12. धातुएं और उनके यौगिक
|
1. चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है-
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) सीसा
(d) सोडियम
Ans:- (d)
2. सोडियम धातु का संग्रहण किसमें करना चाहिए?
(a) एल्कोहॉल
(b) मिट्टी का तेल
(c) जल
(d) HCl
Ans:- (b)
3. सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाय तो वह–
(a) डूब जायगा
(b) तैरता रहेगा
(c) तैरता हुआ जलने लगेगा
(d) धुआँ देगा
Ans:- (c)
4. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं। इन लैम्पों में निम्नलिखित में से किसका उपयोग करते हैं?
(a) सोडियम
(b) नियॉन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
Ans:- (a)
5. कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है-
(a) NaOH
(b) NaCl
(c) NaHCO3
(d) Na₂CO₃
Ans:- (a)
6. सोडियम एलुमिनेट का रासायनिक सूत्र है-
(a) NaOH
(b) Na2AlF6
(c) NaAlO2
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
7. बेकिंग सोडा (Baking Soda) का रासायनिक सूत्र है-
(a) Na2CO3
(b) Na₂CO₂ . H₂O
(c) Na2CO3 . 10H2O
(d) NaHCO3
Ans:- (d)
8. हाइपो (Hypo) का रासायनिक सूत्र है-
(a) Na2S2O3 . 5H₂O
(b) Na2S2O3 . 3H2O
(c) Na2S2O3 . 2H₂O
(d) Na₂SO₄ . 10H₂O
Ans:- (a)
9. साधारण नमक का अणु सूत्र है-
(a) NaCl
(b) NaNO3
(c) MgCl₂
(d) CaCl₂
Ans:- (a)
10. साधारण नमक का रासायनिक नाम निम्नलिखित में से क्या है?
(a) कैल्सियम कार्बोनेट
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
11. फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले 'हाइपो' का रासायनिक नाम है-
(a) सोडियम थायोसल्फेट
(b) सिल्वर नाइट्रेट
(c) सोडियम नाइट्रेट
(d) सिल्वर आयोडाइड
Ans:- (a)
12. सोडियम थायोसल्फेट का फोटोग्राफी में प्रयोग किया जाता है-
(a) चित्र को काला करने में
(b) चित्र को सफेद करने में
(c) सिल्वर ब्रोमाइड को घोलकर पृथक करने में
(d) चित्र को धब्बा रहित बनाने में
Ans:- (c)
13. समुद्री जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है-
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) जिंक ऑक्साइड
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) मैग्नीशियम क्लोराइड
Ans:- (a)
14. NaOH सूत्र वाले रासायनिक यौगिक का सामान्य नाम है?
(a) कॉस्टिक सोडा
(b) कॉस्टिक पोटाश
(c) सोडा एश
(d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
Ans:- (a)
15. साल्वे प्रक्रम द्वारा औद्योगिक निर्माण किया जाता है-
(a) अमोनिया
(b) क्लोरीन
(c) सोडियम कार्बोनेट्स
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल
Ans:- (c)
16. आटे में खाने वाला सोडा मिलाया जाता है, क्योंकि-
(a) इससे रोटियाँ स्वादिष्ट बनती है।
(b) आटे को गूंथने में कम जल की आवश्यकता होती है।
(c) खाने वाला सोडा CO₂ मुक्त करता है जिससे रोटी फुल जाती है।
(d) उपर्युक्त सभी ।
Ans:- (c)
17. डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले बेकिंग पाउडर क्या होता है?
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) सोडियम सल्फेट
(d) सोडियम क्लोराइड
Ans:- (b)
18. निम्न लवणों में से सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है?
(a) कैल्सियम सल्फेट
(b) मैग्नीशियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड
(d) सोडियम क्लोराइड
Ans:- (d)
19. सोडियम कार्बोनेट आमतौर पर इस नाम से जाना जाता है-
(a) बैकिंग सोडा (खाने का सोडा)
(b) धोने का सोडा (वाशिंग सोडा)
(c) कास्टिक सोडा (दाहक सोडा)
(d) कास्टिक पोटाश (दाहक पोटाश)
Ans:- (b)
20. खाने का नमक बरसात के मौसम में गीला हो जाता है, क्योंकि
(a) सोडियम क्लोराइड आर्द्रता ग्राही होता है।
(b) सोडियम क्लोराइड पसीजने वाला होता है।
(c) सोडियम क्लोराइड में सोडियम आयोडाइड की कुछ मात्रा होती है।
(d) सोडियम क्लोराइड में मैग्नीशियम क्लोराइड जैसी आसंजक अशुद्धता (अपद्रव्य) होती है।
Ans:- (d)
21. आयोडीकृत लवण में रहता है-
(a) मुक्त आयोडीन
(b) कैल्सियम आयोडाइड
(c) मैग्नीशियम आयोडाइड
(d) पोटैशियम आयोडाइड
Ans:- (d)
22. फोटोग्राफी में स्थिर करने के रूप में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक पदार्थ है-
(a) सोडियम थायोसल्फेट
(b) अमोनियम मोलिब्डेट
(c) सोडियम टेट्राथायोनेट
(d) बोरेक्स
Ans:- (a)
23. रक्त कोषों में मनुष्य का रक्त किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता है?
(a) सोडियम नाइट्रेट व डेक्सट्रेट
(b) सोडियम एवं ऑक्सीजन
(c) ऑक्सीजन एवं क्लोरीन
(d) पोटैशियम एवं कैल्सियम क्लोराइड
Ans:- (a)
24. मैग्नीशियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है?
(a) मैग्नेसाइट
(b) डोलोमाइट
(c) कार्नालाइट
(d) कीसेराइट
Ans:- (c)
25. बोरेक्स लवण का रासायनिक सूत्र है-
(a) Na₂B4O7 . 10H2O
(b) Na₂SO₄ . 10H2O
(c) Na2CO3 . 10H2O
(d) NaHCO3
Ans:- (a)
26. ग्लॉबर साल्ट (Glauber Salt) का रासायनिक सूत्र है-
(a) CaSO4 . 2H₂O
(b) Na₂SO₄ 10H2O
(c) MgSO4 . 7H2O
(d) ZnSO4 . 7H2O
Ans:- (b)
27. सोडालाइम (Sodalime) किसका मिश्रण है?
(a) KOH + CaO
(b) NaOH+CaO
(c) Na₂CO₃ + CaO
(d) CaCO3 + NaOH
Ans:- (b)
28. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है-
(a) Na₂SO₄ . 10H₂O
(b) NaHCO3
(c) Na2CO3 . 10H2O
(d) Ca(OH)2
Ans:- (c)
29. 'वैकिंग सोडा' का रासायनिक नाम क्या है?
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) सोडियम एसिटेट
(d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
Ans:- (b)
30. धोने का सोडा किसका प्रचलित नाम है?
(a) कैल्सियम कार्बोनेट
(b) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) पोटैशियम कार्बोनेट
Ans:- (c)
31. सोडियम बाइकार्बोनेट आग बुझाने में उपयोगी है, क्योंकि-
(a) गर्म होने पर यह विघटित होकर कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न करता है, जो आग को बुझा देती है।
(b) यह आग के लिए आवरण की तरह कार्य करता है।
(c) यह पानी छोड़ता है जो आग को बुझा देता है।
(d) यह झाग उत्पन्न करता है, जो आग बुझा देता है।
Ans:- (a)
32. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु नाइट्रोजन में जलती है?
(a) सोडियम
(b) कैल्सियम
(c) मैग्नीशियम
(d) प्लेटिनम
Ans:- (c)
33. 'मिल्क ऑफ मैग्नीसिया' के रूप में बाज़ार में लाए जा रहे प्रति-अम्ल का मुख्य तत्व क्या है?
(a) MgCl₂
(b) MgCO3
(c) Mg(OH)2
(d) MgSO4
Ans:- (c)
34. प्रति अम्ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक होता है-
(a) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(b) बेरियम हाइड्रॉक्साइड
(c) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
(d) सिल्वर हाइड्रॉक्साइड
Ans:- (c)
35. रक्तस्त्राव को रोकने के लिए आमतौर पर किस ऐल्युमिनियम लवण का प्रयोग किया जाता है?
(a) ऐलुमिनियम क्लोराइड
(b) ऐलुमिनियम नाइट्रेट
(c) ऐलुमिनियम सल्फेट
(d) पोटाश ऐलम
Ans:- (d)
36. निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग अग्निरोधक कपड़ा बनाने में किया जाता है?
(a) सोडियम सल्फेट
(b) मैग्नीशियम सल्फेट
(c) फेरस सल्फेट
(d) ऐलुमिनियम सल्फेट
Ans:- (d)
37. बॉक्साइट अयस्क है-
(a) लोहे का
(b) ऐलुमिनियम का
(c) ताँबे का
(d) सोने का
Ans:- (b)
38. बॉक्साइट से ऐलुमिनियम धातु का निष्कर्षण किया जाता है
(a) प्रभाजी आसवन द्वारा
(b) विद्युत् अपघटन द्वारा
(c) उर्ध्वपातन द्वारा
(d) वर्णलेखन द्वारा
Ans:- (b)
39. निम्नलिखित में से किस धातु का भूपर्पटी में सर्वाधिक बाहुल्य है?
(a) ऐलुमिनियम
(b) आयरन
(c) मैग्नीशियम
(d) सोडियम
Ans:- (a)
40. यद्यपि भूपटल में ऐलुमिनियम की मात्रा लोहे से अधिक है, फिर भी ऐलुमिनियम लोहे से महँगा है क्योंकि
(a) ऐलुमिनियम लोहे की अपेक्षा अधिक प्रयुक्त होता है।
(b) ऐलुमिनियम लोहे की अपेक्षा अधिक मिश्रधातु बनाता है।
(c) ऐलुमिनियम निर्मित उपकरणों की माँग लोहे के उपकरणों से अधिक है।
(d) ऐलुमिनियम उत्पादन की धात्विक विधियाँ लोहे की अपेक्षा अधिक खर्चीली है।
Ans:- (d)
41. एल्युमिनियम किसमें घुले हुए शुद्ध Al₂O2 के वैद्युत अपघटन द्वारा प्राप्त किया जाता है?
(a) बॉक्साइट
(b) क्रायोलाइट
(c) फेल्डस्पार
(d) एलुमिना
Ans:- (b)
42. ऐलुमिनियम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड प्रकृति से एम्फाटरिक होता है।
(b) ऐलुमिनियम प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में रहता है।
(c) नाइट्रिक अम्ल ऐलुमिनियम पर कोई प्रभाव नहीं डालता है।
(d) गर्म सान्द्र गन्धकाम्ल ऐलुमिनियम के साथ SO2 देता है।
Ans:- (b)
43. कौन-सी धातु अपने ही ऑक्साइड से रक्षित होता है?
(a) लोहा
(b) चाँदी
(c) सोना
(d) ऐलुमिनियम
Ans:- (d)
44. बॉक्साइट का रासायनिक नाम है-
(a) ऐलुमिनियम ऑक्साइड
(b) ऐलुमिनियम क्लोराइड
(c) ऐलुमिनियम सल्फेट
(d) हाइड्रेटेड ऐलुमिना
Ans:- (d)
45. पोटाश एलम पानी के शोधन में उपयोगी है, क्योंकि यह-
(a) सूक्ष्म जीवाणुओं को मार देती है।
(b) यह जल की कठोरता को दूर कर देती है।
(c) यह कोलॉइडी विलयन को अवक्षेपित करती है।
(d) यह जल को मृदु बनाये रखती है।
Ans:- (c)
46. ऐलुमिना के विद्युत् अपघटन में क्रायोलाइट इसलिए मिलाया जाता है-
(a) वैद्युत् चालकता बढ़ाने के लिए
(b) ऐलुमिना का गलनांक घटाने के लिए
(c) एनोड प्रभाव कम करने के लिए
(d) ऐलुमिना की अशुद्धियाँ पृथक करने के लिए
Ans:- (b)
47. निम्नलिखित में से कौन-सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) मैग्नीशियम क्लोराइड
(b) कैल्सियम कार्बोनेट
(c) कैल्सियम फॉस्फेट
(d) सोडियम क्लोराइड
Ans:- (c)
48. कैल्सियम धातु के निष्कर्षण में कैल्सियम क्लोराइड में कैल्सियम फ्लोराइड मिलाया जाता है, क्योंकि
(a) वह द्रवणांक घटाता है।
(b) वह जलशोषक का काम करता है।
(c) वह ऑक्सीकारक का काम करता है।
(d) कैल्सियम क्लोराइड को विद्युत् अपघट्य बनाता है।
Ans:- (a)
49. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) का रासायनिक सूत्र है-
(a) CaSO4 . 5H2O
(b) 2CaSO4 . H₂O
(c) (CaSO4)2 . 2H₂O
(d) CaSO4 . MgO
Ans:- (b)
50. निम्नलिखित में से कौन सा एक जिप्सम का रासायनिक सूत्र है, जो सीमेंट का एक संघटक हैं?
(a) Ca₂SiO4
(b) CaSO4 . 2H₂O
(c) CaO
(d) CaSO4 . 3H₂O
Ans:- (b)
BACK
|
1 | 2 | 3 | .... |
0 Comments