SPORTS GK
|
676. वर्ष 2011 में किस देश की क्रिकेट टीम ने सबसे अधिक 418 रन का वनडे स्कोर बनाया था?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) वेस्टइंडीज
(D) श्रीलंका
Ans:- (C)
677. कौन तुर्की में खेले गए विश्व चैलेंज कप में एक ग्लोबल इवेंट में स्वर्ण पदक जितने वाला पहला भारतीय जिमनास्ट है?
(A) अरुणा रेड्डी
(B) राकेश पात्र
(C) दीपा कर्मकार
(D) आशीष कुमार
Ans:- (C)
678. बिब’ शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ा है?
(A) लोन टेनिस
(B) फूटबाल
(C) दौड़
(D) होकी
Ans:- (C)
679. टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाला कौन पहला भारतीय बल्लेबाज है?
(A) कपिल देव
(B) संदीप पाटिल
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) सुनील गावस्कर
Ans:- (D)
680. टेस्ट क्रिकेट में कौन सा बल्लेबाज 50 शतक बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज है?
(A) सचिन तेंडुलकर
(B) वीरेंदर सहेवाग
(C) विराट कोहली
(D) कपिल देव
Ans:- (A)
681. निम्न में से कौन सा गेंदबाज विकेट लेने वाले पहला भारतीय गेंदबाज है?
(A) कपिल देव
(B) मोहम्मद निसार
(C) अजित वाडेकर
(D) अजित अगरकर
Ans:- (B)
682. भारतीय क्रिकेट ने वर्ष 1932 में किस देश की टीम के खिलाफ पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला था?
(A) श्री लंका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड
(D) पाकिस्तान
Ans:- (C)
683. भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाडी ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है?
(A) अनिल कुंबले
(B) अजित अगरकर
(C) ज़हीर खान
(D) हरभजन सिंह
Ans:- (A)
684. वर्ष 2001 में किस देश की क्रिकेट टीम ने सबसे न्यूनतम वनडे स्कोर 54 रन बनाया था?
(A) वेस्टइंडीज
(B) श्रीलंका
(C) इंग्लैंड
(D) ऑस्ट्रेलिया
Ans:- (B)
685. निम्न में से कौन अर्धशतक बनाने वाले पहला भारतीय क्रिकेटर है?
(A) अमर सिंह
(B) एन. श्रीनिवाससन
(C) मोहम्मद निसार
(D) कपिल देव
Ans:- (A)
686. दिए गए विकल्पों में से, तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं। हालाँकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नहीं है। उस विकल्प का चयन करें जो बाकी से अलग है?
(A) टैक्सी
(B) विमान
(C) रेलगाड़ी
(D) बस
Ans:- (B)
687. यदि COMRADES को DQPVFJLA के रूप में कोडित किया जाता है, तो MACHINE को किसके रूप में कोडित किया जाएगा?
(A) NCFMPTL
(B) NCFLNTL
(C) NCFMSKT
(D) NCFKPTK
Ans:- (B)
688. खो-खो में कितने खिलाड़ी एक टीम में होते हैं?
(A) 14 खिलाड़ी
(B) 9 खिलाड़ी
(C) 7 खिलाड़ी
(D) 15 खिलाड़ी
Ans:- (B)
0 Comments