रेडियोसक्रियता (Radioactivity)


16. निम्नलिखित में से किस किरण की वेधन क्षमता सबसे अधिक है?

(a) α-किरणों की

(b) β-किरणों की

(c) γ-किरणों की

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


17. समस्त रेडियोसक्रिय पदार्थ क्षय होने के पश्चात् किसमें अंतिम रूप से बदल जाते हैं

(a) कोरेण्डम 

(b) सीसा

(c) कैडमियम

(d) जस्ता

Ans:- (b) 


18. न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौन-सी है?

(a) α-किरण

(b) X-किरण

(c) γ-किरण

(d) β-किरण

Ans:- (a) 


19. किस रेडियोएक्टिव तत्व का नाम उसके खोजकर्ता के देश के नाम पर रखा गया है

(a) रेडियम 

(b) यूरेनियम 

(c) पोलोनियम 

(d) पेलेडियम

Ans:- (c) 


20. निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोएक्टिव तत्व नहीं है

(a) एस्टेटिन 

(b) फ्रान्सियम 

(c) ट्राइटियम

(d) जर्कोनियम 

Ans:- (d) 


21. विघटनाभिक (रेडियोधर्मी) वस्तुओं को किससे बने पात्र में रखना चाहिए?

(a) Pb

(b) इस्पात

(c) Fe

(d) Al

Ans:- (a) 


22. किसी परमाणु के स्थायी नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या होती है-

(a) न्यूट्रॉन की संख्या के बराबर

(b) न्यूट्रानों की संख्या से अधिक

(c) न्यूट्रॉनों की संख्या से कम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


23. किस वैज्ञानिक ने गामा किरणों की खोज की?

(a) विलार्ड

(b) रदरफोर्ड

(c) रॉन्टजन

(d) डाल्टन

Ans:- (a) 


24. निम्न में कौन रेडियोसक्रिय किरण हीलियम नाभिक के समकक्ष होता है?

(a) अल्फा किरण

(b) बीटा किरण

(c) गामा किरण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


25. निम्न में से किसके उत्सर्जन से समभारिक (Isobars) का निर्माण होता है?

(a) अल्फा किरण 

(b) बीटा किरण 

(c) गामा किरण 

(d) एक्स किरण 

Ans:- (b) 


26. निम्नलिखित में से किस किरण की आयनन क्षमता सबसे कम होती है?

(a) α-किरणों की

(b) β-किरणों की

(c) γ-किरणों की

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


27. निम्नलिखित में से किस किरण की आयनन क्षमता सबसे अधिक होती है?

(a) α-किरणों की

(b) β-किरणों की

(c) γ-किरणों की

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


28. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्राकृतिक रेडियोसक्रियता नहीं दर्शाता है?

(a) यूरेनियम

(b) थोरियम

(c) एलुमिनियम 

(d) पोलोनियम

Ans:- (c) 


29. नाभिकीय विखंडन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) बोरॉन

(b) भारी पानी

(c) यूरेनियम

(d) प्लूटोनियम

Ans:- (a) 


30. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से किसी तत्व का परमाणु क्रमांक एक बढ़ता है

(a) अल्फा कण 

(b) बीटा कण 

(c) प्रोटॉन

(d) न्यूट्रॉन

Ans:- (b) 




1 2 3 ....
NEXT