SPORTS GK
|
626. इंग्लैंड का 'इप्सन स्टेडियम' किस खेल के लिए सम्बन्धित है?
(A) हवाई रेसिंग
(B) घुड़दौड़
(C) डर्बी घुड़दौड़
(D) मोटर रेसिंग
Ans:- (C)
627. मुक्केबाजी के लिए प्रसिद्ध स्थान है?
(A) केन्टकी
(B) इप्सम
(C) मैडिसन स्कावयर
(D) वाइट सिटी
Ans:- (C)
628. उबर कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) ब्रिज
(B) बैडमिंटन
(C) वॉलीबॉल
(D) पोलो
Ans:- (B)
629. वेलिंग्टन ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) मोटर रेस
(B) घुड़दौड़
(C) नौकायन
(D) हवाईदौड़
Ans:- (C)
630. पुरुषों की बैडमिंटन प्रतियोगिता है?
(A) उबेर कप
(B) डेविड कप
(C) थामस कप
(D) डूरंड कप
Ans:- (C)
631. इंदिरा गाँधी स्वर्ण कप का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) राष्ट्रीय गोल्फ प्रतियोगिता
(B) राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता
(C) महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता
(D) अंतराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता
Ans:- (D)
632. संतोष कप का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) टेबल टेनिस
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) बैडमिंटन
Ans:- (C)
633. डीकथलॉन क्या है?
(A) लेक्रॉस
(B) 10 किमी०रेस
(C) मैराथन दौड़ का एक अंग
(D) 10 आइटम की प्रतियोगिता
Ans:- (D)
634. निम्नलिखित में से क्या किसी खेल का नाम नही है?
(A) ब्रिज
(B) ओलम्पिक
(C) बिलियर्ड्स
(D) पोलो
Ans:- (B)
635. 1975 के स्वर्ण पदक विजेता विश्वकप हॉकी के भारतीय टीम के कप्तान कौन थे?
(A) संदीप सिंह
(B) अमन सिंह
(C) रूप सिंह
(D) अजित पाल सिंह
Ans:- (D)
636. वर्तमान में भारतीय ख़िलाड़ी क्रिकेट टीम की किट किस कम्पनी के सौजन्य से है?
(A) PUMA
(B) NIKE
(C) REEBOK
(D) ADIDAS
Ans:- (B)
637. विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला पर्वतारोही कौन है?
(A) बछेंद्री पाल
(B) डिकी डोल्मा
(C) कुंगा भाटिया
(D) संतोष यादव
Ans:- (A)
638. बिना ऑक्सीजन के विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउन्ट एवरेस्ट और चढ़ने वाला प्रथम भारतीय पर्वतारोही होने का गौरव किस प्राप्त है?
(A) फू दोरजी
(B) शेरपा आंगरीटा
(C) तेनजिंग नोर्गे
(D) इनमे से कोई नही
Ans:- (A)
639. बिमलडन जूनियर ख़िताब जीतने वाला प्रथम भारतीय होने का गौरव किसे प्राप्त है?
(A) लिएंडर पेस
(B) जयदीप मुखर्जी
(C) रामनाथन कृष्णन
(D) रमेश कृष्णन
Ans:- (C)
640. हॉकी की अंतराष्ट्रीय संस्था कौन है?
(A) FIFA
(B) FIDE
(C) IHF
(D) ICC
Ans:- (C)
641. क्रिकेट की अंतराष्ट्रीय संस्था कौन सी है?
(A) ICC
(B) IHF
(C) FIDE
(D) FIFA
Ans:- (A)
642. ओलम्पिक में प्रतिभाग करने के लिए भारतीय टीम को नियंत्रित करने वाली संस्था है?
(A) OCA
(B) AAFI
(C) IOA
(D) IOC
Ans:- (C)
643. मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) इंदौर
Ans:- (D)
644. पहले कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे?
(A) ऑस्ट्रेलिया 1934
(B) भारत 1935
(C) पाकिस्तान 1940
(D) हेमिल्टन 1930
Ans:- (D)
645. राष्ट्रमंडल खेलों का प्रथम आयोजन कब हुआ?
(A) 1935 ई०
(B) 1940 ई०
(C) 1925 ई०
(D) 1930 ई०
Ans:- (D)
646. 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कौन सा शहर करेगा?
(A) कोलम्बो
(B) ग्लासगो
(C) मांट्रियल
(D) डरबन
Ans:- (D)
647. 1930 में पहली बार राष्ट्रमंडल खेल कहाँ आयोजित किये गए थे?
(A) ब्राजील
(B) पाकिस्तान 1940
(C) कनाडा
(D) लन्दन
Ans:- (C)
648. एशियाई खेलों का उद्देश्य है?
(A) शांति और प्रगति
(B) हमेशा आगे की ओर
(C) आपसी सदभावना
(D) और तेज और ऊँचा शक्ति का भरपूर प्रदर्शन
Ans:- (B)
649. प्रथम एशियाई खेल का शुभांकर क्या था?
(A) दूरिया
(B) जन्तर मंतर
(C) अप्पू
(D) चाइयो
Ans:- (B)
650. एशियाई खेलों का प्रथम आयोजक देश होने का श्रेय किसे जाता है?
(A) थाईलैंड
(B) भारत
(C) जापान
(D) द० कोरिया
Ans:- (B)
0 Comments