ब्रिटिश सत्ता का विस्तार (बंगाल, मैसूर पंजाब आदि के संदर्भ में)


106. किसने फ्रांसीसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में एक आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया?

(a) इम्मदि चिक्क कृष्णराज

(b) हैदर अली

(c) टीपू सुल्तान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


107. किसने घोषणा कर रखी थी कि 'वह अंग्रेजों को पहले तो अकार्ट से निकाल बाहर करेगा और अंततः भारत से?

(a) चंदा साहिब 

(b) मुहम्मद अली 

(c) हैदर अली

(d) टीपू सुल्तान

Ans:- (c) 


108. किसकी अत्यंत प्रिय उक्ति थी 'भेड़ की तरह एक लंबी जिंदगी जीने से कहीं बेहतर है शेर की तरह एक दिन जीना'?

(a) हैदर अली

(b) टीपू सुल्तान 

(c) अलीवर्दी खां 

(d) मीर कासिम

Ans:- (b) 


109. किस सिक्ख गुरु ने प्रत्येक सिख से दशांश धार्मिक कर वसूल करना आरंभ किया एवं साधु वेश त्यागकर राजसी वस्त्र पहनना आरंभ किया?

(a) अर्जुनदेव

(b) हरगोविंद

(c) तेगबहादुर

(d) गुरु गोविंद सिंह

Ans:- (a) 


110. सैनिक संगठन 'खालसा दलकी स्थापना किसने की?

(a) गुरु गोविंद सिंह

(b) कपूर सिंह

(c) महासिंह

(d) रणजीत सिंह

Ans:- (b) 


111. रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद 'महाराजाकी उपाधि धारण की?

(a) लाहौर

(b) अमृतसर 

(c) मालवा 

(d) कांगड़ा

Ans:- (a) 


112. भारत के किस गवर्नर जनरल के समय में सिंध का विलय (1843) अंग्रेजी राज्य में किया गया था?

(a) लॉर्ड एलनबरो

(b) लॉर्ड आकलैंड

(c) लॉर्ड हार्डिंग I

(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स 

Ans:- (a) 


113. सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) मैकाले

(b) अलेक्जेंडर बर्न्स

(c) आउट्रम

(d) सरचाल्स नेपियर

Ans:- (d) 


114. सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरूप किसने प्रदान किया था?

(a) डुप्ल

(b) लॉर्ड वेलेस्ली

(c) लॉर्ड डलहौजी

(d) क्लाइव

Ans:- (b) 


115. गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगानेवाला गवर्नर जनरल था-

(a) लॉर्ड वेलेस्ली

(b) लॉर्ड डलहौजी

(c) लॉर्ड हार्डिंग

(d) विलियम बैंटिक

Ans:- (b) 


116. पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी?

(a) अमृतसर

(b) लाहौर

(c) रावलपिंडी

(d) पेशावर

Ans:- (b) 


117. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दिल्ली में नादिरशाह के सैन्य अभियान की सफलता के लिए संभव कारण नहीं था?

(a) कमजोर मुगल सम्राट

(b) उत्तर-पश्चिम सीमांत में मजबूत रक्षा का अभाव

(c) दिल्ली की रक्षा के लिए विलम्ब से तैयारी

(d) आक्रमण सेना द्वारा बेहतर सैन्य प्रौद्योगिकी का प्रयोग

Ans:- (d) 


118. 18वीं शताब्दी के मध्य इंग्लिश ईस्ट कंपनी के द्वारा बंगाल से निर्यातित प्रमुख कच्चा माल (staple) क्या थे?

(a) अपरिष्कृत कपासतिलहन और अफीम

(b) चीनीनमकजस्ता और सीसा

(c) ताँबाचाँदीसोनामसाले और चाय

(d) कपासरेशमशोरा और अफीम

Ans:- (d) 


119. प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1767-69) में कौन विजयी हुआ?

(a) अंग्रेज

(b) हैदर अली

(c) मराठा

(d) हैदराबाद का निजाम

Ans:- (b) 


120. प्लासी के युद्ध (1757) के समय बंगाल का नवाब कौन था?

(a) मीर जाफर

(b) मीर कासिम

(c) सिराजुद्दौला

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 




5 6 7 8
NEXT