ब्रिटिश सत्ता का विस्तार (बंगाल, मैसूर, पंजाब आदि के संदर्भ में)


61. 1707 ई० में औरंगजैब की मृत्यु के बाद मुहम्मद मुअज्जम किस नाम से मुगल राजसिंहासन पर बैठा?

(a) मुहम्मदशाह

(b) बहादुरशाह I

(c) जहांदारशाह

(d) शाह आलम II

Ans:- (b) 


62. बहादुरशाह I की मृत्यु के बाद जहांदारशाह मुगल सिंहासन पर आसीन हुआ। वह किसकी सहायता से सम्राट् बना?

(a) जुल्फिकार खां

(b) हुसैन अली खां

(c) अब्दुल्ला खां

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


63. फर्रूखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना?

(a) जुल्फिकार खां

(b) सैय्यद बंधु

(c) मुहम्मद अमीर खां

(d) मीर जुमला

Ans:- (b) 


64. 'नृप निर्माता' (King Maker) के रूप में किन्हें जाना जाता है?

(a) मीर जुमला

(b) जुल्फिकार खां

(c) चिनकिलिच खां

(d) सैय्यद बंधु

Ans:- (d) 


65. सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ?

(a) फर्रुखसियर

(b) रफी-उद्-दरजात

(c) मुहम्मदशाह

(d) शाहआलम II

Ans:- (c) 


66. किस मुगल बादशाह का मूल नाम रौशन अख्तर था?

(a) मुरहम्मदशाह 'रंगीला'

(b) रफी-उद्-दरजात

(c) बहादुरशाह II

(d) शाहआलम II

Ans:- (a)


67. अवधहैदराबादभरतपुररुहेलखंड एवं फर्रुखाबाद किस मुगल शासक के समय में स्वतंत्र हुए?

(a) फर्रूखसियर

(b) मुहम्मदशाह 'रंगीला'

(c) अहमदशाह

(d) शाहआलम II

Ans:- (b)


68. अहमदशाह अब्दाली के प्रथम आक्रमण के समय मुगल सम्राट् कौन था?

(a) मुहम्मदशाह 'रंगीला'

(b) अकबर II

(c) आलमगीर II

(d) शाह आलम II

Ans:- (a)


69. अहमदशाह अब्दाली ने भारत पर कुल 7 बार आक्रमण किएजिनमें सर्वाधिक 3 बार आक्रमण किस मुगल शासक के समय में हुए?

(a) मुहम्मदशाह I

(b) शाह आलम II

(c) आलमगीर II

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d)


70. किस मुगल शासक का वास्तविक नाम अली गौहर था?

(a) बहादुरशाह I

(b) मुहम्मदशाह I

(c) बहादुरशाह II

(d) शाह आलम II

Ans:- (d)


71. अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला प्रथम मुगल बादशाह था-

(a) शाहआलम II

(b) अकबर II

(c) आलमगीर II

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


72. किस राज्य के शासक 'नवाब वजीरकहलाते थे?

(a) अवध के नवाब

(b) बंगाल के नवाब

(c) कर्नाटक के नवाब

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


73. किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया?

(a) गोकुला

(b) राजाराम

(c) चूरामन (चूड़ामणि)

(d) बदन सिंह

Ans:- (c) 


74. मुर्शीद कुली जाफर खां को बंगाल (1717 ई.) तथा उड़ीसा (1719 ई.) की सूबेदारी किस मुगल बादशाह से मिली?

(a) बहादुरशाह I

(b) जहांदारशाह

(c) फर्रूखसियर

(d) मुहम्मदशाह I

Ans:- (c) 


75. किसने मुर्शिदाबाद की स्थापना की तथा उसे ढाका के स्थान पर बंगाल की राजधानी बनायी?

(a) मुर्शीद कुली जाफर खां

(b) शुजाउद्दीन

(c) अलीवर्दी खां

(d) सिराजुद्दौला

Ans:- (a) 




4 5 6 ...