SPORTS GK
|
651. प्रथम एशियाई खेल का आयोजन नई दिल्ली स्थित किस स्टेडियम में हुआ था?
(A) फिरोजशाह कोटला ग्राउंड
(B) नेशनल स्टेडियम
(C) तालकटोरा
(D) शिवाजी स्टेडियम
Ans:- (B)
652. एशियाई खेलो म स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
(A) साइना नेहवाल
(B) मैरीकॉम
(C) कमलजीत संधू
(D) कर्णम मल्लेश्वरी
Ans:- (C)
653. डेविस कप की शुरुवात कब हुई?
(A) 1920 ई०
(B) 1921 ई०
(C) 1877 ई०
(D) 1900 ई०
Ans:- (D)
654. णजी ट्राफी प्रतियोगिता की शुरुवात किस वर्ष हुई?
(A) 1933 में
(B) 1951 में
(C) 1877 में
(D) 1932 में
Ans:- (A)
655. प्रथम अफ्रो-एशियाई खेल का शुभंकर क्या था?
(A) बाज
(B) शेरू
(C) नन्दू
(D) वीरा
Ans:- (B)
656. 2018 फीफा कप कहाँ आयोजित किया गया?
(A) फ्रांस
(B) नीदरलैंड
(C) रूस
(D) कतर
Ans:- (C)
657. इंग्लैंड के सुपर स्टार फुटबॉल ख़िलाड़ी डेविड बेकम की आत्मकथा है?
(A) स्पिनर्स टाम
(B) माई लाइफ
(C) दैट्स आउट
(D) माई साइड
Ans:- (D)
658. द्रोणाचार्य पुरस्कार की शुरुवात किस वर्ष हुई?
(A) 1965 में
(B) 1985 में
(C) 1987 में
(D) 1961 में
Ans:- (B)
659. एथेलेटिक्स का पहला पद्म श्री विजेता कौन है?
(A) पी.टी.उषा
(B) मिल्खा सिंह
(C) बन्धु सिंह
(D) इनमे से कोई नही
Ans:- (C)
660. चुककर किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) पोलो
(B) ब्रिज
(C) गोल्फ
(D) बिलियर्ड्स
Ans:- (A)
661. थर्ड आई खेल शब्दावली सम्बन्धित है?
(A) बिलियर्ड्स
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) तीरंदाजी
Ans:- (C)
662. लिब्रो शब्द किस खेल से सम्बन्धित या उपयोग किया जाता है?
(A) बास्केटबॉल
(B) हैंडबॉल
(C) सॉफ्टबॉल
(D) वॉलीबॉल
Ans:- (D)
663. कुत्तों की दौड़ के लिए प्रसिद्ध व्हाईट सिटी स्टेडियम' कहाँ स्थित है?
(A) स्कॉटलैंड
(B) कनाडा
(C) इंग्लैंड
(D) नीदरलैंड
Ans:- (C)
664. लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट स्टेडियम स्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) चेन्नई
Ans:- (A)
665. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नही है?
(A) ग्रीन पार्क-कानपूर
(B) ईडन गार्डन-कोलकाता
(C) चिन्नास्वामी स्टेडियम-चेन्नई
(D) वानखेड़े स्टेडियम-मुंबई
Ans:- (C)
666. गलत मिले जोड़े को चुनिए?
(A) रंगास्वामी कप-वॉलीबॉल
(B) वेस्टचेस्टर कप-पोलो
(C) राइडर कप-गोल्फ
(D) रामानुजम कप-टेबल टेनिस
Ans:- (A)
667. ब्राबोर्न स्टेडियम कहाँ स्थित है?
(A) मुंबई
(B) जमशेदपुर
(C) कटक
(D) कोलकाता
Ans:- (A)
668. ऐशबाग स्टेडियम किस शहर में स्थित है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इंदौर
(D) ग्वालियर
Ans:- (A)
669. इडन गार्डन कहाँ है?
(A) चेन्नई
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) मुंबई
Ans:- (B)
670. साल्टलैक स्टेडियम कहा है?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) नई दिल्ली
Ans:- (B)
671. भारत का सबसे बड़ा बैंक है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया
(C) बैंक ऑफ़ इण्डिया
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans:- (D)
672. भारत में 20 रूपये एवं इससे उच्च मूल्य वर्ग के नोटों की छपाई किस प्रेस में होती है?
(A) करेंसी नोट प्रेस, देवास
(B) करेंसी नोट प्रेस, नासिक रोड
(C) सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस, हैदराबाद
(D) उपर्युक्त सभी में
Ans:- (B)
673. सुल्तान अजलान शाह कप किस खेल से संबंधित है?
(A) टेबल टेनिस
(B) बैडमिंटन
(C) गोल्फ
(D) हॉकी
Ans:- (D)
674. वर्धमान ट्राफी किस से सम्बन्धित है?
(A) भारोतोलन
(B) कबड्डी
(C) मुक्केबाजी में
(D) कुश्ती
Ans:- (A)
675. निम्न ग्रैंड स्लैम टाइटल में से किसकी 'रोलैंड गैरोस टाइटल' भी कहा जाता है?
(A) यु.एस. ओपन
(B) ऑस्ट्रेलियन ओपन
(C) विम्बल्डन
(D) फ्रेंच ओपन
Ans:- (D)
0 Comments