5H₂O
(c) FeSO4.7H2O
(d) ZnSO4.7H2O
Ans:- (c)
85. अयस्क को जंग लगने से रोकने के लिए कौन सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है?
(a) अनीलन
(b) ग्रीज लगाना
(c) जस्ता चढ़ाना
(d) पेंट करना
Ans:- (a)
86. क्लोरोफिल अणु में निम्नलिखित में से क्या मौजूद होता है?
(a) Mn
(b) Mg
(c) Fe
(d) K
Ans:- (b)
87. इप्सम साल्ट (Epsom Salt) का रासायनिक सूत्र है-
(a) ZnSO4 . 7H2O
(b) Na₂SO₄ . 10H₂O
(c) Na₂CO₃ . 10H2O
(d) MgSO4 . 7H2O
Ans:- (d)
88. बिना बुझे चूने का रासायनिक नाम क्या है?
(a) कैल्सियम क्लोराइड
(b) कैल्सियम ऑक्साइड
(c) कैल्सियम कार्बोनेट
(d) कैल्सियम हाइड्रोक्साइड
Ans:- (b)
89. हेन्जक्लेवर विधि किसके उत्पादन की व्यापारिक विधि है?
(a) कॉस्टिक सोडा
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) ब्लीचिंग पाउडर
Ans:- (d)
90. निम्नलिखित में कौन-सा धातु अमलगम नहीं बनाता है?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) ताँबा
(d) लोहा
Ans:- (d)
91. एनेमिया किस तत्व की कमी से पैदा होता है?
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) कैल्सियम
(d) मैग्नीशियम
Ans:- (b)
92. जंगरहित लोहा बनाने में प्रयुक्त महत्वपूर्ण धातु है-
(a) ऐलुमिनियम
(b) कार्बन
(c) क्रोमियम
(d) टिन
Ans:- (c)
93. मोहर लवण (Mohr's Salt) का रासायनिक सूत्र है-
(a) K₂SO₄ .Al2(SO4)3 .24H₂O
(b) FeSO4 (NH4)₂SO₄.24H₂O
(c) NaNH4 .HPO4 .H₂O
(d) Na2B4O7.10H2O
Ans:- (b)
94. रक्त तप्त लौह पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है-
(a) CO + H₂
(b) H₂O₂
(c) H₂
(d) N₂
Ans:- (c)
95. सर्वप्रथम मानव ने निम्न धातु का उपयोग किया-
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) ताँबा
(d) लोहा
Ans:- (c)
96. वे कौन-सी दो धातुएँ हैं जो सिल्वर रंग की नहीं होतीं?
(a) सोडियम और मैग्नीशियम
(b) ताँबा और सोना
(c) पैलेडिनम और प्लैटिनम
(d) निकल और जिंक
Ans:- (b)
97. वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है। वह धातु है-
(a) ताँबा
(b) चाँदी
(c) निकेल
(d) जस्ता
Ans:- (a)
98. निम्नलिखित में से कौन धातु पीतल, कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है?
(a) एण्टीमनी
(b) ताँबा
(c) टिन
(d) जस्ता
Ans:- (b)
99. कैलोरीमीटर बनाया जाता है-
(a) लोहा
(b) चाँदी
(c) ताँबा
(d) ऐलुमिनियम
Ans:- (c)
100. तड़ित चालक (Lightning Conductor) निर्मित होते हैं-
(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) ऐलुमिनियम
(d) इस्पात
Ans:- (b)
1 | 2 | 3 | .... |
0 Comments