SPORTS GK


576. आइडल्स नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक है?

(A) अजित वाडेकर

(B) फारुख इंजीनियर

(C) कपिल देव

(D) सुनील गावस्कर

Ans:- (D)


577. हाउ आई प्ले गोल्फ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) टॉम वाटसन

(B) माइकल कैम्पवेल

(C) टाइगर बुड्स

(D) ज्योति रंधावा

Ans:- (C)


578. सनी डेज़ नामक चर्चित पुस्तक किसकी है?

(A) सुनील गावस्कर

(B) योगराज थानी

(C) हर्ष भोगले

(D) अजित वाडेकर

Ans:- (A)


579. क्रिकेट ख़िलाड़ी ने वन डे वंडर्स नामक पुस्तक लिखी है?

(A) कपिल देव

(B) सचिन तेंदुलकर

(C) सुनील गावस्कर

(D) रवि शास्त्री

Ans:- (C)


580. सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा जो 2014 में प्रकाशित हुई उसका नाम क्या है?

(A) गॉड ऑफ़ क्रिकेट

(B) सचिन एंड सोबर्स

(C) माई वर्ल्ड इन क्रिकेट

(D) प्लेयिंग इट माई वे

Ans:- (D)


581. ए क्रिकेटिंग लाइफ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) सुनील गावस्कर

(B) कपिल देव

(C) टोनी ग्रेग

(D) क्रिस्टोफर मार्टिन

Ans:- (D)


582. अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया जाता है?

(A) साहित्य में

(B) युद्ध भूमि में वीरता प्रदर्शन के लिए

(C) सामाजिक उत्थान के लिए

(D) खेलों में गौरव बढ़ाने के महत्वपूर्ण योगदान के लिए

Ans:- (D)


583. अर्जुन पुरस्कार की शुरुवात किस वर्ष हुई?

(A) 1957 में

(B) 1961 में

(C) 1964 में

(D) 1951 में

Ans:- (B)


584. अर्जुन पुरस्कार के अंतर्गत प्रत्येक पुरस्कार विजेता को कितनी धनराशी प्रदान की जाती है?

(A) 3,00,000

(B) 500000

(C) 75000

(D) 1,50,000

Ans:- (B)


585. खेलों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को राजीव गाँधी पुरुस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?

(A) भारत सरकार

(B) राजीव गाँधी ट्रस्ट

(C) खेल मंत्रालय

(D) के०के० बिड़ला फाउंडेशन

Ans:- (D)


586. निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार क्रिकेट का आस्कर कहलाता है?

(A) विजडन पुरस्कार

(B) सी.के. नायडू पुरस्कार

(C) आई.सी.सी. पुरस्कार

(D) सीएट पुरस्कार

Ans:- (C)


587. अर्जुन पुरस्कार एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?

(A) अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति

(B) खेल विभागमानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार

(C) के.के. बिड़ला फाउंडेशन

(D) इनमे से कोई नही

Ans:- (B)


588. खिलाड़ियों हेतु भारत में सर्वोच्च खेल पुरस्कार है?

(A) राजीव गाँधी खेल रत्न

(B) द्रोणाचार्य पुरस्कार

(C) पद्मश्री सम्मान

(D) अर्जुन पुरस्कार

Ans:- (A)


589. आई.सी.सी. द्वारा निम्न में से किस क्रिकेटर को बीसवीं शताब्दी का क्रिकेटर घोषित किया है?

(A) ब्रायन लारा

(B) सुनील गावस्कर

(C) शेन वार्न

(D) कपिल देव

Ans:- (D)


590. क्षेत्रीय सेना मे मानद लेफ्टिनेंट कर्नल से कौन विभूषित है?

(A) सचिन तेंदुलकर

(B) सुनील गावस्कर

(C) अनिल कुंबले

(D) कपिल देव

Ans:- (A)


591. सिल्ली पॉइंट किस खेल में इस्तेमाल किया जाता है?

(A) फुटबॉल

(B) वॉलीबॉल

(C) क्रिकेट

(D) हॉकी

Ans:- (C)


592. ऐस शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) बैडमिंटन

(B) गोल्फ

(C) लॉन टेनिस

(D) टेबल टेनिस

Ans:- (C)


593. रबर शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) शतरंज

(B) क्रिकेट

(C) हॉकी

(D) फुटबॉल

Ans:- (B)


594. लव निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) पोलो से

(B) बिलियर्ड्स

(C) क्रिकेट से

(D) टेनिस से

Ans:- (D)


595. निम्नलिखित में से कौन सी तैराकी की शैली नही है?

(A) बेक स्ट्रोक

(B) बटरफ्लाई

(C) फ्री स्टाइल

(D) फ्रंट स्ट्रोक

Ans:- (D)


596. निम्नलिखित में से किसको क्रिकेट में चाइना मैन कहते हैं?

(A) बल्लेबाज के नजदीक खड़ा वह क्षेत्र रक्षक जो हेलमेट नही पहनता हो

(B) वह कप्तान जिसके चेहरे पर कोई भाव नही होता

(C) बाएं हाथ के धीमे गेदबाज द्वारा फेंकी गई ऑफ ब्रेक गेंद

(D) जो बल्लेबाज़ हर गेंद पर छक्का मारने का प्रयास करे

Ans:- (C)


597. निम्नलिखित खेलों में से किस से स्मैश सम्बन्धित है?

(A) फुटबॉल

(B) वॉलीबॉल

(C) मुक्केबाजी

(D) कुश्ती

Ans:- (B)


598. बोनस लाइन किस खेल में अंकित होती है?

(A) कबड्डी

(B) जुडो

(C) रग्बी

(D) खो खो

Ans:- (A)


599. क्रिकेट में जब गेंद बल्लेबाज के बल्ले या शरीर को छुए बिना गुजरे तो उस समय लिए गए रन को क्या कहते है?

(A) बाई

(B) बाउंसर

(C) डाइव

(D) लेग बाई

Ans:- (A)


600. क्ले कोर्टतथा 'हार्ड कोटशब्द किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) बास्केटबॉल

(B) टेबल टेनिस

(C) बैडमिंटन

(D) लॉन टेनिस

Ans:- (D)