ब्रिटिश सत्ता का विस्तार (बंगाल, मैसूर, पंजाब आदि के संदर्भ में)


46. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे-

(a) हरि सिंह नलवा

(b) खड़क सिंह

(c) शेर सिंह

(d) नौनिहाल सिंह

Ans:- (b) 


47. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) लॉर्ड कार्नवालिस स्थायी - बंदोवस्त

(b) लॉर्ड वेलेजली - सहायक संधि प्रणाली

(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स - द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध

(d) लॉर्ड बैंटिक - 1829 का 17वां रेग्युलेशन

Ans:- (c) 


48. किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी?

(a) गुरु हरगोविंद ने

(b) गुरु गोविंद सिंह ने

(c) गुरु अर्जुनदेव ने

(d) गुरु तेगबहादुर ने

Ans:- (c) 


49. सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया थाथा-

(a) प्लासी का युद्ध

(b) बक्सर का युद्ध

(c) वांडीवाश का युद्ध

(d) पानीपत का तीसरा युद्ध 

Ans:- (b) 


50. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?

(a) सुकरचकिया

(b) संधावालिया

(c) अहलूवालिया

(d) रामगढ़िया

Ans:- (a) 


51. तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था?

(a) लॉर्ड वेलेस्ली ने

(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स ने

(c) लॉर्ड विलियम बैंटिक ने

(d) लॉर्ड हार्डिंग ने

Ans:- (c) 


52. किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की?

(a) अलीवर्दी खाँ

(b) सिराजुद्दौला

(c) मीर जाफर

(d) मीर कासिम

Ans:- (d) 


53. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गये थे?

(a) 1857 ई०

(b) 1799 ई०

(c) 1793 ई०

(d) 1769 ई० 

Ans:- (b) 


54. किसके शासनकाल में ब्लैक होलदुर्घटना घटित हुई थी?

(a) अलीवर्दी खाँ

(b) मीर जाफर

(c) सिराजुद्दौला

(d) मीर कासिम

Ans:- (c) 


55. सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे?

(a) गुरु अर्जुनदेव

(b) गुरु गोविंद सिंह

(c) गुरु तेगबहादुर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


56. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का प्रारंभ किया?

(a) प्लासी का युद्ध

(b) बक्सर का युद्ध

(c) मैसूर की तीसरी लड़ाई

(d) 1857 का विद्रोह

Ans:- (a) 


57. किस अधिनियम के तहत वारेन हेस्टिंग्स बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल बनाये गये?

(a) 1773 का रेग्युलेटिंग ऐक्ट

(b) 1793 का चार्टर ऐक्ट

(c) 1813 का चार्टर ऐक्ट

(d) 1833 का चार्टर ऐक्ट

Ans:- (a) 


58. किसके समय में कलकत्ता में प्रथम न्यायालय की स्थापना की गई थी?

(a) रॉबर्ट क्लाइव

(b) वेन्सिटॉर्ट

(c) वेरेल्स्ट

(d) वारेन हेस्टिंग्स

Ans:- (d) 


59. बंगाल के किस गवर्नर जनरल के काल में पिट्स इंडिया एक्ट (1784) पारित किया गया?

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) कार्नवालिस

(c) वेलेस्ली

(d) लॉर्ड मिण्टो

Ans:- (a) 


60. ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ-

(a) डफरिन के समय से

(b) डलहौजी के समय से

(c) लिटन के समय से

(d) कर्जन के समय से 

Ans:- (b) 




3 4 5 ....