ब्रिटिश सत्ता का विस्तार (बंगाल, मैसूर, पंजाब आदि के संदर्भ में)


91. बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां का उत्तराधिकारी कौन हुआ?

(a) सिराजुद्दौला

(b) सरफराज

(c) मीर जाफर

(d) मीर कासिम

Ans:- (a) 


92. बंगाल के नवाब मीर जाफर ने कठपुतली मुगल बादशाह शाह आलम II से क्लाइव को 'साबत जंग' (युद्धों में अनुभवप्राप्त) की उपाधि एवं कुछ क्षेत्रों की जमींदारी दिलाई। 'क्लाइव की जागीरकहलानेवाले उस क्षेत्र की पहचान करें-

(a) 24 परगना

(b) नदिया

(c) वर्दवान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


93. डिंडीगुल नाम है-

(a) केरल में एक पक्षी विहार का

(b) तमिलनाडु में एक नगर का

(c) कर्नाटक में एक त्योहार का

(d) आंध्र प्रदेश में एक तटीय नगर का

Ans:- (b) 


94. सैय्यद बंधुओं ने मराठों के सहयोग से किस मुगल सम्राट को सत्ताच्युत कर हत्या कर दी?

(a) जहांदार शाह

(b) फर्रूखसियर

(c) रफी-उद-दरजात

(d) रफीउद्दौला

Ans:- (b) 


95. कौन मुगल बादशाह एक बड़ा शायर भी थाजिसके द्वारा अपने आखिरी समय में कहा गया यह शेर विख्यात है 'कितना है बदनसीब जफर के दफन के लिए / दो गज जमीं भी न मिली कू-ए-यार में'?

(a) बहादुरशाह I

(b) मुहम्मदशाह I

(c) अहमदशाह I

(d) बहादुरशाह II

Ans:- (d)


96. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता तथा फ्रांसीसियों द्वारा चन्द्रनगर की किलेबन्दी सुदृढ़ करने का विरोध करते बंगाल के किस नवाब ने कहा 'तुम व्यापारी होतुम्हें किले का क्या करना हैमेरे संरक्षण में रहते हुए तुम्हें शत्रुओं का कोई भय नहीं'?

(a) शुजाउद्दीन

(b) सरफराज खाँ

(c) अलीवर्दी खाँ

(d) सिराजुद्दौला

Ans:- (c) 


97. बंगाल का वह नवाब कौन था जो जानता था कि वह अंग्रेजों को बंगाल की भूमि से निकाल बाहर कर सकता है किन्तु ऐसी स्थिति में उसके ही शब्दों में 'समुद्र में आग लग जाएगी'?

(a) अलीवर्दी खां 

(b) सिराजुद्दौला 

(c) मीर जाफर 

(d) मीर कासिम

Ans:- (a) 


98. बंगाल के किस नवाब ने अपने उत्तराधिकारी को यह सलाह दी 'तीनों अंग्रेजफ्रांसीसी एवं डच को एक साथ निर्बल करने का विचार मत करना। इन तीनों में अंग्रेज सबसे सशक्त है। पहले उसका अन्त करना और अन्य तुमको विशेष कष्ट नहीं देंगे'?

(a) अलीवर्दी खां

(b) सिराजुद्दौला

(c) मीर जाफर

(d) मीर कासिम

Ans:- (a) 


99. बंगाल के नवाब मीर कासिम ने मुर्शिदाबाद के स्थान पर मुंगेर को राजधानी बनाया क्योंकि-

(a) वह मुर्शिदाबाद के षडयंत्रमय वातावरण तथा कलकत्ता से दूर रहना चाहता था ताकि अंग्रेजों का हस्तक्षेप न हो

(b) बंगाल के गवर्नर वेन्सिटार्ट ने उसे ऐसा करने के लिए दबाव डाला था

(c) मुंगेर के रमणीक वातावरण से वह बहुत प्रभावित था

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


100. बंगाल के किस नवाब ने ब्रिटिश कंपनी के गवर्नर को लिखा 'आपके भद्र पुरुष इस प्रकार व्यवहार करते हैं। ये समस्त देश में गड़बड़ी फैलाते हैं। लोगों को लूटते हैं तथा मेरे अधिकारियों का अनादर करते हैं तथा उन्हें शारीरिक यातना देते हैं'?

(a) अलीवर्दी खां

(b) सिराजुद्दौला

(c) मीर जाफर

(d) मीर कासिम

Ans:- (d) 


101. बंगाल के किस नवाब ने दो वर्षों के लिए सभी व्यापारियों के लिए समस्त व्यापारिक करों एवं चुंगियों को खत्म कर एक बड़ा असाधारण कदम उठाया था

(a) अलीवर्दी खां 

(b) सिराजुद्दौला 

(c) मीर कासिम 

(d) मीर जाफर

Ans:- (c) 


102. इलाहाबाद की द्वितीय संधि (16 अगस्त 1765) किनके बीच हुई?

(a) शाह आलम II एवं क्लाइव

(b) शुजाउद्दौला एवं क्लाइव

(c) मीर कासिम एवं क्लाइव

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


103. 'कर्नल क्लाइव का गधा या सियारकी संज्ञा किसे दी गई थी?

(a) सिराजुद्दौला

(b) मीर जाफर

(c) मीर कासिम

(d) नज्मुद्दौला

Ans:- (b) 


104. कलकत्ता की सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश ने बंगाल के किस नवाब को 'भूसे से भरे एक वैताल (फैन्टम)के रूप में उल्लिखित किया?

(a) मीर जाफर

(b) नज्मुद्दौला

(c) सैफुद्दौला

(d) मुबारकुद्दौला

Ans:- (d) 


105. कर्नल मालसन ने कहा 'कंपनी के अधिकारियों का अब एक ही उद्देश्य है- जितना लूट सकोलूटो और यह कि 'वहसोने की ऐसी थैली है जिसमें जब जी चाहे हाथ डाल लो'- इसमें 'वहकिसके लिए प्रयुक्त किया गया है?

(a) सिराजुद्दौला

(b) मीर जाफर

(c) मीर कासिम

(d) नज्मुद्दौला

Ans:- (b) 




5 6 7 8