SPORTS GK


601. विशप शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) शतरंज

(B) पोलो

(C) ब्रिज

(D) गोल्फ

Ans:- (A)


602. एशेज शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) टेबल टेनिस

(B) मुक्केबाजी

(C) क्रिकेट

(D) फुटबॉल

Ans:- (C)


603. नॉक आउट शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) निशानेबाज़ी

(B) तीरंदाजी

(C) मुक्केबाजी

(D) घुड़सवारी

Ans:- (C)


604. बटरफ्लाई स्ट्रोक शब्द का सम्बन्ध है?

(A) कबड्डी से

(B) तैराकी से

(C) कुश्ती में

(D) मुक्केबाजी में

Ans:- (B)


605. निम्नलिखित में से किस खेल में हैट-ट्रिक शब्द प्रयुक्त नही होता?

(A) लॉन टेनिस

(B) हॉकी

(C) क्रिकेट

(D) फुटबॉल

Ans:- (A)


606. किस खेल में बुल्स आई शब्द का प्रयोग किया जाता है?

(A) पोलो

(B) बॉक्सिंग

(C) शूटिंग

(D) बास्केटबॉल

Ans:- (C)


607. गुगली शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) हॉकी

(B) गोल्फ

(C) फुटबॉल

(D) क्रिकेट

Ans:- (D)


608. क्यू किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) बेसबाल

(B) बिलियर्ड्स

(C) बास्केटबॉल

(D) बैडमिंटन

Ans:- (B)


609. टीपुकैडी आदि शब्दावली किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) स्क्वैश

(B) गोल्फ

(C) ब्रिज

(D) पोलो

Ans:- (B)


610. जिग्गर किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) गोल्फ

(B) क्रिकेट

(C) शतरंज

(D) टेनिस

Ans:- (A)


611. चुककर किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) बिलियर्ड्स

(B) पोलो

(C) ब्रिज

(D) गोल्फ

Ans:- (B)


612. थर्ड आई खेल शब्दावली सम्बन्धित है?

(A) तीरंदाजी

(B) बिलियर्ड्स

(C) हॉकी

(D) क्रिकेट

Ans:- (D)


613. सिल्ली पॉइंट किस खेल में इस्तेमाल किया जाता है?

(A) फुटबॉल

(B) वॉलीबॉल

(C) क्रिकेट

(D) हॉकी

Ans:- (C)


614. ऐस शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) गोल्फ

(B) लॉन टेनिस

(C) टेबल टेनिस

(D) बैडमिंटन

Ans:- (B)


615. निम्नलिखित में से किसको क्रिकेट में चाइना मैन कहते हैं?

(A) वह कप्तान जिसके चेहरे पर कोई भाव नही होता

(B) बल्लेबाज के नजदीक खड़ा वह क्षेत्र रक्षक जो हेलमेट नही पहनता हो

(C) जो बल्लेबाज़ हर गेंद पर छक्का मारने का प्रयास करे

(D) बाएं हाथ के धीमे गेदबाज द्वारा फेंकी गई ऑफ ब्रेक गेंद

Ans:- (D)


616. निम्नलिखित खेलों में से किस से स्मैश सम्बन्धित है?

(A) वॉलीबॉल

(B) मुक्केबाजी

(C) फुटबॉल

(D) कुश्ती

Ans:- (A)


617. बोनस लाइन किस खेल में अंकित होती है?

(A) खो खो

(B) कबड्डी

(C) जुडो

(D) रग्बी

Ans:- (B)


618. क्रिकेट में जब गेंद बल्लेबाज के बल्ले या शरीर को छुए बिना गुजरे तो उस समय लिए गए रन को क्या कहते है?

(A) बाई

(B) बाउंसर

(C) डाइव

(D) लेग बाई

Ans:- (A)


619. लिब्रो शब्द किस खेल से सम्बन्धित या उपयोग किया जाता है?

(A) सॉफ्टबॉल

(B) बास्केटबॉल

(C) हैंडबॉल

(D) वॉलीबॉल

Ans:- (D)


620. ग्रीन पार्क स्टेडियम कहाँ स्थित है?

(A) कटक

(B) बंगलोर

(C) नागपुर

(D) कानपूर

Ans:- (D)


621. इडन गार्डन कहाँ है?

(A) कोलकाता

(B) चेन्नई

(C) नई दिल्ली

(D) मुंबई

Ans:- (A)


622. साल्टलैक स्टेडियम कहा है?

(A) कोलकाता

(B) चेन्नई

(C) मुंबई

(D) नई दिल्ली

Ans:- (A)


623. स्वाई मान सिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है?

(A) ग्वालियर

(B) जयपुर

(C) नागपुर

(D) बडौदा

Ans:- (B)


624. फिरोजशाह कोटला मैदान कहा स्थित है?

(A) चेन्नई

(B) दिल्ली

(C) कोलकाता

(D) मुंबई

Ans:- (B)


625. गोल्फ हेतु प्रसिद्ध सेंडीलॉज स्टेडियम कहाँ स्थित है?

(A) फ्रांस

(B) य़ू०एस०ए०

(C) स्कॉटलैंड

(D) इंग्लैंड

Ans:- (C)